Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

02 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

वीसीएनबी के तहत चयनित गांव से सत्रह अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अरवल: जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर सत्रह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार एक सितंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया इसके तहत वारंटी दस, हत्या के प्रयास में एक और मद्यनिषेध के मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है

इन थानों से किया गया गिरफ्तार

• परासी थाना से तीन वारंटी

• किंजर याना से तीन वारंटी * * करपी थाना से तीन मध् निषेध

*कुर्था थाना से तीन मद्यनिषेध के मामले में

* शहर तेलपा ओ०पी० से दो वारंटी

• मेहदिया थाना से एक वारंटी

• मानिकपुर ओ०पी० से एक वारंटी

• रामपुर चौरम थाना से एक हत्या के प्रयास में

वसूल किया गया जुर्माना

जिला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से स वाहन जांच अभियान के तहत 2000 रू० ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से जुर्माना की राशि वसूल की गई

किसान की खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए स्थानीय विधायक कार्यपालक अभियंता से की वार्ता

अरवल : कलेर प्रखंड के अमरा रजवाहा सैदपुर रजवाहा के किसान विधायक महानंद सिंह के पास पहुंचे और रजवाहों में पानी निचली छोर तक पहुंचने के लिए गुहार लगाई। सकरी खुर्द गुल्ली विगहा परासी मखदूमाबाद सुमेरा महावीर गंज के किसानों ने विधायक से बोले की अगर हम लोग को नहर में पानी निचली छोर तक नहीं आएगा तो आने वाले जनवरी से हम लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं होगा इसी तरह से हम लोगों को खेतों तक पानी पहुंचाने का प्रयास करें।

विधायक महानंद सिंह ने आश्वासन देते हुए कैनाल विभाग के मुख्य अभियंता से फोन पर सम्पर्क किया गया। इस दौरान उन्होंने जेसीबी से सफाई करवा करके निचले छोर तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया है। भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव कैनाल विभाग के अग्नूर एसडीओ को पानी के लिए निर्देश दिए हैं अगर किसान की फसल नहीं हुई तो इस इलाके में भुखमरी का असर बढ़ जाएगा इस पर कार्यपालक अभियंता और एसडीओ ने संज्ञान में लिए हैं।

कलेर प्रखंड के अमरा रजवाहा सैदपुर रजवाहा के किसान विधायक महानंद सिंह के पास पहुंचे और रजवाहों से पानी निचले छोर तक पहुंचने के लिए गुहार लगाई सकरी खुर्द गुल्ली बीघा , परासी मखदूमाबाद, सुमेरा महावीर गंज, किसानों ने माननीय विधायक से बोले की अगर हम लोग को नहर से पानी निचले छोड़ तक नहीं आएगा तो आने वाले जनवरी से हम लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं होगा इसी तरह से हम लोगों को खेतों तक पानी पहुंचने का प्रयास करें। देश के अंदर जब अकाल पड़ी थी उस समय मगध की नहरो से खेतों तक पानी पहुंचती थी और किसानों का तीनो फसल होता था।

मासिक मूल्यांकन में बच्चों को किया गया पुरस्कृत पुरस्कार पाकर बच्चे हुए गदगद – शैलेन्द्र कुमार

अरवल : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,हसनपुरा में इस वर्ष की अगस्त माह का मासिक मूल्यांकन किया गया। मासिक मूल्यांकन में शामिल बच्चों को विद्यालय की ओर से समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार पाकर बच्चे चहक रहे थे।ऐसा लग रहा था जैसे बच्चो ने सब कुछ पा लिया हो। बच्चों के इस खुशनुमा माहौल को विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी सहभागिता से और बेहतरीन बना दिया।

इस समारोह में शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि मूल्यांकन से बच्चों के कमियों एवम खूबियों का पता चलता है।जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में सहायता मिलती है।साथ ही पुरस्कार से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है जिससे वे और बेहतर करने का प्रयास करते है। इस समारोह में विद्यालय प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी, शिक्षिका सरिता कुमारी,शिक्षक हरेराम,प्रमोद कुमार, राजनन्दन कुमार, अमरेश कुमार,वरुण कुमार शामिल हुए।

नगर परिषद क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को शीघ्र ही किया जाएगा दूर सभी वार्ड होंगे चकाचक

अरवल : स्थानीय विधायक व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा नगर विकास आयुक्त प्रधान सचिव से मिलकर नगर परिषद के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराई गई , प्रधान सचिव द्वारा 3.30 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। अरवल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक महानंद सिंह एवं नगर परिषद अरवल के पूर्व मुख्य पार्षद रामाकान्त कुमार ‘टुन्ना’ जी के द्वारा नगर परिषद् अरवल के जनता के विभिन्न समस्यायों को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव से मिल कर नगर परिषद की समस्याओं से अवगत कराया।

जिसमें मुख्य रूप से वार्ड संख्या पांच में पुरानी पोस्ट ऑफिस से शहीद केश्वर पथ एवं हनुमान मंदिर से दुर्गा स्थान एवं नहर से शहीद केश्वर पथ होते हुए चितरंजन के घर तीन मोहान तक ढक्कन सहित आर0सी0सी0 नाला निर्माण साथ ही वार्ड सं छह काली मंदिर से गोवर्द्धन चौक से सात सौ फिट उत्तर एवं सात सौ फीट पूरब दिशा की ओर पी0एच0ई0डी0 होते हुए मुख्य नाला तक ढक्कन सहित आर0सी0सी0 नाला निर्माण कराने।

वार्ड संख्या आठ में बैजू लोहार से पूरब सतेंद्र जे०ई० के घर होते हुए नाला तक ढक्कन सहित आर0सी0सी0 नाला निर्माण करने, वार्ड संख्या उन्नीस बैदराबाद में देवी मंदिर से हीरालाल के अस्पताल एवं मछली मंडी से सुरेश प्रसाद गुप्ता के घर होते हुए एवं सहाय मोड़ होते हुए पश्चिम सोन नाला तक ढक्कन सहित आर0सी0सी0 नाला निर्माण योजना के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है विधायक एवं पूर्व मुख्य पार्षद ने प्रधान सचिव से वार्ड सं बारह ग्राम मोथा में लगभग सोलह डी ज़मीन पुस्तकालय के नाम पर है। जिसमें अरवल संग्रहालय ( ग्रामीण कृषि उपकरणों एवं एवं अन्य अरवल के एतिहासिक वस्तुओं का) एवं अपर तल्ला पर पुस्तकालय/वाचनालय निर्माण कराने की अपील की। तत्पश्चात् विधायक महानंद सिंह के द्वारा इन सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा किया गया है।

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अवनिश चावला द्वारा इन सभी योजनाओं की कार्य हेतु 3.30 लाख रू० की राशि की स्वीकृति दिया गया है। जिसको लेकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह एवं वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकांत ऊर्फ टुन्ना शर्मा के द्वारा नगर विकास के प्रधान सचिव के प्रति आभार प्रकट करते हुए नगर परिषद क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ाने को लेकर खुशी जाहिर की है।

कॉमरेड राजाराम जैसे कुशल एवं अनुभवी नेता को गुजर जाना पार्टी के लिए भारी क्षती- महानंद सिंह

अरवल : पार्टी जिला कार्यालय में भाकपा माले की वरिष्ठ नेता कॉमरेड राजाराम को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर राज्य स्थायी कमिटी के सदस्य व अरवल के विधायक महानंद सिंह ने माल्यार्पण की।उन्होंने कहा कि फासीवाद के बढ़ते संकट के दौर में, कॉमरेड राजाराम जैसे पुराने ,कुशल एवं अनुभवी नेता का गुजर जाना पार्टी के लिए क्षति है। उन्होंने कहा कि का. राजाराम, 74 वर्ष के थे। उनका 1 सितंबर की रात 11 बजे पीएमसीएच में निधन हो गया। का. राजाराम बिहार राज्य स्थाई समिति के वर्तमान सदस्य, कंट्रोल कमीशन के पूर्व चेयरमैन, केंद्रीय कमिटी के पूर्व सदस्य, आईपीएफ के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव और 74 आंदोलन के नेता थे।

कई दिनों से उन्हें खांसी–बुखार और पेशाब में इन्फेक्शन था जिसका इलाज चल रहा था। 27 अगस्त की रात में बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें पीएमसीएच इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया। वे दमा के पुराने मरीज थे और उन्हें हाई ब्लड प्रेशर भी था। कुछ साल पहले उनके प्रोस्टेट कैंसर का सफल ऑपरेशन दिल्ली एम्स में हुआ था।

पीएमसीएच में भर्ती के दौरान पता चला कि उन्हें डायबिटीज भी हो चुका है। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था और उन्हें इमर्जेंसी वार्ड से जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सके थे। रात में उन्होंने खाना खाया और मृत्यु से तुरत पहले वे बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्होंने बोलना बंद कर दिया। उन्हें फिर इमर्जेंसी में ले जाया गया जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

का. राजाराम का पार्थिव शरीर 13 नंबर विधायक आवास, छज्जूबाग में दर्शन के लिए रखा गया है। 3 सितंबर को सुबह 10 बजे छज्जूबाग में ही श्रद्धांजलि सभा होगी और उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। अंतिम यात्रा बांसघाट पटना जाएगी, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने पार्टी महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य का. स्वदेश भट्टाचार्य सहित अन्य वरिष्ठ नेता पटना पहुंच रहे हैं। वाम दलों और महागठबंधन के नेताओं को भी श्रद्धांजलि सभा की सूचना दी जा रही है। पार्टी जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव, रविंद्र यादव, गणेश यादव, त्रिभुवन शर्मा,सोएब आलम,बिरवल प्रसाद एवं अन्य नेता ने कॉमरेड राजाराम को श्रद्धांजलि दिए।

मोटरसाइकिल के टक्कर से जख्मी बच्ची को भेजा गया पी एम सी एच

करपी,अरवल: शहरतेलपा करपी पथ पर चैनपुर मोड़ पर सड़क पार करने के क्रम में कुसुम देवी की 6 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी मोटरसाइकिल की धक्के से जख्मी हो गई। जख्मी को शहरतेल्पा स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा के उपरांत अरवल सदर अस्पताल भेजा गया जहां से चिकित्सको ने चिकित्सा के उपरांत बेहतर चिकित्सा हेतु पटना रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जख्मी की मां चैनपुर गांव में रक्षा बंधन के अवसर राखी बांधने मायके आई थी। साथ में जख्मी भी अपने नानी घर आई थी। शुक्रवार की सुबह अपने ससुराल औरंगाबाद जिले के तरार जाने के लिए चैनपुर मोड़ पर बस पकड़ने आई थी। इसी क्रम में मोटरसाइकिल की धक्के से जख्मी हो गई।

पांच सितंबर के आयोजित धरना को सफल बनाने का लिया गया निर्णय

करपी,अरवल : प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को पंच सरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश प्रसाद कुशवाहा ने किया। इस मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष मंटू सिंह ने कहा कि पंच सरपंच की स्थिति काफी दयनीय है। सरकार के कागजों में तो पंच सरपंच के काफी अधिकार दिए गए हैं। लेकिन जमीन पर उसे लागू नहीं करने दिया जा रहा है। पंच सरपंच अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। अखबारों में भी कई बार सूचना दी गई की मुखिया के कार्यों का देखभाल सरपंच करेंगे लेकिन उसको भी केवल कागज में ही रखा गया है। पंचों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि आगामी 5 सितंबर को 11 सूत्री मांगों को लेकर पूरे राज्य में प्रखंड मुख्यालयों पर पंच सरपंच संघ एक दिवसीय धरना देगा। बैठक में सर्वसम्मति से इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रखंड प्रखंड सचिव सुजाता देवी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ पिंटू कुमार, विनेश पासवान, जय नंदन मिस्त्री, मिठू साव, रेणु देवी, ललिता देवी, संजू सिंह, रीना देवी, बिंदेश्वर कुमार समेत अनेक सरपंच पंच उपस्थित थे।

वर्चस्व को लेकर युवक को गोली मारकर किया गया जख्मी

करपी,अरवल : करपी थाना क्षेत्र के आईयारा गांव के निवासी रंजीत शर्मा के पुत्र धनंजय कुमार को अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया। युवक को जख्मी हालत में परिजनों ने अस्पताल मे लाकर भर्ती की सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मोहम्मद कासिम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवक एव परिजनों से घटना के बारे मे जानकारी प्राप्त की मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे गांव में अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर हथियारबंद तीन अपराधियों ने देर शाम गांव के ही युवक के साथ विवाद हुई थी लेकिन गाव के लोगो के पहल पर विवाद शांत हुई अहले सुबह घात लगाए अपराधियों के द्वारा युवक को बाजार जाने के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।

इस घटना के बाद गांव में पूरी तरह से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा उसे गांव में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार घटना के अंजाम देने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है उन्होंने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी करपी थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह एवं जिले के कई पुलिस के टीम अपराधी के गिरफ्तारी में लगे हुए हैं शीघ्र अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्वास्थ्य कर्मियों का एक्सिस बैंक में खुलवाया गया खाता – अखिलेश वर्मा

करपी,अरवल : बंशी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत पदस्थापित कर्मियों का एक्सिस बैंक में सामूहिक रूप से खाता खुलवाया गया ।इसके तहत बैंक के प्रतिनिधि स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सभी उपस्थित कर्मियों का खाता खोले। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कार्यरत सभी कर्मी काफी दिनों से सरकार से मांग कर रहे थे कि सभी कर्मियों को 50 लाख का दुर्घटना बीमा तथा 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।

आंदोलन का असर हुआ तथा एक्सिसबैंक एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के बीच हुए समझौते के तहत एक्सिस बैंक को इन सारी सुविधाओं का लाभ देने का निर्देश देते हुए सभी कर्मियों का खाता खोलने का भी निर्देश दिया गया। एक्सिस बैंक के द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कई अन्य महत्वपूर्ण लाभ दिए गए हैं।इसके तहत खाता खुलवाया जा रहा है ।सुविधा का लाभ मिलने से एनएचएम के तहत काम करने वाले कर्मियों में काफी खुशियां देखी गई। सभी लोगों ने सरकार को इसके लिए बधाई दी है।

सनातन पर्व की छुट्टी कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया गया पुतला दहन

अरवल : बिहार सरकार द्वारा सनातन के पर्व के छुट्टी कटौती किए जाने के विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में अरवल भगत सिंह चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए स्कूलों की छुट्टी को कम किए गए फैसलों को वापस लेने का नारा लगाए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि मुस्लमान के छोटे पर्व में भी छुट्टी बरकरार रखना और हिन्दू के बड़े पर्व की छुट्टी को खत्म करना तुष्टिकरण का परिचायक है।

नीतीश सरकार के इस फैसले के विरोध में भाजपा सड़क से सदन तक इस फैसले का विरोध करेगी । ‘शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए और सनातन त्योहार मनाने पर रोक लग जाए। नीतीश कुमार ने बिहार को पीएफआई का चारागाह पहले ही बना दिया है। अब जितने भी सनातन धर्म के पर्व-त्योहार हैं, उन अवसर पर मिलने वाली छुट्टियों को रद्द किया जा रहा है और कटौती की जा रही है।

नीतीश कुमार की मुस्लिमपरस्ती और पाकिस्तानपरस्ती का खामियाजा बिहार का आम नागरिक और सनातन धर्म के मानने वाले लोग भुगतने जा रहे हैं। वहीं भाजपा प्रदेश पैनलिस्ट सचिदानंद पियूष ने कहा कि सरकार बच्चों के साथ अन्याय कर रही है। पर्व त्योहार पर जब बच्चे स्कूल जायेंगे ही नहीं तो शिक्षक पढ़ाएंगे किसको । उन्होंने सरकार से कहा कि छुट्टी कटौती के आदेश को वापस लिया जाना चाहिए। सनातन धर्म पर नीतीश कुमार का राजनीतिक कुठाराघात कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार बच्चों के साथ अन्याय कर रही है।

पर्व त्योहार पर जब बच्चे स्कूल जायेंगे ही नहीं तो शिक्षक पढ़ाएंगे किसे ? इस मौके पर जहानबाद लोकसभा प्रभारी सीडी शर्मा, कोशी क्षेत्र प्रभारी सत्येन्द्र राय, जहानाबाद लोकसभा विस्तारक दुर्गेश चौबे, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, शशिभूषण भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष रामविनय शर्मा, अजय पासवान, नगर अध्यक्ष चंदन खत्री, जिला प्रवक्ता छोटी नितिश, जीतेश सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, अरवल ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, राहुल जयसवाल, अजय सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

निर्वाचन कार्य में बकाया भुगतान के लिए अपना दावा करें प्रस्तुत

अरवल : विगत लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव के निर्वाचन कार्य का कोई बकाया हो या सेवा प्रदान किए जाने के उपरांत भुगतान लंबित हो तो वह व्यक्ति या सेवा प्रदाता एक सप्ताह के अंदर शपथ पत्र के साथ अपना दावा जिला निर्वाचन कार्यालय अरवल में प्रस्तुत कर सकते हैं। समय सीमा समाप्त होने के उपरांत कोई भी दवा मान्य नहीं होगा।

दरोगा प्रसाद राय देश की आजादी की लड़ाई के साथ राजनीतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का किया निर्वहन – संजय सिन्हा

अरवल : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला इकाई अरवल द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की जयंती महासभा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में मनाई गई इस अवसर पर सर्वप्रथम दरोगा प्रसाद राय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव महासभा के प्रदेश महासचिव संजय सिन्हा ने कहा कि दारोगा प्रसाद राय का जन्म सारण जिले में 2 सितंबर 1922 को हुआ था।

इन्होंने अर्थशास्त्र में उच्च शिक्षा प्राप्त की थी उच्च शिक्षा एवं बौद्धिक चेतना का उपयोग उन्होंने राजनीति में खूब किया था उन्होंने देश के आजादी की लड़ाई में भाग लिया था इस क्रम में वह कई बार जेल भी गए थे देश की आजादी के बाद उन्होंने अपनी राजनीति जिला बोर्ड से शुरू की वह 1952 से 1978 तक लगातार परसा विधानसभा से चुनाव जीतते रहे व 16 फरवरी 1970 को बिहार के मुख्यमंत्री बने मुख्यमंत्री के रूप में उनके कई निर्णय ऐतिहासिक रहे।

बिहार का प्रसिद्ध गांधी सेतु की योजना उनके मुख्यमंत्री के समय में बनी थी जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी गांधी सेतु का उद्घाटन करने आई तो दरोगा बाबू को अपने साथ रखी थी उनकी सोच समाज के दलित पिछड़े कमजोर वर्गों को राष्ट्र के विकास के मुख्य धारा में लाने की थी। वह सामाजिक न्याय के पुरोधा थे दरोगा प्रसाद राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के राजनीतिक गुरु कहे जाते हैं।

आधुनिक बिहार के निर्माण में जिन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है उन्हें दरोगा प्रसाद राय का नाम अविस्मरणीय है हम लोग को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सीख लेनी चाहिए दरोगा प्रसाद राय के विचारों को अपने से ही समाज का सर्वांगीण विकास होगा जयंती कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह यादव राजेंद्र यादव रामेश्वर सिंह यादव उमेश्वर यादव उदय कुमार संजीवन गांधी के अलावे दर्जनो लोग शामिल थे।

शराब के नशे में तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल :- स्थानीय थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव से कुर्था पुलिस ने शुक्रवार देर रात्रि तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था पुलिस रात्रि में गस्ती के दौरान जहानाबाद कोर्ट एरिया निवासी विमलेश यादव उर्फ प्रिंस कुमार, पटना जिले के सिंगोड़ी थानाक्षेत्र अंतर्गत बेला गांव निवासी संतोष कुमार एवं जहानाबाद जिले के परसबीघा थानाक्षेत्र अंतर्गत पंडित बिघा गांव निवासी पिन्टू कुमार जो शराब के नशे में धुत था जिसे पकड़कर कुर्था थाना लाया गया एवं ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि की गई इसके बाद शनिवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

भाकपा माले के नेताओं ने कामरेड राजा राम को दी श्रद्धांजलि

कुर्था,अरवल : भाकपा-माले कुर्था-करपी कमिटी ने संयुक्त रूप से इब्राहिमपुर गाँव में माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड राजाराम के निधन के उपरांत श्रद्धांजलि दी गई। उनके तैलचित्र पर भाकपा-माले के कुर्था प्रखंड सचिव अवधेश यादव, करपी प्रखंड सचिव मिथलेश यादव,सुनील कुमार, विंदु पासवांन, बालसुंदर मिस्त्री,मझर आलम,बबुआनंद यादव,आदि साथी ने फूल माला चढाकर तथा एक मिनट मौन रहकर श्रधांजलि अर्पित की।अवधेश यादव ने कहा की आज के मौजूदा समय में फासीवाद के बढ़ते संकट के दौर में, कॉमरेड राजाराम जैसे पुराने ,कुशल एवं अनुभवी नेता का गुजर जाना पार्टी के लिए भारी क्षति हुई है।

उन्होंने कहा कि का. राजाराम, 74 वर्ष के थे।उनका 1 सितंबर 23 की रात 11 बजे पी.एम.सी.एच.में निधन हो गया। का. राजाराम बिहार राज्य स्थाई समिति के वर्तमान सदस्य, कंट्रोल कमीशन के पूर्व चेयरमैन, केंद्रीय कमिटी के पूर्व सदस्य, आईपीएफ के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव और 74 आंदोलन के नेता थे। कई दिनों से उन्हें खांसी–बुखार और पेशाब में इन्फेक्शन था, जिसका इलाज पटना में हीं चल रहा था। 27 अगस्त 23 की रात में बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें पी.एम.सी.एच.इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया।

वे दमा के पुराने मरीज थे और उन्हें हाई ब्लड प्रेशर भी था। कुछ साल पहले उनके प्रोस्टेट कैंसर का सफल ऑपरेशन दिल्ली एम्स में हुआ था। पीएमसीएच में भर्ती के दौरान पता चला कि उन्हें डायबिटीज भी हो चुका है। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था और उन्हें इमर्जेंसी वार्ड से जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सके थे। रात में उन्होंने खाना खाया और मृत्यु से तुरत पहले वे बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्होंने बोलना बंद कर दिया। उन्हें फिर इमर्जेंसी में ले जाया गया जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

का. राजाराम का पार्थिव शरीर 13 नंबर विधायक आवास, छज्जूबाग में दर्शन के लिए रखा गया है। कल दिनांक 3 सितंबर 023 को सुबह 10 बजे छज्जूबाग में ही श्रद्धांजलि सभा होगी और उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। अंतिम यात्रा बांसघाट पटना उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के ईसमाईल कुरैशी, मुसताक कुरेसी, इंमतेयाज आलम, रमाकांत चौधरी ने भी कॉमरेड राजाराम को श्रद्धांजलि दी।

ससमय दाखिल खारीज वादों को निष्पादन का दिया गया निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल के अध्यक्षता एवं दिशा निर्देशन में राजस्व कार्यों से संबंधित विभिन्न विषयों यथा दाखिल खारिज जमाबंदी मापी सैरात अभियान बसेरा एवं भूमि विवाद विषयों पर अंचल अधिकारी राजस्व पदाधिकारी राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन के साथ बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्त्ता अरवल अपर समाहर्ता (लो०शि०नि०), अरवल एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अरवल ने भाग लिया।

अपर समाहर्त्ता, अरवल ने अंचल अधिकारी को ससमय दाखिल खारिज वादों को निष्पादित करने का निदेश दिया एवं सभी अंचल अधिकारी को आगाह किया की एक ही व्यक्ति के एक ही खाता प्लॉट के दोबारा दाखिल खारिज वाद का संधारण नही करेंगे अर्थात डबलिंग के केश नहीं होना चाहिए।

जमाबंदी पर चर्चा के क्रम में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अरवल द्वारा अंचलवार प्रतिवेदन रखते हुए सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि जमाबंदी पंजी का स्कैनिंग के साथ-साथ आधार कार्ड से भी जोड़ने के कार्य में शीघ्रता लाए मापी कार्यों के समीक्षा के क्रम में सभी अमीनों के निदेश दिया गया कि मापी रिर्पोट सही तरीके से बनाए और यादि किसी तरह की कठिनाई होती है तो अंचल अधिकारी को सूचित करें वो आपलोगे की समस्या का समधान करायेगें।

अभियान वसेरा योजना अंतर्गत चिन्हित सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों परिवारों को वास स्थल हेतु जमीन उपलब्ध करने हेतु कार्रवाई शीघ्र संपन्न करे। भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निस्तार हेतु सभी अचल अधिकारियों को निदेश दिया गया कि नियमित रूप से थाना पर सप्ताहिक बैठक आयोजित करे और भू-सामधान पोर्टल पर इसकी प्रविष्टि कराते हुए कार्यवाही प्रतिवेदन भेजेगें।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी राजस्व पदाधिकारी राजस्व कर्मचारी एवं अमीन को स्पष्ट किया गया कि वो क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करेंगे और किस पंचायत गाँव में किस तिथि को वो जाँच मापी इत्यादि के लिए जाएंगे इसकी पूर्व सूचना निर्गत करेगें। जिलास्तर से भी पदाधिकारीगण का क्षेत्र भ्रमण होगा। सभी कर्मीगण को सूचित किया गया की वे अपने-अपने लंबित कार्यों को चालू माह में निष्पादित करे। कार्य की प्रगति की समीक्षा पुनः अगले सप्ताह में की जायगी।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट