27 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

मूलभूत व्यवस्थाओं के अभाव के कारण गुणात्मक शिक्षा में हो रही है परेशानी

अरवल- जिले के उच्च विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। विद्यालयों मे गुणात्मक शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है।विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए मुफ्त में किताबों का वितरण किया जाता है निजी विद्यालय के तर्ज पर डायरी भी इस वर्ष दिया गया है।

माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए जिले के शिक्षा विभाग के आकड़े अनुसार सभी स्कूलों में लाइब्रेरी की भी व्यवस्था है। लेकिन इक्का दुक्का विद्यालयों में चल रही लाइब्रेरी को छोड़कर बाकी सब केवल दिखावा है या फिर कागजी खानापूर्ति हो रही हैं।जिले में 72 हाई स्कूलों है इनमें 33 उच्च विद्यालय को उच्च माध्यमिक बनाया गया है।लेकिन पुस्तकालय के रखरखाव के जिम्मेवारी संभालने वाले लाइब्रेरियन पूरे जिले में 16 हैं।जिनमें 15 लाइब्रेरियन ग्रामीण क्षेत्रों में और एक लाइब्रेरियन जिला मुख्यालय में पद स्थापित है जबकि जिला मुख्यालय में ही तीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं।

swatva

छात्रों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा 

विद्यालयों में लाइब्रेरियन नहीं होने के कारण लाइब्रेरी का लाभ छात्र छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है। स्कूलों में लाइब्रेरी की हालत खराब हो चुकी है। जिन स्कूलों में लाइब्रेरियन की सुविधा है वहां भी स्थिति बेहतर नहीं है।कई स्कूलों को अपग्रेड किया गया है वहां भवन के अभाव में लाइब्रेरी रूम तक नहीं है। अन्य विद्यालयों में लाइब्रेरी बस नाम के लिए ही है।

जिसके कारण लाइब्रेरी से मिलने वाले फायदे छात्र छात्राएं पूरी तरह से वंचित है। लाइब्रेरियन के नहीं होने की वजह से लाइब्रेरी में पड़ी पुस्तकें रख रखाव के अभाव में धूल फांक रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार ने कई स्कूलों को अपग्रेड तो कर दिया है लेकिन जरूरी संसाधनों की काफी कमी है। जिसका खामियाजा छात्र छात्राओं को उठाना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं पदाधिकारी 

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी ने बतायी की जिन स्कूलों में लाइब्रेरियन नहीं है उसके संबंध में विभाग से पत्राचार किया गया है। विभागीय निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी

लग्न का इंतजार अब खत्म तेईस नवम्बर से फिर से बजेगी शहनाई

अरवल- शादी विवाह के लग्न का इंतजार अब खत्म होने वाला है 23 नवंबर से फिर से शहनाई बजेगी। परंपरा के अनुसार दशहरा को शुभ तिथि मानकर कन्या पक्ष वर की तलाश में इस दिन से निकलना शुरू कर देते हैं। जिनकी पूर्व से शादी की तिथि तय होती है, वे शादी की तैयारी में जुट जाते हैं। देव उठानी एकादशी के बाद शादी-विवाह को लेकर शुभ लग्न शुरू हो जाता है।

आचार्य रोहित कुमार मिश्र ने बताया कि इस बार 23 नवंबर से लग्न शुरू हो रहा है जो 15 दिसम्बर तक चलेगा। इन दो माह में कुल 13 लग्न है। नवम्बर में कुल चार लग्न मुहूर्त है, जबकि दिसम्बर में नौ मुहूर्त हैं। इसके बाद लोगों को नये वर्ष के लग्न का इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 29 जून को देवशयनी एकादशी के बाद 30 जून से चातुर्मास आरंभ हो गया था। उसके बाद विवाह व मांगलिक कार्य पर विराम लग गया था। 23 नवम्बर को को देवोत्थान एकादशी के होगी उसी दिन तुलसी विवाह की तिथि है। उसी दिन से विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम आरंभ हो जाएंगे।

आज एक घंटा 18 मिनट रहेगा चंद्रग्रहण

शरद पूर्णिमा पर आज चंद्रग्रहण लगेगा। यह साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा, जो खण्ड चन्द्रग्रहण के रूप में भारत में भी दिखेगा। आचार्य ने बताया कि भारत में ग्रहण की शुरुआत मध्य रात्रि 1बजकर 5 मिनट से शुरू होगी जो रात्रि 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। चंद्रग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने से ठीक नौ घंटे पहले से शुरू हो जाता है, जो ग्रहण खत्म होने के साथ खत्म हो जाता है।आज लगने वाला चंद्रग्रहण अपने यहां दिखाई देगा जिस कारण से इसका सूतक काल भी मान्य रहेगा

उत्पाद विभाग की छापेमारी से शराब कारोबारी में मची हड़कंप

अरवल- उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा लगातार जिले क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है इस दौरान सफलता भी और असफलता भी विभाग को मिल रही है क्योंकि स्थल पर उत्पाद विभाग के द्वारा तोड़फोड़ एवं विनष्टीकरण का कार्य किया जा रहा है लेकिन इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी नगण्य के रूप में हो रही है इसका मुख्य कारण है।

पुलिस की गाड़ी को देखते ही ही इस कारोबार में शामिल लोग भागने में सफल हो जाते हैं लेकिन सवाल उठता है कि भागने वाले लोगों की नाम और पता की जानकारी लेकर प्राथमिक की दर्ज होनी चाहिए ताकि इसमें संलिप्प्ट लोग पर कठोर कार्रवाई हो सके इसी कड़ी में उत्पाद विभाग के प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक मध्य निषेध अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में करपी थाना अंतर्गत मुरारी मुसहरी में ड्रोन की सहायता से छापेमारी की गई इस दौरान 3650 किलोग्राम जावा महुआ घटना स्थल से विनिष्ट किया गया। इसके साथ ही 2 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद किया गया जबकि इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के बालक बालिकाओ ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के निदेश के कार्यक्रम 23-24 के अंतर्गत जिला स्तरीय जिला स्तरीय वार्षिक प्र 25-30 आलोक में जिले के वरीय पदाधिकारी एवं खेल अधिकारी अरवल द्वारा वार्षिक विद्यालय खेल विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ गाँधी मैदान अरवल में द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पुरे जोश एवं उमंग के साथ भाग लिया।

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते पदाधिकारी।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के एथलेटिक्स खेलों के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दौड़, रिले दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, भाला फेक एवं गोला फेक जैसे खेल शामिल किये गये सर्वप्रथम 100 मीटर दौड़ अन्दर 14, 17 एवं 19 में का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमश: बालिका वर्ग से आरती कुमारी म०वि० उमैंराबाद एवं बालक वर्ग से ऋषि कुमार, म०वि० उमैराबाद ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से अंजली कुमारी +2 उ०वि० करपी एवं बालक वर्ग से गौतम कुमार, उ०वि० फतेहपुर सडा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

खेल प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्रा

बालक वर्ग से शुभम कुमार +2 जी० ए० उ० वि० अरवल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ अन्डर -14, 17 एवं 19 में क्रमश बालिका वर्ग से उषा कुमारी म०वि० बहादुरपुर एवं बालक वर्ग से सुल्तान अंसारी उ०म०वि० परासी ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से अंजली कुमारी +2 उ0 वि० करपी एवं बालक वर्ग से दीपु कुमार +2 उ०वि० इटवा ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग से संतोष कुमार +2 जी० ए० उ० वि० अरवल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड अन्डर – 14 – 17 एवं 19 में क्रमशः दिव्याशु भारती म०वि० लारी एवं बालक वर्ग से लिपुस कुमार उ०वि० सकरी खुर्द ने प्रथम स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग से प्रतिमा कुमारी म०वि० करपी एवं बालक वर्ग से आयुष कुमार उ०वि० मिर्जापुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग से सुरज पाल +2 जी० ए० उ० वि० अरवल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ अन्डर – 14 बालिका वर्ग से कुमारी विनिता म०वि० रामपुर वैना एवं बालक वर्ग से प्रिंस कुमार म०वि० बहादुरपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ अन्डर 17 बालिका वर्ग से कंचन कुमारी रामरतन उ०वि० सचई एवं बालक वर्ग से अंकित कुमार +2 उ०वि० कुर्था ने प्रथम स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग से अनीष कुमार उ०वि० दरियापुर ने प्रथम स्थान हासिल किया।

रिले दौड़ अन्डर -14 बालिका वर्ग से मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर एवं बालक वर्ग से उ०वि० मिर्जापुर ने प्रथम स्थान हासिल किया रिले दौड़ अन्डर – 17 बालिका वर्ग से मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर एवं बालक वर्ग से उ०वि० पुराण ने प्रथम स्थान हासिल किया। गोला फेक अन्डर -14, 17 एवं 19 में का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः बालिका वर्ग से आरती कुमारी उ०वि० बम्भई एवं बालक वर्ग से ऋषु राज मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग से सन्नी कुमारी उ०वि० बम्भई एवं बालक वर्ग से दीपु कुमार उ०वि० इटवां ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से अनु कुमारी बालिका उ०वि० अरवल एवं बालक किया। ऊँची कुद अन्डर -14, 17 एवं 19 में का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमश: बालिका वर्ग से आरती कुमी उ०वि० बम्मई एवं बालक वर्ग से लवकुश कुमार उ०वि० सोनभद्र ने प्रथम स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग से मधुनन्दनी उ०वि० सचई एवं बालक वर्ग से सुचीत कुमार उ०वि० फखरपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग से सुभम कुमार जी०ए०उ० वि० अरवल ने प्रथम स्थान हासिल किया। लम्बी कुद अन्डर – 14, 17 एवं 19 में का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमश: बालिका वर्ग से सुहाना कुमारी म०वि० प्रसादी इंगलिश एवं बालक वर्ग से शिवम कुमार म०वि० सुमेरा ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से अंजली कुमारी उ०वि० करपी एवं बालक वर्ग से अफसी खान उ०वि० रोहाई ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग से आजाद कुमार उ० वि० सचई ने प्रथम स्थान हासिल किया।

भाला फेक अन्डर -14, 17 एवं 19 में का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमश: बालिका वर्ग से जहान्वी कुमारी मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर एवं बालक वर्ग से ऋषु राज मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से रागनी राज मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर एवं बालक वर्ग से आदित कुमार पाठक +2 उ०वि० कुर्था ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से मुसकान कुमारी मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर एवं बालक वर्ग से हरेराम कुमार उ० वि० पुराण ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार सभी खेल प्रतियोगिताओं में भी बालक एवं बालिकाओं ने अपने-अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कब्जा कर अपना एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। कार्यक्रम का आज प्रथम दिन था यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें और भी विभिन्न प्रकार के इंडोर एवं आउट डोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त जिला खेल पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पीएनबी बैंक मित्र केंद्र का एलडीएम जयनाथ कुमार ने किया उदघाटन

कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कोदमरई पंचायत स्थित पैनाठी गांव में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक के बैंक मित्र केंद्र का उद्घाटन अरवल एलडीएम जयनाथ कुमार एवं पीएनबी शाखा प्रबंधक कुर्था संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बैंक मित्र केंद्र के संचालक लव कुमार ने सभी आए अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर एलडीएम जयनाथ कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर आज लोग बैंकों से अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं।

बैंकों में भी काम की अधिकता बढ़ गई है जिससे बैंक में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भी व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में पीएनबी बैंक मित्र केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सुलभ सेवा देने के लिए कटिबद्ध है। इसी आलोक में कोदमरई पंचायत के पैनाठी गांव में इस केंद्र का उद्घाटन किया गया है। इससे लोगों को खाता खोलने और जमा निकासी करने में सहूलियत मिलेगी।

इस दौरान एलडीएम जयनाथ कुमार एवं पीएनबी कुर्था शाखा प्रबंधक संतोष कुमार के अलावे संजीवनी विकास फाउंडेशन के जिला संयोजक प्रेमप्रकाश मिश्रा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, नदौरा पंचायत के पूर्व मुखिया रवि शंकर प्रसाद,जदयू नेता राजनाथ महतो,राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

कुर्था एवं मानिकपुर पुलिस ने 11 अभ्युक्तों को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल:- कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में अलग अलग गुरुवार रात्रि में कुर्था थानाक्षेत्र एवं मानिकपुर ओपीक्षेत्र के कई गाँवों में छापेमारी की गयी,जिसमे कुर्था थाना द्वारा 4 एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया गया वहीं मानिकपुर ओपी द्वारा एक इश्तेहार वारंटी,तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी एवं तीन विभिन्न काण्डो में आरोप पत्रित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार एनबीडब्ल्यू वारंटी मानिकपुर मुसहरी निवासी विनोद यादव, मानिकपुर गांव निवासी राजू ठाकुर,राजीव राम,पिंजरावा गांव निवासी मोहम्मद समसुल उबैबुल्लाह,गोकुलपुर गांव निवासी रामाशीष यादव, चमंडी गांव निवासी गुड्डू कुमार,पोंदिल गांव निवासी बड़ेलाल ओझा शामिल हैं वहीं इश्तेहार वारंटी मानिकपुर गांव निवासी अवधेश दास।

वहीं कांड के फरार अभ्युक्त मानिकपुर मुसहरी गांव निवासी आनन्द मांझी,आजाद नगर मुसहरी निवासी सुरेश मांझी, गोनकुरा गांव निवासी शिवकुमार साव की गिरफ्तारी शामिल हैं। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सह कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० पवन कुमार,रिंकू कुमारी, पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार,पु0अ0नि0 सह मानिकपुर ओ०पी० अध्यक्ष अनवर अली, पु०अ०नि० दीपक कुमार, महेश प्रसाद,ओमप्रकाश प्रसाद सहित कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।

पूजा समिति ने पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

कुर्था,अरवल:- कुर्था थाना परिसर में माँ बड़ी देवी आदर्श पूजा समिति के आयोजक द्वारा कुर्था में दुर्गा पूजा त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में एवं भीड़ नियंत्रण में विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सक्रिय पुलिसिंग की भूमिका अदा करने पर पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह, कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार,बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को बुके एवं अंगवस्त्र देकर आभार ब्यक्त किया।

इस मौके पर पूजा समिति के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन करने का आग्रह करने पर पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह एवं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सोसायटी में बच्चों को निगरानी रखने एवं नशा नहीं करने का संदेश दिया। अध्यक्ष संजय शौण्डिक,व्यवसायी अरुण स्वर्णकार,अर्जुन स्वर्णकार, आदित्य कुमार उर्फ टिंक,अनिल हलुआई सहित पूजा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

अरवल पुलिस ने तीस अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चार हजार लीटर जवान महुआ किया गया विनिष्ट

अरवल – जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर तीस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक, अखल मो० कासिम के निर्देशानुसार 26 अक्टूबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अधोहस्ताक्षरी के द्वारा स्वय अपने नेतृत्व में करपी थाना के साथ करपी थाना क्षेत्र में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अस्वल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी 19, हत्या के प्रयास में 01, चोरी के कांड में 01 और मद्यनिषेध के मामले में 09 कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है

* इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

• करपी थाना से 09

(वारंटी 04 हत्या के प्रयास में 01, मद्यनिषेध के मामले में 04 )

मानिकपुर ओ०पी०-07 (वारंटी 04, मधनिषेध के मामले में 03)

•अरवल थाना से 04 (वारंटी 02, मद्यनिषेध के मामले में 02)

.कुर्था थाना से 04 (वारंटी – 04)

शहर तेलपा ओ०पी० से 03 ( वारंटी-03)

• रामपुर चौरम थाना से 02 ( वारंटी -02)

• किंजर थाना से -01 चोरी के कांड में 01)

साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत पांच हजार रू० वाहन जुर्माना वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत चार हजार ली0 जावा महुआ विनष्ट किया गया है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here