मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर चयनित टीम के बारह सदस्य रवाना
अरवल – नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत चयनित बारह सदस्यीय टीम 28 अक्टूबर 2023 को पटना के दानापुर के लिए प्रस्थान कीया। कार्यक्रम के अंतर्गत दानापुर के जगजीवन स्टेडियम में अपराह्न 12 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उक्त अवसर पर गिरिराज सिंह मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर हरी झंडी दिखाकर युवा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रस्थान कराएंगे। कार्यक्रम में पूरे बिहार से लगभग 1100 प्रतिभीगी भाग लेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागी स्पेशल ट्रेन के माध्यम से शाम पटना से नई दिल्ली के लिए 30 एवं 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता में किंजर उच्च विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम, अरुण कुमार ने बच्चों को दी बधाई
अरवल -जिला खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता 2023 में किंजर हाई स्कूल के बच्चे को सफल होने पर किंजर हाई स्कूल के प्रभारी अरुण कुमार ने बधाई दी है। अरवल जिला में खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 17 का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया आज दिनांक 28 अक्टूबर को गांधी मैदान अरवल में फाइनल उच्च विद्यालय किंजर और उच्च विद्यालय इटवा के बच्चों में हुआ उच्च विद्यालय किंजर के बच्चों ने 15 पॉइंट प्राप्त किया और उच्च विद्यालय इटवा के बच्चों ने 13 पॉइंट प्राप्त किया 2 पॉइंट से उच्च विद्यालय किंजर के बच्चों को सफलता मिली।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी अंजनी कुमार भी मौजूद थे उच्च विद्यालय किंजर के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया की हमारे विद्यालय में बच्चों की प्रतिभा की कमी नहीं है हमारे यहां शारीरिक शिक्षक दिवाकर प्रसाद सिंह है जो लगन के साथ बच्चों को तैयारी कराते हैं और हमारे बच्चे और शिक्षक पर हमेशा भरोसा मुझे रहता है इस तरह के प्रतियोगिता हमेशा होते रहनी चाहिए मैं अपनी ओर से अपनी विद्यालय की ओर से बच्चों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने जिला में खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता मे किंजर हाई स्कूल का नाम रोशन किया है
बी एलओ की तैनाती की मांग
अरवल – निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 28 और 29 अक्टूबर 23 को सभी बी एल ओ को अपने अपने मतदान केंद्र पर रहकर मतदाताओं से आवेदन लेना सुनिश्चित किया गया है परंतु आज पहले दिन 90 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर कोई बी एल ओ मौजूद नही थे ।जिसके कारण नये नाम जोड़वाने के लिए नौजवान लोग कई कई बार मतदान केंद्रों का चक्कर लगाये परंतु उन्हे निराशा ही हाथ लगी।
कांग्रेस पार्टी के स्टेट डेलीगेट एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने आरोप लगाया है कि कई केंद्रों का दौरा किया परंतु बी एल ओ को नही पाए, उन्होंने जिलाधिकारी से यह आग्रह किया है कि कल सभी बी एल ओ को मतदान केंद्रों पर रहने का सख्त निर्देश दिया जाय ताकि वोटर लिस्ट की गडबडीयों को सही किया जा सके एवं नये योग्य लोगों का नाम दर्ज हो सके।
480 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक को किया गया गिरफ्तार, वाहन भी जब्त
अरवल – पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। 27 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में पु०अ०नि० फुलचन्द्र यादव, थानाध्यक्ष कलेर, पु०अ०नि० समशेर आलम एवं थाना सशस्त्र बल के द्वारा एन०एच० 139 पर बंदनी होटल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
जाँच के क्रम में एक सिल्वर रंग का मारूति सुजूकी कार निबंधन सं0-जे एच 1055666 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा तभी उक्त वाहन का पिछा कर सशस्त्र बल के सहयोग से कलेर बाजार तिन मुहानी के पास पकड़ लिया गया पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रेम कुमार, उम्र 35 वर्ष, पे०- शिवदानी सिंह, सा०-सेक्टर 12 (2), थाना-बाय, जिला-बोकारो (झारखण्ड) बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तलाशी के क्रम में देखा गया तो गाड़ी के पीछे अवैध विदेशी शराब रखा हुआ पाया गया। उक्त वाहन में 20 कार्टून में 480 बोतल में कुल 180 लीटर रॉयल स्टेग कम्पनी का विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही मारुति कार के चालक प्रेम कुमार, उम्र 35 वर्ष, पे० शिवदानी सिंह, सा०-सेक्टर 12 (1). थाना बारा, जिला-बोकारों को निरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-162/2023, धारा 30 (2) बिहार मनिषेध एवं उत्पाद संशो० अविo 2018 अंकित किया गया है कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।
बरामदगी
20 कार्टून में 480 बोतल में कुल 180 ली विदेशी शराब एक सिल्वर रंग का मारूति सुजुकी कार निबंधन सं0-JH1055665 एक काला रंग का आईटेल कम्पनी का कीपैड मोबाईल ।निरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहा सकलेर थाना कांड सं0-104/22, धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018, आरोप पत्र संख्या 06/28, दिनांक 20.01.2023
पैक्स अध्यक्ष चुनाव का 31 अक्टूबर को कराया जाएगा मतगणना
अरवल – मुख्य चुनाव पदाधिकारी, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेशानुसार करपी प्रखंड अन्तर्गतआईयारा चयन हेतु दिनांक 20 दिसंबर 19 को हुए मतदान के मतों की गणना 31 अक्टूबर को निर्धारित है।मतगणना इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, करपी में करायी जायेगी, जिसके लिए 02 (का) टेबल का निर्धारण किया गया है।
मतगणना 31 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगी. जिसे निर्वाची पदाधिकारी (स०स० ) – सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, करपी द्वारा सम्पन्न किया जायेगा। मतों की गणना हेतु प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं तीन मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। मतगणना हेतु आवश्यक मतगणना सामग्रियों एवं प्रपत्रों की व्यवस्था 30 अक्टूबर तक सुनिश्चित करने हेतु निर्वाची पदाधिकारी को निदेश दे दिया गया है। अधिकार द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की विडियोग्राफी करायी जानी है।
मतगणना केन्द्र एवं मतगणना हॉल में प्राधिकृत पदाधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों, मतगणना कर्मी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों तथा अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन गणन अभिकर्ता के अतिरिक्त किसी अन्य का प्रवेश वर्जित होगा। मतगणना हॉल में धुम्रपान, तम्बाकु, बीड़ी, सिगरेट, अन्य मादक पदार्थ का सेवन वर्जित रहेगा तथा माचिस, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक पदार्थ आदि ले जाना निषेध रहेगा।
पत्रकारों फोटोग्राफरों द्वारा मतगणना कक्ष के बाहर से फोटो लिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स०स०), निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों / पदाधिकारियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मोबाईल लेकर मतगणना परिसर में नहीं जायेंगे। मतगणना परिसर में बिना वाहन पास के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।मतगणना स्थल एवं आसपास के संवेदनशील स्थानों पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, अरवल को दे दिया गया है।
कर्पूरी चर्चा सम्मेलन का आयोजन
कुर्था,अरवल:- जदयु द्वारा निर्धारित विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रखंड परिसर कुर्था में विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी विधानपरिषद सदस्य गुलाम गौस,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमिला प्रजापति उपस्थित हुए। आयोजित कार्यक्रम में कुर्था विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड कुर्था करपी एवं वंशी प्रखंड के सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरवल जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने किया तथा संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा ने की।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि गरीबों के रहनुमा जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में विकास के जो फार्मूले तय किए वो वास्तव में अद्वितीय थेl आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलकर उनके अधूरे सपनों को साकार करने में लगे हैं l समाज में बदलाव हेतु महिलाओं को आरक्षण देकर पंचायतीराज में लागू किया, शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक और साईकिल जैसी अन्य योजनाओं को जोड़ने जैसे कार्य जननायक कर्पूरी ठाकुर की सोंच के ही उपज हैं।समाज के हर तबकों के लोगों तक सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व शैक्षिक लाभ पहुंचाकर उनकी तकदीर संवारने की उनकी हर कोशिश की है और कर रहे हैं।
वहीं जाति जनगणना कराकर निचले तबके के लोगों को ऊपर उठाने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी जातिय गणना कराकर नीतीश कुमार ने पूरे देश मे एक मिसाल पेश की है। इस मौके पर विधानपरिषद सदस्य गुलाम गौस, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमिला प्रजापति, पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा, प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा, मगध प्रमंडल प्रभारी विद्यानंद बिठल, जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह,जिला बीस सूत्री के सदस्य चांद मल्लिक,राजनाथ महतो, पूर्व मुखिया रविशंकर प्रसाद सहित कई लोगों ने मुख्यमंत्री के द्वारा किये गए कार्यों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
डीएम द्वारा डब्लूपीयू का किया गया उद्घाटन
कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित इब्राहिम पुर पंचायत के हेलालपुर गांव में,पिंजरावा पंचायत के पिंजरावा मोड़ पर,एवं घमौल पंचायत के घमौल गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई डब्लूपीयू का उद्घाटन डीएम वर्षा सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि हर गांव स्वच्छ व सुंदर बने इसके लिए कचरा प्रबंधन आवश्यक है।
सूखा कचरा या गीला कचरा को यत्र तत्र नहीं फैलाने तथा उसे अलग-अलग डस्टबिन में रखकर दरवाजे पर आने वाले स्वच्छता कर्मियों को देने का अनुरोध किया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को हर घर से प्रतिदिन एक रुपये देने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। वहीं इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया सीमा कुमारी ने बताया कि कहा कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कचरा को एक जगह इकट्ठा कर उसके प्रबंधन की व्यवस्था की गई है।
इसी के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सुखा एवं गीला कचरा का अलग इकाई बनाया गया है जो कचरा को प्रयोग में लाने लायक बनाया जाएगा। इसके लिए इस इकाई में अलग-अलग बॉक्स बनाए गए हैं। जिसमें सूखा कचरा, गीला कचरा, कार्बनिक कचरा, चिकित्सीय कचरा, धातु, शीशा, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक कचरा के प्रबंधन के लिए अलग-अलग बॉक्स बनाए गए हैं।
वहीं पंचायत समिति सदस्य रामनाथ पासवान ने बताया कि इसका मुख्य रूप से मकसद है कि जहां-तहां कचरे को नहीं फेंका जाए और उसे कचरे को उपयोग में लाकर गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाए। वहीं पिंजरावा में मुखिया पूनम देवी एवं घमौल में कामता प्रसाद मौजूद रहें इस अवसर पर प्रखंड स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार एवं स्वच्छता ग्राही एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे।
जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
कुर्था,अरवल:-जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में कुर्था प्रखण्ड के इब्राहिमपुर पंचायत के मंगराहाट में एवं कोदमरई पंचायत के पैनाठी गांव में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा इब्राहिमपुर पंचायत एवं कोदमरई पंचायत की जनता को कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया गया। उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को पूर्णरूप से अवगत कराना तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों का अनुभव प्राप्त करना है।
उन्होंने आगे बताया कि सरकार के द्वारा बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है। जिससे की जिले की लगभग जनता लाभांवित हो रही है एवं अपने जीवन को सही दिशा में सकारात्मक प्रभाव के साथ आगे बढ़ा रही है। इन्हीं सब कल्याणकारी योजनाओं का और भी बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए एवं योजनाओं का पूर्ण लाभ जनता तक पहुँच सके, इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम का एक उद्देश्य यह भी है कि जितनी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है, क्या उसके अलावा और भी कोई योजना चलाई जानी चाहिए, जिससे कि जन कल्याण हो सके यह भी सुझाव प्राप्त करना है। अगामी लोक सभा चुनाव को लेकर आम जनता के बीच जिला पदाधिकारी के द्वारा संवाद स्थापित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नये मतदाता को जोड़ने के लिए प्रपत्र 06 में आवेदन किये जाना है।
वैसे व्यक्ति जिनका 18 वर्ष 2024 के 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई या 01 अक्टूबर को पूर्ण होगा वह भी मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्रपत्र 06 में आवेदन दे सकते है। किसी प्रकार के संसोधन हेत प्रपत्र 08 का भरा जाना अनिवार्य है। अगर किसी व्यक्ति का इपिक कार्ड खराब हो गया है या गूम हो गया है तो उस दशा में प्रपत्र 08 भरा जायेगा। अगर किन्हीं को अपने वोटर कार्ड में किसी प्रकार का संसोधन करवाना है तो भी प्रपत्र 08 ही भरा जाएगा। दिव्यांग जन को मार्क करने हेतु भी प्रपत्र 08 का भरा जाना अनिवार्य है। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गई की सभी लोग जल्द से जल्द मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें जिससे अगामी आने वाले चुनाव में वह अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सके।
उन्होंने इसके बाद प्रत्येक विभाग के पदाधिकारियों को निदेशित किया कि वे एक-एक कर अपने विभाग से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता के बीच जानकारी उपलब्ध करायेंगे। इस क्रम में जिले के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी आम लोगों को दी गई एवं उनसे निवेदन किया गया कि इन योजनाओं का लाभ समुचित प्रकार से उठाएं तथा अपना सुझाव भी जिला प्रशासन के सामने रखें।
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा राशन कार्ड, जमीन से जुड़े मामलें, पैक्स के चुनाव आवास योजना, नल जल योजना इत्यादि से संबंधित मामलों के लिए पदाधिकारियों से संवाद स्थापित किया गया। इस क्रम में सभी लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं समस्याओं के निष्पादन के लिए लोगों से लिखित आवेदन प्राप्त किया गया। सभी आवेदनों को विभागानुसार अलग-अलग कर संबंधित विभागों को निष्पादन के लिए निदेशित किया गया। साथ ही इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य विभाग, दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं अन्य विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं का नारायण युवा कला जत्था द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट