मृदा परीक्षण के आधार पर ही रासायनिक उर्वरक का करें प्रयोग बेहतर फसल उत्पादन के लिए यह नितांत आवश्यक – जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल के तत्वाधान से जिले के किसानों के हित में जागरूकता लाने के लिए निःशुल्क मृदा परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे की किसानों को उनकी खेतों की मृदा की उर्वरता का सही जानकारी मिल सके। उर्वर मृदा ही सफल खेती का आधार है।
खेतों के मिट्टी में पौधों के समुचित विकास एवं वृद्धि के लिए आवश्यक पोषक तत्वों कि उपलब्ध मात्राओं के रासायनिक परीक्षणों द्वारा आकलन करना, मिट्टी के विभिन्न विकास कारको लवणियता, क्षारीयता अम्लियता की जाँच करना ही मृदा परीक्षण कहलाता है। मृदा परीक्षण के आधार पर ही रासायनिक उर्वरकों का सार्थक उपयोग किया जाना चाहिए बेहतर फसल उत्पादन के लिए यह नितान्त आवश्यक है।
जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, अरवल का उद्देश्य सभी कृषको को उनके खेत का मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना है, ताकि वे मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर अपने खेतो में संतुलित उर्वरक का प्रयोग कर सके और सभी किसान भाई बहनो से अपील की जाती है कि अपने खेतों के मिट्टी का जाँच अवश्य करवायें जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, अरवल में निःशुल्क जाँच किया जाता है। मिट्टी जाँच करवाने के लिए अपने पंचायत के किसान सलाहकार ए०टी०एम० बी० टी०एम० कृषि समन्वयक द्वारा जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, अरवल को भेजे ताकि मृदा स्वास्थ्य कार्ड ससमय उपलब्ध कराया जा सके।
बिहार ईट निर्माता संघ की 50 वी वर्षगांठ स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर संचालकों में उत्साह – विमलेश शर्मा
अरवल -बिहार ईंट निर्माता संघ की 50वीं वर्षगांठ स्वर्ण जयंती समारोह पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 4 नवंबर को आयोजित की गई है जिसमें बिहार के सभी जिले से ईट निर्माता काफी संख्या में भाग लेंगे इसी के तहत अरवल जिले के सभी ईट भट्ठा संचालक शामिल होंगे उक्त बातों की जानकारी बिहार ईट निर्माता संघ जिला अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने बताया कि 50वीं वर्षगांठ स्वर्ण जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए जिले के सभी ईट निर्माता से विभिन्न माध्यमों से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है अरवल जिले से भी काफी संख्या में लोग पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे कार्यक्रम को लेकर जिले के ईंट निर्माता में काफी उत्साह कायम है।
इन्होंने बताया कि ईट निर्माता संघ द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार को अनेकों बार अवगत कराया गया है। यही नहीं ऑल इंडिया एवं बिहार ईंट निर्माता संघ के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में संसद तक प्रदर्शन में अरवल जिले के दर्जनो ईट भट्ठा संचालक शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद किया है।
राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से भी ईंट निर्माण संघ द्वारा अवगत कराया जा चुका है छह सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था एट भट्ठा संचालकों के साथ उत्पन्न स्थितियों के समाधान के दिशा तक संघर्ष जारी रहेगा इन्होंने बताया कि एक ईंट भट्ठे पर कम से कम 250 लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होता है अगर ईट भट्ठा संचालकों की समस्या की ओर सरकार का ध्यान नहीं जाता है तो काफी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे
कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु नर नारी भक्तों ने लिया भाग लक्ष्मी नारायण यज्ञ का हुआ शुभारंभ
अरवल – जिले के तेरा ग्राम में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की शुरुआत कलश शोभा यात्रा से की गई कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए श्रद्धालू कलश लेकर सुबह नौ बजे पुनपुन नदी में कोइली घाट के निकट जल भरने के लिए शामिल हुए जिसमें महिलाएं एवं श्रद्धालु पुरुष भक्त उत्साहित मुद्रा में शामिल हुए । ज्ञान यज्ञ श्री श्री 1008 श्री पुरुषोत्तम जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा !कलश यात्रा में श्री सीताराम एवं राधेश्याम की धुन के साथ भक्ति भजन के माहौल में पुनपुन नदी के कोइली घाट गुंजायमान होता रहा में पहुंचकर मंत्र उच्चारण के बीच कलश में जल लिया उसके उपरांत पुनः लोग जल लेकर यज्ञ मंडप पहुंचे !सामाजिक कार्यकर्ता सह अरवल जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने कहा कि जलभरी के साथ ही लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ हो चुका है जो 7 नवंबर तक चलेगा!
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रात काल 7 बजे से 12बजे दिन तक संस्कृत पाठ पारायण एवं संध्या 5 बजे से रात्रि 9बजे तक स्वामी जी के मुखारविंद से हिंदी में प्रवचन एवं आरती मंगल किया जाएगा !इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए रात्रि 10 बजे से वृंदावन के कलाकार द्वारा रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा।श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया हैं।
इस शोभा यात्रा के पश्चात मंडप प्रवेश वेदी पूजन सहित कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान भागवत भास्कर श्री श्री 1008 श्री स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी जो पटना जिला के बराह ग्राम में ठाकुरबाड़ी के महंत भी है उनके सानिध्य में यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न होगा । कलश शोभा यात्रा में ग्रामीणों की काफी तत्परता देखी गई। जगह-जगह पर भक्तजनों के लिए शरबत एवं नींबू पानी की व्यवस्था भी की गई थी सैकड़ो गाड़ियां शोभा यात्रा के लिए चल रही थी ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।
शोभा यात्रा में तेरा गांव के अलावे आसपास के गांव से सैकड़ो सामाजिक लोग उपस्थित थे ।उसरी गांव के भरत शर्मा,पूर्व मुखिया नरगा पंचायत मिथिलेश शर्मा,विश्राम शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता व तेरा गांव निवासी वेंकटेश शर्मा, केयाल निवासी रणविजय कुमार,पपू शर्मा,अजित शेखर,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा सहित आसपास गांव के सैकङों लोग इस कलश यात्रा में भाग लिए।
कुर्था कृषि फार्म में किया गया क्रॉप कटिंग
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित कृषि फार्म(बीज गुणन प्रक्षेत्र) कुर्था में धान एवं मडुआ फसल का क्रॉप कटिंग जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस दौरान अलग अलग खेत के 10 मीटर गुना 5 मीटर भाग से धान की फसल कटवाकर धान को तत्काल झाड़कर वजन किया गया. इसमें एक खेत से धान का वजन 14 किलो 50 ग्राम,13 किलो 450 ग्राम,13 किलो 50 ग्राम एवं 14 किलो 50 ग्राम फसल एवं मडुआ का तीन खेतो से 2 किलो 950 ग्राम,2 किलो 900 ग्राम एवं 2 किलो 150 ग्राम तौला गया।
अब इसके जरिये उत्पादित फसल का आकलन किया गया तो इसमें प्रति हेक्टेयर लगभग 27 क्विंटल धान की उपज दर्ज की गई। प्रति बीघा के हिसाब से करीब 17 मन उपज हुई है। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कुर्था कृषि फार्म में 10 / 5 मीटर एरिया में धान एवं मडुआ का फसल काटा गया। जिसमें धान एवं मड़ुआ को तत्काल झाड़कर वजन किया गया तो धान 27 क्विंटल प्रति हेक्टेयर एवं मडुआ 6 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज का आकलन किया गया वहीं उन्होंने बताया कि एक हेक्टेयर में चार बीघा होता है।
इस वर्ष क्रॉप कटिंग में धान की उपज का आंकड़ा सुखद नही मिल रहा है। लेकिन जिस तरह की कृषि फार्म की खेती है मडुआ फसल अच्छा हुआ है। इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार,जेडीए गया के प्रक्षेत्र नोडल पदाधिकारी विभा कुमारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद, कृषि विज्ञान केंद्र लोदीपुर के कृषि वैज्ञानिक सीएन चौधरी,केवीके के कृषि वैज्ञानिक सह समन्वयक अनिता कुमारी किसान सलाहकार रामलखन सिंह प्रक्षेत्र सहायक राज कुमार मौजूद थे।
एक वारंटी समेत दो गिरफ्तार
कुर्था,अरवल:- कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कुर्था पुलिस पुलिस ने थानाक्षेत्र के चमंडी गांव से एक वारंटी एवं कुर्था बाला पर से एक शराबी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चमंडी गांव निवासी सन्नी कुमार के विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारंट निर्गत था।
इसी आलोक में सूचना के आधार पर उसे घर से दबोच लिया गया वहीं कुर्था बाला पर निवासी रजनीश कुमार शराब के नशे में धुत होने के कारण उसे दबोच लिया गया जिसे कागजी कारवाई पूर्ण कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।
कॉमरेड शाह चांद के 9 वीं पुण्यतिथि पर कुर्था से सैकड़ों माले कार्यकर्ता होंगे शामिल
कुर्था,अरवल। 2 नवंबर 2023 को अरवल में कॉमरेड शाह चाँद के 9वीं वर्षी पर कुर्था से सैकड़ों के संख्या में जनता अरवल के कर्बला मैदान में पहुुंचेगी। इसको लेकर कॉमरेड अवधेश यादव कॉमरेड महेश यादव, कॉमरेड दीपक कुमार, कॉमरेड सत्येंद्र दास, कामरेड कारू मांझी, कॉमरेड गणेश यादव आदी साथियों के द्वारा गाँव – गाँव में बैठक – मीटिंग किया जा रहा है तथा इसको लेकर बुधवार शाम में निघमा में मशाल जुलूस भी निकाला गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव कॉमरेड अवधेश यादव ने कहा कि अरवल के कर्बला मैदान में कॉमरेड शाह चांद के नौवीं बरसी एवं संकल्प सभा पर इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के खिलाफ भी आम सभा के माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य मुख्य वक्ता के बतौर शिरकत करेंगे।
शहीद कॉमेडी शाह चाँद 1990 के दशक में गरीबों – दलितों के हक-हकूक एवं सामंती-सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ की लड़ाई लड़ते हुए तत्कालीन सरकार के द्वारा एक हत्त्या के शाजिस में शाह चाँद सहित 13 साथियों को काला कानून “टाडा” के तहत 2003 में जेल में बंद कर दिया था, जिसमे 07 टाडा बंदी जेल में हीं रहते हुए इस दुनिया से अलविदा हो गए, तथा 5 टाडा बंदी अभी भी जेल में बंद हैं,तथा गरीबो की बराबरी की लडाई का सपना लिए हुए जेल में ही 2 नवंबर 2014 उनका देहांत हो गया था। आज उनका सपना अधूरा है, उस अधूरे सपने को पुरा करना एवं आज जो पुरा देश आरएसएस एवं फासीवादी हमलो के गिरफ्त में है इसको समाप्त करना हम लोगो के कंधे पर है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट