Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाट एवं मुख्य मार्ग को किया जाएगा साफ सफाई – साधना कुमारी

अरवल – नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में स्थाई सशक्त समिति की बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद आवश्यक निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र के लगभग कई वार्डों में नल जल लगातार मरम्मती के बावजूद भी खराब स्थिति में है जिसके कारण लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

इसके लिए निविदा निष्पादन के लिए प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है साथ ही छठ महापर्वों को देखते हुए नगर परिषद अंतर्गत जितने भी छठ घाट चयनित हैं उन सभी घाटों के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था एवं रोशनी की व्यवस्था प्रत्येक घाटों पर नगर परिषद के द्वारा की जाएगी दीपावली पर्व को लेकर नगर वासी से अपील करते हुए कहीं की नगर वासी कृपा कर जितना हो सके।

कम से कम पटाखा का प्रयोग करें और अपने घर परिवार के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व का आनंद लें दोनों पर्वों के अवसर पर नगर परिषद द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था करने की बात कही गई। बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी ने कहा कि बहुत जल्द अरवल बस स्टैंड में बाउंड्री से सटे करकटनुमा दुकान का निर्माण किया जाएगा। आवास योजना पर चर्चा के दौरान कहां गया कि आवास योजना के चतुर्थ पेज के लाभार्थी अभी तक अपना दस्तावेज जो नहीं जमा किए हैं।

वैसे लाभ तीन दिनों के अंदर अपना दस्तावेज कार्यालय नगर परिषद अलवर में जमा कर दें अंत उनका नाम उसे लिस्ट से हटा दी जाएगी या भविष्य में उन्हें कार्यदेश या लाभ नहीं दिया जाएगा बैठक में उपाध्यक्ष जमीला खातून कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी सशक्त स्थाई समिति के सदस्य रवि रंजन कुमार नेहा परवीन कमला देवी के अलावे अन्य कार्यालय कर्मी शामिल थे

आईपीएस विकास वैभव के अलावे दर्जनों राजनीतिक दल के नेताओं ने स्वामी जी महाराज से लिया आशीर्वाद

अरवल : पिछले कई दिनों से करपी प्रखंड क्षेत्र के तेरा गांव में आयोजित हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ नहीं स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और नेता का तांता लगा हुआ है इस दौरान स्वामी जी महाराज के आशीर्वाद प्राप्त कर अपने साथ जिले के खुशहाली के लिए मनोकामना किया गया यज्ञ के सातवें दिन श्री श्री 1008 पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि यो तो कलयुग दोषों का खजाना है परंतु इसमें एक बड़ा गुण है।

वह गुण है कि कलयुग में केवल भगवान श्री कृष्णा का संकीर्तन करने मात्र से ही सारी आसक्तियां छूट जाती है, और परमात्मा की प्राप्ति हो जाती है। सतयुग में भगवान का ध्यान करने से त्रेता में बड़े-बड़े यज्ञो के द्वारा और द्वापर में भगवान की पूजा सेवा से जो फल मिलता है वह कलयुग में केवल भगवान नाम का कीर्तन करने से ही प्राप्त हो जाता है।

स्वामी जी ने आगे कथा में कहा कि किसी से द्रोह न करना सबको अभय देना है। कामनाओं का त्याग करना ही तप है। अपनी वासनाओं पर विजय प्राप्त करना ही सुरता है। सर्वत्र समस्वरूप सत्य स्वरूप परमात्मा का दर्शन ही सत्य है,कामनाओं का त्याग भी सच्चा सन्यास है। धर्म ही मनुष्य का अभीष्ट धन है प्राणायाम ही श्रेष्ठ बल है।सच्ची विद्या वही है जिससे ब्रह्म और आत्मा का भेद मिट जाता है जो बंधन और मोक्ष का तत्व जानता है।

वही पंडित है। स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आई पी एस विकास वैभव, लोजपा नेता नवनीत पांडे, जदयू नेता सुशील कुमार सुनील,दिलीप पटेल, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शाह शाद ,विक्की पांडे, शशांक कुमार अरवल जिला सिस्टो बॉल खिलाड़ी, निशान ग्रुप निर्देशक आशुतोष कुमार, धनजी कुमार सिंह अमित कुमार चंद्रवंशी समाजसेवी चंदन कुमार के अलावे राजनीतिक दल के दर्जनों कार्यकर्ता एवं नेता ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

व्यापक पैमाने पर जप्त किए गए देसी और विदेशी शराब को किया गया विनिष्ट

अरवल -जिले के मेहंदीया एवं कलेर थाना परिसर में मंगलवार को उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में उत्पाद एवं जिले के अनेक थानों के द्वारा जप्त की गई देसी एवं विदेशी शराब को विनिष्ट किया गया। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रूबी कुमारी के देख-रेख में मेहंदिया एवं कलेर थाना के एक हिस्से में शराब की बोतलों को तोड़-तोड़ कर नष्ट किया गया।

इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि मेहंदीया थाना के द्वारा जप्त की गई 55 53 लीटर विदेशी के अतिरिक्त 215 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। वही परासी पुलिस के द्वारा जप्त की गई 400 लीटर देसी शराब को भी जमींदोज किया गया है। इसी तरह कलेर पुलिस के द्वारा जप्त की गई 10357 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मद्यनिषेध विभाग के द्वारा भिन्न-भिन्न कांडो में जप्त 95 लीटर विदेशी शराब के साथ 546 लीटर देसी शराब को भी विनिष्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले के कुर्था, बंसी, कलेर, करपी, किंजर, परासी मानिकपुर, शहर तेलपा, रामपुर चौरम थाना के द्वारा अनेक कांडो में जप्त की गई देसी एवं विदेशी शराब को एक साथ विनष्टीकरण किया गया है। वहीं उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 4 महीने के बाद बड़े पैमाने पर शराब का विनिष्टिकरण किया जा रहा है। इस मौके पर कलेर में उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर संजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर शमशेर आलम के साथ मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक, शैलेंद्र कुमार के अतिरिक्त जिले के सभी थाने के अधिकारी मौजूद थे।

ईवीएम गोदाम में चल रहे एफएलसी कार्य का जिलापदधिकारी ने किया निरीक्षण

अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा ईवीएम गोदाम में चल रहे एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उक्त स्थल पर समुचित लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे। जिला पदाधिकारी द्वारा इवीएम गोदाम में मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रखने हेतु निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा स्थल पर कार्यरत कर्मियों से उनके कार्यों के बारे में भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में मानव बल उपलब्ध कराने हेतु भी निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आधारभूत संरचना के विषय में भी उप निर्वाचन पदाधिकारी से पृच्छा की गई एवं निदेशित किया गया कि एफएलसी का कार्य विभागीय एस ओ पी के अनुसार कराएँ।

अवैध शराब के बिक्री एवं उत्पादन के खिलाफ कुर्था पुलिस ने चलाया चला सर्च अभियान

कुर्था,अरवल:- कुर्था पुलिस द्वारा एएलटीएफ के सहयोग से मंगलवार को सुबह में थाना क्षेत्र के कुर्था डीह, कुर्था बालापर,मुसाढ़ी, चमंडी सहित आधा दर्जन गांवो में अवैध शराब को लेकर सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों से करीब 25 लीटर देशी शराब बरामद की गई। जिसमें कुर्था बालापर निवासी एक शराब कारोबारी जितेन्द्र मांझी उर्फ हनुमनवा को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कुर्था बाला पर एवं कुर्था डीह में सर्च अभियान के दौरान दो पियक्कड़ अवधेश चौधरी,सुनील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इधर पुलिस के सर्च अभियान से शराब कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा कारोबारी कितने भी शातिर क्यों ना हो बख्से नहीं जाएंगे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट