पेंचक सिलाट के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पायश मिशन स्कूल के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन
अरवल -पेंचक सिलाट के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पायश मिशन स्कूल के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय का और जिले का नाम रोशन करने का काम किया है। मालूम हो कि 23 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में अरवल जिले के पायस मिशन स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता पटना के पाटलीपुत्रा खेल परिसर में आयोजित किया गया था।
छात्र-छात्रा खिलाड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर विद्यालय प्रांगण में पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर विद्यालय के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा के द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में खुश्बु कुमारी ने रजत पदक हासिल किया तो वहीं दिव्यांशु भारती, शिम्पी कुमारी, रिम्पी कुमारी, प्रज्ञा सिमलेश, जिज्ञासा चन्द्रा, अदिति कुमारी, गौतम कुमार, हरेराम कुमार एवं प्रेम कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। विद्यालय के निदेशक राज कुमार के द्वारा इस खेल के कोच सहेन्द्र कुमार एवं कोमल कुमारी को भी अंगवस्त्र एवं पुष्पगुछ देकर सम्मानित किया गया।
निदेशक राज कुमार ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने से खिलाड़ियों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। खेल में जीत और हार लगी रहती है, परन्तु किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से जो नया सीखने को मिलता है, वो बहुमूल्य होता है। इसीलिए हमारा विद्यालय खेल के अनेक प्रारूपों में अपने छात्र-छात्राओं को भागीदार बनाता है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, जिला सचिव कृष्णा कुमार, शारीरिक शिक्षक नीरज कुमार, कोमल कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।
समकालीन अभियान के तहत अरवल पुलिस ने बारह अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अरवल- जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अखल मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक तीस नवंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अखल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान भिन्न-भिन्न स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें वारंटी-तीन, हत्या के प्रयास में- चार और मद्यनिषेध के मामले में-पांच कुल बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा गिरफ्तार किए गए लोगों में रामपुर चौरम थानासे तीन (हत्या के प्रयास में-03 ) कुर्था थाना से तीन- ( मद्यनिषेध के मामलें में-03) शहर तेलपा ओ०पी० से दो ( वारंटी-02) मेहदिया थाना से एक (हत्या के प्रयास में-01) अरवल थाना से एक (वारंटी-01) करपी थाना से एक (मद्यनिषेध के मामलें में-01) किंजर थाना से एक (मद्यनिषेध के मामलें में-01) साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 1000 रु० जुर्माना की राशि वसूल की गई है
मुझे इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड की शख्त जरूरत है कृपया उपलब्ध कराया जाए
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले क्षेत्र के विभिन्न गांव से लोगों ने आकर अपनी फरियाद सुनाई जनता दरबार में लगभग 29 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारीज, राशन कार्ड, नल जल योजना, मुआवजा, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, बिजली विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम सम्हरिया निवासी कामेश्वर राय द्वारा बताया गया कि में कई बिमारियों से ग्रसित हूँ तथा मेरी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। मुझे इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड की सख्त जरूरत है। आयुष्मान कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।
वंशी प्रखण्ड स्थित ग्राम गंगापुर निवासी विन्दल चौधरी द्वारा बताया गया कि मेरे घर का बिजली बिल अधिक आ रहा है तथा विद्युत विभाग द्वारा सुधार नहीं किया जा रहा है। बिल में सुधार करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। परासी थाना स्थित ग्राम महादेव बिगहा निवासी सोनू कुमार द्वारा बताया गया कि मैं विकलांग हूँ एवं विकलांगता सर्टिफिकेट बनाने हेतु सदर अस्पताल अरवल गया था पर नहीं बन सका। विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिए गए। अरवल प्रखण्ड स्थित प्रसादी इंग्लिश निवासी रमेश रजक द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरे घर के सामने गैरमजरूआ जमीन है, जिसे मेरे गाँव के ही कौशल मिस्त्री एवं अन्य लोगों द्वारा दीवार का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिए गए। इसी प्रकार अन्य फरियादियों ने अपनी फरियाद सुन कर शीघ्र निष्पादन के लिए गुहार लगाई
एक से अधिक बार अपराधी घोषित किए जा चुके आरोपित पर करें धारा 110 के तहत करवाई – जिला पदाधिकारी
अरवल – समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उत्पाद विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शराब बंदी को सफल बनाने हेतु पुलिस प्रशासन को हो रही कठिनाईयों को लेकर था। बैठक में उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई एवं प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं उत्पाद समूह के रोकथाम अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई। उन्होंने निदेशित किया कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर शराब बंदी अभियान को सफल बनायें एवं इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करें।
उन्होंने बताया कि शराब तस्करी वाले रास्ते को चिन्हित करते हुए सजग होकर निगरानी करें। नाकेबंदी की भी व्यवस्था करें ताकि अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिल सके। शराब बिक्री से जुड़े वैसे अपराधी जो एक से अधिक बार अपराधी घोषित किये जा चुके है, उनपर धारा 110 के तहत कार्रवाई करें एवं कुर्की जब्ती भी करायें। बाहरी नम्बर की गाड़ियों पर पैनी नजर रखें।
बैठक के दौरान पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक द्वारा भी शराब से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक के साथ सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य मौजूद रहे।
लैंगिक हिंसा रोकने के लिए किया गया चर्चा
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार आज जिले के बालिका हाई स्कूल अरवल में सखी वन स्टॉप सेंटर के द्वारा स्कूल के छात्राओं के साथ नई चेतना अभियान अंतर्गत लैंगिक हिंसा रोकने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह निषेध एवं दहेज प्रथा निषेध के संबंध में चर्चा की गई एवं उन्हें विस्तार से इसके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही 181 टॉल फ्री लिंग आधारित हिंसा नम्बर के उपयोग के बारे में भी उन्हें बताया गया। मौके पर जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति एवं स्कूल शिक्षक मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय सब जूनियर सेस्टो बॉल खिलाड़ियों को डीपीएस स्कूल से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
अरवल -समस्तीपुर में आयोजित होने वाली प्रथम राज्य स्तरीय सब जूनियर सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में अरवल खिलाड़ियों को दिल्ली पब्लिक स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस मौके पर उपस्थित संघ के अध्यक्ष, सुधीर शर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक धर्मेंद्र कुमार अरवल प्रमुख कुंती देवी हरबंस कुमार शारीरिक शिक्षक रोशन कुमार सौरव कुमार रवि कुमार शंकर कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
इन सभी गणमान्य पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को हौसला हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए वहीं संघ के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि आज हमारे जिले में इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ी भारत के लिए भी स्वर्ण पदक जीत के लाए हैं मैं आशा करता हूं कि समस्तीपुर में होने वाले प्रतियोगिता में अरवल जिले के बालक एवं बालिका अरवल जिले के लिए स्वर्ण पदक लेकर आए। अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के सचिव, अविनाश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर में प्रथम सब जूनियर राज्य स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में 2 दिसंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में अरवल जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
जिसमें महिला वर्ग में, लक्ष्मी प्रिया, कप्तान आस्था कुमारी उप कप्तान प्रिंसी खुशी कुमारी वर्षा कुमारी सोनाली कुमारी सिंपी कुमारी काजल कुमारी दिव्या कुमारी मधु कुमारी (महिला वर्ग ) कोच, नीरज कुमार पुरुष वर्ग में, इंद्रजीत कुमार कैप्टन, उप कप्तान, रितु कुमार, पवन कुमार आदित्य कुमार बॉबी कुमार हर्ष कुमार अंकित कुमार आशिक राज अभिषेक कुमार सोनू कुमार अमित कुमार निखिल कुमार अमित कुमार (पुरुष वर्ग) का कोच, सूरज कुमार इत्यादि अविनाश कुमार में बताया कि हमारे जिले के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके आए और जिला का सम्मान बढ़ाएं।
देशरत्न कॉन्क्लेव में लगेगा सितारों का जमावड़ा राजधानी के बापू सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम : मनीष सिन्हा
पटना- राजधानी के बापू सभागार में देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती की पूर्व संख्या पर 02 दिसम्बर को देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सितारों का जमावड़ा लगेगा, यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )के एनआरआई सेल के संयोजक और इंडिया पॉजिटिव संगठन के सेक्रेटरी मनीष सिन्हा ने शुक्रवार को रेड वेलवेट होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि राजेन्द्र प्रसाद का महान जीवन रहा है। उनकी प्रेरणा देने वाला रहा है और संघर्ष करते हुए राष्ट्रपति तक पहुंचे, इसकी सूचना जीवन को जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। राज्य में डॉ राजेन्द्र प्रसाद की गगनचूंबी मूर्ति बने, इसके लिए अभियान चल रहा है। इसको लेकर यह कार्यक्रम होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोगों के पहुंचने के आसार हैं और इसमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक होगी। युवाओं को उनकी जिन्दगी से सीखने और उनसे प्रेरित होकर कॅरियर को कैसे संवारे, इसके बारे में बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिहार ही नहीं देश-विदेश के कई राजनीति और कई कलाकार आएंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश जान सके कि दशकों से एक ही परिवार के लोगों की जयंती मनती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुजरात में सरदार पटेल के लिए काम हुआ है।
उसी प्रकार बिहार में डॉ राजेन्द्र प्रसाद के लिए काम होगा। देशरत्न कान्क्लेव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, खाद्य आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री भीखू सिंहजी चतुरसिंह जी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रितुराज सिन्हा, गुजरात के पंचायतीराज मंत्री बच्चू भाई खाबड़, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन, दाहोद विधायक कन्हैया लाल किशोरी, गायिका देवी, एक्टर पंकज केसरी, मिस इंडिया रनर्स अप मान्या सिंह, एक्ट्रेस संचिता बसु, चाइल्ड सिंगर आर्यन बाबू, मॉडल नेहा फरके, गायिका हनी प्रिया,इंडिया पॉजिटिव के सेक्रेटरी बिहार दिवस कांक्लेव के कंवेनर मनीष सिन्हा शामिल होंगे। मौके पर अवनीश सिन्हा, ब्रजेश बिहारी वर्मा, सुजय सौरभ, चंदन सिंह, प्रेम कुमार, सुनील सिंह, रत्नेश, पुरूषोत्म सिंह, मास्टर उज्जवल, मुकेश नंदन, शशांक, अनीस कुमार,त्रिपुरारी सिंह, मीनाक्षी, राजेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
लोकसभा के चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता कस ले कमर- रामनरेश यादव
अरवल – राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम के नेतृत्व में जिला कमिटी तथा सभी प्रखण्ड अध्यक्ष तथा नगर अध्यक्ष के साथ बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया जिसमे लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बुथ लेवल कमिटी को और मजबूत बनने पर चर्चा क्रिया गया वरीय नेता राम नरेश यादव ने कहा कि पिछले लोक सभा का चुनाव हमलोग बहुत कम वोटो से जीत से पीछे रह गए थे जिसका मलाल आज भी है।
अबर बार पुरी मेहनत और ईमानदारी के साथ पार्टी के हित मे काम करना होगा तभी विजय प्राप्त होगी बैठक में घनश्याम प्रसाद वर्मा अर्जुन यादव अभय यादव शंभू यादव महाराणा यादव धनजय कुमार उमेश यादव डोमन दास रामबाबू यादव जय राम सिंह राम नरेश यादव राम बाबू चौधरी कृष्णा यादव मनोज कुमार संजय यादव उमेश्वर यादव इत्यादि लोगों ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में पार्टी के जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना अपना पक्ष रखा। और सभी लोगों ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर विश्वास जताते हुए कहा कि देश का अगला नेतृत्व हमारे नेता के हाथों में होगा।
वरिष्ठ नेता रामाशीष सिंह की आकस्मिक निधन पर राजद कार्यालय में शोकसभा का आयोजन
अरवल- राष्ट्रीय जनता दल का जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नेता राम आशीष सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद वर्मा अर्जुन यादव अभय यादव श्याम शंभू यादव महाराणा यादव धनंजय कुमार उमेश यादव डोमन दास रामबाबू यादव जय राम सिंह रामनरेश यादव रामबाबू चौधरी कृष्ण यादव मनोज कुमार संजय यादव उमेश्वर यादव इत्यादि लोगों ने प्रखर व राष्ट्रवादी तथा समाजवादी नेता देवमुनि यादव एवम अरवल के जाने माने नेता रामाशीष सिंह यादव को संयुक्त रूप से पार्टी की ओर से श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों तथा कृत्यों एवम आदर्शो को याद किया गया।
लक्ष्मणपुर बाथे के शहीदों की कुर्बानी अधिकारों की लड़ाई का परिणाम- महानंद सिंह
अरवल – लक्ष्मणपुर बाथे में शहीदों को याद की गई और श्रद्धांजलि दी गई । विदित हो कि 1997 में 58 लोगों की सामूहिक जनसंहार भाजपा संरक्षित रणवीर सेना के द्वारा कर दिया था । भाकपा माले हर साल शहीदों को याद करते हुए गरीबों की लड़ाई को आगे बढाने का संकल्प लेता है । बाथे जनसंहार के बरसी के अवसर पर भाकपा माले के सैकड़ो लोग वहां पहुंचे और श्रद्धांजलि दिया।
आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य एवं अरवल के विधायक महानंद सिंह ने कहा कि लक्ष्मणपुर बाथे के गरीबों ने जो कुर्बानी दी है वह अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के कारण ही दी है। उस समय रणवीर सेना को भाजपा के द्वारा संरक्षण दिया जाता था और हर तरह से कानूनी, गैर-कानूनी, आर्थिक व अन्य तरह के सहायता मुहैया करवाए जाते थे। यह सब सरकार द्वारा गठित अमीर दास आयोग की रिपोर्ट से खुलासा हुए हैं। आज जब भाजपा सत्ता में पहुंच गई तो संविधान को ही समाप्त करने पर तुली हुई है ताकि गरीबों को अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने का मौका ही नहीं मिले । यह सब साजिश चल रही है। इन साजिशों को खासकर दलित, गरीब, अति पिछड़ा समाज के लोगों को अवश्य ही सोचना होगा।
उन्होंने कहा कि कई तरह के लोग अपने वेश बदलकर गरीबों के बीच आते हैं और उनसे वोट लेकर सत्ता में चले जाने के बाद गरीबों के अधिकार पर ही हमला बोल देते हैं। महादलित की बात करने वाले भाजपा आज कहां पर खड़ा है। भाजपा हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाकर गरीबी, महंगाई, बेकारी के बारे में कुछ करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मंदिर-मस्जिद पर ताला लग गए थे । लेकिन आम जनता के लिए अस्पताल ही जीवन बचाने का काम करता है।
इसलिए आज जरूरत है कि अस्पताल, स्कूल, लाइब्रेरी बनवाया जाए और उसे दुरुस्त किया जाए । लेकिन बीजेपी इन चीजों को खारिज करते हुए मंदिर की बात करते हैं। महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी की दर आजाद हिंदुस्तान में सबसे बढ़ा हुआ है। नौकरियां मिल नहीं रही है। कुछ खास लोगों को ही फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार दिन-रात परेशान रहती है।
व्यापक किसान मजदूर को राहत मिले इसके लिए सरकार कुछ नहीं सोचती। जब लोकतंत्र और संविधान खतरा में है तो बाथे के शहीदों को याद करते हुए हमें संकल्प लेना होगा कि उनकी कुर्बानी को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें और आगे बढ़ाने की जरूरत है।
आज कोई राजवंशी, रविदास, पासवान, मांझी की बात करने वाले बहुत लोग आ जाएंगे। लेकिन गरीबों को घर ढाहने वाले भाजपा की सरकार को इसी रूप में देखना होगा। बड़े बड़े कारपोरेट को किसी न किसी रूप में यह सरकार सहयोग करते ही रहते हैं। उनसे होशियार रहने की जरूरत है। हमें हर हालत में संविधान की रक्षा करनी है।
उन्होंने कहा कि गरीबों के विकास के मामले में सरकार ने जो अभी जातीय जनगणना की है, उसे स्पष्ट हो गया कि भाकपा माले जो आवाज उठाते रही है, सरकार आज सर्वे कर उसे सही साबित कर दी। भाजपा की केंद्र सरकार ने सभी पदाधिकारी को गांव में उनकी योजना के प्रचार प्रसार करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता बना दिया गया है। आजादी के 75 साल के बाद पहली बार ऐसी घटना घट रही है जो लोकतांत्रिक सरकार के लिए कहीं से उचित नहीं है। बिहार सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।
भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा की जिलाधिकारी गांव-गांव फीता काटते चल रहे हैं। ऑफिस में आम जनता के काम बाधित हो रहे हैं। अभी तक चापाकल नहीं गाड़े गए। बहुत सारे स्वास्थ्य से संबंधित काम बाधित हो रहे हैं । लैब टेक्नीशियन के लिए फाइल कई महीनों से पड़ा हुआ है लेकिन अभी तक उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य और अरवल, कलेर के सचिव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव उमेश पासवान ने की। जबकि संचालन सुरेंद्र प्रसाद ने की। कार्यक्रम को महेंद्र प्रसाद, त्रिभुवन शर्मा, प्रमोद कुमार, लीला वर्मा, चंद्रप्रभा देवी, उमेश कुमार समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।
क्रिकेट क्लबों का रजिस्ट्रेशन शुरू
अरवल- जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके पूर्व नए खिलाड़ियों तथा क्लबो का रजिस्ट्रेशन 3 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। संघ के सचिव योशिता पटवर्धन ने इस संबंध से प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 23- 24 सत्र के लिए खिलाड़ियों एवं क्लबो का रजिस्ट्रेशन 3 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी मैच प्रखंड क्षेत्र के अरवल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड झुनाठी खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। ओम प्रकाश को जिला क्रिकेट लीग आयोजन समिति का संयोजक बनाया गया है।