Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

05 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

शिक्षक के बगैर शिक्षा सदैव अपूर्ण रहती है शिक्षक हमारे हैं पूजनीय -अशोक कुमार

अरवल : असेम्बली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन, सकरी, अरवल के परिसर मे शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती के पूजन के उपरान्त प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रंजना कुमारी, प्रशासक डॉ कमलेश कुमार, उपप्राचार्य रोहित दीक्षित शिक्षक रमेश कुमार मिश्रा एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना के उपरान्त स्वागत गान से किया गया।

कार्यक्रम में पायल कुमारी, अंशु माही, दीपिका कुमारी, नैन्सी कुमारी, रिया कुमारी, सृष्टि कुमारी, आयुष कुमारी, अमृत कुमारी, अर्नव निधि आदि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य रोहित दीक्षित ने कार्यक्रम उपस्थित गणमान्य जनों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उत्साहित किया। निदेशक अशोक कुमार ने बच्चों को बताया कि हमें अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। इन्होंने बताया कि भारतीय शिक्षा जगत को नई दिशा देने वाले डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म तत्कालीन दक्षिण मद्रास में लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तिरुत्तनी नामक छोटे से कस्बे में 5 सितंबर 1888 ई को सर्वपल्ली वीरा स्वामी के घर पर हुआ था।

मां की उपाधि प्राप्त करने के बाद 1909 में एक कॉलेज में अध्यापक नियुक्त हुए और प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ते चले गए विभिन्न संस्थाओं में सेवा देते हुए कई पुस्तक लिखी जो उनके ज्ञान का प्रमाण है वह निष्काम कर्म योगी करूं हृदय धैर्यवान विवेकशील तथा विनम्र थे उनका जीवन भारतीयों के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है सर्वप्रथम माता-पिता ही हमारे शिक्षक होते है। उन्होने कहा की विना शिक्षक के शिक्षा सदैव अपूर्ण रहती है और हमें अपने शिक्षक का आदर करना चाहिए। यह कार्यक्रम दसवीं एवं बारहवीं के बच्चों के द्वारा आयोजित किया गया था।

निदेशक अशोक कुमार ने शिक्षकों को भेंट तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संचालित करने तथा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में दशवीं कक्षा के साहिल, रोशन, लोकेश, हिमांशु, अनीश, पुष्पम, पल्लवी का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन तनु एवं शिखा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ० कमलेश कुमार द्वारा अतिथियों तथा गणमान्य जनों को धन्यवाद दिया गया।

डब्लू पी यू योजना का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर जतायी गयी नाराजगी शीघ्र पूर्ण करने का दिया गया निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास एवं समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों को ससमय पूर्ण करायें तथा ऐसे लाभुक जो आवास की राशि प्राप्त कर आवास निर्माण का कार्य नहीं किये है, वैसे लाभुकों को चिन्हित कर नोटिस निर्गत करें।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लक्ष्य की प्राप्ति पूर्ण की गई है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि लॉगइन को जाँचकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण करें। मनरेगा के संबंध में बताया गया कि कार्य प्रगति पर नहीं है। इस पर असंतोष व्यक्त की गई। आधार शीडिंग के संबंध में निदेशित किया गया कि माह सितम्बर तक बचे हुए कार्य को ससमय पूर्ण करें। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डब्लू पी यू के संबंध में लक्ष्य के विरूद्ध कार्य पूर्ण नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा निदेशित किया गया कि शीघ्र ही ससमय पूर्ण करें। जीविका के संबंध में बताया गया कि तालाब तथा मकान निर्माण के लिए स्थलों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करायें।

सात निश्चय योजना के तहत कार्य संतोषजनक पाये गये जल जीवन हरियाली के तहत जल संचयन संरचनाओं का सर्वेक्षण, सार्वजनिक तालाबों, आहर पईनों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुँओं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुँओं, चापाकलों के किनारे सोख्ता रिचार्ज, अन्य जल संचयन सरंचना का निर्माण, भवन में छत वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण, पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण, जैविक खेती एवं टपकन सिंचाई, सौर उर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं उर्जा की बचत की समीक्षा की गई।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करें तथा अतिक्रमण को चिन्हित कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। समीक्षा के क्रम में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सार्वजनिक कुँआ का जीर्णोद्वार योजनाओं एवं सैरात बंदोवस्ती की सर्वे की जाँचकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड में इस योजना की जाँच करायें तथा अनुपस्थित रहने वाले कनीय अभियंता को पत्र निर्गत करें।

मुख्यमंत्री नली गली योजना के तहत कार्य पूर्ण किया गया है। पंचायत सरकार भवन को पेंडिंग रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा वैसे पंचायत सरकार भवन अभी तक जमीन चिन्हित नहीं किया गया है उसे यथाशीघ्र चिन्हित कर पूर्ण करने को कहा गया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बताया गया कि कार्य प्रगति पर है, अपूर्ण कार्य को इस माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा। अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के तहत जिले में छात्रावास निर्मित नहीं है, वांछित भूमि की माँग अपर समाहर्ता से की गई है।

जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों यथा- योजना कार्यालय, जिला पशुपालन कार्यालय, जिला मत्स्य कार्यालय, नगर परिषद सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग इत्यादि की विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

शिक्षक संघ के नेताओ ने शिक्षक शिक्षिकाओं को किया अभिनंदन

अरवल : सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मदिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, शिक्षक दिवस के विशिष्ट अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अरवल, की तरफ से सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं का हार्दिक अभिनंदन किया गया है। संघ के पदाधिकारी ने कहा कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अग्रणी भूमिका रही है। हम शिक्षक विवेकशील इंसान और समर्थ नागरिक के निर्माण के कार्य में अपना जीवन लगा देते हैं। सुबह से शाम तक बच्चों के बीच रहकर उनके भविष्य को संवारते हैं। आज हमारा राज्य और देश जिस मुकाम पर पहुंचा है इसमें शिक्षकों की महत्ती भूमिका रही है।

कहा जाता है कि व्यक्ति का अनुभव ही उसकी सबसे बड़ी शिक्षा है, लेकिन अनुभव भी अच्छी शिक्षा पर ही निर्भर करता है. गूगल हमें जानकारी तो दे सकता है, लेकिन ज्ञान नहीं. गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है. आज हमारे शिक्षक कई तरह के चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. राज्य भर में हमारा परिवार बहुत बड़ा है. संगठित होकर तथा एकता बनाकर हम आगे बढ़ते रहेंगे. शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर निर्धारित छुट्टियों को बहाल करना शिक्षकों की एकता का परिचायक है। समय के साथ सभी प्रकार के चुनौतियों का सामना करने और उसका हल निकालने में हमारे शिक्षक सक्षम है. शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ परिवार अरवल जिले के सभी शिक्षिकाओं तथा शिक्षकों के बेहतर कल तथा कल्याण की कामना किया गया है।

इन्होंने दिया शुभकामना संदेश

जिम्मेदार सिंह

गिरजेश कुमार

अंजनी कुमार सिन्हा

संजय कुमार

ब्रजेश कुमार

अरवल जिला प्राथमिक शिक्षक संघ।

शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने गुरुजन को उपहार भेंट कर लिया आशीर्वाद

अरवल : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुरा अरवल में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया।विद्यालय के शिक्षकों बच्चों एवं रसोइया द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि आप लगातार ईमानदारी से मेहनत करते है तो कोई ऐसा काम नहीं है जिसे आप नहीं कर सकते है।

सफलता के साथ ही बच्चो में संस्कार भरने की भी जरूरत है।संस्कारी बच्चे ही सफल होकर परिवार,समाज एवम देश की सेवा बेहतर ढंग से कर पाते है।आप सब भी संस्कारी बनिए एवं बड़े होकर समाज का नाम रोशन करें। दूसरी तरफ यूनिक कोचिंग सेंटर अरवल में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर केक काटकर एवं बच्चों द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया यूनिक कोचिंग सेंटर के निदेशक सोनू कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब कठिन परिश्रम कर अपने उद्देश्य की पूर्ति करते हुए देश की सेवा करेंगे इसी उम्मीद के साथ कामना करता हूं और यही हमारे लिए उपहार है।

नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना के द्वारा किसानों को दिया जा रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण

अरवल : भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा जिले के प्रखंड अंतर्गत नरही ग्राम में दो दिवसीय आई पी एम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत पुस्पगुच्छ भेंट कर किया गया मौजूद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बिहार सरकार के कृषि विभाग से मुख्य अतिथि मो. जावेद सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) द्वारा कीट एवं व्याधि के प्रबंधन के बारे में तथा पौधा संरक्षण से संबंधित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं मुख्य रूप से जैविक कीटनाशकों पर राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के क्रम में प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह, पौधा संरक्षण अधिकारी द्वारा आईपीएम के महत्व आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि फसलों में रसायनों के अधिकतम अनुमेय अंश के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार गौरव, पौधा संरक्षण इंस्पेक्टर जहानाबाद से धान में लगने वाने प्रमुख कीट व्याधि प्रबंधन के विषय मे विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्र के कुलदीप कुमार, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी द्वारा सब्जियों में लगने वाले विभिन्न रोगव्याधि के बारे में विस्तार से बताया गया तथा विधियों जैसे स्टीफेरोमैन पी जाल, नाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में और जैविक विधि के इस्तेमाल के विषय मे विस्तार से बताया गया राजेश कुमार, सहायक वनस्पति अधिकारी द्वारा ट्राइकोडर्मा से बीज उपचार का प्रदर्शन चूहे का प्रकोप एवं नियंत्रण और फॉल आर्मी धर्म के प्रबंधन मित्र एवं कीटों की पहचान के बारे मे, नीम आधारित एवं अन्य वानस्पतिक कीटनाशक के महत्व एवं उपयोग तथा कीटनाशकों के नेवल एवं कोट के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अधिकारियों द्वारा आईपीएम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें आईपीएम के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन किसानों को खेत भ्रमण करा कर के कृषि परिस्थितिकी तंत्र विद्वेषण के बारे में भी विस्तार से बताया एवं प्रदर्शन करके दिखाया जाएगा कार्यक्रम के दौरान केंद्र के हीअंकित कुमार तकनीकी सहायक मौजूद रहे। कार्यक्रम में 50 से अधिक किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रगतिशील किसान संजीत कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो सभी पंच सरपंच सामूहिक रूप से देंगे त्यागपत्र

करपी,अरवल : प्रखंड कार्यालय के समक्ष बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के द्वारा सोमवार विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना का आयोजन किया गया ।इस धरणा में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों पंच ,सरपंच एवं उनके समर्थक शामिल हुए ।धरना को संबोधित करते हुए सरपंचों ने कहा कि सरकार के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के तहत सरपंचों को जो अधिकार दिए गए थे उन अधिकारों को व्यावहारिक रूप कभी नहीं लागू किया गया ।जिसके कारण इस संवैधानिक पद पर निर्वाचित होने के बावजूद पंच सरपंच अपने आप को असहाय महसूस करते हैं। यहां तक की इनकी बात चौकीदार तक नहीं मानते हैं।

मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पंचायती राज मंत्री समेत कई मंत्रियों के द्वारा सरपंचों को अधिकार देने की घोषणा की गई। कई पत्र भी इस संबंध में निर्गत किए गए। पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के द्वारा पटना के बापू सभागार में अधिकार दिए जाने के संबंध में घोषणा की गई, लेकिन इसका कोई असर आज तक नहीं हुआ है। वक्ताओं ने सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर देते हुए ग्राम कचहरियों को अभिलंब पुलिस चौकीदार एवं प्रहरी की स्थाई नियुक्ति कर हथकड़ी एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षा, जांच सहित अन्य अधिकार प्रदान किए जाएं।

ग्राम कचहरियों को सर्व सुविधा संपन्न बनाया जाए। स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह सरपंच, उप सरपंच एवं पंचगणों को भी मतदाता बनाया जाए। वर्ष 2000 से निर्वाचित प्रतिनिधियों, कर्मियों का बकाया मानदेय, विशेष नियत एवं यात्रा भत्ता समेत अन्य मद की राशि को जांच कर कर अभिलंब भुगतान कराई जाए। ग्राम कचहरियों में प्रतिनिधि की हत्या, मारपीट एवं झूठे मुकदमे पर अंकुश लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाई जाए।

धरनार्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो गांधी जयंती के अवसर पर चंपारण से न्याय यात्रा निकाली जायेगी तथा सभी जिलों का भ्रमण करते हुए सभी पंच सरपंच सामूहिक रूप से त्यागपत्र देंगे। धरना की अध्यक्षता सरपंच राम विनेश पासवान ने किया। जबकि इस मौके पर अध्यक्ष बृजेश प्रसाद कुशवाहा ,संघ की सचिव सुजंता देवी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पिंटू, सरपंच मिठू साह, ललिता देवी, मानसिन पासवान, पंच बुधन कुमार, अमृता देवी समेत सभी सरपंचों ने अपनी बातें रखी। धरना के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया।

गुरु शिष्य के प्राचीन परंपरा पुनः आत्मसात करें शिक्षक और छात्र-छात्रा – डॉ ज्योति कुमार

अरवल : राजकीयकृत प्लस दो रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई अरवल में मंगलवार को शिक्षक दिवस कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी की अगुआई एवं शारीरिक शिक्षक अनीस कुमार बबन के समन्वयन में धूम-धाम से आयोजित इस समारोह में सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का पुरजोर आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा। स्कूल सभागार में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से केक भी काटा गया। साथ ही साथ बच्चों द्वारा अपने समस्त प्रिय शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार भी दिए गए।

इस अवसर पर शिक्षक डॉ०ज्योति कुमार ने राष्ट्र के सम्मुथान में शिक्षकों की महत्ती भूमिका पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। उन्होंने आज के बदलते परिवेश में गुरु-शिष्य संबंधों में आयी गिरावट पर प्रकाश डालते हुए प्राचीन भारत की गुरु-शिष्य महान परंपरा को पुनः आत्मसात करने पर बल दिया। वरीय शिक्षक डॉ०अम्बुज कुमार भूषण, नागेन्द्र कुमार, मनीष कुमार आदि ने भी सर्वपल्ली डॉ०राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक राकेश रंजन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक श्री उपेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर शिक्षिका डॉ० रंजना, माया रानी, शिक्षक संतोष कुमार सिंह, अक्षय कुमार, राजेश्वर प्रसाद पुस्तकालयाध्यक्ष सहित छात्र तरूण ,उत्पल,अक्षय, छात्रा सिमरन,खुशी, पुजा,स्मिता, मुस्कान,पुष्पा, स्मृति आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

बिचौलियों को एक पैसा ना दें समस्या हो तो सीधे मुझसे मिले – साधना कुमारी

अरवल : नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा लगातार प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगाकर नगर परिषद में लोगों का फरियाद सुनी जा रही है इसी के तहत मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के अनेक लोगों ने अपनी फरियाद नगर परिषद अध्यक्ष को सुनाया। जिसमें अधिकांश मामले आवास योजना से संबंधित पाया गया. इसके शीघ्र निष्पादन करने हेतु नप अध्यक्ष द्वारा मामलों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया. इस अवसर पर नप अध्यक्ष ने कहा कि जब से जानता दरबार में लोगों की समस्या सुनने लगी हूँ और जिस प्रकार लोगों के समस्या का निदान होते जा रहा है जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लग रही है।

उन्होंने कहा कि जनता दरबार में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मामलो से संबंधित लोगों द्वारा अपनी समस्या का निदान करने को लेकर हमारे पास आते हैं और हमारी पूरी प्रयास रहता है कि जनता की समस्याओं का निदान त्वरित गति से की जाए इसके लिए कार्यालय के अधिकारियों पदाधिकारी को भी मेरे द्वारा निष्पादन के लिए जोर दिया जा रहा है। जनता की हर समस्या का निदान करना नगर परिषद का दायित्व बनता है उन सभी के समस्या को मैं स्वयं संबंधित कर्मचारी के मदद से या पदाधिकारी से बात कर चाहती हूँ की जटिल से जटिल नगरवासी जो जनता दरबार में आते है उनके समस्या को दूर करने कि पूर्ण प्रयास करती हूँ।

उन्होंने कहा कि जनता दरबार में लगभग 80 से 85 लोग जनता दरबार में भाग लिए जिसमें वार्ड दो के निवासी अखिलेश पासवान अपने आवास योजना के दूसरे किस्त के लिए आये थे। वार्ड तीन के निवासी सुगिया देवी पति कमता सिंह आवास योजना के दो किस्त के लिए आये थे। वार्ड पांच के निवासी रेणु देवी पति विजय साव अपने प्रथम किस्त के लिए आये। वार्ड बीस के निवासी सूर्यदेव चौधरी जो आवास योजना के तीसरे किस्त के लिए अपना आवेदन जमा किए। इसी प्रकार कई आवास लाभूक अपने अपने किस्त या नया आवेदन जमा करने के लिए आये। साथ ही नल जल के नये कनेक्शन के लिए वार्ड एक के निवासी विकास कुमार पिता रामनंदन शर्मा एवं सूरज कुमार पिता निप्पु शर्मा के द्वारा आवेदन दिया गया। आवेदन प्राप्ति के उपरांत नल जल के कार्यपालक अभियंता से बात किया गया।

नप अध्यक्ष द्वारा अपने नगर वासिओं के समक्ष हाथ जोड़ कर अपील किए की आगामी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चतुर्थ फेज के जितने भी लाभूकों का आवास स्वीकृत होकर आ चुका है वो लोग अपने अपने वार्ड पार्षद से मिलकर नाम चेक करवा लें और अपना सभी दस्तावेज कार्यालय में जल्द से जल्द जमा कर दें। ताकि आगे की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाये। एवं इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार का कोई कार्यालय के द्वारा पैसा नहीं लिया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार के बिचौलियों के चक्कर में न पड़े और विश्वास के साथ सीधे जनता दरबार में जरुर बताए। इस अवसर पर वार्ड पार्षद दस दीपू रंजन, लालू एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहें।

पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत दो लोग घायल

अरवल : जिले क्षेत्र के एन एच 110 के मिर्जापुर के समीप मोटरसाइकिल और पिकअप के टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई अन्य दो बुरी तरह से घायल है मृतक और घायल को सदर अस्पताल लाया गया है मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोहित कुमार के साथ अन्य दो कुर्था से परीक्षा देकर अपने घर वापस लौट रहे थे की। इसी दौरान मिर्जापुर के समीप एक पिकअप से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।

जिसमें रोहित कुमार की घटना स्तर पर ही मौत हो गई है। जबकि सवार मिथिलेश कुमार और विकाश कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें सदर अस्पताल लाया गया है। मालूम हो कि रोहित कुमार इकलौता पुत्र है। इनके मृत्यु से दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है अमरा पंचायत के मुखिया राजेश सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक एवं घायल के परिजनों को सांत्वना देते हुए घायलों को उचित इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट