15 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

संवेदनशील घाटों का जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

अरवल -अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, बिहार, पटना द्वारा अरवल जिला अंतर्गत दर्जनों घाटों को खतरनाक छठ घाट के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके तहत दुनाछपरा घाट, जनकपुर घाट अहियापुर लख, मलही पट्टी घाट, लक्ष्मणपुर बाथे छठ घाट, कामता मठिया घाट, सोहसा घाट, बेलॉव घाट, पुराकोठी घाट, किजर सूर्यमंदिर घाट को संवेदनशील, खतरनाक छठ घाटों के रूप में चिन्हित किया गया है।

संवेदनशील छठ घाटों का निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक।

चिन्हित संवेदनशील खतरनाक घाटों का 15 नवंबर को वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल एवं मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा पूजा समिति के अध्यक्ष, सदस्य को इन घाटों पर बेरिकेडिंग कराने का निदेश दिया गया, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था घाट पर महिलाओं को वस्त्र बदलने हेतु निकटतम साफ स्थल चिन्हित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही इन घाटों पर, गोताखोर , मेडिकल टीम , साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया।

swatva

हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से दीपावली के पूर्व से छठ पूजा समिति एवं संबंधित पदाधिकारी को छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था करने के लिए लगातार निर्देशित और निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान समुचित रोशनी की व्यवस्था और चेंजिंग रूम के साथ-साथ व्रत धारी को आने-जाने के लिए सुगम रास्ता उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास जारी है जिले के सोनतटीय गांव के छठ पूजा समिति द्वारा भी घाटों की साफ सफाई और रोशनी की व्यवस्था स्थानीय छठ पूजा समिति के द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी की जा रही है।

बहनों ने भाई की मंगल कामना के लिए किया प्रार्थना

अरवल -भाई बहन के स्नेह का पर्व यम द्वितीया जिले में पारंपरिक ढंग से मनाई गई इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई को तिलक लगाकर कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना किया यह पर्व कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाई जाती है। मान्यता के अनुकूल जिले क्षेत्र से दर्जनों भाई बहनों ने पर्व के अवसर पर यमुना नदी में गोता लगाने के लिए विभिन्न माध्यमों से वृंदावन मथुरा के लिए रवाना हुए हैं ऐसी मान्यता है कि इस दिन जमुना में अपने भाई बहन के साथ यमुना नदी में एक साथ स्नान करने से यम से मुक्ति पा लेते हैं विद्वान पंडित सर्वदानंद शर्मा ने बताया कि इस दिन अपने भाई को बहने तिलक लगाकर भाई की अकाल मृत्यु से बचने के लिए प्रार्थना करती हैं।

मान्यता है कि इस दिन यमुना ने अपने भाई यम को आमंत्रित कर स्वागत सत्कार किया था बहन ने जाते समय अपने भाई यम को इस तिथि को हमेशा आने के लिए आग्रह किया था और यम ने अपनी बहन की आग्रह को स्वीकार करते हुए यमुना के पास पहुंचे, आदर सत्कार के बाद जमुना ने अपने भाई यम से वरदान वरदान प्राप्त किया था यमराज के वरदान के अनुसार जो व्यक्ति इस दिन जमुना में स्नान करके जाम का पूजा करता है उसे मृत्यु के पश्चात यमलोक से मुक्ति मिल जाती है।

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने किया जावा महुआ विनिष्ट

अरवल- उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा जिले क्षेत्र में लगातार ड्रोन की सहायता से शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाई जा रही है पिछले तीन दिनों से सोन नदी के तटीय इलाके में छापेमारी अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम को सफलता मिल रही है मालूम हो कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा 15 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के पिपरा बांग्ला सोन नदी के किनारे में ड्रोन कैमरा के माध्यम से छापेमारी अभियान चलाई गई।

इस दौरान अनेक स्थानों पर जमीन के अंदर छुपाए गए जावा महुआ को विनिष्ट किया गया छापेमारी के दौरान 5200 किलोग्राम जावा महुआ स्थल पर विनिष्ट किया गया।

अनियंत्रित होकर पलटी टेम्पु चार लोग घायल जिसमें एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल

कुर्था,अरवल :- कुर्था थानाक्षेत्र स्थित सचई मोड़ पर एक टेम्पु दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के बेलदारी बिगहा गांव निवासी हृदय बिंद एवं सोनू बिंद शादी विवाह को लेकर परिजनों के साथ किंजर लड़की को दिखाने गए थे जिसमें लौटते वक्त न्यू बाईपास होकर घर बेलदारी बिघा जा रहे थे कि इसी बीच सचई गांव मोड़ के पास न्यू बाईपास पर टेम्पुअनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें हृदय बिंद, सोनू बिंद सहित घर की दो महिलाएं घायल हो गई।

हालांकि किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया गया जहां सभी का उपचार किया गया वहीं सोनू बिंद की गम्भीर हालात को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों को मामूली चोट आई थी जिसे प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।

शांतिपूर्ण किया गया मूर्ति विसर्जन

कुर्था,अरवल:- स्थानीय थाना क्षेत्र के विद्रोही चौक,महावीर मोड़,शकुराबाद मोड़,कुशवाहा मार्केट हनुमान मंदिर के निकट,पावर हाऊस सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्थानों पर स्थापित लक्ष्मी पूजा मूर्ति विसर्जन बुधवार को गाजे बाजे व हर्षोउल्लास के बीच बड़े ही धूम धाम के साथ शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जित किया गया। इस दौरान कुर्था थाने की पुलिस व पीटीसी के जवान सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे तैनात रहे। पंचतीर्थ नदी पुनपुन घाट समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को धन की देवी माँ लक्ष्मी एवं विध्न हर्ता श्री गणेश की प्रतिमा का विजर्सन किया गया।

इस दौरान सभी प्रतिमा विसर्जन वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी समेत अन्य दंडाधिकारी तैनात रहे।इसके अलावा कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह,बीडीओ डॉ जियाउल हक एवं बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति की निगरानी करते रहे। इस दौरान कहीं भी मूर्ति विसर्जन में अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।

प्राथमिक विद्यालय नदौरा में शौचालय का अभाव

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय नदौरा एक अदद शौचालय के लिए तरस रहा है। विद्यालय का भवन तो निर्मित हो गया किंतु जमीन की कमी होने के कारण शौचालय का अभाव कार्यरत महिला शिक्षिका एवं विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए किसी अभिशाप से कम नही है।

सरकार और शिक्षा विभाग विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने की लाख कोशिश कर ले किंतु मूलभूत कमियों के प्रति कोई पहल नहीं दिखती।वर्तमान में रोज किसी न किसी अधिकारी के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है,किंतु इस दिशा में कोई मदद नहीं हो पा रही है। शौचालय के अभाव में महिला शिक्षिका एवं छात्राओं को काफी परेशानी से गुजारना पड़ रहा है। शौचालय नहीं रहने के कारण सभी को खुले में जाने के लिए विवश होना पड़ता है ।स्वच्छता और शौचालय के लिए सरकार के द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है। लेकिन खुद सरकारी विद्यालय में ही शौचालय नहीं है।

हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन नहीं रहने से उक्त विद्यालय में शौचालय नहीं बन पा रहा है विद्यालय अपनी पूरी जमीन पर बनी हुई है एवं उसके आसपास निजी जमीन है जिसे जमीन मालिक अनुचित मांग के चलते शौचालय का निर्माण अधर में लटका पड़ा है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि जमीन मालिक विद्यालय को जमीन देना चाहते हैं इस शर्त पर कि ग्रामीण उन्हें पंचायत का मुखिया चुनें।

प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में सरकारी चापाकल खराब

कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में हथिया एवं साधारण चापाकल खराब पड़ा हुआ है जिसे देखने वाला कोई नहीं है जिसके कारण लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। प्रखंड क्षेत्र के दरहेटा,बारा,सचई सहित कई गांवों में सरकारी चापाकल खराब पड़ा हुआ है लेकिन पीएचईडी विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। ग्रामीण नल जल की पानी पर निर्भर रहते हैं लेकिन बिजली कट होने के बाद उन्हें पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

हालांकि कई जगहों पर स्थानीय विधायक एवं सांसद के अनुसंशा पर हथिया चापाकल लगाए गए थे लेकिन कुछ लोगों द्वारा उसे पर्सनल बनाकर उसकी मुंडी वगैरह खोलकर उसमे समरसेबल डालकर निजी उपयोग कर रहे हैं अगर पूर्व के चापाकल की लिस्ट निकालकर जांच की जाए तो प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर जगहों पर लगाये गए चापाकल है ही नहीं उसे घर के नजदीक के ब्यक्ति द्वारा निजी रूप से कब्जा कर लिया गया है।

जर्जर तार से बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था वंशी फीडर में कुर्था से बारा गांव तक सप्लाई की गई 11 हजार वोल्ट की तार की जर्जर स्थिति से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी हुई रहती है। कई जगहों पर पोल पर तानी गई तार ढीला होने के कारण धान कटनी कर बोझा लाने वाले लोगों को हमेशा डर सताता है कि कहीं उनका बोझा तार में न सट जाए। वहीं कई जगहों पर तार छतिग्रस्त है जिसे मानवबल द्वारा किसी तरह जोड़ा गया है जो किसी दुर्घटना का निमंत्रण दे रहा है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here