31 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

पुनरीक्षण कार्यक्रम में छूटे हुए शत प्रतिशत मतदाता का नाम जोड़ने का दिया गया निर्देश

अरवल- जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल की अध्यक्षता में पुनरीक्षण गतिविधि की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम में छुटे हुए मतदाता का शत-प्रतिशत नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया।

पुनरीक्षण गतिविधि की समीक्षा करते जिला पदाधिकारी।

साथ ही लिंगानुपात एवं ईपी राशन में सुधार लाने का निदेश दिया गया। प्रति मतदान केन्द्र का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया बीएलओ के साथ साप्ताहिक बैठक करने का निदेश दिया गया काम नहीं करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई करने का भी निदेश सभी ए ईआरओ,ईआरओ को दिया गया। महिला मतदाता की सहभागिता को बढ़ाने के लिए आँगनबाड़ी सेविका , आशा कार्यकर्ता का सहयोग लेने का निदेश दिया गया।

swatva

सभी ए ईआरओ, ईआरओ को प्राप्त दावा आपत्ति के निष्पादन एवं प्राप्त शिकायत के निष्पादन को पूरी सावधानी से करने का निदेश दिया गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।

नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में शिलान्यास और किया गया उद्घाटन – साधना कुमारी

अरवल – नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगर परिषद के मुख्य पार्षद साधना कुमारी एवं उपाध्यक्ष जमीला ख़ातून के द्वारा विकास कार्य का शिलान्यास एवं उद्घाटन का कार्य किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार कि जा रही है।

शिलान्यास करते नगर परिषद अध्यक्ष के साथ अन्य

हर तरफ विकास कार्य तेजी से चल रहा है यूं कहें तो नप क्षेत्र में विकास की तेज रफ्तार जारी है नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में गली, नाली सहित पक्की कारण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है आने वाले कुछ महीनो में ही नगर परिषद क्षेत्र चकाचक दिखाई देगा और बिहार में अरवल नगर परिषद क्षेत्र विकास के रूप में जाना जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं दिल से संकल्पित हूं और मैं नगर क्षेत्र के तमाम नागरिक अपील करती हूँ कि विकास के कार्यों में सहयोग दें आपका सहयोग और हमारा प्रयास से आपका नगर परिषद क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है इस अवसर पर नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 वासिलपुर वार्ड सं 6 अरवल सिपाह, वार्ड सं 7 जनकपुर धाम, वार्ड सं 14 फ़रीदाबाद ,वार्ड सं 21 बैदराबाद और वार्ड सं 25 भगवान बिगहा में फेवर ब्लॉक लगाने हेतु शिलान्यास एवं पेपर ब्लॉक लगाने का कार्य पूर्ण हो जाने पर उद्घाटन का कार्य संपन्न कराया गया.

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी ने कहा कि नप क्षेत्र में विकास कार्य करने को लेकर विकास राशि की कोई कमी नहीं होगी इसके लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है। नगर परिषद क्षेत्र का विकास करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि सहित नप क्षेत्र के ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

सरदार वल्लभभाई पटेल 562 कवि एस्टन को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया – रामकिशोर वर्मा

अरवल – सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय अरवल (कर्पूरी सभागार) में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने किया। अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता का सूत्रधार माने जाते हैं, उनके जन्मदिन पर हम सब शत-शत नमन करता हूं।

सरदार वल्लभभाई पटेल 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। उन्हें अखंड भारत का निर्माता भी कहा जाता है, उन्होंने भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, सरदार वल्लभभाई पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक रहे।

उन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया, भारत के अलावा अन्य जगहों पर उन्हें अक्सर हिंदी उर्दू और फारसी में सरदार कहा जाता था।

जिसका अर्थ (प्रमुख) उन्हें भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया,इसलिए भी सरदार वल्लभभाई पटेल को पूरे भारत के 140 करोड़ देशवासियों के तरफ से उन्हें शत-शत नमन करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा पार्टी के उपाध्यक्ष टूटू शर्मा सुजीत कुशवाहा लालबाबू यादव शहाबुद्दीन सिद्दीकी नरेंद्र कुमार शर्मा अमरेश कुशवाहा श्री भगवान वर्मा के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।

बच्चों को किया गया पुरस्कृत

अरवल – सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुरा अरवल में माह अक्टूबर 2023 का मासिक मूल्यांकन आयोजित किया गया। इसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह कायम था उत्साहपूर्वक बच्चों ने मासिक मूल्यांकन में भाग लिया।इस मूल्यांकन में शामिल बच्चों को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चों को पुरस्कृत करने से इनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं बच्चे शैक्षिक गतिविधि में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है।इन्होंने कहा कि पहले बच्चे जाँच परीक्षा देने से कतराते थे,वहीं अब मूल्यांकन में उत्साह के साथ भाग लेते हैं।साथ ही मूल्यांकन से बच्चों के सीखने की स्थिति का पता चलता है, एवं शिक्षको को बच्चों के शैक्षणिक स्तर मे सुधार मे मदद मिलती है।

लोजपा कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का जन्मदिन केक काटकर मनाया

अरवल -जिला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उत्साह एवं उंमग के साथ मनाया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन मनाया। जन्मदिन समारोह की अध्यक्षता ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया उन्होंने जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद चिराग पासवान को बिहार के आम अवाम अगले मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे है। बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में सभी जाति धर्म सम्प्रदाय के लोग संगठन से जुड़ रहे है।

चिराग पासवान का जन्मदिन मनाते कार्यकर्ता

सांसद चिराग पासवान का जन्मदिन देश ही नही बल्कि विदेशों में शुभचिंतकों के द्वारा मनाया जा रहा है। जन्मदिन समारोह में युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज , ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिव्या भारती, लोजपा रामविलास नेता रामाज्ञा यादव, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पासवान ,आई0 टी0 जिलाध्यक्ष लालबदन कुमार, पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर शशि कुमार ज़िला महासचिव रामानंद भगत, ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया, ज़िला सचिव नीतीश कुमार , ज़िला कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार, रामायण पासवान मुख्य रूप से शामिल थे।

सरदार वल्लभभाई पटेल 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया -रामकिशोर वर्मा

अरवल – भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मजयंती एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में जिला कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में मनायी गयी

श्रीकृष्ण आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम दोनों महान लोगों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया. निसार अख्तर अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने लगभग 600 देशी रियासतों को भारतीय गणराज्य में विलय करा कर वर्तमान भारत का नींव डालने का काम किया।

उन्होंने राष्ट्रपिता के हत्या के बाद आर एस एस पर प्रतिबंध लगाने का कार्य किया था, तथा राजनीतिक गतिविधियों से दुर रहने की शर्त पर प्रतिबंध हटाया गया था। परंतु आज उस शर्तो का उल्लंघन आर एस एस द्वारा सत्ता के सहयोग से उलंघन किया जा रहा है, पटेल साहब जहां भी होंगे दुखी होंगे। इसी तरह से पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश से गरीबी हटाने का नारा देकर देश में अनेक विकासोउन्मुखी कार्य किए, बैंको का राष्ट्रीयकरण करना एक क्रांतिकारी कदम था।

उपरोक्त नेताओं द्वारा किए गए कार्यों को आज की केंद्रीय सरकार धुल धुसरित कर रही है जो चिंता की बात है। कार्यक्रम में मोहिउद्दीन अंसारी निसार अख्तर अंसारी, मो जावेद अख्तर, अरुण कुमार भारती, लालमणी भारती, सेजाम खान, बजरंगी कुमार, सुरेंद्र यादव, सुरेश सिंह, राजीव कुमार, ताज मोहम्मद, सहीत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में किया जावा महुआ विनिष्ट

अरवल : उत्पाद विभाग अरवल द्वारा लगातार जिले क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण के विरुद्ध में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है इसके सहायक और निरीक्षक मध् निषेध धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किंजर थाना क्षेत्र के हैलालपुर मुसहरी में ड्रोन के माध्यम से छापेमारी अभियान चलाई गई हालांकि उत्पाद विभाग की टीम टीम जैसे ही इलाके में पहुंची इस धंधे में संलिप्त लोग भागने में सफल हो गए।

ड्रोन कैमरा के माध्यम से जमीन के अंदर छुपाए गए अनेक स्थानों से जावा महुआ को नष्ट किया गया अवर निरीक्षक मध् निषेध ने बताया कि इस दौरान 5400 किलोग्राम जावा महुआ एवं 5 लीटर चुलाई शराब घटनास्थल पर विनिष्ट किया गया छापेमारी दल में प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह महिला गृह रक्षक एवं सैफ के जवान शामिल थे।

पत्रकार विनोद कुमार सिंह के असामयिक निधन से शोक की लहर, परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे दर्जनों गण्यमान

अरवल -जिले के एक हिन्दी दैनिक पञकार विनोद कुमार सिंह के पटना के एक अस्पताल मे इलाज के दौरान निधन हो गया। निधन के खबर के बाद जिले मे शोक के लहर ब्याप्त है। स्वर्गीय पञकार विनोद कुमार सिंह पिछले बीस वर्षों से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम कर रहे थे कुशल पत्रकारिता के साथ-साथ लोगों के बीच में कुशल व्यवहार भी था। पत्रकार स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह के दो पुञ है असमय निधन के खबर से जिले के सभी लोग स्तब्ध है अरवल जिला के मूर्धन्य, निर्भीक, ईमानदार एवं कलम के धनी पत्रकार थे उनकी असमय मृत्यु से समाज, जनता और देश को काफी क्षति हुई है।

सांत्वना देने पहुंचे स्थानीय विधायक के साथ अन्य राजनीतिक दल के नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार

पञकार विनोद कुमार सिंह के शव आते ही उनके गाँव मदन सिंह के टोला पर शव के दर्शन के लिए जिले के लोगो के हुजूम उमङ पङा स्थानीय विधायक महानंद सिंह जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा भक्पा माले के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन शर्मा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामाकांत कुमार उर्फ टुन्ना भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी मुखिया संघ के ज़िला अध्यक्ष अभिषेक रंजन माले के जिला सचिव जितेन्द्र यादव सोयेब आलम राजद नेता अर्जुन यादव उमेश यादव गुङू सिह सिदेशवर सिह कांग्रेस नेता अरूण भारती लालमणि भारती नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार भुवनेश्वर कुमार संजय रंजन राजू कुमार निशीकांत अनिरुद्ध कुमार रामकुमार सिंह ने शव पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं उनके परिजन को मिलकर संतावाना दिये एव शव याञा मे शामिल हुए।

इस मौके पर विधायक महानंद सिंह ने कहा की ऐसे दौर में सच्चाई को उजागर करने का साहस वाले पत्रकार के निधन काफी दुखद है विनोद कुमार सिंह की निधन पत्रकारिता के जगत में एक भारी क्षति और शून्यता आ गई है, जिसे भरपाई करना दूर-दूर तक दिखता नहीं है हम सभी लोग ऐसी शख्सियत के असमय निधन की खबर सुनते ही स्तब्ध है।

उनहोंने कहा की पञकार विनोद कुमार सिंह की स्मृति हमेशा सच्चाई पर चलने के लिए हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। हिन्दी दैनिक के पञकार विनोद कुमार सिंह के असमय निधन पर सांसद चंदेशवर प्रसाद चंद्रवंशी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मशकुर अहमद ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है की पञकार विनोद कुमार सिंह के निधन से जिले को अपुरनीय झति हुआ है भगवान उनके परिवार को इस दुख के समय मे शक्ति प्रदान करे उनहोंने पञकारित जगत मे अलग पहचान हासिल की है।

शोषित समाज दल के हितकारिणी समिति का किया गया संगठन विस्तार

कुर्था,अरवल:- मंगलवार को शोषित समाज दल कुर्था मंडल शाखा का एक बैठक कुशवाहा हितकारीणी समिति के चुनाव हेतु कुशवाहा मार्केट कुर्था के प्रागण में आयोजित की गई। बैठक की शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने की। दल के पर्यवेक्षक के रूप में राज्य समिति के उपाध्यक्ष रामभजन मानव एवं राज्य मंत्री रामविलास प्रसाद उपस्थित थे। इनकी निगरानी में कुशवाहा हितकारीणी समिति का चुनाव की गई जिसमें मंडल मंत्री के रूप में कृष्णा प्रसाद दिवाकर चुने गये तथा कोषाध्यक्ष के रूप में सुभाष कुमार चुने गए।

सैकड़ों सदस्यों के उपस्थिती में शान्तिपूर्वक ढंग से यह चुनाव राष्ट्र निर्माता एकता के शील्पी सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के अवसर पर संपन्न हुई। इस मौके पर राष्ट्रीय समिति सदस्य अखिलेश कुमार, ई. रामानुज सिंह गौतम, राष्ट्रीय मंत्री बृजनंदन सिंह, राज्य उपाध्यक्ष चंदन कपूर, प्रदेश समिति सदस्य देवेन्द्र सिंह, विनोद कुमार अर्जक,रामनारायण सिंह, भोला प्रसाद देहाती, निर्भय कुमार, आजादीनंदन सिंह आदि उपस्थित थे।

विनोद सिंह पत्रकार के निधन पर शोक संवेदना

कुर्था,अरवल : अरवल हिंदी दैनिक समाचार के ब्यूरो प्रमुख विनोद कुमार सिंह के निधन पर कुर्था में पत्रकार,भाजपा कार्यकर्ता सहित एनडीए एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें निर्भीक निष्ठावान एवं कलम का सिपाही बताया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत में भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।

भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा अपने श्री चरणों में स्थान दें शोक ब्यक्त करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा, जिला महामंत्री रामाशीष दास, भाजपा नेता रामसिहासन सिंह राजद नेता रामदीप यादव, माले नेता अवधेश यादव, जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता रंजन यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामविनय यादव, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट अरवल के कार्यकारी अध्यक्ष अमरेश कुमार अमर पत्रकार कुन्दन कुमार, सुजीत कुमार, निशांत मिश्रा, सुधीर सिंह, संजय सोनार, महेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, अशोक कुमार सहित कई कार्यकर्ता एवं पत्रकार शामिल थे।

चांद मलिक को 20 सूत्री के सदस्य बनने पर बधाईयों का तांता

कुर्था,अरवल : कुर्था प्रखंड अंतर्गत ग्राम ढोढरा के निवासी चांद मलिक को मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के अनुशंसा पर बिहार के राज्यपाल के आदेश के आलोक में सरकार के संयुक्त सचिव निशीथ वर्मा के द्वारा उन्हें अरवल जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया इसके लिए चांद मलिक ने बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा एवं पार्टी के वरिष्ठ साथियों को सहृदय आभार प्रकट किया है।

इस मौके पर चांद मलिक ने कहा कि मैं जदयू के पंचायत के निचली इकाई से लेकर जदयू जिला प्रखंड प्रभारी एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष व जदयू प्रदेश सचिव के रूप में संगठन को सशक्त एवं अपने नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने में ईमानदारी पूर्वक निस्वार्थ भाव से संगठन में जो मुझे जिम्मेदारी दिया गया है उसे जी तोड़ मेहनत कर अपने पार्टी के प्रति ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन किया है और करते रहेंगे।

बधाई देने वालों में जहानाबाद लोकसभा सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा, जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा,जदयू वरिष्ठ नेता सत्येंद्र कुशवाहा जदयू प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, जदयू वरिष्ठ नेता मिथिलेश यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा जदयू वरिष्ठ नेता अंसार उल हक जदयू नेता अरशद करीम जदयू पिंजरावा पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद जदयू पूर्व विधायक प्रतिनिधि शमीम उल हक जदयू वह किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रवि शंकर कुशवाहा जदयू नेता राजनाथ महतो जदयू नेता शंभू सिंह आदि शामिल है।

मानिकपुर पुलिस ने चार प्राथमिकी अभ्युक्त को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अली अनवर के नेतृत्व में मानिकपुर की ओपी पुलिस ने केन्दारचक गांव में छापेमारी अभियान चलाकर चार अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल मानिकपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब अधिनियम कांड के प्राथमिकी अभ्युक्त केन्दारचक गांव आया हुआ है जिसकी आलोक में ओपीअध्यक्ष अनवर अली ने उक्त गांव में ओपी में तैनात सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी कर मदन मांझी, विदेशी मांझी, मंटु मांझी, फूलचंद मांझी उर्फ अगनु मांझी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कागजी कारवाई पूर्ण कर चारों को जेल भेज दिया गया।

डॉ पूजा कुमारी को मिली पीएचसी सोनभद्र की कमान

कुर्था,अरवल:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र वंशी सूर्यपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निकासी एवं ब्ययन पदाधिकारी के पद पर डॉ पूजा कुमारी को नियुक्त किया गया है दरअसल अरवल सिविल सर्जन कमलेश्वर नाश सहाय ने ज्ञापांक 1522 दिनांक 31.10.23 को लेटर जारी करते हुए आदेश निर्गत किया है।

उन्होंने जिक्र करते हुए कहा है कि सरकार के उप सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 699 (3) दिनांक 16.10.2023 के अनुपालन के आलोक में बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० पूजा कुमारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र खटांगी (सोनभद्र वंशी सूर्यपुर) को बिहार कोषागार सहिता 2011 के नियम- 84 के वहत वरीयता के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी-सह-निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी घोषित किया जाता है।

डॉ० आकांक्षा चौधरी, दन्त चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनभद्र दशी सूर्यपुर को निर्देशित किया जाता है कि पत्र निर्गत की तिथि से एक सप्ताह के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनभद्र वशी सूर्यपुर का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का सम्पूर्ण प्रभार सौपना सुनिश्चित करेंगी।

ऋण वसूली शिविर का आयोजन

कुर्था,अरवल : सोनभद्र बंशी सुर्यपुर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा ऋण वसूली का शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जुटे लोगों ने अपनी अपनी ऋण के बारे में विशेष तौर पर जानकारी प्राप्त किया। जिसमें तीन लोगों से 75000 रू की वसूली की गई.संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें पंजाब नेशनल बैंक अरवल माली के शाखा प्रबंधक विजय रंजन ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक के द्वारा लिए गए लोन चुकता करते हुए नोड्यूज प्राप्त करें। यदि ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनके ऊपर पीआरडी केस दर्ज किया जायगा। साथी उन्होंने कहा कि इसके बाद किसी तरह का कोई छूट उन्हें नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बैंक को लोन चुकता करना अनिवार्य है। इस मौके पर विश्वनाथ तिवारी विनोद कुमार तिवारी सिंटू कुमार शांति देवी मनीष कुमार कमलेश मिस्त्री समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

आईयारा पैक्स मतगणना में उत्पन्न समस्या के लिए प्राधिकार से मांगी गई मार्गदर्शन

अरवल- पिछले कई वर्षों से आईयारा पैक्स चुनाव के दौरान उत्पन्न तकनीकी कारणों से मतगणना का कार्य रोक दिया गया था लेकिन प्राधिकार के निर्देश पर 31 अक्टूबर को मतगणना कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया था मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया लेकिन उत्पन्न स्थितियों के कारण पुनः प्राधिकार से जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मार्गदर्शन की मांग की गई है एक जारी बयान में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया है की करपी प्रखंड के आईयारा पैक्स चुनाव 20 दिसंबर 19 को कराया गया था पुनर मतदान से संबंधित मतगणना राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आलोक में की गई है कुल छह पदों में अध्यक्ष पद एक सदस्य अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक सदस्य अनुसूचित जाति सदस्य सामान्य तीन सदस्यों के लिए मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया।

लेकिन दो मतदान केंद्र एक क और ख पर हुए पुनरमतदान की मतगणना की गई इस क्रम में केंद्र संख्या एक क में प्रयुक्त मत पेटिका संख्या 1/1 में डाले गए सभी मत पत्र समय अंतराल के कारण खराब अवस्था में पाए गए जिसकी गणना संभव नहीं थी इस कारण सभी पदों के मतगणना परिणाम की घोषणा के संबंध में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार से जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मार्गदर्शन की मांग की गई है सभी मतगणना पेटियों एवं दस्तावेजों को अभ्यर्थियों की उपस्थिति में सील कर दिया गया है एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है बताया गया है कि खराब मत पत्रों की संख्या 119 थी।

कुर्ता से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here