19 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

शौचालय विहीन परिवार को शौचालय निर्माण के लिए गढ़ा खुदवा कर किया गया प्रेरित – जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में 19 नवंबर को जिला स्तर पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में स्वच्छता के थीम पर रंगोली का निर्माण किया गया। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने हेतु इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का निर्माण कराया गया।

लोगो को संबोधित करते जिलापदधिकारी वर्षा सिंह।

मानव श्रृंखला में सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी एवं आम जन ने भाग लिया। मानव श्रृंखला के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता की महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि स्वच्छता हम सबो की जिम्मेवारी है। हम सब लोग मिलकर अपने गाँव और शहर को सुन्दर बनायेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से स्वच्छता शपथ दिलाया गया कि ना हम गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देगे, साथ ही प्लास्टिक का ना ही करेंगे उपयोग और ना ही करने देंगे।

swatva

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों मे संपूर्ण आच्छादन की प्राप्ति हेतु किसी कारणवश छूटे हुए एवं नए परिवारों को शौचालय से आच्छादित करते हुए व्यक्तिगत शौचालय के अलावा भूमिहीन परिवारों को शौचालय की सुलभता हेतु सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण भी कराया जाना लक्षित है, जिससे खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सुनिश्चित किया जा सके। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर भदासी ग्राम पंचायत वार्ड संख्या 14 अंतर्गत चिन्हित शौचालय विहीन परिवार तेतरी देवी के घर में शौचालय निर्माण हेतु गड्ढा का खुदाई किया गया और उन्हें यथाशीघ्र शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया गया।

समुदाय के साथ संवाद के दौरान ग्रामीणों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत उपयोगिता शुल्क देने हेतु प्रेरित किया गया। भूमिहीन परिवार को शौचालय की सुलभता हेतु ग्राम पंचायत भदासी में जिला पदाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, निदेशक, डी०आर०डी०ए अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया।

यूथ क्लब द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का हुआ शुभारंभ

अरवल -राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किए गए एक अनुरोध के तहत राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई(अरवल) में यूथ क्लब के तत्वावधान में आज से सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह अभियान एवं झंडा दिवस (19 नवंबर से 25 नवंबर 2023) के आयोजन का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत पूरे सप्ताह कौमी एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न कार्यक्रम रखें गये हैं तथा इसकी रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल शिक्षक सह कार्यक्रम संयोजक डाॅ० ज्योति कुमार द्वारा सद्भाव को प्रेरित करने वाले संदेश से किया गया। उन्होंने कहा कि धार्मिक सद्भाव हमारे महानतम देश की समृद्ध परंपरा रही है।

सांप्रदायिक सौहार्द्ध शुभारंभ के अवसर पर शिक्षक के साथ छात्र-छात्राएं।

राष्ट्र की प्रगति के लिए सांप्रदायिक सद्भाव आवश्यक है।बता दें कि सद्भाव सप्ताह के अंतर्गत टिकटों का वितरण कर दानराशि एकत्रित कर प्राप्त धनराशि को सांप्रदायिक, जातीय या आतंकवादी हिंसा में होनेवाले अनाथ और निराश्रित बच्चों के सहायतार्थ रा०सा०स०प्रति०,नई दिल्ली को प्रेषित किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार ने मंच संचालन करते हुए कहा कि कौमी एकता ही हमारी असली शक्ति है। हमारी असली पहचान हमारी राष्ट्रीयता यानी कि हमारा भारतीय होना है। क्लब के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर शिक्षक नागेन्द्र कुमार, अक्षय कुमार, राकेश रंजन, राजीव रंजन, राजेश्वर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।

छठ घाट पर आने वाले बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

अरवल- जिले में सभी छठ घाटों पर सभी पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाई जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाने के लिए निर्देशित किया गया था इसके तहत दिनांक- 19 एवं 20 नवंबर को सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाने हेतु अरवल जिला अंतर्गत सभी छठ घाटों पर पोलियो टीमों को लगाया गया है।

जिसमें आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों को लगाया गया है तथा इस कार्य के प्रवेक्षण हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा प्रवेक्षकों को भी नियुक्त किया गया है, छठ घाटों पर पहुँच रहे सभी पांच साल तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, 19 नवंबर को छठ महापर्व के मद्देनजर देर शाम तक तथा अगले दिन 20 नवंबर को अहले सुबह तक पोलियो टीमों को छठ घाटों पर रहकर पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाने हेतु निदेशित किया गया है, विशेष लक्ष्य बाहर से आने वाले बच्चों को प्रतिरक्षित करने का रखा गया है।

छठ घाट पर एक दीप स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के तहत लोगों ने जलाये दीप

अरवल – स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छठ पर्व के पावन अवसर पर जिला प्रशासन अरवल द्वारा सभी छठ घाटों पर *”एक दीप स्वच्छता के लिए”* कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके तहत *प्रत्येक छठ घाट पर* आज संध्या अर्घ्य एवं कल प्रातः अर्घ्य के समय दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता के नाम पर शपथ ली जाएगी एवं अरवल को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी की पुष्टि की जाएगी. इसके लिए सभी घाटों पर अलग से स्थल चिन्हित किया जा चुका है।

अतः सभी अरवल वासी एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि अरवल जिले के स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने हेतु एक दीप स्वच्छता के लिए जरूर जलाएं। इसको लेकर जिले के अनेक घाटों पर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, नेता ,समाज सेवी, के अलावे अन्य लोगों ने अपने-अपने स्थानीय छठ घाट पर एक दीप स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के तहत जलाया गया एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के लिए आह्वान भी किया गया।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट की स्थापना

अरवल -रविवार को छठ घाटों पर आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देश अनुसार मतदाता सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की गई. साथ ही विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में ” *कोई मतदाता ना छूटे* ” की तर्ज पर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म 6 को भी घाटों पर प्राप्त किया गया. सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में वोट देने हेतु , अपने मत अधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया.

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया गया अर्ध्य

अरवल चार दिवसीय छठ पूजा अनुष्ठान के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की भक्ति पूर्ण वातावरण में अर्घ्य देकर किया प्रार्थना।अस्ताचलगामी भगवान भास्कर के अर्थ देने के लिए जिले क्षेत्र के सभी घाटों पर व्रतियों के साथ काफी संख्या में उनके परिजन भी साथ आए आने जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी।

मधुश्रवा छठ घाट पर अर्ध्य देते व्रती।

इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के अहियापुर लख जनकपुर धाम मोथा सूर्य मंदिर ऐतिहासिक स्थल मधुश्रवा बेलसार सूर्य मंदिर किंजर के अलावे अन्य स्थानों पर काफी संख्या में श्रद्धालु भक्ति अस्ताचल गामी भगवान सूर्य के अर्ध्य देने के लिए पहुंचे इसके अलावे सोन नदी पुनपुन नदी के तट पर दर्जनों स्थानों पर अवस्थित छठ घाट पर व्रतियों के द्वारा अर्ध्य दिया गया।

कई छठ घाट पर बैंड बाजो के साथ व्रती भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे इस दौरान राजनीतिक दल के नेताओं ने भी छठ घाटों का दौरा कर असुविधा सुविधा की जानकारी लेते हुए देखे गए मधुश्रवा छठ घाट पर भाजपा नेता दीपक शर्मा इंजीनियर संजय शर्मा जदयू नेता टूटू शर्मा भाकपा माले नेता जितेंद्र यादव जयनाथ यादव के अलावा अन्य घाटों पर लोजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन भाजपा युवा नेता दीपक शर्मा के अलावा अन्य लोग घाटों पर भ्रमण कर लोगों के साथ जुड़े रहे।

छठ घाटो पर एक दीप स्वच्छता के लिए कार्यक्रम का आयोजन

अरवल – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण व त्योहार अभियान के तहत छठ घाट पर एक दीप स्वच्छता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत छठ घाट पर स्वच्छता से संबंधित रंगोली का निर्माण घाट पर जन-प्रतिनिधि श्रद्धालुओं बच्चों महिलाओं के द्वारा बनाकर स्वच्छता के लिए दीप जलाया गया। स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही लोगों को आह्वान किया गया कि स्वच्छता हमारी जिम्मेवारी है सब लोग मिलकर अपने गांव शहर को सुंदर बनाएंगे।

छठ घाट पर दीप प्रज्वलित करते स्वच्छता कमी पुलिसकर्मी राजनीतिक दल के साथ अन्य लोग।

घाट पर उपस्थित लोगों के द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया कि ना हम गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देने, साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करेंगे और ना दूसरे लोगों को करने के लिए उत्प्रेरित करेंगे इस कार्यक्रम का संचालन प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में और नगर क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया पंचायत स्तर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालन किया गया ।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here