Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

जिला पदाधिकारी की जनता दरबार में 41 परिवादियों की फरियाद सुन दिया गया आवश्यक निर्देश

अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 41 परिवादियों के फरियाद को सूना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारीज, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, मुआवजा, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, आपदा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अरवल सिपाह निवासी उपेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि अरवल बस स्टैण्ड का दीवार तोड़वाकर किसी खास व्यक्ति को पान दूकान खोलने हेतु टूना शर्मा द्वारा जगह दिया जा रहा है। जाँचोपरांत उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरवल को त्वरित जाँच कर स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम पिढो निवासी गुरुदेव रजवार द्वारा फरियाद में बताया गया कि मैं जन्म से अंधा व्यक्ति हूँ तथा मेरी पत्नी संगीता देवी विकलांग है। मेरे परिवार का कोई सहारा नहीं है। मेरी पत्नी को स्कूल में खाना बनाने से संबंधित कार्य दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा मामले को अति आवश्यक समझते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिए गए।

वंशी थाना स्थित ग्राम माली निवासी सहेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरी आर्थिक स्थिति खराब है। पहले मुझे लाल राशन कार्ड बना हुआ था, जो निरस्त हो गया है। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। कई बार राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया पर अबतक राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिला स्तरीय वार्षिक आवृत्तिचर्या प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन

अरवल- जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा अरवल समाहरणाल सभा कक्ष में कृषि सांख्यिकी से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक आवृतिचर्या प्रशिक्षण -सह- कार्यशाला का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में फसल कटनी प्रयोग, भूमि उपयोग विवरणी, जिन्सवार एवं खसरा पंजी से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा समसामयिक संख्या एवं उच्चतम खेसरा संख्या का तुलनात्मक अध्यन कर प्लॉट चयन करने की प्रक्रिया बताई गई। साथ ही उपरोक्त सभी विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यशाला में अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखण्ड साख्यिकी पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

जिले के थाना क्षेत्र से छह अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अरवल – जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक, अखल मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक 23 नवंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-दो, चोरी के कांड में-एक, छेड़खानी के मामलें में-एक और मद्यनिषेध के मामलें में-दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इस थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार किंजर थाना से तीन ( वारंटी-02, मद्यनिषेध के मामले में-01 ) अरवल थाना से एक (मद्यनिषेध के मामले में-01) कुर्था धाना से दो (चोरी के कांड में-01, छेड़खानी के मामले में-01) साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत एक हजार रु० जुर्माना के रूप में वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 11 ली० देशी महुआ शराब जब्त किया गया है।

अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आप लोगों का सहयोग नितांत आवश्यक – दीपू मंडल

अरवल- जिले के सीमावर्ती इमामगंज थाना परिसर में पुलिस पब्लिक के संबंध मित्रवत हो इसके लिए बैठक का आयोजन किया गया थाना अध्यक्ष दीपू मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के व्यवसाईयों ने भी भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि यह थाना पटना जिले के अंतर्गत कार्यरत है, लेकिन भौगोलिक रूप से अधिकांश लोग अरवल जिले के निवासी हैं इस जिले के लोगों के लिए भी यह थाना अति महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना इन सभी लोगों का दायित्व बनता है इसके लिए आप लोगों का भी सहयोग अति आवश्यक है थाना के कार्यरत होने के बाद इमामगंज तीन मुहाना पर जाम की समस्या से लोगों को काफी सहूलियत मिली है।

इस दौरान स्थानीय व्यवसायीयों ने अपनी समस्या से थाना अध्यक्ष को अवगत कराया गया। जिस पर थाना अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि आप लोग निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें किसी प्रकार की समस्या हो तो उससे अवगत कराए अपराधी गतिविधियों में संयुक्त लोगों को हर हाल में कठोर सजा दिलवाले जाएगी वशर्तें की आप लोगों का सहयोग मित्रवत भाव से मिलते रहे बैठक में करके मोड इमामगंज पुरानी बाजार नई बाजार के दर्जनो ब्यवसाई के द्वारा आवाज उठाई गई की बाजार के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ताकि अपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके।

चयन मुक्त करने के खिलाफ सेविकाओ ने किया प्रदर्शन

अरवल – आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के द्वारा विगत दो महीना से चल रही हड़ताल के फलस्वरुप सेविकाओं को की जा रही चयन मुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। हड़ताल पर गई काफी संख्या में सेविका सहायिका बाल विकास परियोजना कार्यालय करपी के समक्ष पहुंची तथा सरकार एवं डीपीओ तथा सीडीपीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही संघ की जिला अध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताई की हड़ताल पर जाने से पूर्व आईसीडीएस की डीपीओ को सामूहिक सूचना दिया गया था।

सामूहिक सूचना के बाद भी सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पर की जा रही दमनकारी नीतियों के खिलाफ हड़ताल पर गई सेविकाओं को चयन मुक्त किया जा रहा है। संघ के नेतृत्व में पटना में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। विधानसभा का घेराव भी किया जा रहा है।समाहरणालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच हड़ताल को तोड़ने के लिए सरकार के निर्देश पर डीपीओ एवं सीडीपीओ के द्वारा बारी-बारी से लगातार सेविकाओं को चयन मुक्त किया जा रहा है। यह दमनकारी नीति है। सेविकाओं से सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों की तरह काम लिए जाते हैं ।आंगनबाड़ी केंद्र चलाने के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ,मतदान समेत अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाई जाती है।

मानदेय के नाम पर मामूली रकम दिए जाते हैं ।जो श्रम कानून का सरासर उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी सेविकाओं की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। लेकिन सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की मांगों को पूरी नहीं की जा रही है। इसके विरोध में प्रदर्शन का दौर चल रहा है। इस बीच चयन मुक्ति कर आंदोलन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इसका जोरदार विरोध किया जाएगा।

प्रदर्शन कर रही सेविका के नेताओं ने मांग किया कि यदि चयन मुक्त करना है तो सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को चयन मुक्त किया जाए। डीपीओ एवं सीडीपीओ के द्वारा डराने के लिए की गई कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते हैं ।जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन का दौर चलता रहेगा। प्रदर्शन में संघ की सचिव पूनम देवी, धर्मशिला देवी, सीटू के विजय कुमार, रविंद्र कुमार समेत काफी संख्या में सेविकाएं बाल विकास परियोजना कार्यालय करपी के समक्ष प्रदर्शन की।

गौशाला जलाने के मामले में चार लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। स्थानीय थानाक्षेत्र के चांद बिगहा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के गोशाला में आग लागने के मामले में पीड़ित ने कुर्था थाने में दो लोगों को नामजद एवं दो लोगों को अज्ञात आरोपी बनाते हुए लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कुर्था थाने में दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि बुधवार देर रात्रि में गांव के हीं नीतीश कुमार एवं उनके पिता नवल किशोर एवं बाइक से आए दो अज्ञात लोगों ने गोशाला में आग लगा दी जिसमें गौशाला में रखे पैशन प्रो बाईक एवं भैंस जल गई वहीं उन्होंने उल्लेख किया है कि मेरे भाई सिद्धनाथ यादव जो बगल में ही दालान पर सोए हुए थे उन्होंने कुछ लोगों को भागते हुए देखा जिसमें एक कि पहचान कर ली। हालांकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

मारपीट मामले के आरोपी गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। कुर्था थाने की पुलिस ने मारपीट मामले के एक अभ्युक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना की पुलिस में गंगापुर गांव निवासी मोहम्मद असलम पिता जमाल शाह को गिरफ्तार किया जिसपर मारपीट गाली गलौज करने का अभ्युक्त है जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पार्ट टू की परीक्षा प्रारंभ,17 परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित

कुर्था,अरवल। मगध विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक पार्ट टू 2022 का परीक्षा प्रखण्ड क्षेत्र के शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय कुर्था व एस बी ए एन कॉलेज दरहेटा लारी में शुक्रवार से शुरू हो गया। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन के साथ विश्वविद्यालय के द्वारा भी व्यापक इंतेजाम किया गया है। इन दोनों केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही विश्व विद्यालय प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक के देख रेख में परीक्षा आयोजित की जा रही है।

शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो रमेश प्रसाद सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ वीरेंद्र सिंह ने बतायाकि स्नातक खण्ड दो के परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 476 उपस्थित हुये जबकि 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में 689 उपस्थित व 9 अनुपस्थिति रहे। परीक्षा का कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिये वीक्षकों के साथ केंद्राधीक्षक निरीक्षण कर रहे है।

सचई पंचायत में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

कुर्था,अरवल:- कृषि विभाग के द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र के सचई गांव में शुक्रवार को किसान चौपाल लगाया गया। जिसमें महिला किसानों ने हिस्सा लिया। किसान चौपाल में किसानों को रबी फसल के बुआई व पैदावार को बढ़ाने के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। किसान चौपाल में प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक शिवेंद्र कुमार ने सरकार के द्वारा कृषि के विकास के लिये चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उसका लाभ उठाने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने बतायाकि सरकार उत्तम गुणवत्ता के बीज के साथ दर्जनों कृषि संयंत्रों में अनुदान दे रही है। चौपाल में किसान समन्वयक विकास कुमार राम ने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की नसीहत दी। इस दौरान उन्होंने कृषि के नये आयामो की जानकारी दी। जिससे कम लागत में अधिक मुनाफा हो सके। कृषि समन्वयक ने रवि फसल के बुआई के अनुकूल समय के साथ बीजोपचार के बारे में बताया । फसलों में कम से कम रसायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल की नसीहत दी।

वही, जैविक खाद के निर्माण व उपयोग के बारे में भी बताया गया।फसलों में लगने वाले रोग और उसके निदान के बारे में भी किसानों को बताया गया। चौपाल में परंपरागत खेती के साथ नगदी खेती के बारे में बताया गया। इस दौरान किसानों को फलदार वृक्ष लगाने व औषधीय व सुगन्धित फूल व पौधों के खेती करने के बारे में भी बताया गया।इस दौरान किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार, रामलखन सिंह आदि भी मौजूद थे।