Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

शादी समारोह में मैरिज हॉल के अंदर शराब पीने वाले व्यक्ति को पकड़े जाने पर हाल को किया जाएगा सील – उत्पाद अधीक्षक

अरवल – उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा आदेशित है कि शादी समारोह एवं अन्य किसी तरह के पार्टी या समारोह में शराब पीने वाले किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी होने पर होटल ढाबा, बैंक्वेट हॉल, लाईन होटल को सील कर दिया जायेगा तथा उसके संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा गठित टीम को विवाह भवन बैंक्वेट हॉल जहाँ शादी या अन्य समारोह का आयोजन किया जाता है, उसके निरंतर जाँच करने की कार्य योजना बनायी गयी है। ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि इन समारोह में चोरी छुपे शराब सेवन एवं बिक्री की जा रही है, ऐसे स्थलों की निरंतर जाँच होगी।

सभी विवाह भवन एवं बैंक्वेट हॉल में एक सूचना का पोस्टर भी विभाग के द्वारा चिपकाया जायेगा कि यदि उनके परिसर में शराब का भंडारण सेवन किया जाता है अथवा करने की अनुमति दी जाती है तो हॉल ,विवाह भवन के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं परिसर को सील कर दिया जाएगा। विवाह भवन समेत आसपास के इलाकों में लगातार मद्यनिषेध से संबंधित छापेमारी होती रहेगी, जाँच और भंडारण पर कार्रवाई की जाएगी।

देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की याद में स्टैचू ऑफ विज़्डम के निर्माण का लिया संकल्प

पटना -राजधानी पटना में एक बार फिर बड़े स्तर पर देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)एनआरआई सेल के संयोजक और इंडिया पॉजिटिव संगठन के सेक्रेटरी मनीष सिन्हा द्वारा दो दिसंबर को प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के पूर्व संध्या के मौके पटना के बापू सभागार में देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर मनीष सिन्हा इन दिनों लगातार सक्रिय हैं। इसी कड़ी में पटना के कंकड़बाग स्थित इंडिया पॉजिटिव कार्यालय में उन्होंने इसको लेकर बैठक की है, जिसमें सैकड़ों की संख्या समाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक संगठन के लोग मौजूद रहे।

वहीं, बैठक में एक साथ एक सुर में लोगों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की याद में स्टैचू ऑफ विज़्डम के निर्माण का संकल्प लिया। इस दौरान मनीष सिन्हा ने बैठक में मौजूद सभी लोगों से बड़ी संख्या में देशरत्न कॉन्क्लेन में आने की अपील की। मनीष सिन्हा, दरअसल राजेंद्र प्रसाद के परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं।

वहीं, इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान मनीष सिन्हा ने बताया कि 02 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें , देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की याद में स्टैचू ऑफ विज़्डम के निर्माण को लेकर तैयार किये गये ब्लू प्रिंट और पूरे प्रोजेक्ट को पेश किया जायेगा। इस काम को लेकर हमें देश और राज्य की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, लोगों की इच्छा है कि सरदार पटेल की स्टैचू ऑफ यूनिटी के रूप में मूर्ति जिस प्रकार गुजरात में स्थापित है, उसी प्रकार राज्य में एक गगनचुंबी मूर्ति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की स्थापित की जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि देशरत्न कॉन्क्लेव 023 में काफी संख्या में राजनीतिक, समाजिक और शिक्षाविद् शामिल होंगे। वहीं, कंकड़बाग स्थित इंडिया स्थित इंडिया पॉजिटिव कार्यालय में मनीष सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ब्रजेश बिहारी वर्मा, संजीव कर्ण, चंदन सिंह, विशाल गप्पू, सुनील सिंह, प्रेम कुमार, रमाकांत,अनूप सिन्हा, मनीष सहाय, अरविंद अकेला, मास्टर उज्जवल,राजेश वर्मा, एसएन मिश्रा, शुभम कुमार, संदीप कुमार, उमेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, उज्जवल कुमार, मो. शमसुद्दीन, डॉ. दीवाकर पाठक, संजीव कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, अनिरुद्ध कुमार, प्रवीण कुमार, कुमार संभव, रवि कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

महात्मा ज्योतिबा फुले का पुण्यतिथि अरवल बुद्ध विहार में मनाया गया

अरवल – माली मालाकार कल्याण समिति जिला इकाई अरवल के द्वारा भारतीय समाज सुधारक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक, एवं क्रांतिकारी, शोषित वंचितों के उत्थान के लिए संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले का पुण्यतिथि बुद्ध बिहार अरवल मे मनाया गया । जिसमे जिला अध्यक्ष अरवल विकाश कुमार ने बताया की राष्ट्र आज समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दे रहा है।

एक महान समाज सुधारक और दूरदर्शी विचारक ज्योतिराव फुले देश में छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ महिला शिक्षा और धर्मयुद्ध के अग्रणी थे। 1890 में इस दिन उनका निधन हो गया। इस मौके पर रमाकांत मालाकार ,चंदन मालाकार ,सनी कलाकार, राकेश मालाकार, सरोज मालाकार, रंजीत मालाकार, उपस्थित रहें।

बीडीओ ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की ली अघतन जानकारी

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में मतदाता पुनरीक्षण कार्य का बीडीओ डॉ जियाउल हक ने निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। तथा अबतक बीएलओ द्वारा जमा की रिपोर्ट की अघतन जानकारी ली।

इस संबंध में बीडीओ डॉ जियाउल हक ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार मिले लक्ष्य को पूरा किया जा चुका है अब नए मतदाता जो किसी कारण से अपना मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा पाए हैं उन्हें घर घर जाकर खोज की जा रही है तथा लोगों को नाम जुड़वाने एवं मतदाता सूची में सुधार के लिए बीएलओ के पास प्रपत्र 6 एवं प्रपत्र 8 जमा करने को कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांच हजार लोगों का नाम 9 दिसंबर तक जोड़ दिया जाएगा अभी तक तीन हजार लोगों का नाम जोड़ दिया गया है वहीं 1500 से अधिक मृत लोगों को नाम मतदाता सूची से काटा गया है।

बीडीओ ने की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बैंक के पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई। जिसमें एलडीएम जयनाथ झा उपस्थित रहें। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से अनुरोध किया कि केसीसी,पशुधन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करें। उन्होंने आपसी तालमेल और समन्वयक से जरूरतमंद लोगों को ऋण देने की आवश्यकता पर बल दिया। बैंकों में लंबित आवेदनों का निपटारा कर जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा आयोजित योजना केसीसी, पीएमईजीपी, एवं अन्य योजना संबंधित चर्चा की एवं लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने पर बल दिया। वहीं भारत विकास संकल्प यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया।

इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक जयनाथ झा ने उपस्थित सभी बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा लक्षित योजनाओं को पूरा करने का विशेष बल दे, जिससे कि सरकार के द्वारा मानक लक्ष्य पूरा किया जा सके। इस संबंध में बीडीओ डॉ जियाउल हक ने बताया कि बैंक अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाएं जैसे पीएमईजीपी पीएम एफएमई, मुद्रा स्वनिधि जैसे ऋण योजना इत्यादि योजनाओं पर चर्चा की गयी। इस मौके पर पीएनबी कुर्था शाखा प्रबंधक संतोष कुमार,यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सहित अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

कलेर पुलिस ने जब्त किया अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप

अरवल -शराब बरामदगी को लेकर हर हमेशा सजग रहने वाली कलेर थाना पुलिस ने एक बार फिर मंगलवार को एन एच 139 पर कलेर बाजार के समीप एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कलेर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एस पी मो0 कासिम ने बताया कि कलेर थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव, पुअनि शमशेर आलम एवं थाना सशस्त्र बल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदिनी होटल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही एक दस चक्का अशोक लीलैंड ट्रक जिसका निबंधन संख्या RJ 19 GB 3240 को रुकने का इशारा किया गया तो चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा जिसे पीछा कर कलेर बाजार तीन मुहानी के पास पकड़ लिया गया। प्रथम दृष्टया गाड़ी पर प्लाई वुड लोड किया गया था।संदेह के आधार पर जब वाहन की विधिवत तलाशी ली गई तो पाया गया कि प्लाई वुड के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाया गया है।

गाड़ी को जप्त कर थाना ले जाया गया जहां गिनती के दौरान 559 कार्टून के 14752 बोतल में कुल 4944 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्काल वाहन चालक कालू राम जो राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत, पचपहरा थाना, गांव राजाबेरी का रहने वाला है को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।पूछताछ में चालक ने बताया कि लोडेड ट्रक गुजरात के गांधीधाम में दिया गया था जिसे बिहार के रास्ते सिलीगुड़ी पहुंचाना था।

चालक के पास जप्त मोबाइल के आधार पर अन्य तस्कर की पहचान की जा रही है। सूबे में कलेर थाना द्वारा जब्त भारी मात्रा में शराब बरामदगी बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इसके पूर्व निवर्तमान थानाध्यक्ष संजीत सिंह के 8 माह के कार्यकाल में 35000 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया है।जो शराबबंदी के दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। प्रेस वार्ता में डीएसपी राजीव रंजन,पुलिस निरीक्षक संजीत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

शादी समारोह के मौके पर शराब पीने वाले लोगों पर रहेगी पुलिस का पहरा

अरवल। उत्पाद एवं मद्यनिषेध उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा आदेशित है कि शादी समारोह एवं अन्य किसी तरह के पार्टी या समारोह में शराब पीते किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी होने पर होटल ढाबा, बैंक्वेट हॉल, लाईन होटल को सील कर दिया जायेगा तथा उसके संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा गठित टीम को विवाह भवन / बैंक्वेट हॉल जहाँ शादी या अन्य समारोह का आयोजन किया जाता है, उसके निरंतर जाँच करने की कार्य योजना बनायी गयी है। ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि इन समारोह में चोरी छुपे शराब सेवन एवं बिक्री की जा रही है, ऐसे स्थलों की निरंतर जाँच होगी।

सभी विवाह भवन एवं बैंक्वेट हॉल में एक सूचना का पोस्टर भी विभाग के द्वारा चिपकाया जायेगा कि यदि उनके परिसर में शराब का भंडारण / सेवन किया जाता है अथवा करने की अनुमति दी जाती है तो हॉल/विवाह भवन के मालिक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं परिसर को सील कर दिया जाएगा। विवाह भवन समेत आसपास के इलाकों में लगातार मद्यनिषेध से संबंधित छापेमारी होती रहेगी, जाँच और भंडारण पर कार्रवाई की जाएगी।

अपने संवर्ग के सेवा समयोजन के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने दो दिवसीय धरना का किया आयोजन

अरवल : मंगलवार को बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर (बेल्ट्रान) संघ, बिहार पंजीयन संख्या 4229 / 2022 तथा राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच बिहार के आहवाहन चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में मो० सफदर इमाम जिला अध्यक्ष एवं सचिव राजेश कुमार आनंद के संयुक्त अध्यक्षता में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन अरवल जिला के प्रखण्ड परिसर अरवल में आयोजित किया गया।

जिसके आलोक में अरवल जिला इकाई पूरे जोर शोर से इस आंदोलन को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर आई०टी० बॉय / गर्ल उपस्थित होकर अपने संवर्ग की सेवा समायोजन हेतु चरणबद्ध आंदोलन का शुरूआत किया गया। जिसमें सरकार की सेवा समायोजन की माँग को लेकर एकजुट हुए। बेल्ट्रॉन के द्वारा सभी विभागों एवं मुख्यालय स्तर से जिला पंचायत स्तर पर हम सभी लगभग 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं एवं सरकार के द्वारा हमलोगों के प्रति दोहरी नीति अपनायी जा रही है।

हमलोगों के सरकार से वेतन के नाम पर जी एस टी के रूप मे 18 प्रतिशत की कटौती बिचोलियो के द्वारा की जा रही है, जिसमें सरकार के प्रत्येक माह करोड़ों से ज्यादा बेल्ट्रॉन एवं बेल्ट्रॉन द्वारा प्राइवेट कम्पनी उर्मिला इन्फोटेक को फायदा दिया जाता है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बेल्ट्रान कर्मी द्वारा दिनांक 06.11.2023 से दिनांक 11.11.2023 तक काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया।

तत्पश्चात् सरकार फिर भी हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल / निर्णय नहीं ली तो मजबूर होकर हमारे प्रदेश के सभी संघ / संगठनों के आहवाहन पर दिनांक – 28.11.2023 एवं दिनांक 29.11.2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने पर जिला संघ विवश हो गई और माँग पूरी नहीं होने पर हड़ताल क्रमबद्ध लगातार जारी रहेगी। इस क्रम में रंजीत कुमार, उत्तम कुमार पाल, जरीना खातून, प्रतिभा कुमारी, नन्दनी कुमारी, सौरभ कुमार, राजकिशोर, नन्द किशोर, रविकान्त कमार, बबलु कुमार, किशोर कुमार के साथ अन्य सदस्य कर्मी मौजूद थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट