जिला पदाधिकारी की छठ पर्व को लेकर तत्परता से आम लोगों में उत्साह
अरवल- छठ पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा लगातार छठ घाटों का भ्रमण कर स्थानीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है यह सिलसिला पिछले कई दिनों से जिला पदाधिकारी द्वारा जारी है पदाधिकारी की तत्परता से जिले क्षेत्र के कई घाटों पर बेहतरीन व्यवस्था की गई है।
इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की मौजूदगी में जिलान्तर्गत वशी प्रखण्ड के पतीत एवं प्रखण्ड परिसर कुर्था छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को घाट पर बैरिकेडिंग, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, महिला को वस्त्र बदलने हेतु अस्थाई कमरा, घाट पर साफ सफाई की व्यवस्था, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति एवं मेडिकल टीम की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि छठ पूजा में महिलाओं की सुरक्षा पूर्ण जिम्मेवारी के साथ की जाय घाट पर प्रशासनिक मंच अवश्य होनी चाहिए, जिससे कि ससमय किसी भी तरह की अव्यवस्था पर काबू पाया जा सके। प्रशासनिक मंच पर मेडिकल टीम एवं एस डी आर एफ की टीम मौजूद रहेगी। छठ घाट पर कोई अनहोनी न हो इसका भी ध्यान रखेंगे। मौके पर पुलिस अधीक्षक, संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।
नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ व्रत का अनुष्ठान प्रारंभ
अरवल- जिले क्षेत्र में चार दिवसीय छठ महापर्व की नहाय खाय के साथ शुभारंभ किया गया छठ व्रत को लेकर जिले क्षेत्र के नदी तालाब एवं सरोवर में छठ व्रतियों ने स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा आराधना करने के बाद करवा चावल से बने रसोई कद्दू की सब्जी और चने की दाल का प्रसाद ग्रहण किया व्रत को लेकर जिले क्षेत्र में काफी उत्साह कायम है इस दौरान ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में छठ गीतों का गायन से पूरा इलाका में भक्ति मय का वातावरण कायम है नहाए खाए के बाद चार दिनों तक शुद्धता के साथ अनुष्ठान के नियमों का पालन किया जाता है।
प्रथम दिन नहाए खाय के बाद दूसरे दिन संध्या बेला में गुड मिश्रित खीर का प्रसाद बनाकर व्रती विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ करने के बाद ग्रहण करेंगे प्रसाद ग्रहण करने के बाद निर्जला उपवास का कठोर तपस्या में लीन हो जाएंगे अनुष्ठान के तीसरे दिन संध्या बेला में फल और शुद्ध घी से निर्मित प्रसाद के साथ अन्य सामग्री को सुप में सजाकर अपने स्थानीय नदी तालाब में स्नान करने के बाद भगवान भास्कर को अर्ध देकर अपनी और अपने परिजनों के कुशल क्षेम के लिए प्रार्थना करेंगे।
चौथे दिन भगवान भास्कर के उगते हुए उगते हुए अर्ध सुप में सजाकर देने की परंपरा चली आ रही है इसके बाद व्रती पारण कर अनुष्ठान का समापन करेंगे छठ पर्व के अनुष्ठान को लेकर अन्य प्रदेश में रहने वाले काफी संख्या में लोग अपने घर पहुंचे हैं कई भक्तों ने अपनी मन्नत के अनुकूल जिले के बाहर देवकुंड देव मंदिर उलार मंदिर मधुश्रवा मंदिर बेलसार सूर्य मंदिर जनकपुर धाम मोथा सूर्य मंदिर के अलावे अन्य स्थानों पर अनुष्ठान पूरा करने के लिए भिन्न भिन्न माध्यमों से आ जा रहे हैं।
हालांकि जिले क्षेत्र के चिन्हित घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है दूसरी तरफ कई स्वयंसेवी संस्थाएं और स्थानीय लोगों द्वारा अपने नजदीकी छठ घाट पर व्रतियों की सुविधाओं के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहा है। इस दौरान रास्ते की साफ सफाई और रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है हसनपुर और पिपरा बांग्ला छठ घाट पर पूर्व वर्षों की भांति छठ पूजा समिति द्वारा रोशनी और व्रतियों के बीच में नारियल केला इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए तैयारी जोरों से चल रही है
तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम रणधीर द्वितीय मनीष तृतीय स्थान पर सोनू कुमार ने किया कब्जा
अरवल – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अरवल द्वारा आयोजित सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 15 सितंबर से 17 नवंबर तक कुल 15 मास्टर ट्रेनर द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। जिले में तीन प्रखंड अरवल, करपी एवं कुछ क्षेत्र अन्तर्गत कुल 900 बच्चों को तैरने के तरीके, डुबने से बचाव के तरीके डुबते हुये व्यक्ति को बचाने के तरीके सी०पी०आर० एवं प्राथमिक उपचार आदि बिन्दुओं पर प्रशिक्षित किया गया।
वहीं, 17 नवंबर को प्रखंड अन्तर्गत चयनित स्थलों पर प्रशिक्षण के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 120 मीटर की तैराकी प्रतियोगिता में रंधीर कुमार प्रथम स्थान, मनीष कुमार द्वितीय स्थान एवं सोनु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
करपी के पाठक विगहा में समापन समारोह के अवसर पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, वरीय उप समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा, अंचल अधिकारी करपी, प्रखंड विकास पदाधिकारी करपी डीएम प्रोफेशन के साथ-साथ मुखिया प्रतिनिधि एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस दौरान बच्चों के बीच ट्रॉफी, शील्ड, मेडल, प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, टी-शर्ट,पैन्ट आदि का वितरण किया गया।
छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण
कुर्था,अरवल : कुर्था उतरी भाग एक जिलापरिषद सदस्य रंजन कुमार यादव ने कुर्था उतरी क्षेत्र के सभी गांवों में जाकर घर घर जाकर तीन हजार से अधिक व्रतियों के बीच सूप एवं नारियल का वितरण किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ने सभी छठ व्रतियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से छठ पर्व मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आस्था का महापर्व हमसभी को कुछ न कुछ ज्ञान देकर जाता है इसमें सभी मिलजुल एक दूसरे की मदद करते हैं तथा खुद ही इस पर्व के दौरान साफ सफाई में जुट जाते हैं, छठ महापर्व स्वच्छता का प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाला पर्व के रूप में भी जाना जाता है। गौरतलब हो कि रंजन कुमार यादव द्वारा पिछले पांच सालों से प्रत्येक साल छठ व्रतियों के बीच सुप और नारियल का वितरण किया जाता रहा है।
अरवल डीएम एसपी ने किया छठ घाट का निरीक्षण
कुर्था,अरवल। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को डीएम वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने पंचतीर्थ सूर्य मंदिर घाट,कुर्था प्राचीन सूर्यमंदिर घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने छठ घाटों पर साफ-सफाई व बेरिकेडिंग सहित लाइट व्यवस्था आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। जिसमे उन्होंने अधिकारियों को पंचतीर्थ छठ घाट पर साफ-सफाई का निर्देश दिया और कहा कि कहीं पर भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। वहीं बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया।इस दौरान डीएम वर्षा सिंह ने कुर्था एवं वंशी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से घाटों पर की गई तैयारी की जानकारी ली।
डीएम ने व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रबंध करने तथा भीड़ वाले स्थानों की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। वहीं प्रशासनिक तैयारी को पुख्ता करने का निर्देश दिया। वहीं छठ पूजा के दौरान चेंजिंग रूम,पानी की व्यवस्था, हेल्प डेस्क एवं छठ पूजा के दिन गोताखोर उपलब्ध रहने की भी बात कही। छठ व्रतियों को किसी ढंग की परेशानी नहीं हो इसके लिए मेडिकल टीम की भी व्यवस्था का निर्देश दिया।
वहीं पंचतीर्थ में स्थानीय लोगों द्वारा चापाकल लगाने की मांग की गई जिसपर डीएम ने पीएचईडी अधिकारी को देखने को कहा। डीएम ने कुर्था प्राचीन सूर्यमंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस मौके पर कुर्था बीडीओ डॉ जियाउल हक,वंशी बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता, वंशी अंचलाधिकारी विकेश कुमार सिंह,कुर्था अंचलाधिकारी अलका कुमारी,पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह,अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुर्था पुलिस ने तीन शराबी को किया गिरफ्तार
कुर्था,अरवल:- कुर्था पुलिस ने शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के कुसरे गांव निवासी राजू कुमार,शकुराबाद थानाक्षेत्र के मुरहारा काली मठ निवासी बिटू कुमार एवं अमित कुमार शुक्रवार को शराब के नशे में धुत होकर हो हल्ला कर बाजार पार कर थे।
इसी बीच कुर्था पुलिस ने तीनों को पकड़कर कुर्था थाने ले आई तथा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जाँच की गई तो शराब पीने की पुष्टि की गई उसके बाद मेडिकल कराकर तीनों को जहानाबाद न्यायालय में उत्पाद मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट