Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

04 दिसंबर : अरवल की मुख्य खबरें

साहित्य महाकुंभ एवं बिहार गौरव सम्मान का किया गया आयोजन

पटना – राजधानी में बंधु की पाठशाला ‘साहित्य महाकुंभ’ एवं ‘बिहार गौरव सम्मान’ का आयोजन पटना, दिव्य ज्योति फाऊंडेशन एवं बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशन के कैंपस गौरीचक, पटना में बंधु की पाठशाला ‘साहित्य महाकुंभ’ एवं ‘बिहार गौरव सम्मान’ का आयोजन किया गया।

जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे समाज एवं युवा वर्ग को साहित्य, संगीत एवं शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। साथ ही प्रथम अंक ‘दिव्य आलेख’ पत्रिका के सफलता के उपरांत द्वितीय अंक का लोकार्पण कार्य भी सम्पादित हुआ। पूर्व की भाँति इस अंक में भी विश्व के नामचीन साहित्यकारों एवं उभरते युवा साहित्यकारों की रचनाएं संकलित हैं। आमंत्रित प्रमुख वक्ता, कवि एवं गायक में बॉलीवुड एवं टीवी अभिनेत्री सारिका नंदा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भोजपुरी गीतकार विनय बिहारी एवं बिहार दूरदर्शन निदेशक डॉ. राज कुमार नाहर मौजूद थे।

इनके अलावे देश के कोने-कोने से से आए साहित्यकार व कलाकारों में आराधना प्रसाद, मणिका दुबे, पंडित अभिषेक मिश्रा, डॉ. कुमार विमलेंदु सिंह, संजीव मुकेश, प्रबुद्ध सौरव, विभोर चौधरी, प्रशांत बजरंगी, हीरामणी वैष्णव, विकास राज, अविनाश भारती, अंकित मौर्य, रवि किशन, कैफ़ खान, करण अजीज, एवं बंधु एंटरटेनमेंट की पूरी टीम थी। साथ ही निम्नलिखित लोगों के द्वारा साहित्य, संगीत एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए दिव्य आलेख पत्रिका एवं संस्था के निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा इन्हें ‘बिहार गौरव सम्मान 2023’ से सम्मानित किया गया।

जिसमे क़ासिम खुर्शीद, अनिरुद्ध सिन्हा, भगवती प्रसाद द्विवेदी, अनिल पतंग, सच्चिदानंद पाठक, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, अरविंद कुमार दिनकर, ममता मेहरोत्रा, भावना शेखर, नसीम अख्तर, डॉ. भावना, समीर परिमल, डॉ. कुमार विमलेन्दु सिंह, पंडित अभिषेक मिश्रा, संजीव मुकेश, डॉ. बी. प्रियम, प्रबुद्ध सौरभ, रौशन कुमारी, अविनाश भारती, राहुल पाण्डेय को सम्मानित किया गया मंच का संचालन पंकज कर्ण और प्रशांत बजरंगी ने की। स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक अविनाश बंधु ने की।

पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह ने कहा अतिथि शिक्षक के सेवा स्थाई करने के लिए मुख्यमंत्री से किया हूं चर्चा

अरवल – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षक का सिस्टमंडल पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह को मांग पत्र सौंपा मांग पत्र में अतिथि शिक्षकों ने कहा हम लगभग 6 वर्षों से सेवा विद्यालय में देते आ रहे हैं फिर भी सरकार मुझे नजरअंदाज करते आ रही हैं वर्ष 2018 में हमारी नियुक्ति हुई थी अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, और वनस्पति विज्ञान के पद पर उस समय प्लस टू विद्यालय में विज्ञान के शिक्षक नहीं थे तो उस समय ताला विद्यालय में नहीं खुलती थे अतिथि शिक्षक की सेवा निरंतर देने से बच्चों के परिणाम में भी निरंतर परसेंटेज का वृद्धि हुआ है लेकिन आज वर्तमान समय में लोक सेवा आयोग से जब शिक्षक नियुक्त होकर विद्यालय पहुंचे और उस विषय में पहले से अतिथि शिक्षक सेवा दे रहे थे तब अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त हो गई।

इस तरह का पत्र विभिन्न जिले में निकाला जा रहा है जो कि अतिथि शिक्षक के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है अतिथि शिक्षकों ने यह भी कहा हमारा 6 साल अधिक से शैक्षणिक कार्य एवं उनकी शैक्षणिक आहार्ता ( एम एस सी,बीएड) का अनुभव को देखते हुए सरकार हमारी सेवा को विशिष्ट शिक्षक नियमावली में सामिल करके सक्षमता परीक्षा के माध्यम से सेवा स्थाई करें। अब हम में से अधिकांश शिक्षक इस उम्र के पड़ाव में है की अन्य कोई सेवाओं के लिए फॉर्म नहीं भर सकते हैं । पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा मैं पूर्व में भी मुख्यमंत्री से मिला हूं।

उन्होंने आश्वस्त किया है मैं किसी को भी सेवा मुक्त नहीं करूंगा संजीव श्याम सिंह ने कहा की अतिथि शिक्षक का नियमावली में सुधार कर उन्हे भी स्थाई शिक्षक दर्जा दिया जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके, संजीव श्याम सिंह ने यह भी कहा की मैं निरंतर आपकी वास्तविक समस्या को लेकर निदेशक माध्यमिक कन्हैया प्रसाद को बार बार आग्रह करते आ रहा हूँ साथ ही साथ ये भी सुझाव दे रहा हूँ की उनकी नियमावली में सुधार कर विशिष्ट शिक्षक की तरह सक्षमता परीक्षा लेकर उन्हें भी स्थाई किया जाए , चुकी वर्तमान समय में इनकी संख्या 4257 है।

सिस्टमंडल ने यह भी गुहार लगाया की महिला अतिथि शिक्षकों को आज तक विशेषा अवकाश का लाभ नहीं मिला।अतिथि शिक्षकों का सिस्टम मंडल ने पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की आने वाला दिन में संजीव श्याम सिंह पूरे बिहार के अतिथि शिक्षकों के लिए मिल के पत्थर साबित होंगे क्योंकि हमेशा शिक्षक के बात सड़क से लेकर सरकार तक रखने की बात करते रहें हैं, इस मौके पर अतिथि शिक्षको के शिष्टमंडल के तौर पर पंकज कुमार सुमन, ईश्वर दयाल, राजीव कुमार, धर्मजीत, बबलू कुमार, डॉक्टर कामेश्वर कुमार, जितेंद्र, सुनील, अन्य लोग मौजूद थे।

खेलो इंडिया में विजेता खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी ने कप देकर किया सम्मानित

अरवल – 24 से 26 नवंबर तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित राज स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा कप और स्पोर्ट बैग देकर सम्मानित किया गया मालूम हो की खेलो इंडिया के तहत जूनियर पेंचक सिलाट के सिल्वर एवं ब्राउंज मेडल प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह, भा०प्र०से० के द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया साथ ही संबंधित खिलाड़ियों को स्पोर्ट बैग देकर प्रोत्साहित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहीं की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल भी अति आवश्यक है इन्होंने कहीं कि खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं लेकिन इसके लिए परिश्रम करने के साथ-साथ अभ्यास भी अति आवश्यक है।

आप लोग पढ़ाई के साथ-साथ निरंतर खेल का भी अभ्यास करते रहेंगे तो आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान होगा कई खिलाड़ी गांव में रहकर अभ्यास करते-करते राज्य और देश लेवल पर अपना परचम लहराने का काम किया है हमें उम्मीद है कि आप लोग भी अपने नाम के साथ-साथ जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे आगे भी अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ भी दी गयी।

शोक सभा का किया गया आयोजन

कुर्था,अरवल : शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय कुर्था में शिक्षिकेत्तर कर्मी रविन्द्र कुमार उर्फ रामेशर सिंह के असामयिक निधन पर सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो रमेश प्रसाद सिंह ने किया। आयोजित शोक सभा मे शिक्षक व शिक्षिकेत्तर कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि व्यक्त किया।

शोक सभा मे प्राचार्य ने कहा कि रविन्द्र कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मी के साथ मृदुभाषी थे। महाविद्यालय के स्थापना काल से ही पदस्थापित थे। उनका असामयिक निधन से कॉलेज को क्षति हुई है। शोक सभा मे प्रो डॉ बीरेंद्र सिंह, डॉ रघुनाथ भक्त,डॉ कृष्ण कुमार, प्रो मनीष कुमार, प्रो सुनील गवाष्कर, शिक्षिकेत्तर कर्मी, सुमंत सिंह, अनिमेष कुमार मोनाल, संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।

शराब की धंधा में लिप्त एक युवक को 16 लीटर देसी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

अखल- पुलिस ए.एल.टी.एफ. के सहयोग से सोलह ली देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि 3 दिसंबर को समय करीब 3:45 बजे अखल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर वैना परासी दियारा क्षेत्र से सोनू कुमार, पे०-सूर्यनाथ सिंह, सा०-बमन बिगहा, थाना-परासी, जिला-अरवल मोटर साई‌किल पर शराब लेकर आ रहा है।

प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ए.एल.टी. एफ. एवं परासी थाना सशस्त्र बल के सहयोग से समय करीब 4:10 बजे सोन नदी के तरफ से आ रहे मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास किया तो उक्त मोटर साइ‌किल पर सवार व्यक्ति भागने लगा, परन्तु पुलिस बल के द्वारा भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

पूछ-ताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्ति अपना नाम सोनू कुमार, पे०-सूर्यनाथ सिंह, सा०-बभन बिगहा, थाना-परासी, जिला-अरवल बताया। मोटर साइ‌किल पर रखे बोरे का विधिवत् तलाशी लेने पर 500 मि०ली० मात्रा के उजला पॉलीथिन में बंधा हुआ 32 पाउच कुल 16 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ। इस संबंध में परासी थाना में धारा-30 (2) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधिनियम 2018 अंकित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक ब्लू रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका नंबर बी आर 56 A 9706, एक रेडमी का स्मार्टफोन और 16 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया गया है।

मध्यान भोजन परोसने में शिक्षकों के साथ आडे हाथ आ रही है राशि का अभाव

करपी,अरवल: प्राथमिक शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश प्राथमिक एवम मध्य विद्यालयों में केंद्र प्रायोजित पीएम पोषण योजना पर लग सकता है ग्रहण। पैसे के अभाव में मधायन भोजन बनवाने में अब विद्यालय प्रभारी को कर्ज के बोझ तले दबने की स्थिति में आ गए है। जिस विद्यालय में नियमित शिक्षक है वे तो विद्यालय में मध्यान भोजन अपने वेतन के पैसे से चलाने सक्षम हो सकते है।

लेकिन नियोजित शिक्षक प्रभारी है उनके समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जायेगी क्योंकि जिओबी वेतन प्राप्त करने वाले नियोजित शिक्षको को चार माह से वेतन नही मिला हैं । ऐसे में अपने घर चलाने में तो नियोजित शिक्षक को कर्ज का सहारा लेना पर रहा है। तो वे छात्रों को मध्यान भोजन कैसे बना सकते है। एक प्रभारी ने बताया कि चावल तो विभाग के द्वारा उपलब्ध करा दिया जा रहा है लेकिन किराना समान और सब्जी के लिय पैसे उपलब्ध नही कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सितंबर महीने से ही भेंडर (राशन दुकानदार)के अकाउंट में पैसे नही भेजे गए है। वो भी अब ज्यादा उधार देने में हिचक रहा है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अंडे या फल छात्रों को देना होता है। जो अब उधार देने से हाथ खड़े करने लगा है। शुक्रवार को काफी बिनती के बाद फल दुकानदार ने फल दिया है। बताते चले कि छात्रों की उपस्थिति एवम पोषण की स्थिति को सुधार करने के उद्देश्य के साथ साथ एक साथ इकट्ठा बैठ भोजन करने से समानता की भावना विकसित करना व जात पात के भेद भाव को दूर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2003 में मध्यान भोजन योजना की शुरुवात की गई थी। लेकिन सितंबर माह से चावल को छोड़ अन्य सामग्रियों की खरीदारी के लिय विभाग द्वारा पैसे नही उपलब्ध कराए गए है।

ऐसे में केंद्र प्रायोजित मध्यान भोजन पर ग्रहण लग सकता है। जिस विद्यालय में प्रभारी नियोजित शिक्षक है और उनका वेतन जीओबी से वेतन मिलता है। क्योंकि उन्हें भी सितंबर महीने से वेतन नही मिला है। इस संबंध में मध्यान भोजन समन्वयक मो0 सिद्धकी ने बताया की कुछ विद्यालय का सितंबर महीने का मध्यान भोजन का पैसा भेंडड़ को नही भेजा गया था। वैसे विद्यालय को सितंबर माह का पैसा भेज दिया गया है। पैसा का आवंटन होते ही अक्टूबर एवम नवंबर महीने का भी पैसा भेज दिया जायेगा।

कैडर कन्वेंशन का किया गया आयोजन

करपी,अरवल – प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी का कैडर कन्वेंशन आयोजित किया गया। कन्वेंशन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अरवल के स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने कहा कि करपी में एक से बढ़कर एक नेता हुए हैं। जिन्होंने गरीबों की लड़ाई लड़ी है।

मंजू देवी समेत कई ऐसे नेता थे जिन्होंने अपनी शहादत दी और गरीबों की भलाई के लिए जीवन पर्यंत काम किया ।इन्होंने सभी लोगों से अपील किया की ब्रांच कमेटी को और अधिक मजबूत किया जाए तथा पार्टी को सशक्त बनाते हुए स्थानीय समस्या को लेकर अपनी आवाज बुलंद की जाए। इन्होंने पार्टी के महासचिव की 25वीं वर्षी पर पटना चलने का आह्वान किया ।इसके लिए तैयारी करने की योजना भी बनाई गई।

विधायक ने कहा कि तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत संस्कृतिक मुद्दो को लेकर जनता को दिग्भ्रमित कर प्राप्त की गई है। जब तक आर्थिक पहलू ठीक नहीं होंगे तब तक सांस्कृतिक पहलू की बात करना बेमानी है। किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, बेरोजगारी समेत कई ऐसी समस्याएं हैं जिसका समाधान किया जाना जरूरी है। इसके लिए भाकपा माले लगातार लड़ाई लडती रहेगी। कैडर कन्वेंशन की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मिथिलेश यादव ने किया। इस मौके पर जिला सचिव जितेंद्र यादव, उपेंद्र पासवान समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखीं।

शिविर में डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं की दी गई जानकारी- सहायक डाक अधीक्षक

अरवल -भारत सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रामपुर चौरम में आयोजित शिविर में उत्साहित युवकों को डाकघर के योजनाओं की विस्तृत जानकारी सहायक डाक अधीक्षक बी के दुबे के द्वारा दी गई इस दौरान इनके द्वारा बताया गया कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर बचत करने की भावना को बढ़ावा देना है इसके लिए सरकार ने निवेश करने वाली निवेशकों के लिए उच्च ब्याज दर के साथ-साथ कर में छूट का प्रावधान भी किया गया है डाकघर बचत योजना में केवल एक ही नहीं अनेक प्रकार की स्कीम शुरू की गई है।

सभी वर्ग के लोगों के लिए कोई ना कोई स्कीम रखने का प्रयास किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश कर सकें सामान्य खातों की तरह सुकन्या समृद्धि पब्लिक प्रोविडेंट फंड समेत सरकार की विशेष बचत योजनाओं के अंतर्गत खुलवाए गए खातों में ऑनलाइन पैसे जमा किए जा सकते हैं इसके तहत इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक रिकरिंग डिपॉजिट सुकन्या समृद्धि अकाउंट या पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाते में पैसा जमा किया जा सकता है।

पैसा जमा करने के लिए खाताधारक को आईपीपीबी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा इस ऐप के माध्यम से खाताधारक किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और खाते का बैलेंस भी देख सकते हैं पोस्ट ऑफिस रैकरिंग डिपॉजिट मैं 5 साल के लिए निवेश की पूरी जानकारी देते हुए बताया गया की तिमाही आधार पर कंपाउंड ब्याज का फायदा मिलता है इसी प्रकार पोस्टल विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम- सत्येन्द्र रंजन

अरवल – मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है, उन्होंने इस प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं तीनों प्रदेशों के महान मतदाताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होता है, जनता का निर्णय सर्वोपरि है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं विकास को जनता ने स्वीकार्य किया है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित एवं समृद्ध देश की ओर आगे बढ़ रहा है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट