08 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

आंतरिक संसाधन समन्वय समिति की बैठक में विभागों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल- संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में आंतरिक संसाधन समन्वय समिति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाणिज्यकर कार्यालय की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध वसूली का प्रतिशत कम रहने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई तथा निदेश दिया गया कि शीघ्र ही लक्ष्य को पूर्ण करें।

उत्पाद अधीक्षक कार्यालय की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि दिपावली, छठ पर्व को देखते हुए ड्रोन इत्यादि का प्रयोग कर छापामारी करें तथा जाँच अभियान प्रतिदिन चलायें। निबंधन विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बालू घाट का निबंधन करना सुनिश्चित करें। साथ ही रोक सूची अद्यतन करने के लिए निदेश दिया गया। खाता ऑनलाईन अपडेट कर सरकारी भूमि के निबंधन पर रोक लगाने का निदेश दिया गया।

swatva

माप तौल विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वसूली का प्रतिशत काफी कम है तथा उन्हें निदेशित किया गया कि धर्म कांटा, पेट्रोल पम्प की पैमाना की जाँच करें वन पर्यावरण विभाग के द्वारा बताया गया कि वितीय वर्ष के समाप्ति तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करेंगे। इसी क्रम में खनन विभाग, विद्युत अवर प्रमंडल, इत्यादि की समीक्षा की गई और इनसे जुड़े मामलों को शीघ्र ही निष्पादित करने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला वन पदाधिकारी (औरंगाबाद) जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी के साथ सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में करायी गयी मापी

अरवल – उच्च न्यायालय, पटना के एम जे सी 15/14 – 2017 में 05 अक्टूबर 2023 को पारित आदेश के आलोक में जिले के जिनपुरा मौजा में वर्षों से चली आ रही सड़क विवाद से संबंधित भूमि की मापी जिला पदाधिकारी अरवल के पर्यवेक्षण में कराई गई। मापी के दौरान वादी सुबालाल सिंह एवं उनके अमीन के साथ-साथ अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे। जमीन की मापी का कार्य संबंधित लोगों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में गठित अमीनों के दल के द्वारा की गई।

दीपावली का पर्व प्रदूषण मुक्त वातावरण में मनाने के लिए सभी लोग आए आगे – धर्मेंद्र कुमार

अरवल – दीपावली पर्व को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के निर्देश धर्मेंद्र कुमार रिटायर्ड नेवी अफसर के द्वारा माता लक्ष्मी के तैल चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सरी वर्ग से कक्षा 3 तक के बच्चों ने भाग लिया छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से समां बांधने की भरपूर कोशिश की गई जिसके कारण विद्यालय परिसर में उत्सवी माहौल का नजारा कायम रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते डीपीएस के बच्चे।

इस अवसर पर निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने सभी छात्र-छात्रा के अलावा विद्यालय परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में निर्देशक ने कहा कि दीपावली का पर्व खुशियों का पर्व है।लेकिन हमारे बीच में प्रदूषण की चुनौतियों को सामना करने की भी जिम्मेवारी है उन्होंने दीपावली पर्व को प्रदूषण मुक्त दीपावली के रूप में मनाने का बच्चों के बीच में आह्वान करते हुए कहा कि आजकल बाजारों में विभिन्न प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं जिन्हें लोग दीपावली के अवसर पर खुशियां मनाने के लिए प्रयोग करते आ रहे हैं लेकिन पटाखों से निकले बारूद के गंध से जहां प्रदूषण फैलता है वही मानव के शरीर में प्रतिकूल असर डालकर विभिन्न रोगों से भी ग्रसित करता है।

इसलिए सभी बच्चे अपने आसपास के लोगों को भी प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए उत्प्रेरित करने का कार्य करेंगे यही नहीं दीपावली के अवसर पर थोड़ी सी असावधानी होने के कारण कई छोटे-छोटे बच्चे घायल भी हो जाते हैं इस दौरान कई बच्चों को अपनी रोशनी और सुनने की क्षमता भी गवानी पड़ी है दीपावली का पर्व का शुभारंभ भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास काटने के उपरांत जब अयोध्या वापस लौटे थे तो अयोध्यावासी खुशिया मनाने के लिए अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर पूरी अयोध्या को जगमग किया था।

इसलिए आप लोग भी दीपावली की खुशियां व्यक्त करने के दौरान कोई ऐसा कदम ना उठाएं जिसके कारण आपके आसपास के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार रोशन सौरव कुमार हरबंस कुमार शंकर कुमार रवि कुमार विवेक कुमार अलीशा कुमारी अमीषा कुमारी के अलावे विद्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।

अरवल पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ छह अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल – कुर्था थाना द्वारा ए०एल०टी०एफ० के सहयोग से अवैध भाराब के विरूद्ध कुर्था थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्था वाला मुसहरी, ग्राम पैनाठी, एवं ग्राम मुसाढ़ी में छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें हजारो लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया। कुर्था बाला मुसहरी से पांच लीटर देशी महुआ शराब के साथ जितेन्द्र मांझी, पिता-विशुनधारी मांझी, सा० कुर्था बाला, थाना-कुर्था, जिला-अरवल को गिरफ्तार किया गया, तत्पश्चात ग्राम पैनाठी में छापामारी किया गया जिसमें हजारों लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया और उपेन्द्र मांझी के घर से करीब आठ लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।

उपेन्द्र मांझी घर से फरार पाये गये, जिन्हें विशेष अपेमारी टीम द्वारा रात में छापेमारी कर इनके घर से गिरफ्तार किया गया, उसके बाद ग्राम-मुसाढ़ी में छापामारी किया गया तो संतोष मांझी, जितेन्द्र मांझी एवं बढन मांझी के घर से चार-चार लीटर कुल बारह लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया, तीनो व्यक्ति छापामारी के क्रम में घर से फरार हो गये थे जिन्हें विशेष छापेमारी टीम द्वारा छापेमारी कर रात में दो अभियुक्त जितेन्द्र मांझी एवं बदन मांझी को गिरफ्तार किया गया, जबकि संतोष मांझी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। साथ ही शराब से जुड़े दो अन्य अभियुक्तों सुनिल कुमार एवं अवधेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया हैं।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

उपेन्द्र मांझी, पिता- रामदास मांझी, सा०-पैनाठी मुसहरी, थाना-कुर्था, जिला-अरवल जितेन्द्र मांझी, पिता-चारिक मांझी, ग्राम-मुसाढ़ी, थाना-कुर्था, जिला- अरवल बदन मांझी, पिता रामाश्रय मांझी, तीनो सा०-मुसाढ़ी, थाना-कुर्था, जिला-अखल जितेन्द्र मांझी, उर्फ हनुमानवा, पिता-विशुनधारी मांझी, सा० कुर्था बाला, थाना-कुर्था, जिला-अरवल अवधेश चौधरी एवं सुनिल कुमार दोनो सा० कुर्था बाला, थाना कुर्था जिला अरवल।

किया गया प्राथमिकी

कुर्था थाना कांड संख्या 410/23 के तहत धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018

कुर्था थाना काण्ड संख्या 411/28 के तहत धारा 30ए बिहार मद्य निशेध एवं

उत्पाद अधिनियम 2018

उपेन्द्र मांझी का आपराधिक इतिहास

कुर्था थाना कांड संख्या 111/20 147/148/149/447/448/341/323/302/427/504 भा0द0वि0 में आरोप पत्र।

जिले की पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उन्नतीस अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अरवल – जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर उन्नतीस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार 07 नवंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी बारह और मद्यनिषेध के मामले में-सत्रह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

• अरवल थाना क्षेत्र से आठ ( वारंटी 05, मद्यनिषेध के मामले में 03)

कुर्था थाना क्षेत्र से छह (मद्यनिषेध के मामले में)

• किंजर थाना क्षेत्र से पांच (वारंटी 02, मद्यनिषेध के मामले में 03)

• करपी थाना क्षेत्र से पांच (मद्यनिषेध के मामले में )

• वंशी थाना क्षेत्र से पांच (वारंटी )

साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत दो हजार रुपया जुर्माना की राशि वसूल की गई और मद्य निषेध के तहत 25 ली० देशी महुआ शराब जब्त किया गया है।

भाजपा महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री के द्वारा अभद्र टिप्पणी के विरुद्ध में मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

अरवल- महिलाओं के प्रति सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जाने के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी के नेतृत्व में मखलीलपुर चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री के विरुद्ध महिलाओं ने नारे भी लगाए सैकड़ो के तादाद में महिलाएं मुख्यमंत्री शर्म करो, महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग बंद करो जैसे नारे लगाकर पुतला को दहन किया गया।

इस मौके पर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कल सदन में मुख्यमंत्री द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया है जिसको सार्वजनिक तौर पर कहा जाना लज्जा की बात है। लेकिन वही भाषा नीतीश कुमार के द्वारा सदन में बोलकर सदन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाया गया है, ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मौके पर उपस्थित पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार का मस्तिष्क अब काम नहीं करता है। महिलाएं जो अपने देश में देवी की तरह पूजी जाती है उसके खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करना मुख्यमंत्री के लिए शर्म की बात है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह, जिला मंत्री अखिलेश पासवान, दीनानाथ शर्मा, किसान नेता मुकुल पटेल, मंडल महामंत्री रमेश पांडे, अफ़साना खातून, जिला महिला मोर्चा के मंत्री सहनाज खातून, मालती देवी, ऊर्मिला देवी, शीला कुमारी, सविता देवी, मंजू देवी, ललिता देवी, श्री मति देवी, जबून खातून, रेखा देवी, मधु देवी, श्याम परी देवी, शीला देवी, सलमा खातून, चंद्रमा यादव, आरती कुशवाहा, रिंकी देवी, सुमन देवी सहित सैकड़ो के तादाद में लोग मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

प्रखंड पदाधिकारियों ने कटवाई स्वस्छता शुल्क रसीद

कुर्था,अरवल । प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक की मौजूदगी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- दो के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद,स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर,सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभय कुमार, किसान सलाहकार रामलखन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीस-तीस रुपये देकर स्वच्छता शुल्क की रसीद कटवाई तथा आमलोगों को स्वच्छता शुल्क देने का संदेश दिया।

इस अवसर पर पूर्व बीडीओ डॉ जियाउल हक ने बताया कि गांव में चल रहे ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा से जो घर-घर कचरा का उठाव किया जाता है। उसको लेकर प्रत्येक परिवार से प्रतिदिन एक रुपए के हिसाब से मासिक 30 रुपए स्वच्छता शुल्क लिया जाना है। सभी पदाधिकारियों गांव गांव जाकर लोगों से स्वच्छता शुल्क देने का आग्रह करेंगे ताकि कचरा उठाने वाले कर्मियों को भुगतान की जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी लाभ की सुविधा लोगों को रसीद दिखाने के उपरांत ही मिलेगा।

कुर्था पुलिस ने छह शराबी एवं कारोबारी को किया गिरफ्तार, 25 लीटर देशी शराब बरामद

कुर्था,अरवल:- कुर्था पुलिस ने एएलटीएफ के सहयोग से 6 शराब के धंधे से जुड़े शराबी और कारोबारी को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 25 लीटर देशी महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में जावा महुआ को भी विनष्ट किया गया है।

इस संबंध में अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने कुर्था थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कुर्था बाला,पैनाठी व मूसाढ़ी मुसहरी में छापेमारी के दौरान कुर्था बाला से जितेंद्र मांझी उर्फ हनुमान ,अवधेश चौधरी , सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया वहीं पैनाठी मुसहरी से उपेंद्र मांझी को गिरफ्तार किया गया तथा मूसाढ़ी मुसहरी से जितेंद्र मांझी एवं बढ़न मांझी को गिरफ्तार किया गया । जिसमें उपेन्द्र मांझी का आपराधिक इतिहास खंगालने पर कुर्था थाना कांड संख्या 110 हत्या मारपीट समेत कई धाराओं में आरोप पत्रित किया गया है। जिन्हें आवश्यक कारवाई के बाद जेल भेज दिया गया। उन्होंने शराब कारोबारियों से इस धंधे को छोड़ कर अन्य रोजगार करने की सलाह दी साथ ही पीने वालों से कहा कि इससे धन ,स्वस्थ और सामाजिक प्रतिष्ठा भी गिरती है।

अतः इसे छोड़ दे । एक पूछे गए सवाल के जबाब में कहा कि इसके लिए पुलिस जीविका एवं समाज के बुद्धिजीवी लोगों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । वैसे लोग जिनकी नशा करना आदत बन गया है उनके लिए नशा विमुक्ति केंद्र भी भेजा जाएगा । इसकी रूप रेखा बनाने के बाद गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न कांडों की समीक्षा भी की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह, थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार,एसआई दिनेश मंडल एसआई श्रीराम राय एएसआई चंद्रदेव महतो पीएसआई रिंकू कुमारी,थाना मैनेजर अनिता कुमारी आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

जीविका द्वारा रोजगार मेला का आयोजन, कई युवक/युवतियों को मिला ऑफर लेटर

कुर्था,अरवल:- जीविका पखंड क्रियान्वयन इकाई बंशी द्वारा दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत बंशी प्रखंड परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह, ओएसडी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, उप विकास आयुक्त रविन्द्र प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गुप्ता, अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी और जीविका के जिला परियोजना प्रबंध श्रीमति रागिनी कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बारी-बारी से सभी पदाधिकारीयों ने रोजगार मेले में अपना संबोधन किया। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने रोजगार मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत से युवा आगे की निमित पढ़ाई नहीं कर पाते और घर पर बेरोजगार ही रहते है या असंगठित क्षेत्र में रोजगार करने को विवश रहते हैं, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार मेलों के माध्यम से संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर लाभकारी हो सकता है।

उन्होंने जीविका दीदियों के द्वारा किए जा रहे कार्यो को भी सराहा । रोजगार मेले में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। लोग विभिन्न काउंटर पर पूछताछ कर जानकारी का लाभ लेते रहे। रोजगार मेंला में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे युवक एवं युवतियों को जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।इस मेंले में युवाओं को सीधे रोजगार प्रदान करने हेतु कुल 15 कंपनियों, प्रशिक्षण सह रोजागर हेतु 3 प्रोजेक्ट

इम्प्लीटेशन एजेंसी, प्रशिक्षण सह स्वरोजगार हेतु पीएनबी आरसेति डीआरसीसी (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड) ने भाग लिया, जिसमे शाह एक्सपोर्ट, नालंदा एजुकेशन सोसाइटी, एलएंडटी, ग्रेबिज प्राइवेट लिमिटेड., नवभारत फर्टिलाइजर , एक्सजेंट एकवा प्राइवेट लिमिटेड, विजन इंडिया, निर्मला जौब कंसल्टेंसी, मानोहासा फाउंडेशन. शिव शक्ति, क्वेस कोर्प सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि प्रमुख रहे। कुल लगभग 654 युवाओं ने मेला स्थल पर ही विभिन्न कंपनियों एवं पीआईए द्वारा निबंधन कराया गया। जिसमे 298 युवाओ को सीधे रोजगार हेतु निबंधित किया गया है। जिसमे डीआरसीसी मे 94 और पीएनबी आरसेति में 151 लोगों ने प्रशिक्षण सह स्वरोजगार के लिए निबंधन कराया कराया। रोजगार मेला में कुल 18 युवाओं को जिला पदाधिकारी एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा ऑफर लैटर दिया गया।

रोजगार मेला में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम की जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रागिनी कुमारी के द्वारा दी गई। मेले में अरवल जिले के सभी प्रखंडो से युवाओं बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर पीएनबी आरसेति डायरेक्टर एवं अन्य विभाग के लोग उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने जीविका रोजगार मेले के लाभ के बारे में बताया।

जीविका जिला कार्यालय से रोजगार प्रबंधक नीलम कुमारी,युवा पेशेवर जॉब्स पुजा कुमारी, प्रशिक्षण पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, खरीदारी प्रबंधक गौरव कुमार, सूक्ष्म वित् प्रबंधक प्रवीण कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद कृष्णा, चंदन कुमार और क्षेत्रीय समन्यवक प्रमोद कुमार,लेखापाल रोहिताश्वर कुमार,कार्यालय सहायक रवि रंजन कुमार, सामुदायिक समन्यवक अमन कुमार, धनजय कुमार विवेकानंद यादव रजन्ति कुमारी गौतम कुमार और सैंकड़ो जीविका दीदियाँ उपस्थित रही । वहीं मंच का संचालन अजित कुमार एवं प्रशांत कुमार द्वारा किया गया।

सीडीपीओ ने हड़ताली आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को 24 घंटे के अंदर काम पर लौटने का दिया निर्देश

कुर्था,अरवल:- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था शिप्रा वर्मा ने हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को स्मार पत्र के माध्यम से 24 घंटे के अंदर लौटने का निर्देश दिया है निर्देश में उन्होंने कहा है कि बिहार राज्य आँगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति एवं बिहार ऑगनबाड़ी संघ के आह्वान पर आप सभी सेविका / सहायिका दिनांक 29.09.2023 से लगातार हड़ताल पर है।

जिससे आँगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बाधित है, एवं बच्चों तथा गर्भवती/धातृ महिलाओं हेतु पोषाहार एवं अन्य सेवायें अवरुद्ध हैं, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर निर्गत न्यायादेशों का उल्लंघन है। कुर्था परियोजना अंतर्गत सभी सेविकाओं / सहायिकाओं को कार्यालय के विभिन्न पत्रांक दिनांक द्वारा दिनांक 26.10.2023 एवं ज्ञापांक 699 / दिनांक 04. 11.2023 द्वारा अपने कर्तव्य पर वापस लौटने का अनुरोध किया गया था। परंतु दिनांक 08.11.2023 तक आप अपने कर्तव्य पर वापस नहीं लौटी है। उपरोक्त परिपेक्ष्य में इस सार्वजनिक सूचना के माध्यम से आपको अंतिम स्मार दिया जाता है कि 24 घंटे के अंदर अपने कर्तव्य पर वापस लौंटें अन्यथा बाध्यकारी परिस्थिति में अग्रेतर कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाएगी।

करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कुर्था,अरवल:- बुधवार को बिजली करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना करपी थाना क्षेत्र के कुसरे मठिया गांव समीप घोघरा बधार की है। मृतक कुसरे मठिया गांव निवासी सुबालाल यादव का 19 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार था । वह सुबह सात बजे में खेत की ओर शौच करने गया था। जहां बिजली का तार गिरा हुआ था। जिसकी चपेट में वह आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन परिजन उसे जिंदा समझकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लेकर पहुंचे।

जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना के बाद कुर्था अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुंचकर मृतक युवक के पिता सुबालाल यादव का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि परिवार का एक मात्र चिराग बुझ जाने के बाद माँ बाप बदहोश हैं उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मेरा पुत्र अब दुनिया मे नहीं है वहीं परिजनों में भी मातम छाया हुआ है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here