ओझा-गुनी का आरोप लगा मारपीट, गर्भवती महिला समेत पांच जख्मी
नवादा : जिले में अंधविश्वास के चक्कर में आकर एक ही परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट में 7 महीना की गर्भवती महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार देर रात की बतायी गयी है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में ओझा का आरोप लगाकर परिवार के पांच लोगों के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि गांव की ही गोतिया में रहे चचेरे भाई ने अपने भाई पर ओझा का आरोप लगाकर परिवार के साथ मारपीट किया। 7 महीना की एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़िता ने बताया कि बगल के चाचा के घर एक बच्ची की तबीयत खराब हो गई और खराब होने के बाद चाचा के द्वारा मेरे पिताजी ओझा बता कर घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया।विरोध किया तो परिवार के पांच सदस्यों के साथ लाठी डंडा से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है।
3 साल पूर्व भी चाचा के घर में किसी की मौत हो गई थी। उस समय भी पिता को ओझा बता कर मारपीट की गई थी। हमारे पिता किसी प्रकार का कोई ओझा नहीं है लेकिन कोई भी चाचा के घर में बीमार होता है तो मेरे घर में घुसकर मारपीट किया जाता है। घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी गई है। मुफ्फसिल थाना प्रभारी दीपक राउत ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एसपी ने पांच टीओपी का किया उद्घाटन
नवादा : पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने नवादा नगर में पांच टीओपी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही नगर में टीओपी की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। ऐसा किये जाने से नगर में अपराध व अपराधियों पर काबू पाया जा सकेगा। उन्होंने नगर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हरिश्चन्द्र स्टेडियम, गोंदापुर, न्यू एरिया, आइटीआइ व मस्तानगंज टीओपी का शुभारंभ किया।
इन क्षेत्रों में अपराध व अपराधियों ने नागरिकों को नाकोदम कर रखा था। आये दिन इन क्षेत्रों में लूटपाट, मारपीट के साथ गोलीबारी की घटनाएं होती रहती थी। ऐसा किये जाने से शराब व बालू चोरी पर भी लगाम लगाया जा सकेगा। इसके पूर्व मिर्जापुर में टीओपी की स्थापना की जा चुकी है। बता दें इसके पूर्व मिर्जापुर व मस्तानगंज में टीओपी कार्यरत था जिसे बंद कर दिया गया था। अब पुनः चालू होने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है।
मौसम ने बदला मिजाज, हल्की बारिश के साथ बढ़ी ठंड
नवादा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। हल्की बारिश के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है। हल्की बारिश के साथ तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार की सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है और चारों तरफ कोहरा नजर आ रहा था। सुबह 9 बजे तक धूप भी नहीं निकली । जिसके कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे।
फिलहाल आकाश में बदरी छायी है। हवा के नहीं चलने से फिलहाल ठंड तो नहीं है लेकिन बारिश होने की संभावना बरकरार है। किसानों के अनुसार बूंदाबांदी से आलू व प्याज फसल को नुकसान की संभावना है। वहीं कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि आसमान साफ होते ही ठंड में बृद्धि होनी तय है।
कौआकोल थानाध्यक्ष निलंबित, शहनवाज हुये प्रभारी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थानाध्यक्ष राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इससे संबंधित आदेश पुलिस अधीक्षक ने जारी किया है। राजेश पर अपराधियों के साथ सांठगांठ समेत कई गंभीर आरोप थे। आरोपों की जांच की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने करायी थी। अधिकारियों ने आरोपों की पुष्टि की थी। काफी लम्बे इंतजार के बाद निलंबित किये जाने से थाना क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है। फिलहाल थाने की कमान पुलिस इंस्पेक्टर शहनवाज को सौंपी गयी है। उन्होंने आदेश के आलोक में पदभार ग्रहण कर लिया है।
बता दें आरोप की जद में रजौली व परनाडाबर थानाध्यक्ष भी हैं। दोनों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा कराये गये जांच में आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। परनाडाबर थानाध्यक्ष के मामले विधान परिषद के प्रश्नकाल में सरकार ने भी दोषी माना है। ऐसे में दोनों के निलंबित का इंतजार हर किसी को है।
लोकसभा चुनाव को ले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, कार्यकर्ताओं का विचार लेकर दिया दिशा निर्देश
नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद अंदर बाजार में भारतीय जनता पार्टी की बैठक नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले कार्यकर्ताओं से बारी बारी से राय लिया तथा उन्होंने कई बिंदुओं पर काम करने की बात कही। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को आम लोगों को बताकर लाभ दिलाने समेत पीएम विश्वकर्मा योजना आदि के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में जारी कार्यों की चर्चा करने और अल-अलग विभाग के लोगों की अलग अलग कमिटी बनाकर प्रभार देने की बातें कहीं। दिवखर पेंटिंग और बूथ प्रभारी तथा बूथ अध्यक्ष को मजबूत करने पर चर्चा किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा चुनाव की तैयारी के लिए हम जिले के सभी प्रखंड जा रहे हैं।
मार्च में आचार संहिता लग सकता है और लोकसभा का चुनाव अप्रैल महीना के होना तय है। ऐसे में भाजपा पुरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी और नवादा लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार को जीत दिलाना है ,इसके लिए रणनीति तैयार किया जा रहा है। इस बार सभी जगहों से स्थानीय लोकल उम्मीदवार की मांग किया जा रहा है, जिसकी सूचना ऊपर पार्टी में भेज चुके हैं। सभी की एकजुटता से भाजपा को जिताकर एक बार पुनः मोदीजी की सरकार बनाना है।
मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के अलावे भाजपा नेता सुधीर सिंह ,पाण्डेय जी ,वार्ड पार्षद गया प्रसाद यादव, विनोद सिंह ,पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी ,पवन कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार , भाजपा नेता सुनील कुमार चौधरी ,देवेंद्र विश्वकर्मा ,कृष्ण नंदन वर्मा, नीरज लाल, अजय कुमार ,पिंटू कुमार ,अंटु कुमार आदि लोगों ने अपने विचारों को रखा।
पीडीएस बिक्रेता ने बीपीएससी शिक्षक बनते ही दिया त्यागपत्र, हुआ वैकल्पिक व्यवस्था
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड बड़गाँव पंचायत रबियो निवासी पीडीएस बिक्रेता सुग्रीव कुमार दास बीपीएससी शिक्षक में चयन होने के बाद त्यागपत्र दे दिया है। उनके त्यागपत्र देने के साथ ही पीडीएस से उपभोक्ताओं को राशन मिलने में असुविधा होना तय माना जा रहा था।
पद रिक्त व त्यागपत्र देने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गांव के ही पीडीएस बिक्रेता गया सिंह को आपूर्ति करने का आदेश निर्गत किया है।वैकल्पिक व्यवस्था की सूचना रजौली एसडीएम समेत संबंधित बिक्रेता, गोदाम प्रबंधक, किरासन तेल थोक बिक्रेता आदि को उपलब्ध करायी गयी है। इसके साथ ही पीडीएस बिक्रेताओं ने दास को बधाई दी है।
सीओ की मनमानी से सरकारी राजस्व की हो रही क्षति
नवादा : जिले के अकबरपुर अंचल अधिकारी की कार्यशैली से भूस्वामी परेशान हैं। ऐसे में सरकारी राजस्व की व्यापक पैमाने पर क्षति हो रही है। भूस्वामी शकील अनवर के अनुसार अंचल अधिकारी द्वारा आनलाइन आवेदन के बावजूद दाखिल खारिज नहीं किये जाने के कारण सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है।
इनके अबतक के कार्यकाल में ऐसे सैकड़ों मामले हैं जिसमें दाखिल खारिज को लम्बित रखा जा रहा है। कुछ इसी प्रकार का मामला भू विवाद का है। कहने को तो प्रत्येक शनिवार थाना परिसर में थानाध्यक्ष की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। लेकिन एक भी मामले का निष्पादन नहीं होने से भू विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार की मंशा विफल हो रही है।
टीओपी प्रभारियों की एसपी ने की घोषणा
नवादा : नगर में उद्घाटित पांच नये टीओपी समेत सभी छह टीओपी प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा आरक्षी अधीक्षक ने की है। इसके साथ ही सभी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा जारी की गयी सूची के अनुसार मिर्जापुर के लिए अनि निरंजन सिंह, मस्तानगंज के लिए सअनि कन्हैया जी सिंह, गोन्दापुर वायपास सतीश कुमार वर्मा, आइटीआइ शशिभूषण यादव, स्टेडियम विजय यादव व न्यू एरिया संतोष कुमार सिंह को प्रभार दिया है।
आदेश निर्गत होने के साथ ही सभी ने अपना अपना कार्यभार संभाल लिया है। बता दें इसके पूर्व एसपी ने नगर में पांच टीओपी का उद्घाटन किया था जबकि मिर्जापुर टीओपी का उद्घाटन पूर्व में किया गया था।
राजद के प्रदेश महासचिव ने उपलब्ध करायी सहायता, विजेताओं को किया पुरस्कृत
नवादा : राजद प्रदेश महासचिव सह नवादा लोकसभा के भावि संसद प्रत्याशी भाई विनोद यादव की संवेदना यात्रा वक्त के अनुसार निरंतर जारी है । आज उनका संवेदना काफिला रोह प्रखण्ड के भीखमपुर गाँव पहुंचा जहाँ सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां बैठे 14 वर्षीय सुभाष कुमार के पिता धनेश्वर राजवंशी एवं परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता प्रदान की। भाई विनोद यादव ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कुदरत ने इस परिवार पर जो बज्रपात किया है उसकी टीस लंबे समय तक बनी रहेगी किन्तु सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हम सभी इस परिवार का दर्द कम कर सकते हैं ।
उन्होंने दुर्घटना में घायल 18 वर्षीय सूरज कुमार से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। दूसरी ओर भाई विनोद यादव अकबरपुर प्रखण्ड के रजहत गाँव पहुंचे जहां दिवा-रात्रि क्रिकेट मैच के फ़ाइनल का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित था। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि कस्बाई इलाके में दिवरात्रि क्रिकेट मैच का आयोजन निःसंदेह राष्ट्रीय खेल भावना का समुचित समनं है।
उन्होंने विजेता को बधाई देते हुए सभी खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच बनाने की कामना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी ने कहा कि रजहत जैसे गाँव में डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन यह साबित करता है कि जिला का युवा वर्ग वैश्विक खेल भावना और सांस्कृतिक रूप से काफी सबल हो चुका है। राजद के वरिष्ठ नेता प्रिंस तमन्ना ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों का उत्साह बढ़ाते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता शशि भूषण शर्मा, कमलेश मालाकार, कुणाल राजवंशी, रामबिलास यादव, मुखिया विकास राजवंशी, सानू नबाव, नरेश महतो, गुड्डू मिस्त्री, सुग्रीव लाल आदि शामिल थे।
उपभोक्ता आयोग ने गिरजा ऑटोमोबाईल पर लगाया जुर्माना
नवादा : जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग ने नगर स्थित गिरजा ऑटोमोबाईल को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाते हुए वाहन मुल्य अडसठ हजार आठ सौ नब्बे रूपये वापस करने का आदेश दिया तथा जुर्माना भी लगाया। जानकारी के अनुसार काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवरा बौरी निवासी रौशन कुमार ने गिरजा ऑटोमोबाईल से नगद भुगतान कर स्कूटी खरीदा था।
वाहन खरीदने के बाद क्रेता ने वाहन को निबंधन कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दिया जहॉ यह कहते हुए उपभोक्ता के स्कूटी का निबंधन नही किया गया की सरकार ने उक्त मॉडल के वाहन के बिक्री पर रोक लगा दी है। तब क्रेता ने विक्रेता के प्रतिष्ठान से सम्पर्क किया किन्तु विक्रेता ने कोई उचित पहल नही किया। तब क्रेता ने आयोग के समक्ष वाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई।
वाद की सुनवाई उपरांत आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद एवं सदस्य मिथिलेश कुमार ने वाहन विक्रेता गिरिजा ऑटोमाबाईल को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाते हुए वाहन मुल्य अडसठ हजार आठ सौ नब्बे रूपये तथा मानसिक, आर्थिक व वाद खर्च के रूप में 55 हजार रूपये भुगतान करने का आदेश दिया है।
एडवोकेट एसोसिएशन, सदर अनुमंडल के चुनाव तिथि निर्धारित
नवादा : एडवोकेट एसोसिएशन सदर अनुमंडल ने चुनाव से सम्बंधित तिथि की घोषण कर दी है। संघ के चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता सरयु प्रसाद यादव के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 3 दिसम्बर तक मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज किये जायेगें।
वहीं, 5 दिसम्बर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन, 6 से 8 दिसम्बर तक नामाकंन, 9 दिसम्बर को नामाकंन पत्र का जॉच, 11 एवं 12 दिसम्बर को नामाकंन पत्र की वापसी लिया जा सकेगा। मतदान 21 दिसम्बर को सम्पन्न होगा ,जबकि मतपत्रों की गिनती 21 दिसम्बर को ही कर ली जायेगी। नामांकन पत्र सहायक चुनाव प्रभारी अरूण कुमार सिन्हा के समक्ष दाखिल किया जाना है।
दबंगो के ने रास्ते पर अतिक्रमण कर बनाया दुकान, मुहल्ले वालों ने जताया विरोध, अधिकारियों से कार्रवाई की मांग
नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद में आजकल अतिक्रमण का नया-नया तरीका अतिक्रमणकारियों ने अपना लिया है, जिसके कारण आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद की लापरवाही के कारण इन दिनों अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना बढा हुआ है कि किसी के दरवाजे और रास्ते पर अतिक्रमण कर लेना यहां आम बात हो गई है। सबसे बड़ी परेशानियां शहर वासियों को इस बात को लेकर हो रही है कि अतिक्रमण की शिकायत करने पर भी नगर परिषद एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ताजा मामला हिसुआ शहर के वार्ड नंबर-21 का है, जहां अतिक्रमणकारियों ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर गैर कानूनी तरीके से दुकान का निर्माण कर दिया है, जिससे मुहल्ले के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी देते हुए वार्ड नंबर-21 लहेरी टोला निवासी जदयू नेता हीरालाल ने बताया कि मुहल्ले का सरकारी रास्ता खाता नंबर-890 एवं प्लॉट नंबर-2490 है, जिसका नक्शा के अनुसार स्पष्ट रूप से 11 फीट चौड़ा रास्ता दर्शाया हुआ है। रास्ते पर मुहल्ले के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर जबरदस्ती दुकान का निर्माण करा दिया गया है, जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है।
मुहल्लेवासियों ने मुहल्ले के वार्ड पार्षद सहित मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ एवं जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है या फिर हमेशा की तरह इस बार भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व अतिक्रमण के खिलाफ निगरानी विभाग के द्वारा एक हाई प्रोफाइल मामले में हिसुआ थाना में पदस्थापित एक एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया था। इतना सब कुछ होने के बावजूद नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारीयों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने से नगरवासी हैरान- परेशान हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
नवादा : जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के शत-प्रतिशत पूर्णतः प्राप्त करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित प्रचार वाहन, प्रचार-प्रसार सामग्री आदि की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन में जिला प्रशासन के द्वारा अपेक्षित सहयोग किया जा रहा है। प्रचार वाहन की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए रोस्टर चार्ट का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम के प्रचार वाहनों की स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य सरकार एवं प्रशासनिक भागीदारी से जनता को बताना है।
सदर प्रखंड के खंराट पंचायत इंटर विद्यालय पकरिया और केना पंचायत के बुनियादी विद्यालय केना सराय में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। दोनों स्थलों पर प्रचार वाहन से भारत सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का आडियो/विडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। इसके अलावे विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया था, जिसके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। दोनों स्थलों पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक, जीविका दीदी आदि उपस्थित थे।विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है।
02 दिसम्बर को सदर प्रखंड के भदोखरा पंचायत के मध्य विद्यालय भदोखरा एवं समाय पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समाय में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सभी स्थलों पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी कार्यक्रम की निगरानी किया गया। प्रचार स्थल पर स्थानीय नागरिकों को अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें 18 से 40 वर्ष का भारतीय नागरिक योजना का लाभ ले सकते हैं।
60 वर्ष के बाद पेंशन मिलेगी। जन धन योजना, उजाला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तार से स्थानीय नागरिकों को बताया गया। कार्यक्रम की निगरानी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निर्धारित रोस्टर तिथि से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधित पंचायतों में कराने का निर्देश दिया गया है।
विधिक सेवा शिविर का शनिवार को होगा आयोजन
नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकारक्षके मार्गदर्शन में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में संविधान दिवस/सप्ताह के अवसर पर दिनांक 02.12.2023 को 11ः00 बजे पूर्वाह्न में उच्च माध्यमिक विद्यालय, कहुआरा, प्रखंड नारदीगंज जिला नवादा में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनओं जैसे राशन कार्ड, श्रम कार्ड, दिव्यांगों के लिए ट्रायसाईकिल वितरण इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सभी विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया जाएगा जहाॅं आम लोगों को विधिक सेवा से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगीे जिसमें निम्नलिखित बिन्दु शामिल हैं
नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विविध सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाए) योजना 2015 जिसके अन्तर्गत 06 से 14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा योजना, बाल विवाह निषेध योजना, बाल श्रम उन्मूलन योजना एवं अन्य योजना सम्मिलित हैं।
नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाए) योजना 2015 के अन्तर्गत वृ़द्वा पेंशन योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, दिव्यांगजन योजना, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण योजना, विधवा पेंशन योजना, श्रम कार्ड निर्माण योजना, वरिष्ठ नागरिक कल्याण योजना, आधार कार्ड निर्माण योजना, परवरिश योजना, राशन कार्ड निर्माण संबंधी योजना, सामाजिक कल्याण योजना, दिव्यांगजन सर्टिफिकेट निर्माण योजना, बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित योजना। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार थर्ड जेंडर व्यक्तियों का एकीकरण, पुनर्वास एवं न्याय तक पहॅूंच योजना, 2023 (सितारा 2023)
केंद्र सरकार के हस्तक्षेप पर चुनाव पूर्व शुरू होगा रेलवे ओवरब्रिज का कार्य:- चन्दन
नवादा : सांसद चंदन सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व नवादा – जमुई पथ पर रेलवे गुमटी के निकट ओवर ब्रिज का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयास से उनकी पहल पर योजना को मंजूरी दे दी गई है। बिहार सरकार ने भी ओवर ब्रिज निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर रही है।
वे शुक्रवार को नगर के आईटीआई के निकट तथा राजेंद्र नगर में निर्मित कंक्रीट ढलाई सड़क के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। राजेंद्र नगर न्यू एरिया मोहल्ले में सभा की अध्यक्षता महुली ग्राम पंचायत मुखिया सिसवां ग्राम के विपिन कुमार सिंह ने की।
सांसद ने कहा कि कोरोना काल के दो वर्षों का मिलने वाली सांसद मद की राशि किसी सांसद को प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन जितने रूपये मिले हैं मैं ईमानदारी पूर्वक नवादा संसदीय क्षेत्र के विकास में खर्च किया है। उन्होंने कहा कि कोई यह नहीं सिद्ध कर सकता कि मैं कार्यों के वितरण में कोई अन्य नेता या किसी तरह का पक्षपात किया हूँ।उन्होंने कहा कि नवादा के नागरिकों की सेवा बेटा व भाई बनकर कर रहा हूं। अपनी ओर से किसी तरह की कमी नहीं कर रहा हूं ।बाकी नवादा के नागरिकों की कृपा से निश्चित तौर पर सब कुछ सफल होगा। मुखिया विपिन कुमार सिंह ने कहा कि आज तक इतने सरल और विनम्र तथा ईमानदार सांसद नवादा में कोई नहीं हुआ है जिस कारण इनकी जीत सुनिश्चित है।
इस अवसर पर अधिवक्ता डॉक्टर साकेत बिहारी ,मुखिया अभिमन्यु कुमार ,समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह ,सत्यप्रकाश शर्मा,अजय कुमार बिहारी सिंह ,वार्ड पार्षद के पति राजेश कुमार श्री ,अशोक कुमार जीतू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए चंदन सिंह को बेहतर सांसद बताते हुए उनकी हर स्तर पर मदद की बात कही। सांसद ने कहा कि हर कीमत पर नवादा को मैं विकास के मामले में अव्वल बनाकर ही दम लूंगा। लोग मुझे बेटे की तरह प्यार करते रहें।
बेखौफ अपराधियों का तांडव, 25 लाख रंगदारी नहीं देने पर बालू घाट पर जमकर की गोलीबारी, मुंशी को पीटकर किया जख्मी
नवादा : बेखौफ अपराधियों ने जिले के बालू घाट पर जमकर तांडव मचाया । 25 लाख की रंगदारी नहीं देने पर मुंशी के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस बावत कादिरगंज थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मामला जामुआंव पटवा सराय बालू घाट का है। मुंशी हैदर खान के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मुंशी ने थाना में आवेदन देकर हमला करने वाले व्यक्ति भोलू यादव के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि देवनपुरा गांव के भोलू यादव 8 से 10 की संख्या में अज्ञात लोगों के साथ आया और बालू घाट पर जमकर तांडव मचाया।
पीड़ित ने बताया कि 28 नवंबर को भोलू यादव घाट पर आकर 25 लाख रुपया प्रति माह रंगदारी मांगा था। इसके बाद 29 नवंबर को फिर से रंगदारी नहीं देने पर खनन बंद करवा देने की धमकी दी थी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। 01 दिसंबर के दिन बालू घाट के पास पहुंचकर जेसीबी मशीन व पोकलेन मशीन में तोड़फोड़ और कई अन्य सामानों को तोड़फोड़ और फायरिंग करते हुए पूरे बालू घाट पर दहशत कायम कर दिया। आरोपियों ने कहा कि पैसा नहीं देने पर बालू उठाव नहीं किया जाएगा। मालूम हो कि भोलू यादव की दहशत के बाद तीन दिन तक बालू उठाव पूरी तरह बंद है।
गोलीबारी की घटना के बाद पूरी तरह बालू उठाने का काम बंद हो गया है। अब खनन विभाग को भी खुलेआम चुनौती देकर बालू पर रोक लगाने का काम दबंग के द्वारा किया गया है। रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का आरोप है। इस बावत थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।