30 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

सड़क दुर्घटना में मारे गए 19 लोगों के आश्रितों को जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया स्वीकृति आदेश

अरवल -सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिसूचित टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना पीडित प्रतिकर स्कीम 2022 (हिट एंड रन मामले में) के तहत वाहनजनित सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम आश्रित को मो० 2,00,000 (दो लाख) रुपये मात्र का मुआवजा राशि देय है। जिला पदाधिकारी महोदया, अरवल द्वारा दिनांक 30.10.2023 को मृतक के आश्रितों को उक्त स्कीम के तहत कुल 19 लाभुकों को स्वीकृति आदेश दिया गया है।

पीड़ित परिवार के साथ जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह।

इसके तहत मृतक यश लाल की आश्रित पत्नी सोनी देवी रूपेश कुमार की पत्नी सविता कुमारी जनार्दन शर्मा के पुत्र राघवेंद्र सुमन जमील अख्तर की पत्नी हसीबुल खातून फिजा परवीन के आश्रित तौहीद हुसैन आनंद मोहन उर्फ मंटू कुमार के आश्रित रिंकू देवी हिमांशु कुमार के आश्रित महेंद्र महतो मनीष कुमार के आश्रित उर्मिला देवी वीरेंद्र पासवान के आश्रित बबीता देवी अनीता देवी के आश्रित सुरेश सिंह दुखेश्वरी देवी के आश्रित भैरव वर्मा धीरज कुमार के आश्रित बिजेंद्र यादव रानी कुमारी की आश्रित धर्मशिला देवी रूपा कुमारी के आश्रित कृष्ण कन्हैया कुमार पम्मी देवी के आश्रित गौतम कुमार उर्फ गौतम शर्मा शिवनाथ प्रसाद के आश्रित अनीता देवी विकास कुमार की आश्रित बिंदु कुमारी ज्ञानती देवी के आश्रित अरविंद कुमार सिंह राजेंद्र प्रसाद के आश्रित रंजीता देवी को मुआवजा भुगतान की अग्रतर कारवाई साधारण बीमा परिषद, मुम्बई द्वारा की जाएगी।

swatva

इसके लिए जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा स्वीकृत आदेश को जिला परिवहन कार्यालय, अरवल द्वारा साधारण बीमा परिषद, मुम्बई को भेज दिया गया है।

बाल श्रम उन्मूलन किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन हेतु टास्क फोर्स की बैठक

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सभा कक्ष में बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिसमें पूर्व से विमुक्त बाल श्रमिकों को तीन हजार रुपए तत्काल सहायता राशि संबंधी चेक जिला पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही किताबों एवं उपहार प्रदान कर उनको बेहत्तर शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निबंधित दो निर्माण श्रमिकों को पचास हजार रुपए की दर से विवाह सहायता राशि प्रदान की गयी। दो निर्माण श्रमिकों के बच्चों को प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर दस हजार रुपए की दर से नकद पुरस्कार संबंधित स्वीकृत्यादेश की प्रति प्रदान की गयी। एक निर्माण श्रमिकों के पुत्र को सरकारी संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई हेतु बीस हजार रुपए की स्वीकृत्यादेश प्रदान किया गय

विश्वकर्मा योजना से भारतीय जनमानस को आत्मनिर्भर बनाने की सपना को साकार करें कार्यकर्ता – अनिल शर्मा

अरवल – भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बैदराबाद(अरवल)में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की कार्यशाला संपन्न हुई ,जिसमें मुख्य रूप से भाजपा दक्षिण बिहार संयोजक सह विधान पार्षद अनिल कुमार एवं बिहार विधान परिषद जीवन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए इस अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत लाभ लेने वाले पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों के परिवार गुरु शिष्य परंपरा में 18 पारंपरिक व्यापारों को कवर कर किया गया है जिसमें बढ़ई,नव निर्माता, अस्त्रकार,लोहार ,हथोड़ा एवं टूल किट निर्माता ,ताला बनाने वाला, सोनार ,मूर्तिकार ,मोची , राजमिस्त्री , नाई ,मालाकार ,धोबी आदि शामिल है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

विश्वकर्मा योजना कार्यशाला का शुभारंभ करते भाजपा के नेता।

उक्त अवसर पर विधान पार्षद अनिल शर्मा ने कहा कि भारत के इतिहास में इस तरह की योजना प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ इसे सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक प्रवास कर संवाद स्थापित करें एवं योजना का लाभ दिलाने का काम करें।

इस अवसर पर बिहार विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा इस योजना से लाभ लेने वाले लोग आत्मनिर्भर बनेंगे प्रधानमंत्री का सपना भारतीय जनमानस को आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि भारत गांव का देश है और इस योजना से आधिकाधीक लाभ गांव में रहने वाले लोगों को होगा उन्होंने अपने सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री का महत्वकांक्षी योजना है इसे शत प्रतिशत सफल बनाना है।

इस कार्यशाला में मुख्य रूप से बिहार बीजेपी के प्रेस पैन लिस्ट सच्चिदानंद पीयूष भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, भास्कर कुमार, संजीव कुमार शंकर सिंह अलकनंदा, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुजीत भारती, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष विकास कुमार,जिला मंत्री अखिलेश, टोनू मिश्रा, भरत यादव, मुकुल पटेल सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अरवल पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को धारकों को कराया उपलब्ध

अरवल – जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुये चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत गुम हुये कुल 16 मोबाईल फोन बरामद किया गया।स्वामित्व सत्यापन उपरान्त पुलिस अधीक्षक, अरवल द्वारा वितरण किया गया | मालूम हो की

अरवल जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखतें हुये अरवल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना / ओ०पी० में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए सोलह मोबाइल फोन बरामद करते हुये मोबाइल के वास्तविक धारक को वितरण किया जा रहा है। इससे पूर्व में भी जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक कुल 182 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है। इस ऑपरेशन के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये प्रतिवद्ध है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।

पत्नी की हत्या के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

अरवल – पुलिस के द्वारा पत्नी की हत्या के फिरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि दस अक्टूबर को वादी लक्षमन यादव पिता स्व० सुरेश यादव गाव कोठिया थाना-किंजर, जिला- अरवल के लिखित आवेदन पर वादी के पुत्री के हत्या के आरोपी उसका पति कुन्नु कुमार उर्फ अनील कुमार, पे० राजेन्द्र यादव, ग्राम-सलेमपुर, थाना-किंजर, जिला-अरवल के विरुद्ध काण्ड संख्या-142/23 के तहत धारा 302/34 भा0द0वि० दर्ज किया गया था।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें पु०अ०नि० विकाश कुमार, थानाध्यक्ष, किंजर थाना पु०अ०नि० वैद्यनाथ प्रसाद, पु०अ०नि० कुंदन कुमार, पु०जा०नि० अशोक प्रसाद एवं सशस्त्र बल सामिल थे। प्रा0अभि0 कुल्लु यादव ग्राम सलेमपुर, थाना किंजर, जिला अरवल को पूर्वाहन 10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पालीगंज थाना कांड सं0-134/22 दिनांक- 11.04.2022 धारा 302/34 भा0द0वि0 का भी अभियुक्त बताया गया है

पंचायत भवन निर्माण में आ रही दिक्कत से जिला पदाधिकारी को कराया गया अवगत

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत भवन निर्माण के लिए सरकारी भूमि चयन का समीक्षा करना था।

समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा पंचायत भवन के निर्माण में आ रही दिक्कतों से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। उनके द्वारा बताया गया कि भवन निर्माण के लिए 50 डीसमल भूमि का मापाक तय किया गया है। जिसका प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समन्वय कर भूमि की खोज की जा रही है।

इस कार्य में स्थानीय मुखिया एवं सामाजसेवियों का भी सुझाव लिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द भूमि का चयन हो सके एवं पंचायत भवन निर्माण का कार्य पूरा हो सके। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, किजर मुखिया प्रतिनधि वलिदाद मुखिया प्रतिनिधि, पहलेजा मुखिया, इस्माईलपुर कोयल मुखिया, करपी मुखिया प्रतिनधि, जयपुर मुखिया, वासिलपुर मुखिया, जिला परिषद सदस्य कुर्था (पिंजरावा पंचायत के लिये) एवं अन्य समाजसेवी गण मौजूद रहे।

खेल से मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासित रहने की मिलती है शिक्षा – जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के द्वारा इंडोर स्टेडियम अरवल में वार्षिक विद्यालय खेल कार्यक्रम 2023-24 के जिला स्तरीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी गई एवं बताया गया कि खेल हमारे जीवन को अनुशासित बनाती है साथ ही साथ मानसिक और शारीरिक स्तर पर स्वस्थ बनाये रखती है।

खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देते जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रिले दौड़ ऊँची कुद, लम्बी कूद, भाला फेक, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिन्टन, कबड्डी, गोला फेक इत्यादि जैसे खेलों को शामिल किया गया। क्रिकेट में बालक वर्ग से अन्डर -14, 17 एवं 19 में क्रमशः उ०म०वि० रसीदपुर डी पी एस अरवल, एवं डी पी एस अरवल के विजेता क्रिकेट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कबड्डी में बालक वर्ग से अन्डर – 14, 17 एवं 19 में क्रमशः म०वि० उमैराबाद, उ०वि० किंजर एवं उ0वि० वंशी के विजेता कबड्डी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

बालिका वर्ग से अन्डर -14, 17 एवं 19 में क्रमशः म०वि० सरवा, म०वि० वंशी एवं बालिका उ०वि० अरवल के विजेता कबड्डी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह आयोजित सभी खेलों के विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से तेरह अभियुको को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल – जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर तेरह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार 29अक्टूबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी तीन, हत्या के कांड में एक, चोरी के कांड में एक और मद्यनिषेध के मामले में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इस थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

• किंजर थाना छह (वारंटी 01, मद्यनिषेध के मामलें में 05 )

• अरवल थाना से तीन (वारंटी 01, महानिषेध के मामले में 02)

• करपी थाना से एक (वारंटी -01)

• परासी थाना से एक (हत्या के कांड में 01)

• मानिकपुर ओ०पी० से एक (चोरी के कांड में 01)

कुर्था थाना से एक (मद्यनिषेध के मामलें में -01)

मद्यनिषेध के तहत 03 ली० देशी शराब जब्त किया गया है और एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here