Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

21 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

चिकित्सक पर जानलेवा हमले के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल

अरवल : पुर्णिया जिले में कार्यरत सर्जन डा. राजेश पासवान पर पुलिस की उपस्थिति में हुए जानलेवा हमले के विरोध में आई.एम.ए. बिहार राज्य शाखा के आह्वान पर जिले के सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में ओपीडी सेवा बंद रहा। हड़ताल को भाषा ने भी समर्थन किया जिसके कारण अरवल सदर अस्पताल में ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों का इलाज नहीं हो सका सदर अस्पताल में निबंधन काउंटर और दवा काउंटर को चिकित्स्कों ने बंद करा दिया।जिसके कारण बाहर से दिखाने आये मरीजों को वापस लौटना पड़ा। सदर अस्पताल में रोजाना 500 से 700 मरीज ओपीडी में इलाज कराने आते है।

चिकित्सक के हड़ताल के कारण सदर अस्पताल में पसरा सन्नाटा

अस्पताल में केवल आपातकालीन सेवा चला। बाकि नेत्र, दंत, स्त्री एवं प्रसूति विभाग और गैर संचारी रोग से संबंधित दिखाने आये मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा। डॉ रमन आर्यभट्ट के नेतृत्व में चिकित्स्कों ने ओपीडी सेवा को दिनभर ठप्प रखा।सोमवार और मंगलवार को मरीज ज्यादा पहुंचते है और घंटो लाईन में खडे होकर अपना निबंधन कराते है। हड़ताल में डॉ रमन आर्यभट्ट, डॉ नवीन प्रभात नीरज, पंकज कुमार मुख्य रूप से शामिल दिखाई दिए

बैठक में शिव मंदिर एवं सूर्य मंदिर के पुनर्निर्माण का लिया गया निर्णय

अरवल – जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र के बेलॉव गांव में सोन नदी स्थित शिव मंदिर एवं सूर्य मंदिर प्रांगण में गंगादयाल सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से जर्जर शिव मंदिर एवं सूर्य मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा के दौरान लोगों ने कहा कि मंदिर काफी पुराना हो गया है।यहां पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही हो।इसके लिए मंदिर का जीर्णोद्धार जरूरी है। लोगो ने निर्णय लिया कि इस कार्य को पूरा करने के लिए एक सशक्त कमिटी बनाई जाए। जिसके माध्यम से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा सके।

मंदिर के पुनर्निर्माण की बैठक में शामिल ग्रामीण।

चर्चा के उपरान्त सर्वसम्मति से कमिटी का गठन किया गया जिसमें संयोजक गंगादयाल सिन्हा, अध्यक्ष सियाराम सिंह, उपाध्यक्ष रामजी राम, सचिव मंटू कुमार पटेल, उपसचिव दीनानाथ पासवान, कोषाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, उपकोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र बनाए गए। इसके अलावा 21 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। बैठक में संजय चौधरी, भरत राम,बैजनाथ रजक, राजेंद्र चौधरी, विजय चौधरी, सोनू चौधरी, अर्जुन यादव, बिजेंद्र यादव धनंजय कुमार उर्फ बीडीओ, सुदर्शन रजक समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभागों द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की किया गया समीक्षा

अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार द्वारा पोषित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से संबंधित योजनाओं के बारे में समीक्षा की गई। इस क्रम में जिला कल्याण विभाग, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, भूमि संरक्षण, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, उधोग विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में शामिल जिला पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी।

जिसमें कल्याण विभाग पदाधिकारी द्वारा अत्याचार अनुदान एवं अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा ओ डी एफ प्लस, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट एवं सोकपीट निर्माण के बारे में बातया गया। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सिंचाई एवं अमृत सरोबर योजनाओं तथा आहर, पईन निर्माण के बारे में बताया गया। शिक्षा विभाग द्वारा मध्याह भोजन, सर्वशिक्षा अभियान से जुड़े छात्रवृति एवं अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया।

इस तरह से अन्य सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों से जुड़ी केन्द्र सरकार के योजनाओं के बारे में बताया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अईयारा पैक्स के तीन सदस्यों ने सौंपा त्यागपत्र

अरवल – जिले के करपी प्रखंड के अईयारा पैक्स चुनाव में निर्वाचित तीन सदस्यों के द्वारा अपने पद से त्यागपत्र विभाग को सौपा गया है। इन लोगों के द्वारा दिए गए शपथ पत्र में बताया गया है कि 13 नवंबर 2019 को चुनाव संपन्न हुआ था लेकिन चुनाव से संबंधित मामला उच्च न्यायालय में चले जाने के कारण इसका परिणाम 10 नवंबर 23 को घोषित किया गया। जिसमे एक बूथ पर पुनर्मतदान भी हुआ था।

हमलोग को सदस्य पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया हाल फिलहाल में कानूनी अड़चन दूर होते ही पुनः चुनाव कराया गया परिणाम घोषणा के दौरान हम लोगों को निर्वाचित घोषित किया गया साथ ही अध्यक्ष पद के लिए अंजनी कुमार की घोषणा की गई लेकिन अंजनी कुमार में पैक्स संचालन की क्षमता नहीं होने के कारण हम लोग अपना त्यागपत्र विभाग को सौंप दिया है। त्यागपत्र सौपने वालों में राकेश कुमार, मंजूषा देवी और दिलीप कुमार शामिल है।

त्यागपत्र की कॉपी विभिन्न माध्यमों से पैक्स अध्यक्ष अईयारा, संयुक्त निबंधक स0 स0मगध प्रमंडल गया,निबंधक स0 स0 विहार पटना को दिया गया है। तीनों सदस्य सामान्य कोटे से निर्वाचित हुए थे। इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि एक ही ईमेल आईडी से तीन लोगों का आया है जबकि इस्तीफा कार्यालय में जाकर देना होता है इसकी जांच करने के बाद कुछ कहा जाएगा। इस पैक्स में रहने वाले किसानों की धान सरकारी दर से खरीददारी होगी। पैक्स चलने न चलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। किसानों को धान खरीदारी करवाना विभाग की प्राथमिकता है।

उप विकाश आयुक्त के साथ अन्य कर्मियों से स्पस्टीकरण सभी कर्मियों को शीघ्र प्रशिक्षित कराना सुनिश्चित करे -जिलापदधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा मंगलवार अपराहन 02:05 बजे जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, अरवल का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यालय में रोशनी की कमी पाई गई। पर्याप्त रौशनी नहीं रहने पर उपस्थित सहायक प्रबंधक पर जिला पदाधिकारी द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए यथाशीघ्र कार्यालय एवं प्रतिक्षालय में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था हेतु निदेशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एक सिंगल विण्डो ऑपरेटर छूट्टी पर बताई गई परन्तु उनके द्वारा किसी तरह का अवकाश आवेदन समर्पित नहीं किया गया था एवं शेष सभी सिंगल विण्डो ऑपरेटर उपस्थित पाये गये।

परामर्श केंद्र का निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी।

साथ ही एक सहायक प्रबंधक (वित्त) स्पेशल लीव पर एवं एक सहायक प्रबंधक अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुपस्थित सहायक प्रबंधक एवं सिंगल विण्डो ऑपरेटर से स्पष्टीकरण करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा नियमित रूप से कार्यालय का निरीक्षण नहीं करने हेतु स्पष्टीकरण की मांग की गई। इसी क्रम में काउन्टर पर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी से जिला पदाधिकारी द्वारा बात-चीत की गई।

उक्त अभ्यर्थी द्वारा बताया गया कि दो काउन्टर को छोड़ कर शेष काउन्टरों पर जानकारी का आभाव है तथा उनके द्वारा सही ढंग से अभ्यर्थियों को गाईड नहीं किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला योजना पदाधिकारी एवं प्रबंधक को निदेशित किया गया कि सभी कर्मियों को यथाशीघ्र प्रशिक्षित कराना सुनिश्चित करें।जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में में आई हेल्प यु का बोर्ड लगा नहीं पाये जाने पर उपस्थित सहायक प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र को निदेशित किया गया कि यथाशीघ्र बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा लोन एग्रीमेन्ट से संबंधित कार्य देखने वाले पदाधिकारी ,कर्मी के बारे में पृच्छा की गई। उक्त कार्य को देखने वाली सिंगल विण्डो ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि संबंधित सहायक प्रबंधक के अनुपस्थिति के कारण कार्य में विलंब हुआ है। सभी अभ्यर्थी का मोबाईल नम्बर नोट कर लिया गया है, शीघ्र ही निष्पादन कर लिया जायेगा। कार्यालय परिसर में जहाँ-तहाँ अनावश्यक सामग्री पड़ा था कार्यालय में साफ सफाई का आभाव भी पाया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहीर करते हुए जिला योजना पदाधिकारी एवं प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, अरवल को कड़ा निदेश दिया गया कि कार्यालय परिसर एवं कार्यालय की साफ-सफाई के साथ-साथ पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र एवं जिला योजना पदाधिकारी से कार्यालय में गंदगी, अनावश्यक सामग्री पड़े रहने एवं पर्याप्त रौशनी ना रहने के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई।

प्रेमी युगल की मंदिर में कराई गई शादी

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्राचीन सूर्यमंदिर में मंगलवार की सुबह प्रेमिका से मिलने आए बिथरा गांव के युवक को पकड़कर लड़की के परिजनों के द्वारा स्थानीय लोगों के सामने लड़की के मांग में सिंदूर भरवा कर प्रेमी की शादी करवा दी गई। जहां एक ओर प्रेमी बालिग है, वही प्रेमिका को भी बालिग बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल मानिकपुर ओपी क्षेत्र के बिथरा गांव निवासी रमेश कुमार एवं गया जिले के अलीपुर थानाक्षेत्र स्थित शादीपुर गांव निवासी गुड़िया कुमारी कई महीनों से छुप छुप कर मिलते थे। जिसकी भनक परिजनों को भी लग गई थी। इसके बाद लड़की के परिजन दोनों को रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे जब लड़का दोस्तों के साथ लड़की से कुर्था मिलने आया तो दोनों को परिजनों ने पकड़ लिया।

जिसमें युवक से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि हम दोनों एक दूसरे से कई महीनों से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। युवक की बातों को सुनकर परिजनों ने लड़की से पूछा तो उसने भी हामी भरी। आनन-फानन में परिजनों ने कुर्था प्रखंड परिसर स्थित प्राचीन सूर्यमंदिर में पंडित सतीश पांडेय की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी करवा दी इस मौके पर लड़की के माता पिता भाई एवं अन्य लोग मौजूद थे तो वहीं लड़के का दोस्त एवं अन्य निकट संबंधी भी मौजूद थे।

युवक के साथ मोबाईल छिनतई की घटना

कुर्था,अरवल। स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सोमवार रात्रि में उच्चके ने मोबाईल से बात करते जा रहे एक युवक से मोबाईल को झपट्टा मारकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी अवध यादव के पुत्र रविन्द्र कुमार अपने रिश्तेदार के यहाँ से केन में फेनुस लेकर सोमवार को रात्रि करीब साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच अपने घर मखदुमपुर पैदल ही जा रहे थे।

जिसमें एक हाथ मे वे केन में फेनुस लिए हुए थे तो दूसरी हाथ मे मोबाईल से बात कर रहे थे जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचे तो एक उच्चका ने बात करते समय उनके हाथ से मोबाईल छीन लिया और पैदल ही सामने वाला गली से भाग निकला। उसके बाद रविन्द्र कुमार भी उसके पीछे पीछे पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे पकड़ नहीं पाए उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

किसान का दो सौ बोझा धान जलकर राख

कुर्था,अरवल – मंगलवार को सुबह वंशी थाना क्षेत्र के एकरौंजा गांव निवासी किसान रामविनय शर्मा के खेत में रखा धान के पुंज में आग लग लग गई जिसके कारण पांच बीघा का धान के पूंज जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार धान को काटकर खेत में चार सौ बोझे का पूंज बनाया हुआ था।

इसी बीच अचानक उस पूंज से आग की लपटे व धूआँ निकलने लगी। यह देखकर लोग दौड़े एवं तत्परता दिखाते हूए नलकूप और जेसीबी की मदद से पुंज को गिराया गया। जिसमें 200 धान का बोझा बचाया गया । शेष 200 बोझा धान जलकर खाक हो गया। वही इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण कमल सरदार और पीड़ित किसान रामविनय शर्मा ने बताया कि धान आग लगने का कारण का कोई पता नहीं चला।

पाँच बीघा का धान का पूंज खेत में ही गंजा था। धीरे-धीरे उसकी पिटाई की जाती। इसी बीच अचानक उससे धूँआं निकलने लगा।इसे देख लोग दौड़े आनन फानन में जेसीबी और नलकूप चलाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आधी धान का बोझा जलकर खाक हो चुकी थी। बड़ी मशक्कत के बाद दो सौ बोझा बचाने में लोग कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वंशी थाना व अंचल अधिकारी को दे दी गयी है।

किसान का मोटर चोरी

कुर्था,अरवल। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांद बिगहा गांव में असामाजिक तत्वों ने एक किसान की मोटर चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार चांद बिगहा गांव निवासी सिद्धनाथ यादव खेत पटवन के लिए मोटर लगाए हुए थे।

इसी बीच रात्रि में असामाजिक तत्वों ने उनका मोटर चोरी कर ली एवं सेक्सन मशीन को तोड़ दिया। इस संबंध में पीड़ित किसान ने कुर्था थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट