नशा मुक्त बिहार को लेकर मैराथन दौड़ की किया गया आयोजन
अरवल- जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के निदेशानुसार आज नशा मुक्त बिहार बनाने हेतु प्रातः आठ बजे 05 किलोमीटर पुरुष ,महिला वर्ग में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “नशा मुक्त बिहार, स्वस्थ बिहार, बढ़ता बिहार, बेहतर कल के लिए हम है तैयार ताकि नशा मुक्त हो अपना विहार’ था।
मिनी मैराथन दौड़ का शुभारम्म इंडोर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता अरवल द्वारा किया गया। जिसमें 14 वर्ष या उससे अधिक के लड़के एवं लड़कियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उक्त मैराथन दौड़ का समाप्ति स्थल गाँधी मैदान अरवल था। जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग के सफल तीन-तीन प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।
महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी एवं तृतीय स्थान अंजलि कुमारी तथा पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान-सलमान खान, द्वितीय स्थान संजीत कुमार एवं तृतीय स्थान अफरीदी खान ने प्राप्त किये। जिन्हें 26 नवम्बर, को इंडोर स्टेडियम में जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, अधीक्षक मद्यनिषेध., डी०पी०एम० जीविका, सिविल सर्जन के साथ जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने बाल श्रमिक को कराया मुक्त
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के निदेशानुसार श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में आज श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा दूकान, होटल, गैरेज सहित अन्य संस्थानों में बाल श्रमिकों से कार्य करा रहे नियोजकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान फखरपुर अरवल के नियोजक धर्मेन्द्र सिंह पिता-सुरेन्द्र सिंह ग्राम फखरपुर अरवल में धावा दल द्वारा एक बाल श्रमिक को कार्य करते हुए पाया गया एवं विमुक्त कराया गया।
इसके साथ ही बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अन्तर्गत प्रतिष्ठान नियोजक धर्मेन्द्र सिंह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया जिसमें दोषी पाये जाने पर नियोजक से बीस हजार रूपये से पचास हजार रूपये तक की राशि जुर्माना के साथ वसूल की जाएगी। श्रम अधीक्षक, अरवल द्वारा बताया गया कि एम.सी. मेहता बनाम तमिलनाडु सरकार में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में दोषी नियोजक से बीस हजार रूपये की राशि वसूल कर बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष अरवल में जमा की जाएगी।
इसके अलावा विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को प्राथमिक पुनर्वास राशि के रूप में तीन हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से पचीस हजार रूपये की राशि दी जाएगी, जो विमुक्त बाल श्रमिक के 18 वर्ष की उम्र होने तक बैंक में फिक्स डिपोजिट के रूप में जमा कराई जाएगी। मौके पर धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कलेर-सह- प्रभारी अरवल सदर, करपी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कुर्था प्रभारी वंशी एवं पुलिस बल के लोग शामिल थे।
पुनरीक्षण कार्यक्रम में छूटे हुए मतदाता का शत प्रतिशत नाम जोड़ने का दिया गया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार अरवल समाहरणालय सभा कक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी अरवल की अध्यक्षता में जिले के सभी बी एल ओ के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान 214- अरवल विधान सभा एवं 215- कुर्था विधान सभा के बी एल ओ के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 पर वार्ता की गई।
पुनरीक्षण के क्रम में उपरोक्त दोनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रपत्र 06, प्रपत्र 07 एवं प्रपत्र 08 का ऑनलाईन प्रदर्शन लक्ष्य के अनुरूप बेहद ही कम पाया गया। जिसके लिए सभी बी एल ओ को कड़ी चेतावनी देते हुए लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम में छुटे हुए मतदाता का शत-प्रतिशत नाम जोड़ने का निर्देश दिया। काम नहीं करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई करने का भी निदेश सभी ए ई आर ओ,ई आर ओ को दिया गया।
महिला मतदाता की सहभागिता को बढ़ाने के लिए आँगनबाड़ी सेविका ,6 आशा कार्यकर्ता का सहयोग लेने का निदेश दिया गया। सभी ए ई आर ओ, एआर ओ को प्राप्त दावा, आपत्ति के निष्पादन एवं प्राप्त शिकायत के निष्पादन को पूरी सावधानी से करने का निदेश दिया गया। मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।
अधिवक्ता लिपिक शिव शंकर सिंह की आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन
अरवल – व्यवहार न्यायालय अरवल के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता लिपिक के निधन के कारण अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखें तथा न्यायालय परिसर में 2 मिनट मौन रखकर अधिवक्ता लिपिक शिव शंकर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। अधिवक्ता लिपिक शिव शंकर सिंह ग्राम तकेया थाना कुर्था जिला अरवल के निवासी थे जो अरवल में रहकर भिखारी सिंह अधिवक्ता के पास अधिवक्ता लिपिक का कार्य करते थे जिनके हृदय गति रुक जाने के कारण 22 नवंबर को निधन हो गया था।
शोक सभा में महासचिव सुभाष चन्द्र बसु, प्रमोद शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, राम ऊदय उपाध्याय ,राजीव कुमार, कमलेश कुमार, पशुपतिनाथ, संतोष कुमार, अरुण कुमार, राधाकांत शर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं लिपिक संघ के अध्यक्ष राजवंशी, सचिव शैलेंद्र कुमार, नरेश सिंह, राधा रमन शर्मा ,अवध बिहारी शर्मा, गौतम कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य कई लोगों उपस्थित थे।
नई चेतना अभियान पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम को लेकर किया गया बैठक
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने हेतु मुद्दों से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम “नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम 25 नवम्बर को महिलाओं के प्रति हिंसा उन्मूलन के अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शुभारंभ करते हुए 20 दिसम्बर 2023 के अंतराष्ट्रीय मानव एकता दिवस तक मनाया जाना है। इस बीच महिलाओं के लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों पर जन-जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कई आवश्यक निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिये गये। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डी०पी०एम० जीविका, जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति, जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन, केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर अरवल के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर भी लगाए जाएंगे- जिला पदाधिकारी
अरवल- जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा कलेर प्रखण्ड के बेलॉव पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन फीता काटकार किया गया। उदघाटन के क्रम में सभी कमरों का भी अवलोकन किया गया।
अवलोकन के क्रम में बताया गया कि पंचायत सरकार भवन का उपयोग सरकार की सभी योजनाओं को विधिवत रूप से ससमय संचालित करें। ताकि आम नागरिकों की समस्या को दूर किया जा सके। इसके साथ ही पंचायत भवन में आर टी पी एस कॉउंटर भी लगाये जायेंगे एवं इनसे जुडी सुविधाएँ भी लोगों को मिल सकेगी। उद्घाटन के मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।
नो पार्किंग क्षेत्र में मौजूद वाहनों से अधिनियम के तहत दंड वसूले – जिलापदधिकारी
अरवल -बालू खनन से राष्ट्रीय राजमार्ग नियमित रूप से जाम रहने के कारण जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा सोहसा बालू घाट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बालू घाट पर बहुत तरह की अव्यवस्था पाई गई। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को सख्त चेतावनी एवं जरूरी निदेश दिया गया। जिला पदाधिकरी द्वारा निदेशित किया गया कि बालू घाट खनन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएँ सही तरीके से होनी चाहिए ताकि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, बिना पार्किंग की व्यवस्था के बड़ी गाड़ियों के परिचालन वर्जित हो।
इसके साथ ही स्थल पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को भी निदेश दिया गया कि वह नो पार्किंग क्षेत्र में मौजूद सभी वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंड ले। जिले के सभी बालू संवेदकों को निदेश दिया गया कि वे पार्किंग की व्यवस्था स्वयं करें। पार्किंग की व्यवस्था ना करने पर बालू सवेदकों पर कार्रवाई होगी। नो पार्किंग के लिए चालान कटेगा, जिसे जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। औचक निरीक्षण के दौरान जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।
शराब पीने के आरोप में एक वर्ष की सजा
अरवल – शराब पीने के आरोप में अभियुक्त को एक वर्ष कारावास की सजा सुनायी गयी है 23 नवंबर को अरवल उत्पाद एस डी इ नंबर -761/23, उत्पाद वाद सं0-3032/23 के अभियुक्त त्रिलोकी साव, पिता-स्व०-महेश साव, सा०+थाना+जिला-अरवल को माननीय उत्पाद न्यायालय जहानाबाद के द्वारा दोषी पाकर एक वर्ष का साधारण कारावास की सजा दी गयी है।
सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने में करें सहयोग – जिला पदाधिकारी
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा 23 नवंबर को कलेर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत उसरी, सोहसा, पहलेजा एवं वलिदाद में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत उसरी, सोहसा, पहलेजा एवं बलिदाद में उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, ग्रामिणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओ डी एफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया, साथ ही प्रति माह तीस रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया।
ग्राम पंचायत उसरी, सोहसा, पहलेजा एवं वलिदाद के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वछता हम सबों की जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदंर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम के दौरान निदेशक, डी०आर०डी०ए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सहायक ,कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कलेर अंचलाधिकारी, कलेर प्रखंड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने भाग लिया। डब्लू पी यू उदघाटन के क्रम में प्रखंड समन्वयक को नाडेप टैंक में कंपोस्ट निर्माण के संबंध में निर्देशित किया गया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण
करपी/अरवल – प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पहलाद पंडित ने गुरुवार को सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च विद्यालय मंगा बिगहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंदापुर एवं प्राथमिक विद्यालय कलवलिया बिगहा का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंदापुर में बच्चो की कम उपस्थिति एवं ड्रेस में नहीं रहने पर विद्यालय प्रबंधन को कड़े निर्देश दिए। फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।
विद्यालय प्रधान को इस संबंध में हिदायत करते हुए निर्देशित किया कि अगले निरीक्षण तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होनी चाहिए वरना कड़ी करवाई के लिए वरीय अधिकारी को सूचित कर दिया जाएगा। दशम वर्ग में चल रही सेंटप परीक्षा का जाएजा लेते हुए कहा की कदाचार मुक्त परीक्षा शिक्षको की जिम्मेवारी है। इधर विद्यालय में मंगलवार से राज्यस्तरीय रीडिंग कंपटीशन प्रोग्राम का प्रत्येक कक्षाओं में घूमकर कार्यक्रम की गुणवता का जाएजा लिया। इस दौरान वे एक शिक्षक की भूमिका में दिखे, जहां बच्चो से पाठयपुस्तक पढ़वाई।
वहीं, श्यामपट पर गणित का हल भी कराया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की अब विद्यालयो में पर्याप्त संख्या में शिक्षको की उपलब्धता हो गई है, शिक्षण कार्य एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपनी कार्यों के प्रति संवेदनशील हो। आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है आप देश के भविष्य को सवारने का काम कर रहे हैं। ऐसे में आपकी जवाबदेही बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-समय पर विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा।
कायाकल्प की टीम ने स्वास्थ्य केंद्र का किया मूल्यांकन
करपी/अरवल- स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कायाकल्प की टीम ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी की जांच की। टीम में शामिल राज्य स्वास्थ्य समिति के चाइल्ड हेल्थ डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर विमलेश कुमार सिंह एवं पिरामल स्वास्थ्य के राजेश नारायण सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बारीकी से मूल्यांकन किया। टीम के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष, सभी वार्ड, शौचालय, मरीज के साथ आए परिजनों के बैठने ,साफ-सफाई इत्यादि की बारीकी से जांच की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगाए गए हर्बल गार्डन एवं चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की की जा रही चिकित्सा, दवा वितरण इत्यादि स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्यों की विस्तार से जांच पड़ताल की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधा बेहतरीन है। मरीजों की चिकित्सा इमरजेंसी तथा अन्य व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में यहां स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ है। एक टीम वर्क के साथ यहां के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लगे हुए हैं। मरीजों की चिकित्सा की बेहतरीन व्यवस्था है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार के द्वारा कायाकल्प की टीम को यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी तथा भविष्य में स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी दी। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
मझियावां में घास काटने को ले मारपीट मामले में एक गिरफ्तार
कुर्था,अरवल। मानिकपुर ओपी क्षेत्र के मझियावां गांव में बुधवार को घास काटने को लेकर लक्ष्मीकांत शर्मा से हुई मारपीट के मामले में एक प्राथमिकी अभ्युक्त को मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल मंझियामा गांव निवासी लक्ष्मी कांत शर्मा से गोविंदपुर गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के उपरांत उन्हें सदर अस्पताल अरवल में रेफर किया गया था।
इस मामले में पीड़ित द्वारा गोविंदपुर गांव के मिथिलेश यादव, कमलेश यादव, अमरेश यादव, संजय यादव समेत आठ लोगों पर मानिकपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके आलोक में मानिकपुर पुलिस ने प्राथमिकी अभ्युक्त संजय यादव पिता घमंडी यादव को गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद पुलिस द्वारा अग्रेतर कारवाई की जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर ओपीअध्यक्ष ने प्राथमिकी अभ्युक्त की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बारा पंचायत के बारा गांव में रबी किसान चौपाल का आयोजन
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड के बारा पंचायत के बारा गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में किसानों को रबी फसल चना, मसूर, सरसों, मटर आदि के बुआई से संबंधित जानकारी दी गयी। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि रबी फसल बुआई करने के पहले बीज का उपचार और मिट्टी की जांच अवश्य कराएं। रसायनिक उर्वरक खाद्य का प्रयोग खेतों कम करें। पराली खेतों में नहीं जलाएं। पराली जलाने से पर्यावरण दूषित होता है। पराली जलाने वाले किसान को चिन्हित कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि से वंचित किया जा सकता है।
वहीं कृषि निदेशालय बिहार पटना से नोडल पदाधिकारी के रूप में पहुंची सगुफ्ता अकबरी ने रबी चौपाल में किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर एटीएम शिवदेश कुमार, कृषि समन्वयक अशोक कुमार, किसान सलाहकार शैलेन्द्र कुमार, रामलखन सिंह,वामदेव श्रीकण्ठ प्राइवेट लिमिटेड (वीएसपीएल) निदेशक रोहित राहुल, ग्लोबल वेद फाउंडेशन के निदेशक गौरव कुमार, मैनकुंवर फार्मर प्रोड्यूसर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक सिंह, किसान रामाधार शर्मा, अजय शर्मा, नवीन शर्मा, संजय शर्मा, योगेन्द्र सिंह,वीरेन्द्र शर्मा, भूदेव जी पांडेय, संजीव कुमार,रामायण सिंह, कुन्दन कुमार, राघो सिंह, संजीत शर्मा, दीपक कुमार, छोटे शर्मा, टुनटुन कुमार, विनय शर्मा, चितरंजन शर्मा, श्रीकांत शर्मा, जमन पासवान, उदय कुशवाहा सहित अन्य किसान मौजूद थे।
देवोत्थान एकादशी व्रत के मौके पर गायत्री परिवार द्वारा कथा का आयोजन
कुर्था,अरवल। प्राचीन देवी मंदिर कुर्था में महिला मंडल द्वारा देवों उत्थान एकादशी व्रत कथा हवन का आयोजन किया गया। जिसमें गायत्री परिवार ट्रस्ट के जिला प्रतिनिधि कथावाचक दिनेश प्रसाद द्वारा कथा का आयोजन किया गया। कथा कहते हुए उन्होंने गायत्री हवन, कर्मकांड संस्कार एवं तुलसी विवाह के बारे में बताया वहीं देव एकादशी व्रत का क्या महत्व है उसके बारे में विशेष रूप से बताया गया।
इस कथा आयोजन में डॉ रामविनय सिंह यादव, चितरंजन शर्मा संयोजक गायत्री परिवार, मीरा देवी महिला मंडल अध्यक्ष, तारा देवी उषा देवी राजकुमारी देवी संजू देवी मीना देवी इंदु देवी रणजीत कुमार रविंद्र प्रसाद,राज कुमार जयप्रकाश सिंह सहित दर्जनों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में हुए। विदित हो कि कथावाचक दिनेश प्रसाद द्वारा प्रत्येक एकादशी को प्राचीन देवी मंदिर कुर्था में हवन का आयोजन एवं कथा का आयोजन किया जाता है।
संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ राज्यब्यापी मजदूर किसान संघर्ष यात्रा को ले भाकपा माले ने की नुक्कड सभा
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बस स्टैंड,कुर्था विद्रोही चौक, मानिकपुर,मोतेपुर सहित विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को संविधान बचाओ – लोकतंत्र बचाओ राज्यव्यापी मजदूर किसान संघर्ष यात्रा को लेकर नुक्कड़ सभा की गई। इस मौके पर भाकपा माले के कुर्था प्रखंड सचिव कॉ. अवधेश यादव ने कहा है कि 26 से 28 नवंबर तक पटना के गर्दानीबाग में किसान मजदूर का महापडाव को सफल करने में कुर्था प्रखंड से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले।
आगे उन्होंने कहा कि किसानों को एमएससपी को कानूनी दर्जा दिए जाने, सीटू प्लस 50% एमएसपी का मूल्य निर्धारित किए जाने, चार श्रम कोड और निश्चित अवधि के रोजगार कानून को वापस लिए जाने, किसानों को पेंशन के रूप में ₹5000 दिए जाने मंहगाई पर रोक लगाने, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने समेत अन्य तरह के समस्याओं के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में महापडाव दिया जायेगा, तथा एक स्मार पत्र माननीय राज्यपाल को सौपा जायेगा। कुर्था – मानिकपुर बाजार में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को फसल उपजाने में जो लागत लगता है, उसका 50% जोड़कर सरकार को एमएसपी तय करना चाहिए।
आज किसानों के उपजाए हुए अनाज का दाम का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में सीटू प्लस 50% का मतलब है कि खेती में जो भी लागत लगा, इसके अलावे भूमि का और परिवार के सदस्यों द्वारा खेती में सहयोग का मजदूरी जोड़कर लागत मूल्य निर्धारण किया गया है। उसके बाद लागत मूल्य का 50% ज्यादा सरकार को एमएसपी तय करना चाहिए ताकि किसानों का लाभकारी मूल्य पर फसल बिक सके।
आगे उन्होंने कहा की 60 साल के बाद किसानों को 5000रु पेंशन दिया जाना चाहिए,किसान मजदूर को पेंशन की गारंटी इसलिए जरूरी है कि अपने जीवन काल में अनाज उपजाकर पूरे देश की जनता का पेट भरने का काम करते हैं। जब वे लाचार हो जाते हैं तो उन्हें सरकार की जिम्मेदारी है कि वृद्धा पेंशन के रूप में किसान पेंशन 5000 रु दिया जाना चाहिए, मंहगाई चरम सीमा पर है, महंगाई से आम-अवाम-किसान तबाह है। किसानों की स्थिति दयनीय है, बेरोजगारो का एक बहुत बड़ा फौज खडा है,और नौजवानों को सेना में चार साल का नौकरी दे रही है।
भाजपा संविधान को बदलने पर अमादा है, लिहाजा भाजपा की मोदी सरकार के रहते लोकतंत्र और संविधान अब बचना मुश्किल है।इसलिए किसान-मजदूर महापडाव में भारी संख्या में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। प्रचार गाड़ी के साथ नुक्कड़ सभा को किसान नेता कॉ. राजेश्वरी यादव, जिला कमिटी सदस्य कॉ. शोयब आलम, ईनौस राज्य परिसद सदस्य कॉ. दीपक कुमार,नितीश कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट