Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

06 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

आठ नवंबर को जीविका प्रखंड क्रियान्वयन ईकाई सोनभद्र बंशी सुर्यपुर द्वारा रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेले का आयोजन

अरवल – 8 नवम्बर को पूर्वाहन 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रखंड क्रियान्वयन इकाई , सोनभद्र बंशी सुर्यपुर, जीविका द्वारा सोनभद्र बंशी सुर्यपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा।

रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का उदेश्य गरीब, ग्रामीण युवाओं का कैरियर काउंसलिंग कर उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान करना है। रोजगार मेले में कम से कम पांचवीं पास से लेकर उच्चतम योग्यता के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण, प्रशिक्षण-सह-रोज़गार, एवं सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। रोजगार मेले में रोजगार के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवक , युवतियां भाग ले सकते हैं एवं 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवक, युवतियां आरसेटी में प्रशिक्षण हेतु अपना निबंधन करा सकते हैं।

इस मेले में युवक ,युवतियां को अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ की 4 फोटो, बायोडाटा एवं अन्य शैक्षिणक कागजात लाना अनिवार्य है। रोजगार मेले में रोजगार एवं प्रशिक्षण के विभिन्न विकल्प युवाओं को उपलब्ध कराएं जायेंगे तथा रिटेल मार्केटिंग,सेल्स, हॉस्पीटालीटी, घरेलु विधुत उपकरण, कंप्यूटर मरम्मत, सिक्योरिटी गार्ड, कंस्ट्रक्शन, डिलीवरी बॉय, सिलाई मशीन ऑपरेटर, एवं अन्य क्षेत्र में रोजगार दिए जायेंगे

सोन नहर का आधुनिकीकरण और इंद्रपुरी कदवन में जलाशय निर्माण को लेकर विधानसभा में किया गया ध्याना कर्षण सवाल – महानंद

अरवल -भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने विधानसभा में सोन नहर की जर्जर स्थिति के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए ध्यानाकर्षण सवाल सदन में पेश किया। उन्होंने सचिव के नाम आवेदन में कहा है कि सोन नहर से आच्छादित आठ जिलों में सोन नहर की अद्यतन स्थिति का संपूर्ण सर्वे कराने की जरूरत है। इंद्रपुरी जलाशय (कदवन) का निर्माण अभी भी अधर में लटका हुआ है। जब तक इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण नहीं हो पता है, तब तक सोन नहर के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएगा ।

उन्होंने सरकार का इस मामले में भी ध्यान आकृष्ट कराया कि कई रजवाहों की स्थिति दयनीय है। नहर के डिजाइन के प्रतिकूल सड़क, पुलिया निर्माण व नहरों की मरम्मत तथा मुकम्मल देखभाल के अभाव में कई रजवाहों का अस्तित्व खतरा में है। एक ओर जहां अईयारा रजवाहा में सुखी विगहा में एक मीटर सतह से ऊंचा आरसीसी पुलिया के बजाय ह्यूम पाइप का पुलिया बनाने से नीचे तक पानी नहीं पहुंच पाता है।

वहीं दूसरी ओर अमरा एवं सैदपुर रजवाहा के शीर्ष से तीन-चार किलोमीटर दोनों किनारा कमजोर होने के कारण महज 140 क्यूसेक पानी ही छोड़ने में दोनों किनारा टूटने लगता है। जबकि 180 क्यूसेक पानी की क्षमता का दोनों रजवाहा का डिजाइन बनाया गया है । जबतक 180 क्यूसेक पानी नहीं छोड़ा जाएगा अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचेगा। जबकि बड़ी नहर में पर्याप्त पानी होने के बावजूद पदाधिकारी 180 क्यूसेक पानी नहीं छोड़ पाते हैं । लिहाजा, अमरा रजवाहा में कमता, बाथे तक भी पानी नहीं पहुंच पाता है। जबकि सैदपुर रजवाहा में सरवरपुर तक ही पानी पहुंच पाता है।

सरकार इन नहरों के जो 1872 का बना हुआ है संपूर्ण सर्वे कराकर आधुनिकीकरण नहीं करेगी तो नहर का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। इसलिए सरकार का ध्यान आकृष्ट भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने आज विधानसभा में सोन नहर की जर्जर स्थिति के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए ध्यानाकर्षण सवाल सदन में पेश किया।

उन्होंने सचिव के नाम आवेदन में कहा है कि सोन नहर से आच्छादित आठ जिलों में सोन नहर की अद्यतन स्थिति का संपूर्ण सर्वे कराने की जरूरत है। इंद्रपुरी जलाशय (कदवन) का निर्माण अभी भी अधर में लटका हुआ है। जब तक इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण नहीं हो पता है, तब तक सोन नहर के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएगा।

उन्होंने सरकार का इस मामले में भी ध्यान आकृष्ट कराया कि कई रजवाहों की स्थिति दयनीय है। नहर के डिजाइन के प्रतिकूल सड़क, पुलिया निर्माण व नहरों की मरम्मत तथा मुकम्मल देखभाल के अभाव में कई रजवाहों का अस्तित्व खतरा में है।

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां अयियारा रजवाहा में सुखी बीघा में एक मीटर सतह से ऊंचा आरसीसी पुलिया के बजाय ह्यूम पाइप का पुलिया बनाने से नीचे तक पानी नहीं पहुंच पाता है तो वहीं दूसरी ओर अमरा एवं सैदपुर रजवाहा के शीर्ष से तीन-चार किलोमीटर दोनों किनारा कमजोर होने के कारण महज 140 क्यूसेक पानी ही छोड़ने में दोनों किनारा टूटने लगता है । जबकि 180 क्यूसेक पानी की क्षमता का दोनों रजवाहा का डिजाइन बनाया गया है। जबतक 180 क्यूसेक पानी नहीं छोड़ा जाएगा टेल इंड तक पानी नहीं पहुंचेगा। जबकि बड़ी नहर में पर्याप्त पानी होने के बावजूद पदाधिकारी 180 क्यूसेक पानी नहीं छोड़ पाते हैं। लिहाजा, अमरा रजवाहा में कमता, बाथे तक भी पानी नहीं पहुंच पाता है। जबकि सैदपुर रजवाहा में सरवरपुर तक ही पानी पहुंच पाता है।

सरकार इन नहरों के जो 1872 का बना हुआ है संपूर्ण सर्वे कराकर आधुनिकीकरण नहीं करेगी तो नहर का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। इसलिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए नहरों के कई समस्याओं से अवगत कराने का विधानसभा में काम किया। उम्मीद है सरकार किसानों का ख्याल रखते हुए “हर खेत तक पानी पहुंचाने” के अपने महत्वाकांक्षी योजना के तहत नहरों का आधुनिकीकरण एवं इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण जरूर कराएगी।

उन्होंने बताया कि इस तरह के ज्वलंत सवाल के लिए विधानसभा के मेरे अलावे 8 अन्य सदस्यों ने अपना समर्थन दिया है और ध्यान आकर्षण सवाल पर हस्ताक्षर किया है। हस्ताक्षर करने वालों में ओबरा विधायक, ऋषि कुमार, पालीगंज विधायक, संदीप सौरभ, मोरवा विधायक, रणविजय साहू, अगिआंव विधायक, मनोज मंजिल, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, नवीनगर विधायक डब्ल्यू सिंह, तारापुर विधायक संजीव सिंह, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने अपना समर्थन दिया है।

शौचालय विहीन विद्यालय में शौचालय का निर्माण और घेराबंदी का कार्य शीघ्र करें पूरा – जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर में आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को स्थल चयनित करते हुए खेल का मैदान एवं जीन बनाने हेतु निदेशित किया गया।

बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते जिला पदाधिकारी।

जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व से निर्मित अमृत सरोवर तलाब का सौंदर्यीकरण एवं लाईटिंग व्यवस्था कराने हेतु निदेशित किया गया। मधुश्रवां में हाट बनाने के संदर्भ में अंचलाधिकारी को स्थल चयन करने हेतु निदेशित किया गया। विभिन्न हाट बाजारों स्थलों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण हेतु निदेश दिया गया। प्राथमिकता के आधार पर सभी पईन, आहर की सूची तैयार कर उड़ाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। किसानों से संपर्क स्थापित कर मनरेगा से नर्सरी का निर्माण कार्य कराने हेतु निदेश दिया गया।

सभी प्रखण्डों में आँगनवाड़ी केन्द्र के 55 विभागीय लक्ष्य के अनुरूप जिसमें 04 पूर्ण है. 07 कार्य प्रारम्भ है तथा 10 का कार्य प्रारम्भ होने वाला है एवं शेष बचे 34 पर दस दिनों के अंदर कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न शौचालय विहिन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराने हेतु निदेश दिया गया तथा जिन विद्यालयों की घेराबंदी का निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है, वहाँ घेराबंदी का निर्माण कराने हेतु निदेशित किया गया। सभी प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को निदेशित किया गया कि अपने-अपने प्रखण्डों में एक-एक पार्क का निर्माण करायें।

आधार बेस ए बी पी एस सक्रिय मजदूरों का 30 नम्बर तक शत प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मानव दिवस सृजन करने हेतु माँग के अनुरूप महिला की भागीदारी 60 प्रतिशत एवं एस सी एस टी की भागीदारी 30 प्रतिशत करने का निदेश दिया गया। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा, प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा कुर्था वंशी एवं करपी, सहायक अभियंता मनरेगा के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।

बिहार की युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ – जीतन राम मांझी

अरवल – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने स्थानीय अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि हाल में ही शिक्षक बहाली में भारी अनियमितता बरती गई है। बिहार के युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

भारत में सबसे ज्यादा युवक बिहार में है जो बेरोजगार हैं उस आधार पर बिहार के युवकों को रोजगार के अवसर न देकर दूसरे राज्यों के युवकों को बिहार में नौकरी देना बिहार के युवकों के साथ भेदभाव मानसिकता को दर्शाता हैं। आज भी बिहार में लाखों युवक बेरोजगार बैठे हैं कोई बीएससी करके चाय की दुकान चलाता है तो कोई बीटेक करके पटना में टेंपो चलाता है। इससे भी नीतीश कुमार की आंख नहीं खुलती है।उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान परिवेश में कानून की स्थिति 2005 के पूर्व जंगल राज की स्थिति से भी बदतर है।आज खुलेआम गुंडागर्दी रोड पर किया जा रहा है महिलाओं के साथ अत्याचार होते सरकार देख रही है और चुप्पी साधी हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को स्वागत करते अरवल जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा के साथ अन्य

आगामी लोकसभा चुनाव में मैं एनडीए गठबंधन को बिहार के 40 के 40 सीट जीतेगी और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम बिहार के जनता करेगी। जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने गरीबों के फ्री अनाज देने का योजना 5 साल अग्रिम बड़ाई है उसे देखकर यह प्रतीत होता है कि गरीबों के सच्चे हितेषी नरेंद्र मोदी हैं।इंडिया गठबंधन के अंदर काफी गतिरोध व्याप्त है गठबंधन के नेता किसी एक नेता को अपना नेता मानने को तैयार नहीं है कुछ दिनों का मेहमान है अवसर पर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा रिभु शर्मा के अलावे कई नेता उपस्थित थे।

काला बिल्ला लगाकर विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा ऑपरेटर ने किया कार्य

अरवल- बेल्ट्रॉन डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच बिहार के द्वारा संयुक्त रूप से आहवाहन चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। जिलाध्यक्ष मो0 सफदर इमाम ने कहा कि सेवा समायोजन हेतु चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है सभी डाटा ऑपरेटर काला बिल्ला लगाकर विरोध जता रहे है। जिला के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा ऑपरेटर आज काला बिल्ला लगाकर काम. किए।

उन्होंने कहा कि बेल्ट्रॉन के द्वारा सभी विभागों एवं मुख्यालय स्तर से जिला पंचायत स्तर पर हम सभी लगभग 20 वर्षो ‘से कार्य कर रहे हैं।इसके बाद भी सरकार के द्वारा हमलोगों के प्रति दोहरी नीति अपना रही है।

हमलोगों के सरकार से वेतन के नाम पर जी .एस .टी के रूप मे 18 प्रतिसत की कटौती बिचोलियो के द्वारा की जा रही है। जिसमें सरकार के प्रत्येक माह करोड़ों से ज्यादा बेल्ट्रॉन एवं बेल्ट्रॉन द्वारा प्राइवेट कम्पनी उर्मिला इन्फोटेक को फायदा दिया जाता है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।11नवंबर तक पूरे प्रदेश की भांति जिला अरवल में भी बेल्ट्रॉन द्वारा नियुक्त सभी कर्मी काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगें। इसके बाद भी यदि सरकार फिर भी हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल निर्णय नहीं करती है तो मजबूर होकर होकर 28 एवं 29 नवंबर को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे

किसानों को शेड नेट हाउस लगाने के लिए दिया जाएगा अनुदान – अमित कुमार

अरवल – राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत उच्च मूल्य की सब्जियों की खेती करने हेतु इच्छुक किसानो को शेडनेट हाउस लगाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है । सहायक निदेशक बागवानी मिशन अमित कुमार ने बताया कि शेडनेट हाउस का निर्माण न्यूनतम 1 हजार वर्ग मीटर एवं अधिकतम 4 हजार वर्ग मीटर में किया जायेगा।

जिसका इकाई लागत 710 रूपये प्रति वर्ग मीटर है जिसपर 50 प्रतिशत सहायता अनुदान सरकार दे रही है।शेडनेट हाउस में उच्च मूल्य वाली सब्जियाँ लगाने पर भी 140 रूपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब 50 प्रतिशत सहायता दिया जायेगा।किसान प्लास्टिक मल्चिंग से खेती के लिए भी 50 प्रतिशत सहायता अनुदान विभाग के द्वारा देय है। उन्होंने कहा कि झोपड़ी में मशरूम उत्पादन

हेतु किसान द्वारा झोपड़ी का निर्माण 1500 वर्गफीट में किया जाना है। झोपड़ी निर्माण का एक इकाई का लागत कुल 1लाख 79 हजार पांच सौ रूपये मात्र निर्धारित है। जिसका अधिकतम 50 प्रतिशत सहायता अनुदान बागवानी मिशन दे रही है

इसके साथ ही सब्जी विकास योजना अन्तर्गत उच्च मूल्य के सब्जी के पौधे का वितरण किया जाना है। जिसमें किसानों से ब्रोकोली, शिमला मिर्च, बीज रहित खीरा एवं बीज रहित बैगन के पौधे के लिए उद्यान विभाग से आवेदन किसानों से ले रही है। किसान अपने स्वेछा अनुसार सब्जी पौधे का आवेदन कर प्रति पौधा 10 रूपये पर अनुदान 75 प्रतिशत है।

किसान 2.50 रुपये दे कर की पौधा क्रय कर सकते है।इन योजनयों का लाभ लेने हेतु विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए जमीन का अद्यतन रसीद, किसान पंजीकरण संख्या एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा साथ हीं साथ झोपड़ी में मशरूम उत्पादन के लिए किसान के द्वारा किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मशरूम उत्पादन हेतु प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने स्वामी जी महाराज से लिया आशीर्वाद

अरवल – जिले के करपी प्रखंड के तेरा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए भगवान भास्कर 1008 स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने कहा कि गीता की वह वाणी जिसमें भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है कि “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् “,यानि जब जब इस धरा पर धर्म की हानि होगी तब तब मै इस भूमि पर अवतरित होकर अधर्म का विनाश कर धर्म को स्थापित करूंगा।

कथा के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्णा की जन्मोत्सव पर उपस्थित लोगों को साधुवाद देते हुए स्वामी जी ने कहा कि प्रत्येक युग में आताताइयों से मानव जाति को मुक्त करने के लिए भगवान का विभिन्न रूपों में अवतार हुआ हैं। इसी कड़ी में भगवान श्री कृष्ण का भी अवतार मां देवकी के गर्भ से हुआ हैं। लेकिन भगवान कृष्ण का लालन-पालन नंद ग्राम में नंद बाबा और मैया यशोदा के य यहां हुआ।

स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद लेते पूर्व मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

कथा के दरमयान नटवर नागर लीला पुरूषोतम भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन स्वामी जी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण एवं वासुदेव की झांकी लोगों के समक्ष प्रस्तुत की गयी। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के द्वकथा के दरमयान नटवर नागर लीला पुरूषोतम भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन स्वामी जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण एवं वासुदेव की झांकी लोगों के समक्ष प्रस्तुत की गयी। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के द्वारा जीवन जीने की कलाओं पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि जीवन की किसी भी परिस्थिति में व्यक्ति को धैर्य एवं शांति बनाए रखने की जरूरत होती है और यही पूरे जीवन के दरमयान मनुष्य का सबसे बङी शक्ति होती है।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालूओं के द्वारा स्वामी जी को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया गया मंगलाचरण का पूरा अद्धितिय माहौल देखा गया जहां कलाकारों के द्वारा सोहर आदि गीतों से उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त किया गया।

कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व मंत्री राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष डा• अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा भी मंच पर पहुंचकर स्वामी जी पुरुषोत्तमाचार्य जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। उनके साथपूर्व विधान पार्षद कृपानाथ पाठक पूर्व विधायक बंटी चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
स्वामी जी के सानिध्य में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह का स्वागत जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाज सेवी सुधीर शर्मा के द्वारा चांदी के मुकुट पहनाकर किया गया।

कांग्रेस नेता डॉ सिंह के द्वारा लोगों को संबोधन के क्रम में कहा गया कि इस तरह के पवित्र कार्यक्रम से लोग काफी लाभान्वित होते हैं एवं लोगों को चाहिए कि स्वामी जी के मुखारविंद से जो भी जीवन उपयोगी बातों को रखा जा रहा है। उसे अपने जीवन में ग्रहण करें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा यज्ञ कमेटी एवं समाज सेवी सुधीर शर्मा का इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन के लिए प्रशंसा की गयी। वही विधान पार्षद नागेंद्र कुमार उर्फ रिंकू यादव ने भी स्वामी जी से आशीर्वाद लिया एवं उपस्थित लोगों को संबोधित किया यज्ञ में पहूंच रहे हजारो की संख्या में महिलाएं, बच्चे एंव पुरूषों के द्वारा कथा सागर में प्रतिदिन गोता लगा रहे हैं।

कुर्था पुलिस ने एक वारंटी सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल:- कुर्था पुलिस ने रविवार को रात्रि गस्ती के दौरान एक वारंटी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार स्वयं रात्रि गस्ती हेतु विभिन्न एरिया में गस्त कर रहे थे।

इसी दौरान लारी गांव के निकट एक युवक को शराब के नशे में धुत देखा तो उसे गिरफ्तार कर थाना लाया जो अपना नाम पता शकुराबाद थानाक्षेत्र स्थित गोपालपुर गांव निवासी उपेन्द्र यादव बताया वहीं नदौरा गांव में फरार वारंटी लालदेव यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया जिसे मेडिकल कराकर दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जीविका, प्रखंड क्रियान्वयन ईकाई सोनभद्र बंशी सुर्यपुर द्वारा रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेले का आयोजन

कुर्था,अरवल : 8 नवम्बर 2023 को पूर्वाहन 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रखंड क्रियान्वयन इकाई , सोनभद्र बंशी सुर्यपुर, जीविका द्वारा सोनभद्र बंशी सुर्यपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा।रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का उदेश्य गरीब, ग्रामीण युवाओं का कैरियर काउंसलिंग कर उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान करना है।

रोजगार मेले में कम से कम पांचवीं पास से लेकर उच्चतम योग्यता के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण, प्रशिक्षण-सह-रोज़गार, एवं सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे | रोजगार मेले में रोजगार के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवक/युवतियां भाग ले सकते हैं एवं 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवक/युवतियां RSETI में प्रशिक्षण हेतु अपना निबंधन करा सकते हैं।

इस मेले में युवक/युवतियां को अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ की 4 फोटो, बायोडाटा एवं अन्य शैक्षिणक कागजात लाना अनिवार्य है |रोजगार मेले में रोजगार एवं प्रशिक्षण के विभिन्न विकल्प युवाओं को उपलब्ध कराएं जायेंगे तथा रिटेल मार्केटिंग, सेल्स, हॉस्पीटालीटी, घरेलु विधुत उपकरण, कंप्यूटर मरम्मत, सिक्योरिटी गार्ड, कंस्ट्रक्शन, डिलीवरी बॉय, सिलाई मशीन ऑपरेटर, एवं अन्य क्षेत्र में रोजगार दिए जायेंगे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट