10 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

असेंबली ऑफ गॉड स्कूल के प्रथम सेमेटिव का परिणाम सुनते ही छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

अरवल -असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल के प्रथम वर्ग से बारहवीं तक के छात्रों का प्रथम समेटिव का रिजल्ट सुनाया गया।प्रथम सेमेटिव के रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह कायम था। विद्यालय में आने वाले हर छात्र छात्रा के चेहरे पर परिणाम को लेकर उत्सुकता कायम था हालांकि रिजल्ट को लेकर अभिभावकों को भी विद्यालय में बुलाया गया था अध्यापकों के द्वारा वर्ग वार छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम सुनाया गया।

रिजल्ट के साथ असेंबली आफ गॉड के छात्र-छात्राएं।

इस अवसर पर उपस्थित अभिभावक और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि प्रथम सेमेटिव का परिणाम आपके द्वारा किए गए तैयारी का परिणाम है जो छात्र परिणाम में पिछड़ रहे हैं उन्हें और ज्यादा लगन और मेहनत करने की जरूरत है।

swatva

अभिभावकों को अपने संबोधन में कहा कि स्कूल जाने के बाद अपने बच्चों के साथ शिक्षा संबंधित संवाद अवश्य बनाए रखें ताकि विद्यालय के द्वारा पाठ्यक्रम की तैयारियो का आकलन हो सके नियमित रूप से ऐसा करने से विद्यालय की तैयारी और छात्र छात्राओं के द्वारा किए जा रहे तैयारियों का आकलन होता रहेगा और छात्र छात्राओं का आगे का मार्ग प्रशस्त होता रहेगा इस अवसर पर कई अभिभावकों द्वारा अपनी राय व्यक्त की गई विद्यालय द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और सभ्यता का जो पाठ पढ़ाया जाता है।

वह काफी ही सराहनीय है विद्यालय प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन में अपने अहम योगदान को भागीदार बनाने में सक्षम हो सकें इसके लिए और प्रयास करने का भरोसा दिलाया मौके पर व्यवस्थापक रंजना कुमारी उप प्राचार्य डॉक्टर कमलेश शर्मा के अलावे विद्यालय के शिक्षक और कर्मी मौजूद थे।

हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर लहराया अपना परचम

अरवल – हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल उमैराबाद अरवल के प्रांगण में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं की 18 टीम ने भाग लिया जिसमें टॉप टेन टीम का चयन चयनकर्ता टीम के द्वारा किया गया चयन कर्ता टीम मैं शामिल सदस्यों के द्वारा अलग-अलग गुप्त रूप से मार्किंग किया गया संयुक्त मार्किंग के आधार पर 65 अंक लाकर वर्ग दशम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर वर्ग 8 की टीम 61 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे।

रंगोली प्रतियोगिता में शामिल हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल के बच्चे।

वहीं तीसरे स्थान पर नवम वर्ग की टीम 57 अंक चौथे स्थान पर पांचवी क्लास के बालक वर्ग ने 55 अंक पांचवें स्थान पर पंचम वर्ग ए 52 अंक छठे स्थान पर पंचम बी बालिका वर्ग 50 अंक सातवें स्थान पर सप्तंम बी 49 अंक आठवीं स्थान पर चतुर्थ ए बालिका वर्ग ने 47 अंक नवम स्थान पर छठा वर्ग बी 46 अंक एवं दशम स्थान पर तृतीय बी की टीम ने 44 अंक लाकर टॉप टेन में चयनित हुए रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में एक से बढ़कर एक रंगोली तैयार की गई थी जिसके कारण विद्यालय परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं के चेहरे पर अपनी कला की उत्कृष्ट चयन के लिए उत्सुकता कायम थी हालांकि विद्यालय के भौगोलिक स्थिति के कारण एन एच 139 पर आने जाने वाले लोग भी कुछ देर रुक कर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली को देखने के लिए मजबूर हो रहे थे।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कल के साथ-साथ अपने मन ही स्थिति को उकेरा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम पड़ जाएगा क्योंकि आपके दिलों दिमाग में जिस तरह से चित्रण उभर रहे हैं आने वाले समय में आप लोगों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की श्रेणी में स्थापित करेगा प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं के मानसिक बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास को दर्शाता है आप सभी छात्र तन मन और लगन के साथ इसी प्रकार से हर एक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें है।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा आप लोगों को हर प्रकार की गतिविधियां चला कर प्रतियोगी भावना उत्पन्न करने के लिए भरपूर प्रयास किया जाता रहेगा आने वाला कल आपका हो इसके लिए आपको भी एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक मिश्रा ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपने लक्ष्य के प्राप्ति के लिए निष्ठा पूर्वक अध्यनरत रहने के लिए आह्वान किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आदित्य राज के अलावा सभी शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे।

कामरेड मंजू देवी के बीसवीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

अरवल -कामरेड मंजू देवी की 20 वीं बरसी श्रद्धांजलि सभा मनायी गई। इस अवसर पर झंडोतोलन कॉमरेड लखन साव के द्वारा किया गया जबकि आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भाकपा माले केंद्रीय सदस्य शशि यादव, डां कमलेश शर्मा, जिला सचिव जितेंद्र यादव, रविन्द्र यादव, के अलावे अन्य लोगों ने किया श्रद्धांजलि सभा अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव के द्वारा किया गया

अपने संबोधन में भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य शशि यादव राज्य कमेटी सदस्य डॉक्टर कमलेश शर्मा,जिला सचिव जितेंद्र यादव,मिथलेश यादव,ने कहा की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ते-लड़ते कामरेड मंजू देवी शहिद हुए शशि यादव, ने कहा कि गाज़ा में महिलाओं बच्चों पर हो रहे जनसंहार दुनिया के सबसे बड़ा 21वीं शताब्दी का नरसंहार है हमारा देश शांति का प्रतीक पूरी दुनिया में रहा है।

महात्मा बुद्ध से लेकर के स्वामी विवेकानंद दुनिया में मानव की शांति के लिए अमन चैन के लिए प्रचार चलाएं लेकिन आज की सरकार सभी चीजों को भूल करके अपनी संस्कृति को भी भूलकर इसराइल के पक्ष में खड़े हुए हैं यहां तक की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी फिलिस्तीन के पक्ष में बोलते रहे है। आज पूरी दुनिया मानवाधिकार आयोग से मांग कर रही है की इसराइल और फिलिस्तीन में शांति बहाल हो लेकिन इसराइल के सनकी तानाशाह प्रधानमंत्री गाजा में बच्चों और महिलाओं को नरसंहार कर रही है।

इसराइल के अंदर वहां के नागरिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस कार्रवाई का भरपूर विरोध कर रहे हैं वहां के अखबारों में संपादकीय बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ छप रही है, संयुक्त राष्ट्र महासचिव भी युद्ध विराम करने के लिए इसराइल को बोल रहे हैं लेकिन किसी को सुनने को तैयार नहीं है। फिलिस्तीन की सरकार हमास को चरमपंथी संगठन घोषित करते रहा है।

वेस्ट बैंक एवं गाजा पट्टी में महिलाएं एवं बच्चों को ही इसराइल निशाना बना रहा है। हथियार के सौदागर भी इसराइल को समर्थन करने में जुटा है। जबकि 20वीं शताब्दी में युद्ध को रोकने के लिए संगठन बनाई गई थी आज उस संगठन को कॉर्पोरेटपरस्त सरकार मानने को तैयार नहीं है। श्रद्धांजलि सभा में शाह शाद, महेश यादव, महेंद प्रसाद, जमीला खातून, अवधेश यादव, देवामंदिर सिंह, मधेशर प्रसाद, के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

धनतेरस के अवसर पर बाजारों में होती रही धन की वर्षा देर रात तक लोगों ने की खरीदारी

अरवल – धनतेरस पर्व पर इस साल जिले में लगभग 15 करोड़ रुपये तक का कारोबार हुआ। लोगों ने कार, स्कूटी, टीवी, वाशिंग मशीन, सोने के गहनों,चांदी के सिक्के, चांदी के डॉलर के अलावा बर्तनों की खरीदारी जमकर किया जिले के बाजारों में सुबह से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी। जिला मुख्यालय में शहर और गांवों से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने पहुंचे।

लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और बर्तन की दुकानों से खरीदारी की। इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों में सबसे अधिक भीड़भाड़ रही। लोगों ने फ्रिज, टीवी, मोबाइल फोन, वॉशिंग मशीन की खरीदारी की। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के बाद फर्नीचर, सजावटी सामान, दीपावली की सामग्री खरीद पर लोगों का अधिक जोर रहा।धनतेरस को बर्तन खरीदने का चलन होने से बर्तनों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ लगी रही।

महिलाओं ने बर्तनों की जमकर खरीदारी की। जिला मुख्यालय के साथ ही बैदराबाद, प्रसादी इंग्लिश, भादासी, इमामगंज, सहित अन्य ग्रामीण बाजारों में भी लोगों ने खरीदारी की।सड़क किनारे लगे बिजली की लड़ियां, मोमबत्ती और पटाखे की भी खूब बिक्री हुई। पूरे जिले में लगभग 15 करोड़ रुपये तक के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है। यह कारोबार पिछले साल की तुलना में अधिक है। दुकानदारों ने बताया किकारोबार और अधिक होती लेकिन अधिकांश ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन खरीदारी भी बाजार पर असर डाला है।

50 कारें और 150 से अधिक दोपहिया वाहन बिके

जिले में वाहनों की बिक्री ठीक रही। विभिन्न कंपनियों की 50 कारों की बिक्री हुई। वही विभिन्न कंपनियों के दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर की भी बिक्री हुई।दोपहिया वाहनों की भी खूब बिक्री हुई। होंडा,हीरो,बजाज, यामाहा, इलेक्ट्रिक बाइक सहित अन्य कंपनियों के वाहनों को मिलाकर 150 से अधिक दोपहिया वाहन बिके।

ऑनलाइन 200 से अधिक टीवी और मिक्सी की बिक्री

इलेक्ट्रानिक्स का बाजार इस बार पिछले साल की तुलना में फीका रहा। बताया जा रहा है इस बार 200 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन टीवी, मिक्सी मंगा लिए थे। इसके अलावा लेपटॉप और मोबाइल फोनों की भी ऑनलाइन जमकर खरीदारी हुई। ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रमुख टीवी कंपनियों ने दामों में भारी कटौती की है। लोगों ने स्मार्ट टीवी की सबसे अधिक खरीदारी की। लोगों ने लगभग दो करोड़ के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की खरीद की।

बाजार में देसी उत्पाद की खरीदारी पर लोगों का रहा रुझान 

बाजार में धनतेरस पर देसी उत्पाद लकड़ी के रसोई में काम आने वाले सामग्री, हाथ के बना हुआ झालर, पर्दा के ऊपर लगाने वाला झालर, लकड़ी के जूता रखने वाला स्टैंड, मंदिर, घरौंदा सहित मिट्टी के खिलौने की भी बिक्री खूब हुई। इसके साथ ही कागज के बने देसी सजावटी सामान फूल, गुलदस्ता की खरीदारी करने के लिए सड़क किनारे लगे छोटे-छोटे अस्थाई दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी रहे

पटाखे छोड़ते समय बच्चों के साथ रहे सावधानी बरतने से टलेगी दुर्घटना

अरवल – दीपावली पर आतिशबाजी खूब होती है। जिसका लुप्त बच्चे ज्यादा उठाते हैं लेकिन पटाखा फोड़ने में कभी-कभी बड़ा खतरा भी हो जाता है। इसलिए अगर इन बातों को सावधानी रखें तो बड़ी घटना नहीं होगी।पटाखे छोड़ने से पहले खुली जगह तलाश लें आप घर या बाहर जहां भी पटाखे जला रहे हों तो ध्यान रखें कि उसके आसपास आसानी से जलने वाली कोई चीज पेट्रोल, डीजल, केरोसिन या गैस सिलिंडर वगैरह न रखा हो। पटाखे छुड़ाते समय बच्चों के साथ रहें और उन्हें पटाखे चलाने का सुरक्षित तरीका बताएं।

छोटे बच्चों को पटाखे न जलाने दें।पटाखे जलाने के लिए मोमबत्ती या लंबी लकड़ी का इस्तेमाल करें। माचिस से आग लगाना खतरनाक हो सकता है एक बार में एक ही पटाखा चलाएं। एक साथ कई पटाखे छोड़ने की हालत में आपका ध्यान बंट सकता है और यही लापरवाही हादसे की वजह बन जाती है।पटाखे को टिन या शीशे की बोतल में रखकर कभी न चलाए।पटाखों को ज्वलनशील वाले पदार्थों से दूर रखें। पटाखे जलाते समय पैरों में चप्पल या जूते जरूर पहनें, अपने चेहरे को पटाखे जलाते समय दूर रखें। अगर आपके कपड़ों में आग लग गई है, तो दौड़ें नहीं, बल्कि रुक जाएं।

आग बुझाने के लिए जमीन पर लुढ़कें। जले हुए स्थान पर पानी डालें, अच्छा होगा आप बहते हुए पानी का प्रयोग करें। जले हुए हिस्से पर नारियल का तेल लगाना फायदेमंद रहेगा। नारियल का तेल अत्यधिक जलन को कम कर आपको राहत पहुंचाएगा।जली हुई स्किन पर हल्दी का पानी भी लगा सकते है। इससे जलन काफी कम हो जाती है। गाजर या आलू पीसकर लगाएं गाजर या कच्चे आलू को बारीक पीसकर जले हुए स्थान पर लगा दें। यह भी आपको जलन से राहत देगा।

जिले क्षेत्र से अरवल पुलिस ने चौदह लोगो को किया गया गिरफ्तार

अरवल – जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर चौदह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक 09 नवंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी चार और मद्यनिषेध के मामले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

• परासी थाना से चार ( वारंटी 04)

• शहर तेलपा से तीन (मद्यनिषेध के मामले में)

मानिकपुर ओ०पी० से दो ( मद्यनिषेध के मामले में )

• अरवल थाना से दो ( मद्यनिषेध के मामले में )

• वंशी थाना से एक (मद्य निषेध के मामले में

कुर्था थाना से एक (मथनिषेध के मामले में

• किंजर थाना से एक (मद्यनिषेध के मामलें में )

साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत चार हजार रू0 वाहन जुर्माना वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 2.50 ली0 देशी महुआ शराब जप्त किया गया है।

जनता दरबार में 21 फरियादियों की फरियाद सुनी गई शीघ्र कार्रवाई का दिया गया निर्देश

अरवल – अपर समाहर्ता, अरवल संजय कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 21 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, अनियमितता, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

महेन्दिया थाना स्थित ग्राम मेहन्दिया टोला तिवारी बिगहा निवासी फगुनी रजवार द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरा परिवार पूर्वजों से गैरमजरूआ जमीन में घर बनाकर रह रहे है। अंचलाधिकारी कलेर द्वारा मेरे घर को तोड़े जाने का नोटिस मिला है। हमें उचित न्याय दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को त्वरित जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

महेन्द्रिया थाना स्थित ग्राम इसमाईलपुर कोयल निवासी सिंधु ओझा द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरी बेटी का अपरहरण कुछ दिनों पूर्व शौच जाते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर लिया गया है। मेरी बेटी को बरामद करवाते हुए अपहरणकर्ता पर कानूनी कार्रवाई करने की जाय।

इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल को त्वरित जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया। अखल प्रखण्ड स्थित ग्राम अहियापुर निवासी रामनाथ दास द्वारा बताया गया कि बड़की अहियापुर वार्ड न0 01 में अक्षर दाता धाम श्री पयहस्रीरी जी के स्थान में महिला सुलभ शौचालय व संस्कृति कार्यक्रम स्थल के अधुरे पी सी सी कार्य को पूरा करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here