04 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

इलाजरत होमगार्ड के जवान की हुई मौत पर पसरा मातमी सन्नाटा

करपी,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के एक कमरे में बनाए गए वज्र गृह की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान अमरेश कुमार का आसामायिक निधन हो गया। वज्रगृह में आईयारा पैक्स के बैलेट बॉक्स रखे हुए हैं। ये पास के गांव दमड़ी बिगहा के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार ड्यूटी के क्रम में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

पटना एम्स में उनकी चिकित्सा चल रही थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर इन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया था। चिकित्सा के क्रम में चिकित्सकों ने गंभीर बीमारी की बात बताकर इन्हें घर वापस भेज दिया था। अपने आवास पर इनका रविवार की रात निधन हो गया। इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है। लोग मर्माहत हैं।

swatva

वोटर चेतना महा अभियान का किया गया शुभारंभ

करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा मण्डल के केयाल गांव में भारतीय जनता पार्टी शहर तेलपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश भगत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर वोटर चेतना महाअभियान का शुभारंभ किया गया। वोटर चेतना महाअभियान के कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। बैठक में सभी बूथ अध्यक्ष और बीएलए 2 की उपस्थिती रही। भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकताओं को पार्टी की मजबूती के लिए सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची के सत्यापन, नए मतदाताओं के पंजीकरण व मतदाता में सुधार के लिए पार्टी की ओर से वाटर चेतना महा अभियान की शुरुवात किया गया है।

जिला विधानसभा और मंडल स्तर पर विशेष कार्यकर्ताओं की इसकी जिम्मेदारी दी गई है। बूथ मजबूत हो तो चुनाव में जीत सुनिश्चित हो जाती है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेवारियों को निर्वहन ईमानदारी से करें, अपने बूथ के वोटरों को विश्वास में लेने का प्रयास करें, इसके अलावा केन्द्र सरकार के कार्यों की जानकारी और उनके लाभ के बारे में भी लोगो को जानकारी दे ।पार्टी का विस्तार और अधिक करने के लिए नए वोटरों के अलावा आम जनता को भी भाजपा की नीतियों की जानकारी दें और उन्हें पार्टी से जोड़ें । साथ ही बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट को अपडेट और दुरुस्त करना और फर्जी वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के वोट बैंक को बनाये रखने के लगातार प्रयास करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिसके लिए मंडल एवं बूथ स्तर पर कार्य करने के लिए मण्डल संयोजक और सह संयोजक एवं सदस्य नियुक्त किया गया है।जिनकी टोली घर घर जाकर आम जनता से संपर्क कर नए मतदाता बनाने का काम करेगी, जिसके लिए पार्टी ने प्रत्येक मण्डल में 2 हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा है। जीपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ को कहा कि नए मतदाताओं के पेपर तैयार करने उनके फॉर्म को भरने में उनकी मदद कर मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज कर आगामी चुनाव 2024 में लोकसभा और 2025 में विधानसभा के चुनाव में भाजपा के पक्ष में उनका वोट पड़े।

इस धारणा से काम कर आम जनता का दिल भी जीतना है और चुनाव भी जीतना है। “वोटर चेतना महाअभियान ” की समिति घर घर जाकर मतदाता सूची में शामिल करने का काम करेगी। कोई भी मतदाता छूट न जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान नए मतदाता के रूप में जुड़ने के लिए रचनात्मक सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित करें, जिससे समाज के युवाओं में पहली बार वोट देने के प्रति उत्साह पैदा हो। जागरूकता के इन कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड करने का काम कार्यकर्ता करें।

इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष रघुवंश शर्मा, अरुण कुमार वर्मा, अवधेश कुमार,मंडल मंत्री रौशन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के शमशाद आलम, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश शर्मा, रामाधार शर्मा ,सत्येंद्र वर्मा, बेलखरा शक्तिकेंद्र प्रमुख नितेश कुमार,केयाल टूटु शर्मा,मनोज गुप्ता सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।

जानकारी के अभाव में दिव्यांगजन नहीं ले पाते हैं लाभ – डॉ शिवाजी कुमार

करपी,अरवल: प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में दिव्यांग जन समूह का गठन करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व कमिश्नर दिव्यांगजन डॉक्टर शिवाजी कुमार ने कहा कि दिव्यांग जनों को सरकार के द्वारा कई प्रकार के लाभ दिए जाते हैं। इन लाभों की सही जानकारी नहीं होने के फलस्वरुप दिव्यांगजन इन लाभों से वंचित हो रहे हैं। दिव्यांग जनों को सरकार के द्वारा दिए गए अधिकारों से अवगत करवाने तथा सभी लाभों को दिलवाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

दिव्यांग जनों को सरकार के द्वारा चलाए गए लाभकारी योजनाओं से परिचित कराया गया तथा 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पूरे बिहार के दिव्यांग जनसंख्या में अधिकार दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि दिव्यांग जनों को एक मंच पर लाया जा रहा है ।जिससे कि उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी जा सके। दिव्यांग जनों को जितनी सहायता मिलनी चाहिए उतनी सहायता अभी भी नहीं मिल रही है।

सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें राजीव कुमार को प्रखंड अध्यक्ष ,दिलीप पासवान को उपाध्यक्ष, राकेश कुमार को संयुक्त सचिव ,स्वर्ण सिंह को मीडिया प्रभारी, महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी सुनीता कुमारी बनाई गई है। इसके अतिरिक्त गठित कमेटी में विभिन्न लोगों को रखा गया है ।बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हृदय यादव, जिला अध्यक्ष रवि कुमार, जिला के डीपीओ मनोज कुमार समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखीं।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

अरवल : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में क्रीड़ा खेल प्रकोष्ठ के द्वारा पूरे बिहार के 160 खिलाड़ियों के सम्मानित किया गया खेल सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद के द्वारा अरवल जिले से बिहार राज्य के लिए राष्ट्रीय गटका प्रतियोगिता में भाग लिए थे उन सभी खिलाड़ियों को बीजेपी कार्यालय में सम्मानित किया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित

रमता वर्मा, गोरख कुमार, अनन्या कुमारी, और दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक सेस्टबॉल विश्व कप के सिल्वर मेडलिस्ट अविनाश कुमार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री वर्तमान राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी जी ने सम्मानित किया। यह अरवल के लिए बहुत खुशी की बात है खेल के क्षेत्र में अरवल जिले की लड़की लड़का खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं

इन लोगों ने दी बधाई

इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने अपनी शारीरिक शिक्षक को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष राहुल कुमार सचिव योषिता पटवर्धन रेड क्रॉस के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सचिव राज नारायण चौधरी खेल प्रेमी शैलेश कुमार सनोज के अलावे अन्य लोग शामिल है।

चोरी के आरोपित को अर्थ दंड के साथ सुनायी गयी सजा

अरवल : व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ईश्वर चन्द्र अकेला की अदालत ने चोरी करने के एक आरोपित को दो साल छःमाह की कारावास एवं तीन हजार पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाया है। अभियोजन पदाधिकारी तारिक हैदर ने बताया कि अरवल थाना काण्ड सं 574/22 में वर्षा मिश्रा ने आवेदन देकर आरोप लगायी थी कि 30 नवम्बर 2022 को सर्वे ऑफिस मे काम कर डेरा वापस आ रही थी कि शिव मंदिर के पास अभियुक्त सुमीत कुमार ऊर्फ बाजा पिता युगल चौधरी अरवल सिपाह ने ऊसका सोने की चैन कीमत पचास हजार रुपए का छीन लिया जिसे हल्ला करने पर लोगो के द्वारा पकडा गया तथा चैन बरामद किया गया।

न्यायालय ने सुनवाई पश्चात अभियुक्त को धारा 379 एवं धारा 411 भादवी के तहत दोषी पाया तथा सजा के बिंदु पर सुनवाई पश्चात धारा 379 भादवि के अन्तर्गत दो साल छः माह कारावास तथा 2500 रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 411 के अन्तर्गत दो साल छः माह कारावास की तथा 1000 रूपये अर्थदण्ड की सजा अभियुक्त सुजीत कुमार ऊर्फ बाजा को सुनाया एवं अर्थदण्ड की राशि नही जमा करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाया।दोनो सजाएँ साथ साथ चलने का आदेश दिए।

पचीस वर्षीय युवक का शव अरवल पुलिस ने किया बरामद

अरवल : मुख्यालय स्थित शाही महल्ला से पुलिस को एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला जिसे 112 की पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत्य घोषित कर दिया गया मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मोथा ग्राम निवासी फैयाज खान 25 वर्षीय पुत्र परवेज खान के रूप में किया गया है। घटना की सूचना मिलते हैं।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिल कर पूछ ताछ किया ।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव को फेक देने का आरोप लगा कर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है ,जबकि इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि युवक चोरी करने के उद्देश्य किसी के घर में गया था और इसकी पीट कर हत्या कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि मृतक युवक मोबाइल चोरी की घटना में पहले भी अरवल थाना कांड संख्या 149/ 23 के तहत जेल जा चुका था घटना को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है अभी तक घटना में सलिप्त लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर पर लोहे के रड से पीटने का सबूत उसके शरीर पर उभरी निशान से अनुमान लगाया जा रहा है। मृतक का दोनों पैर भी पीट कर तोड़ दिया गया है घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया की घटना की सूचना मुझे चौकीदार के द्वारा दिया गया।

रामचरितमानस भारतीय संस्कृति में दर्शन की धारा करती है प्रवाहित – लटा महादेश्वर त्रिलोकी नाथ

अरवल : वर्तमान एवं पूर्वकालिक समय में रामचरितमानस समाज एवं देश के लिए सन्मार्ग और विकास का रास्ता प्रशश्त करता है राम कथा ही एक ऐसी विधा है। जहां अपने जीवन में उनके आदर्शों को चरितार्थ करने से सद्गति की प्राप्ति होती है उक्त बातें जिले के चंदा गांव में चल रहे सप्ताहिक मानस कथा के दौरान लटा महादेश्वर श्री त्रिलोकी नाथ मैं साप्ताहिक मानस कथा के दौरान अपने प्रवचन में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि रामचरितमानस ऐसी धर्म ग्रंथ है जो भारतीय संस्कृति में दर्शन की धारा प्रवाहित करती है। जिसमें वसुदेव कुटुंबकम का भाव का आदर्श छिपा हुआ है। प्रत्येक मनुष्य के अंदर एक जीवात्मा का वास होता है कथा के अवसर पर विनय शर्मा मुरारी शर्मा सकलदेव शर्मा राघवेंद्र शर्मा अमिताभ शर्मा रजनीश कुमार संगीतमय प्रवचन से लोगों को आनंद विभोर कर रहे हैं साप्ताहिक मानस कथा के आयोजन से भक्तिमय का वातावरण कायम है।

राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं सखी वार्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया गया बैठक

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं सखी वार्ता कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में द्वीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। सखी वार्ता कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य की महिलाओं की सुरक्षा, सर्वांगीण विकास एवं उनसे संबंधित मुद्दो विषेषताएं, भ्रूण हत्या, बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा जैसे सामाजिक कुरीतियों का समाज पर पड़ने वाले कुप्रभाव के रोकथाम हेतु संवेदीकरण किया जाना है। पोषण अभियान से संबंधित बताया गया कि एक से तीस सितम्बर तक कार्यक्रम किया जाना है। बाल विवाह, घरेलू हिंसा के द्वारा रोके जाने वाले पुरूष एवं महिला को सम्मानित किया जायेगा। यह कार्यक्रम 13 सितम्बर को इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा। सभी पदाधिकारियों को निदेषित किया गया कि वैसे पुरूष एवं महिला को चिन्हित करें जो समाज के लिए आगे आये है, उन्हें सूची उपलब्ध ससमय कराने का निदेष दिया गया।

पोषण अभियान के संबंध में बताया गया कि केवल स्तनपान एवं ऊपरी आहार हेतु परामर्श व जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया जाना है। स्वस्थ बालक, बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन, “पोषण भी, पढाई भी”। 0-3 साल एवं 3-6 साल के बच्चों के पोषण व प्रोत्साहन हेतु गतिविधि का आयोजन, “मिशन स्पथ्य” के माध्यम से पोषण स्तर में सुधार “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का प्रचार-प्रसार, जनजातीय क्षेत्रो में पोषण संवेदीकरण हेतु उन्मुखीकरण व परामर्श, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श एवं एनीमिया पर चर्चा। कार्यक्रम के दौरान पोषण रैली प्रभात फेरी साईकल रैली, पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन एवं पोषण शपथ हस्ताक्षर अभियान का संचालन। गृह भ्रमण – 6 माह तक केवल स्तनपान व 6 माह के बाद ऊपरी आहार एवं 2 वर्ष तक के बच्चों को ऊपरी आहार के साथ -साथ स्तनपान का अभ्यास एवं परामर्श।

समुदाय आधारित गतिविधि (गोदभराई सह सुपोषण दिवस) का आयोजन, वृद्धि निगरानी व स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन, गृह भ्रमण- 0-3 व 3-6 साल के बच्चों के पोषण व प्रोत्साहन से सबंधित परामर्श व अभिभावकों के बीच बच्चों के पालन-पोषण व विकास से संबन्धित गतिविधियों का प्रदर्शन केंद स्तर पर प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा पर समुदाय के लोगों को शपथ दिलवाना, विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान पोषण पर शपथ सेविका द्वारा स्थानीय व अनुपयोगी वस्तु से खिलौना निर्माण, प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा दिवस का आयोजन, शिक्षा चौपाल का आयोजन, प्रश्नोतरी, चित्रकारी, निबंधन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, गृह भ्रमण- 6 माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार में घर में आसानी से बनने वाले आहार में खाद्य विविधता को शामिल करने हेतु परामर्श दिया।

जाना जल संरक्षण के संबंध में समुदाय को जागरूक करना, समुदाय आधारित गतिविधि (अन्नप्राशन सह स्कूल प्रवेशोत्सव दिवस का आयोजन- 6 माह के बच्चों के ऊपरी आहार में मिलेट को शामिल करने एवं खाद्य विविधता पर परामर्श, पोषण वाटिका कीचेन गार्डेन की स्थापना हेतु जन समुदाय को जागरूक करना-घर आंगनवाड़ी विद्यालय के खाली जगह को कीचेन गार्डेन के लिए उपयोग करने हेतु बढ़ावा देने के लिए आसानी से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अनाज,सब्जी,फल को उपजाना, जनप्रतिनिधि (वार्ड सदस्य मुखिया प्रमुख के द्वारा सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर झंडोतोलन एवं राष्ट्रगान ,वीरों का वंदन कार्यक्रम अंतर्गत देश के लिए शहीद हुए वीरों की गाथाओं से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को अवगत कराना साथ ही ग्राम पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान प्रदान करना।

प्रंच प्रण शपथ, गृह भ्रमण-एनीमिया के रोकथाम के लिए परामर्श विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान एनीमिया से बचाव एवं पोषण चर्चा, किशोरी बालिकाओं को आईएफ़ए वितरण एवं पम्पलेट का वितरण, माहवारी स्वच्छता पर परामर्श ,एनीमिया कैंप आयोजन एवं हीमोग्लोबिन की जांच इत्यादि। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ दिलाई गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुकत के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

एक उपभोक्ता पर 33269 रुपये जुर्माना के साथ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल : साउथ बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के निर्देश पर सोमवार को कुर्था थाना क्षेत्र के भतू बिघा गांव में बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी कर एक उपभोक्ता पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

विधुत विभाग प्रशाखा कुर्था के कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि कुर्था थानाक्षेत्र के भतू बिघा गांव में औचक छापेमारी कर एक उपभोक्ता अंजनी देवी पति देवेन्द्र कुमार पर 33269 रुपये का जुर्माना लगाते हुए कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय अभियंता ने बताया कि ये मीटर से तार को बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे। जिससे विधुत विभाग को भारी राजस्व की क्षति हो रही थी।

ऋण वसुली को लेकर की गई छापेमारी

कुर्था,अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में सोमवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा खटांगी कुर्था द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस बल के साथ ऋण चूककर्ता के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी ऋणियों को सख्त निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत या बैंक शाखा में जाकर दिनांक 9 सितंबर से पहले अपने ऋण खाता का समझौता करा ले एवं विशेष छूट का लाभ ले। जिला समन्वयक अधिकारी सुमंत कुमार द्वारा बताया गया कि अपने ऋण खातों का समझौता यथाशीघ्र करवा लें। अन्यथा इस तरह के अभियान जारी रहेगा।

वहीं उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के लारी, शाहोपुर, मंझियामा, चनोखर, कुर्था बाजार समेत विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाकर बैंक से ऋण लेने वाले लोगों को यह निर्देश दी गई है कि यथाशीघ्र बैंक का ऋण जमा करें नहीं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान के दौरान लोन लेने वाले लोगों से ढाई लाख रुपए की वसूली भी की गई। इस मौके पर छापेमारी अभियान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के उप शाखा प्रबंधक बृजेंद्र कुमार के अलावे बैंक के कई अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।

राजस्व के लंबित कार्यो को जल्द पूरा करें: एडीएम

कुर्था,अरवल :स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय में सोमवार को अरवल एडीएम संजय कुमार ने राज्य सरकार के निर्देश पर चल रह जाति आधारित जनगणना कार्य को पुनरीक्षण किया। जिसमें एडीएम द्वारा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

वहीं जातिय जनगणना के पुनरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी अलका कुमारी व अंचल कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों से अंचल के राजस्व की भी समीक्षा पूरा किया जिसमें अंचल के सभी कर्मियों को म्यूटेशन का प्रोग्रेस, आरओआर, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा, परिमार्जन सहित कई कार्य की समीक्षा करते हुए अंचलकर्मियों को हिदायत देते हुए लंबित कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया ताकि रैयतों को कोई भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जातिय जनगणना की पुनरीक्षण की जा रही है। जिसमें जाति आधारित जनगणना में लगे कार्य का अध्ययन रिपोर्ट समेत विभिन्न बिंदुओं पर प्रखंड के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं साथ ही अंचलकर्मियों से राजस्व की समीक्षा की जिसमें लंबित कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर अंचल अधिकारी अलका कुमारी, राजस्व अधिकारी रंजीत कुमार उपाध्याय सहित अंचल के अमीन राजस्व कर्मचारी समेत कई कर्मी मौजूद थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here