03 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

एस टी ई टी फॉर्म भरने के लिए अवसर मिले – सुजीत कुशवाहा

करपी,अरवल: राष्ट्रीय लोक जनता दल ने एस.टी.ई.टी फार्म भरने के लिए और समय देने की मांग की है| रालोजद के छात्र जिला अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि फार्म भरने की आखरी तारीख ख़त्म हो चुकी है। लेकिन हजारों आवेदक किसी तकनीकी कारणों से फ़ार्म भरने से चूक गए|

कुशवाहा ने बताया कि एस.टी.ई.टी के लिए ऑनलाइन फार्म नहीं भरा जा सका क्योंकि बिहार में इन्टरनेट सेवा लगातार बाधित रही और सर्वर भी कई दिनों तक खराब रहा।इसलिए आवेदक समय से अपना फार्म नहीं भर सके।छात्र नेता ने बताया कि बहुत सारे युवा बीपीएससी की परीक्षा के कारण भी अपना फ़ार्म नहीं भर सके। इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार को पुनः फॉर्म भरने के लिए तिथि का निर्धारण करना चाहिए ताकि युवा आवेदन कर सकें। बताते चले की एस.टी.ई.टी परिक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त थी।

swatva

बद्दोपुर गांव के लोगो को पीने के लिए पानी की किल्लत

करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के मुरारी पंचायत के बद्दोपुर गांव के लोगो के समक्ष पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई हैं। गांव के अधिकतर चापाकल पानी देना बंद कर दिया है। भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है जिससे अधिकतर चापाकल सूख गए हैं गांव में एक से दो चापाकल ही चल रहे हैं जहा पानी के लिए सुबह शाम लोगो की भीड़ लगी रहती है । ग्रामीण दूर-दूर से पानी ढोकर ला रहे हैं, उसके बाद उनके घरों में पीने का पानी स्टोर हो रहा है। आम लोगों के साथ-साथ पशुओं को भी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

आहार, पोखर, नाला सभी सूखे पड़े हुए हैं, जिसके कारण पशुओं को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं।जिससे समस्या गंभीर बन गई है। गांव में नल जल लगाया गया है लेकिन पिछले कई महीनो से तकनीकी खराबी के कारण नल जल पानी नही उगल रहा हैं।ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए कई बार वार्ड सदस्य एवं मुखिया को सूचना दी गई है। सूचना के उपरांत भी अभी तक नल जल ठीक नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को नल जल का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

ग्रामीण श्रीनिवास शर्मा, बबन मिश्रा, राम विनय शर्मा, कमलेश शर्मा, रामदत्त मिस्र समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना नल जल की हवा निकल चुकी है। गांव में नल जल नहीं चल रहा है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि शुरू में नल जल चालू भी हुआ लेकिन पूरे गांव में नल जल से पानी पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द गांव में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है।

बिहार सरकार के तुगलकी फरमान को विद्यालय के बच्चे भी नहीं मान रहे – गौरव कुमार

अरवल : भाजपा कलेर मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार द्वारा सरकारी विद्यालय में छुट्टी रद्द करने का निर्णय सही नही है।इन्होंने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार है। सरकार तानाशाही एवं तुष्टिकरण का नीति अपनाकर एक तरफ चेहल्लुम की छुट्टी को बरकरार रखा है वही जन्माष्टमी के छुट्टी को रद्द कर दिया है। यह बहुत ही निंदनीय है। जो परंपरा वर्षो से आ रही है उसके भावनाओं को बिहार सरकार द्वारा ठेस पहुंचाया जा रहा है और समाज को विखंडत करने का नया खड़यंत्र रचा जा रहा है।

ऐसी हिटलर शाही सरकार को जाना पड़ेगा। जनता आगामी चुनाव में सबक सिखाएगी क्योकि छुट्टी की बहाने से राजनीति की जा रही है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रक्षाबंधन के दिन विद्यालय ना जाकर खुला संदेश दिया है कि विद्यालयों में ऐसा तुगलककी फरमान का पालन नहीं किया जाएगा। मौके पर नंदलाल यादव, मनोज शर्मा, निर्मला कुमारी, देवरथी चंद्रवंशी, प्रमोद रजक, वीरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुरखों की जायदाद की तरह व्वफ की संपत्तियों को सर्वेक्षण में कराए दर्ज – निस्सार अख्तर

अरवल : बिहार में जमीन का सर्वेक्षण चल रहा है और आम लोग अपने नाम या अपने पुरखों के नाम के जमीनों का सर्वे में नाम डलवा रहें हैं, उन्हें करना भी चाहिए .जिला औकाफ कमेटी अरवल के सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने प्रेस बयान जारी अरवल के आम लोगों से यह अपील किया है जिस तरह से अपने पुरखों की जमीनों या स्वयं खरीद किए जमीनों को आप लोग चल रहे सर्वेक्षण में प्राथमिकता देते हुए सर्वेक्षण में दर्ज करवा रहे हैं।

उसी तरह से अपने गांव के वक्फ सम्पति मदरसा, मस्जिद, कब्रिस्तान, इमामबाडा, ईदगाह, दरगाह, मजार के जमीनों को भी सर्वेक्षण में दर्ज करायें. आप गांव के लोग इन कमिटियों के ओहदेदारान अपने अपने गांव के इन संस्थाओं का जिसकी रजिस्ट्रेशन करायें हुए है नही करायें हूए सभी भुमि,का जमीन सर्वेक्षण में प्राथमिकता के आधार पर नाम दर्ज करायें. अगर जमीन सर्वे में आप इन संस्थाओं के नाम दर्ज नहीं करायेंगे तो इन प्रोपर्टीज से आप गांव के लोग हाथ धो देंगे।

तब इन्हें सरकारी घोषित कर दिया जा सकता है, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिला इकाई जिला औकाफ कमेटी अरवल के सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने आगे बताया कि अरवल जिले के जितने भी ऐसे तंजीमें, संस्थाएं हैं उन सभी का रजिस्ट्रेशन भी करायें, जिनका पुर्व से रजिस्ट्रेशन है वे नवीकरण करायें, जिला औकाफ कमेटी के जिला कार्यालय में रजिस्ट्रेशन और नवीकरण का फार्म उपलब्ध है, जहाँ से प्राप्त कर सकते हैं, अभी गांव वाले अपने वक्फ की संस्थाओं का भुमि सर्वेक्षण में नाम आवश्यक रूप से दर्ज करायें। जहाँ जरूरत समझें वहां औकाफ कमेटी के कार्यालय में सम्पर्क करें।

बिहार में विकास चाहिए तो नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकना पड़ेगा – नेता प्रतिपक्ष

अरवल : भाजपा जिला कार्यालय में बिहार विधान परिषद सदस्य के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी का प्रथम आगमन पर अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। मदन सिंह टोला पर निसाद समाज के लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया, स्वागत के पश्चात भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के अध्यक्षता में नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी का अभिनंदन समारोह का आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत कर परिचय प्राप्त किया।

अभिनन्दन कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। अभिनन्दन से अभिभूत होकर कार्यकर्ताओ का आभार जताते हुए नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी ने अपने सम्बोधन में भाजपा की संगठनीक मजबूती पर चर्चा की और संगठन को सशक्त बनाने के लिए पार्टी की कार्यक्रम को विशेष तौर पर गांव गांव में पहुंचाने के लिए प्रेरित किया और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों असहायों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर उन्हें उसका अधिक से अधिक लाभ दिलाने में मदद करने की बात कही केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को अवगत कराने को भी कहा गया।

बिहार सरकार आपके हर हक को मारना चाहती है, जैसे अभी कुछ दिन की बात है स्कूल के बच्चो के साथ पढ़ाई कम और नया नया फरमान जारी कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ज्यादा कर रहे हैं । चाचा भतीजे की सुशासन की सरकार ने बिहार को इस मुकाम पर लाकर के खड़ा कर दिया है कि आज बिहार का पहचान अपहरण लूट बलात्कार जैसे अपराध के लिए किया जा रहा है।

लेकिन, बिहार की आम जनमानस 2024 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्ण बहुमत की सरकार में 40 की 40 लोकसभा सीट जीतकर के उनके हाथों को मजबूत करेगा और 2025 में भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार में बनेगी और चाचा भतीजे की सरकार की विदाई होगी, 2024 की रणनीति बन चुकी है. 2024 में नीतीश कुमार खाता भी नहीं खोल पाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी पूरे बिहार में फेल है। पहले प्रखंड स्तर पर शराब बिकती थी और गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में शराब बिक रही है। यूपी में देखिए आपराधी का खात्मा हो गया। बिहार में विकास चाहिए तो नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना पड़ेगा।

हरी साहनी ने कहा कि मेरे जैसे साहनी परिवार का बेटा को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व ने बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष का दायित्व दे करके यह बता दिया है कि सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास मूल मंत्र पर भारतीय जनता पार्टी काम करती है। जैसे त्रेता में भगवान श्री रामचंद्र जी ने निषादराज के ऊपर विश्वास करके उन्हें अपना मित्र का दर्जा दिया था ठीक उसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके मुझे बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम सभी का कर्तव्य है कि बिहार की जनता के लिए बिहार में भाजपा की सरकार बना कर राम राज्य स्थापित कर बिहार को विकास के मार्ग पर अग्रसर करना है इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता संकल्पित है।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा पैनलिस्ट सचिदानंद पियूष, कोशी क्षेत्र प्रभारी सत्येन्द्र राय, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान, रामविनय शर्मा, जहानाबाद लोकसभा विस्तारक दुर्गेश चौबे, नगर अध्यक्ष चंदन खत्री, अरवल ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, सहकरिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार, शंकर साहनी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी, जिला प्रवक्ता छोटी नितिश, जीतेश सिंह, राकेश शर्मा, शेषनाग ठाकुर, हरेंद्र नारायण सिंह, राम कुमार तिवारी, राहुल जयसवाल सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सहकारिता मंत्री का किया गया स्वागत

अरवल : बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री को अरवल आगमन पर जदयू कार्यालय के समीप भव्य रूप से स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने की इस अवसर पर सहकारिता मंत्री को अंग वस्त्र और पुष्पहार देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर लालबाबू यादव करती प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल शारदा सिंह के अलावे दर्जनों लोगों ने मंत्री जी को पुष्पहार स्वागत किया उधर अरुण कुमार यादव उर्फ सिपाही जी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री को स्वागत पुष्पहार देकर किया गया।

कुर्था प्रखंड के कई गांव के जल की समस्या से ग्रसित

कुर्था : प्रखंड क्षेत्र में पानी संकट स गया है बारिश नहीं होने से इस भीषण गर्मी में लोगों को नल जल लोगों को प्यास बुझा रही है प्रखंड क्षेत्र के बारा, महदीपुर, बेनीपुर, फरीदपुर, सिमुआरा, दरहेटा, नरही सचई, खेमकरण, सराय, नसिरना, चिरारी बिघा, कुबड़ी, नदौरा, केन्दारचक, नयनसुखबीघा, फुलसाथर, सिकरिया सहित कई गांवों में चापाकल अधिकतर पानी देना बंद कर दिया है जिससे पेयजल संकट गहरा गया है बिजली काटने के बाद नल जल बंद होने से गांवों में चल रहे एक दो चापाकल पर पानी लेने के लिए लोगों को लंबी कतार लग जाती है।जिसमें पानी भरने को लेकर आपा धापी मची रहती है अब लोगों को प्यास बुझाने के लिए नल जल पर ही ज़्यादातर निर्भर होना पड़ रहा है।

दरअसल कुर्था प्रखंड क्षेत्र में दिनों दिन जल स्तर गिरने से प्रखंड क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। पानी का प्रेशर कम होने से नल जल पंप से पानी का फोर्स कम हो गया है। निजी बोर सूखने के कगार पर है। सबसे गंभीर बात यह है कि कुर्था प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में नदी किनारे गांवों को छोड़कर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। गांव और शहरों में इन दिनों पानी को लेकर लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

सुबह उठते ही लोगों को पानी की चिंता सताने लगती है सबसे ज्यादा खराब हालात ग्रामीण क्षेत्रों में है जहां लोगों को गांव में चापाकल न चलने से नल जल के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है और उसका भी पानी का फोर्स नहीं रहने से सभी घरों में पानी नहीं पहुंच रही है। पानी के लिए सरकारी प्रयास से जो पूर्व में चापाकल गाड़े गए हैं। उनमें ज्यादातर खराब पड़े हैं। इन्हें बनाने का आश्वासन तो मिल रहा है लेकिन, मरम्मत नहीं हो पा रही है जो चापाकल ठीक हैं, उनमें सैंकड़ो दफा पंप चलाने पर चुल्लू भर भी पानी नहीं निकल रहा है. लोग चिंतित हैं कि अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो हालात और बिगड़ जाएंगे।

वहीं किसानों की बात करें तो बारिश नहीं होने से खेत सूखे पड़ गए हैं। खेतों में निजी समरसेबल चलाकर पानी की जा रही है जो कि वह भी जवाब दे रहा है। एकतरफ किसान खेतों में पटवन तो कर रहे हैं लेकिन दो घंटे के बाद खेतों में पानी सूख जा रहा है दूसरी तरफ स्थिति यह है कि खेतों में चल रहे निजी समरसेबल के कारण गांव में एकाध की संख्या में चल रहे चापाकल भी जवाब दे रहा है जिसके कारण स्थिति विकराल होती जा रही है।

8 सितम्बर को निकाली जायेगी कुर्था में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभा

कुर्था,अरवल :-श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कमिटी कुर्था की ओर से भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर रविवार को इंजीनियर रमेश कुमार की अध्यक्षता में कुर्था सूर्यमंदिर प्रांगण में कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक कि अध्यक्षता करते हुए कमिटी के अध्यक्ष इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्य शोभा यात्रा कुर्था में एतिहासिक और प्रथम बार निकाला जा रहा है जो की दोपहर 2 बजे से शुभारंभ किया जायेगा। कमिटी अध्यक्ष ने सभी युवाओं और कमिटी मेंबर से शान्ति तरीके से शोभा यात्रा को संपन्न करने हेतु आग्रह किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया कि इस बैठक में मौजुद सभी कमिटी मेंबर और सदस्यो में आठ सितंबर को निकलने वाली कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इस भव्य शोभा यात्रा को विशालकाय और भव्य तरीके से सम्पन्न करने के लिए सभी कमिटी मेंबर काफी मेहनत कर रहे हैं। इस भव्य शोभा यात्रा में राधा कृष्ण और शिव पार्वती समेत कई देवी देवताओं की सांस्कृतिक नृत्य कला झाँकी का भी प्रदर्शन किया जायेगा।

बिजली के लेकर सड़क जाम

कुर्था,अरवल:-कुर्था टेकारी सड़क को छतोई गांव के ग्रामीणों ने छतोई गांव के पास एसएच 69 को घंटों सड़क जाम कर आगजनी की। मिली जानकारी के अनुसार छतोई गांव में पहले कुर्था फिटर से विद्युत आपूर्ति की जाती थी तो ग्रामीणों को 24घंटा में 20 घंटा बिजली आपूर्ति होती थी और अब लारी फिटर से छतोई गांव की विद्युत आपूर्ति की जा रही है और अब 24 घंटा में 2 से 3 घंटा बिजली आपूर्ति की जा रही है।

वही जलस्तर नीचे जाने से गांव के सभी चापाकल फेल हो चुका है और पीने के पानी का एकमात्र साधन मुख्यमंत्री के नलजल योजना ही है जो बिजली के अभाव में शोभा की बस्तु बन कर रह गई है ग्रामीण इस मांग पर अड़े थे कि जब तक कुर्था फिटर से बिजली आपूर्ति नहीं होती है तबतक सड़क जाम रहेगी।

वहीं मानिकपुर पुलिस ने काफी समझाने बुझाने के बाद भी आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जाम स्थल पर आने की मांग पर अड़े रहे वही मानिकपुर पुलिस ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुरज कुमार से बात कर एक सप्ताह के अन्दर कुर्था फिटर से बिजली आपूर्ति के आश्वासन पर सड़क जाम हटाई इस भीषण गर्मी में आम जन सड़क जाम से परेशान रहें।

मुख्य चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित मगध इमरजेंसी हॉस्पिटल कुर्था में रविवार को समर फार्मा द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति, सर्जन डॉ विवेक वैभव, डॉ किशोर कुणाल,रंजीत कुमार, रामजीत कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा 58 मरीजों का मुफ्त इलाज एवं ऑपरेशन किया गया।

आगलगी की घटना से ग्रामीणों में आतंक का माहौल कायम

अरवल : जिले के किंजर थाना क्षेत्र के झुनाठी ग्राम में पिछले तीन-चार दिनों से आग लगी की घटना से लोग परेशान है ।ग्रामवासी सतीश शर्मा ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों में धान के नेवारी के तीन गांजो में आग लगी ,और एक बाइक भी आग के हवाले हो गए ।उन्होंने बताया कि श्रीकांत शर्मा के नेवारी के गांज में, अवधेश यादव के नेवारी के गांज में, और निर्भय शर्मा के नेवारी के गांज में दिन के 12 से 2 बजे के बीच में आग लगी हुई है।

इससे संबंधित सूचना किंजर थाना को भी दी गई है। इस आग लगी की घटना से लाखों रुपए की क्षति किसानों को हुई है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है की कोई व्यक्ति दुर्भावना से ग्रसित होकर इस तरह की कार्रवाई कर रहा है। जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने के कारण सभी लोग बिजली के पंखे के नीचे गर्मी से बचने के लिए आराम करते हैं और सुनसान गांव की गलियां होने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। इस आग लगी की घटना से लोग असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहे हैं।

रेड लाइट इलाके में किया गया छापेमारी

अरवल : मुख्यालय स्थित जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देर शाम में पुलिस बल के दर्जनों वाहनों के साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से थाना अध्यक्ष एवं वरीय पदाधिकारी द्वारा छापेमारी की गई जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन एवं अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन के द्वारा किया गया! इस संबंध में बताया जा रहा है कि रेड लाइट एरिया में अवैध रूप से धंधे मे सन्लिप्त दर्जन महिलाओं को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेड लाइट एरिया में पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान रेड लाइट एरिया के अधिकांश घर में ताला बंद पाया गया एवं पुलिस की भनक लगते ही बहुत नर्तकी भागने में सफल रही वहीं अधिकारियों के मुस्तैदी के कारण कुछ लड़कियों को पकड़ा गया है जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here