Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

04 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

सांसद रामकृपाल यादव द्वारा कराए गए कार्यों की उपलब्धि लेने के लिए मची है होड़ – रोशन यादव

अरवल – सांसद रामकृपाल यादव के द्वारा कराए गए कार्य का श्रेय लेने में जुटे है राजद के नेता।उक्त बातो की जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता रौशन कुमार यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बिहटा औरंगाबाद रेल लाइन परियोजना के संबंध में यह योजना 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री के द्वारा तत्कालीन राज्यसभा के सांसद राम कृपाल यादव के पहल पर पालीगंज में शिलान्यास किया गया लेकिन उस वक्त वित्तीय आदेश नहीं दिया गया था।

उसके बाद से वह काम ठप पड़ा रहा लेकिन 2007 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में थी और राजद भी समर्थन में थी लेकिन 2007 से 2014 तक इस परियोजना का सुध लेने वाला कोई नहीं था। लेकिन जैसे ही पाटलिपुत्र लोकसभा के लोकप्रिय सांसद राम कृपाल यादव 14 में लोकसभा का चुनाव जीते तब से फिर विहटा औरंगाबाद रेल लाइन परियोजना पर काम करना शुरू की इसके लेकर तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर पुरजोर तरीके से इस परियोजना की मांग उठाई भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रहते हुए भी लोकसभा के सभी सत्रों में मजबूती के साथ इस मांग को राम कृपाल यादव उठाते रहे तब जाकर इस परियोजना के लिए अंतरिम बजट ( 2019- 20) में 25 करोड रुपए आवंटन हुआ।

लेकिन इतना में यह परियोजना शुरू नहीं हो पता इसके बावजूद भी रामकृपाल यादव हार नहीं माने और इसके लेकर संघर्ष जारी रखें फिर तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से लेकर के रेलवे के कई बड़े अधिकारी से मुलाकात कर इस परियोजनाओं में वित्तीय राशि बढ़ाने की मांग की तथा पुरजोर तरीके से एवं पत्र के माध्यम से इस मांग का आवाज उठाते रहे जिसमे अंतरिम बजट ( 2019- 20) में 25 करोड की राशि रेल मंत्रालय ने दिया लेकिन 31 किलोमीटर लम्बी इस परियोजना के लिए इतनी राशि कम थी।

वहीं यह परियोजना रामकृपाल यादव के वजह से जिंदा रहा सरकार इस पर ध्यान देना शुरू किया इस रकम को बढ़ाने के लिए पुन रामकृपाल यादव ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर के मांग उठाई तथा रेल मंत्रालय ने नए सिरे से इस परियोजना का सर्वे का काम चालू किया जिसमे 120.77 किलोमीटर के लिए 4075 करोड़ रुपए इस परियोजना के लेकर अंत तक भारत सरकार को देना पड़ा तब जाकर के टेंडर का कार्य शुभारंभ होने ही वाली है की इन सारी बातों की सूचना राजद एवं और विपक्षी लोगों का मिल गया।

उन लोगों ने राम कृपाल यादव द्वारा किए गए कार्य का श्रेय लेने के लिए झूठ नौटंकी रचते हुए धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं चुकी भारत सरकार एवं रेल मंत्री ने भी स्पष्ट रूप से इस परियोजना के लिए राशि आवंटित कर दिए तथा इस कार्य को शुरू करने के लिए आदेश भी दे दिए इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के लोग आजकल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और झूठा श्रेय लेने की होड़ में है चुकी यह स्पष्ट है और लोगों ने देखा है कि किस तरह से लोकसभा के विभिन्न सत्रों में मजबूती से और पुरजोर तरीके से बिहटा औरंगाबाद रेल लाइन परियोजनाओं के लिए रामकृपाल यादव ने संघर्ष किया है।

डंके की चोट पर कहता हूं कि बिहटा औरंगाबाद रेल लाइन परियोजना बन कर रहेगा आप लोग जानते हैं कि जो परियोजना 2007 से लबित हैं वह एक दिन के दिखावटी धरना प्रदर्शन से चालू हो जायेगा ये लोग ड्रामा कर रहे हैं। कुल मिलाकर बात यह है कि मीसा दीदी को चुनाव लडना है इसलिए 5 साल बाद आई है और कोइ मुद्दा नहीं मिला तो रामकृपाल यादव जी द्वारा कराए गए कार्य पर राजनीती कर रही है।

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का समान वेतन दे सरकार नहीं तो आंदोलन रहेगा जारी – महानंद

अरवल : आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का सरकारी कर्मचारी , मानदेय में वृद्धि के सवालों को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल के तहत आज अरवल में जिला पदाधिकारी के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

धरना को संबोधित करते हुए अरवल भाकपा माले विधायक कॉ महानंद सिंह ने कहा की केंद्र सरकार आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका बहनों को बंधुआ मजदूरों की तरह व्यवहार कर रही है जबकि आंगनवाड़ी बहनें ,आशा कार्यकर्ता, रसोइया सरकार की रीड है। सरकार आंगनवाड़ी को इतना काम दे रखी है कि उनके साथ उनका परिवार को भी कार्य करना पड़ता है। इस हिसाब से उनका मानदेय पचीस हजार भी कम है। इस लड़ाई को हमारी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी। अरवल जिला पदाधिकारी से सात दिनों के अन्दर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का निजी मकानों में चल रहे केंद्र को किराया को मामला को निष्पादन करने का मांग करती है, नहीं तो इस मामला को सदन में उठाया जाएगा।

इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आंगनवाड़ी संघ के महासचिव बिंदेश्वरी ने कहा की सरकार से मीटिंग से कोई आश्वासन नहीं मिला।सरकार की रवैया ठीक नही है।सरकार काम पर लौटने की धमकी दे रही है लेकिन हम लोग धमकी से डरने वाले नहीं। हमलोग आंदोलन को और तीखा करेंगे। जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तबतक हड़ताल जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन को भारती ,मीरा ,सुषमा ,नीलम के अलावा अपने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने संबोधित किया।

उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान के तहत किया गया जावा महुआ विनिस्ट

अरवल : पिछले दो दिनों से लगातार उत्पाद विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है इस दौरान अनेक स्थानों पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से जमीन के अंदर गाड़ी गई जवा महुआ को उत्पाद विभाग द्वारा विनिष्ट किया गया है।

इस दौरान मेहंदिया थाना अंतर्गत वालिदाद नेट बीघा मुसहरी में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 3800 किलोग्राम जावा महुआ एवं 3 लीटर चुलाई शराब घटना स्थल पर विनिष्ट किया गया वही अरवल थाना अंतर्गत सतपुरा मुसहरी में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 4450 किलोग्राम जावा में महुआ एवं 5 लीटर जुलाई शराब को विनिष्ट किया गया है। छापेमारी अभियान में शामिल उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह का छापामारी अभियान लगातार चलाई जाएगी इस कारोबार में लगे लोगों के मंसूबे को हर हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा

दिल्ली पब्लिक स्कूल में धोखा घड़ी से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को शाखा प्रबंधक ने दी जानकारी

अरवल – दिल्ली पब्लिक स्कूल में इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक संजीत कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच में सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान सतर्कता के महत्व को समझाया गया। अपने संबोधन में बैंक प्रबंधक ने कहा कि आज के दौर में चल रहे धोखाधड़ी से कैसे बचाव किया जाए इसके बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने सभी शिक्षकों को एवं बच्चों के बीच में धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दिए और उन्होंने बताएं कि इससे हम लोगों को और आसपास के लोगों को बतलाना चाहिए और इसे बचाना चाहिए क्योंकि धोखा घड़ी करने वाले लोगों के द्वारा आज के दौर में विभिन्न प्रकार के प्रलोभन के साथ-साथ बैंक से जुड़ी जानकारी के लिए हर एक तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है कई लोग इसके चपेट में आकर अपने बैंक अकाउंट में जमा राशि को खो भी दिया है इससे बचने के लिए आप लोगों को सतर्क रहना नितांत आवश्यक है।

धोखाधड़ी करने के लिए रॉन्ग नंबर से कभी बैंक स्टाफ तो कभी किसी विभाग के पदाधिकारी के हवाला देकर ठगी करने का कार्य किया जाता रहा है गिरोह के द्वारा बैक आधार कार्ड से लिंक करना है और ओ,टी,पी अपना नंबर बतलाइए बताने के बाद हैकर उस अकाउंट को खाली कर देते हैं इससे हम लोगों को आसपास को लोगों को अवगत कराकर बचाना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए अगर किसी प्रकार का ऐसा मामला लगे तो सीधे आप अपने शाखा प्रबंधक से संपर्क करें अधिक जानकारी लेने में संकोच न करें ।

अरवल में जातीय गणना के समर्थन में जदयू ने निकाला आभार यात्रा

अरवल – जद यू कार्यकर्ता के द्वारा जातीय गणना के समर्थन में आज अरवल में आभार यात्रा निकल गया, जिसका नेतृत्व जनता दल यूनाइटेड जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा भी शामिल थे

पहले पार्टी कार्यालय (कर्पूरी सभागार) में जिला के सभी सक्रिय कार्यकर्ता को को संबोधित करते हुए सांसद ने अपने संबोधन में कहा की जातीय गणना कराकर नीतीश कुमार ने इतिहास रच दिया है। साथ ही बिहार में 1 लाख 20 हजार शिक्षक की नियुक्ति पत्र देकर बिहार का नाम रोशन किया है। पूरे भारत के छात्र नौकरी के लिए बिहार के तरफ देख रहे है। एक समय था बिहार में देश दुनिया के छात्र ज्ञान लेने आते थे। और अब समय आ गया है, की बिहार में लोग नौकरी प्राप्त करने आ रहे हैं।

इसलिए पूरे बिहारवासी मुख्यमंत्री को आभार प्रकट कर रहे है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल अरवल नगर अध्यक्ष नितेश पटेल अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह बंसी प्रखंड अध्यक्ष राम सुंदर सिंह के अलावा जिले के नेत्री पुष्पा देवी देव मुनि देवी राजमणि दास बृजभूषण कुशवाहा टूटू शर्मा अजय पासवान राज नारायण चौधरी संजय निषाद के अलावा पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता आभार यात्रा में शामिल हुए। एवं अरवल मोड भगत सिंह चौक पर सभा के माध्यम से जाति गणना के पक्ष में सभी लोगो ने अपना विचार रखें।

कुर्था पुलिस ने हत्या के आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल:- स्थानीय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में एक महिला की दहेज की खातिर हत्या कर शव को छुपाने के मामले में मृतक महिला के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें पति,सास,ससुर,गोतनी,भैसुर,ननद को आरोपी बनाया गया था। जिसके बाद कुर्था पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।

हालांकि शनिवार को कुर्था पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी रीना देवी अपनी ससुराल आई हुई है जिसके आलोक में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार थाना के सशस्त्र बलों के साथ पटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित नोनियारी गांव में अभ्युक्त रीना देवी पति शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद महिला आरोपी को कुर्था थाना लाया गया एवं कागजी कारवाई पूर्ण कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

घरों व दुकानों में होने लगा रंग-रोगन

कुर्था,अरवल- दीपावली को लेकर घरों और दुकान के रंग रोगन में लोग जुट गए हैं। 12 अक्टूबर को दीपवली है। इसको लेकर अभी से लोग पेंट्स की दुकानों पर अपनी पसंद के कलर खरीद रहे हैं। बाजार में ब्रांडेड कंपनी के पेंटस की अधिक डिमांड है। कुर्था बाजार में स्थित पेंट्स कारोबारी जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस बार वाटरप्रूफ और लग्जरी पेंट्स की डिमांड है।

वैसे 2022 पेंट्स कारोवार खूब चला था लेकिन इस साल कारोबार मध्यम चल रहा है। फिर भी दीपावली के अवसर पर लोग थोड़ा बहुत जरूरी रंग रोगन करवा रहे हैं। दीपावली को लेकर पेंट्स खरीदारी को पहुंचे निरंजन कुमार, विवेक कुमार, रंजीत कुमार ने बताया कि अब दीपावली का समय नजदीक आ रहा है। इसलिए अभी से पेंट खरीद रहे हैं। बाद में पेंटर भी नहीं मिलेगा। दीपावली को लेकर घर के अंदर और बाहर रंग रोहन कराना जरूरी है।

सभी ब्रांडेड कंपनी के पेट में पूर्व साल की भांति इस बार भी दामों में कोई वृद्धि नही हुई है। इससे दुकानदार और ग्राहक दोनों खुश है। पैट्स कारोबारी जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रंगाई और सफाई को लेकर बाजार में 200 से 300 रुपए प्रति लीटर का पेंट्स उपलब्ध है।

वैसे राहत की बात यह है कि चूना, पुट्टी और वाइट सीमेंट के दाम में करीब 10 फीसदी तक वृद्धि हुई है लेकिन सभी प्रकार के पेट्स, बस, रोलर के दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई है। दीपावली को लेकर शहर से गांव तक पेंटर और लेबर को काम मिलने लगा है। पेंटर मुकेश,दिलीप, और अनूप आदि ने बताया कि दीपावली का समय नजदीक आते ही ऑर्डर मिलने लगे हैं। हर दिन काम के लिए फोन आता है। रंग रोगन के साथ घरों की सफाई के लिए अधिक डिमांड है। सभी लोग दीपावली से पहले रंगाई और सफाई चाहते हैं।

राजेन्द्र स्वेता धान का अकरौंजा में क्रॉप कटिंग

वंशी,अरवल:- सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के अकरौंजा गांव में शनिवार को राजेंद्र स्वेता धान का क्रॉप कटिंग कृषि वैज्ञानिक के नेतृत्व में करवाई गई.किसान अकरौंजा निवासी नारायण शर्मा के दो एकड़ खेत में लगा राजेंद्र स्वेता धान की क्रॉप कटिंग कृषि विज्ञान केंद्र लोदीपुर के वैज्ञानिक डॉक्टर अनिता कुमारी वैज्ञानिक उदय प्रकाश नारायण कविता डालमिया प्रखंड कृषि सलाहकार राजीव रंजन कुमार के देख रेख में धान की क्रॉप कटाई किया गया।

इस मौके पर उपस्थित किसानों को वैज्ञानिक डॉ अनिता कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि राजेंद्र स्वेता धान का उत्पादन इस क्षेत्र में अच्छी है .इसकी पैदावार का औसतन अन्य किस्म के धानों से अच्छी है. इन्होंने किसानों से अपने खेतों में राजेंद्र स्वेता धान का बुवाई करने को अपील किया। इन्होंने बताया कि राजेंद्र स्वेता धान का डीएसआर सीधी बुवाई की जाती है।

जिससे खेतों में फसलों की उपज बढ़ जाती है. अकरौंजा गांव निवासी किसान नरेश शर्मा सुरेंद्र शर्मा वीरेंद्र कुमार जयप्रकाश कुमार एवं नरेंद्र शर्मा अपने-अपने खेतों में राजेंद्र स्वेता धान का फसल का बुवाई की गई थी. शनिवार को नारायण शर्मा के खेत में धान का क्रॉप कटिंग किया गया.इस मौके पर कृषि सलाहकार राजीव रंजन कुमार रामजी यादव अंकित कुमार अनिल कुशवाहा जय कुमार जय शंकर शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक

कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में बीडीओ डॉ जियाउल हक ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी 96 बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने मतदाता सूची में त्रुटि सुधार और 18 वर्ष वाले को मतदाता सूची में नाम जोड़ने आदि बिदुओं पर बीएलओ को निशा-निर्देश दिया।

इस मौके पर बीडीओ डॉ जियाउल हक नेबीएलओ से कहा कि जिन मतदाताओं का नाम प्रविष्टियों में दो जगह पर हैं उन्हें प्रविष्टियों के जरिए विलोपित किया जाय साथ ही सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने के लिए प्रपत्र 6,7, 8 एवं 8 (क) भरने के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रपत्र 6,7 और 8 का बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के आयु वाले मतदाताओं को अविलंब मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाए।

वहीं महिलाओं का लिंगानुपात बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिस मतदान केंद्र पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या कम है उसपर फोकस करते हुए छूटे हुए महिलाओं का नाम जोडे साथ ही कहा कि बीएलओ जिम्मेवार तरीके से कार्य को करें ताकि बार-बार इसमें सुधार की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरते जाने पर करवाई की बात कही है।

इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि 27 अक्टूबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है जो 9 दिसंबर तक चलेगा इस दौरान जिनका भी मतदाता सूची में नाम नहीं है तथा उनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है वे अपना नाम बीएलओ के माध्यम से जुड़वा सकते हैं। बैठक में पंचायत सचिव रामप्रवेश कुमार शिक्षक संतोष कुमार,राकेश कुमार, विनोद कुमार सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।

राहुल अखिलेश संदेश रथ ब्रम्हार्षियों में अलख जगाने पहुंचे कांग्रेस नेता

कुर्था,अरवल:- अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज द्वारा 26 अक्टूबर 2023 से निकाले गए राहुल, अखिलेश संदेश रथ शनिवार को कुर्था पहुंचा। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के सचिव मनोज शर्मा,अखिल भारतीय ब्रहार्षि समाज के युवा अध्यक्ष प्रो० शशिभुषण पाण्डेय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुखिया वागेश शर्मा,कांग्रेस नेता लवकुश शर्मा, मनीष कुमार मोनु इससे पहले शुक्रवार को अरवल जिले में पहुंचे जहाँ करपी प्रखंड क्षेत्र के झुनाठी गांव में पूर्व मुखिया सुभाष शर्मा, मंगलेश्वर शर्मा के यहां से अरवल जिले में राहुल अखिलेश संदेश रथ शुरू हुआ जो शनिवार को किंजर होते हुए कुर्था, मानिकपुर, कोनी, उतरावां, बभना लोदीपुर, लारी, नदौरा, बारा, नरही आदि गांवों में होते हुए करपी की ओर प्रस्थान किया।

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज शर्मा एवं पूर्व मुखिया बागेश शर्मा ने ब्रम्हर्षि समाज के लोगों से अपील किया कि बिहार झारखण्ड उत्तरप्रदेश में कांग्रेस ब्रम्हर्षि समाज से आने वाले लोगों को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है तथा बिहार में कांग्रेस पार्टी ने चार-चार बार ब्रम्हर्षि समाज के लोगों को अध्यक्ष बनाया इसलिए आपलोग कांग्रेस का साथ दें और देश राज्य में कांग्रेस को मजबूत करें। कांग्रेस हमेशा आपको सम्मान देते रहा है इसलिए आपलोग कांग्रेस से जुड़िए। वहीं उन्होंने बताया कि यह संदेश रथ 8 मार्च 2024 को स्वामी सहजानन्द के जयंती के अवसर पर समाप्त होगा।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट