Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा का पर्व संपन्न के लिए जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों का किया आभार प्रकट

अरवल -जिले क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल एवं भाईचारे के साथ दशहरा का पर्व संपन्न होने पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने जिले वासियों के साथ-साथ आयोजन कर्ता एवं तैनात पदाधिकारी एवं कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है एक प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि जिले में दशहरा के अवसर पर 99 पूजा पंडालून की स्थापना विभिन्न आयोजको द्वारा की गई थी जिसमें 14 स्थलों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कल 53 स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिले क्षेत्र के विभिन्न 90 स्थलों से प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकाला गया इसके उपरांत विधिवत सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम संपन्न करने के लिए जिले में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

इसके साथ ही जिला कंट्रोल रूम से सतत पर्यवेक्षक भी किया जा रहा था स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं अग्निशमन की टीम लगातार 24 घंटे के तर्ज पर स्टैंड बाय मोड में रखी गई थी सभी लोगों के कठिन परिश्रम एवं सहयोग से दशहरा पर्व को हर्ष उल्लास एवं शांतिपूर्ण रूप से अरवल जिले में मनाया जा सका इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी अरवल वासी पूजा पंडाल के आयोजन कर्ता सहयोग करने वाले डीजे मालिक ओम विभिन्न प्रेस के सदस्यों को हार्दिक आभार प्रकट किया गया है।

रामनरेश राम की मनायी गयी तेरहवी वरसी, उनके संघषों को किया गया याद

अरवल – जिला कार्यालय में कॉमरेड रामनरेश राम की13 वीं बरसी पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला सचिव जितेंद्र यादव, रविंद्र यादव, त्रिभुवन शर्मा, रामकुमार वर्मा, सुएब आलम,बीरबल सिंह,बादशाह प्रसाद, रामजी यादव एवं पार्टी नेता ने कॉमरेड रामनरेश राम के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एक मिनट की मौन रखा गया। जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि रामनरेश राम सामाजिक बदलाव की लड़ाई भोजपुर एवं मगध क्षेत्र में लड़े और पार्टी की ऊंचाई तक पहुंचाने का काम किया।

जब 90 के दशक में भारत की राजनीति में तीन काम हुए जो भारत को आज सबसे निचले पायदान पर ले जाने की पुरी तरह से जाल फैला दिया वो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण, न्यू इकोनॉमिक्स, मंडल आयोग गठित है। यह तीनों के जरिए भाजपा भारत की लोकतंत्र को समाप्त करने में तुली है। बाबरी विध्वंस के बाद भाजपा दो समुदायों के बीच में दंगा फसाद कराके अपना सत्ता चलना चाह रहा है वही पूंजी पत्तियों के हवाले पूरी सरकारी संपत्ति करने में लगा है लेकिन वह भी पूंजीपति उनके प्रिय मित्र अडानी अंबानी के हवाले करते जा रहा है।और छोटी-छोटी जातियों को गुमराह करके सत्ता पर काबिज हैं।

लेकिन देश की जनता इनकी कारनामों को जान चुकी है और 24 में इनको सत्ता से बेदखल करके देश की नई ऊर्जा तक इंडिया गठबंधन पहुंचने का काम करेगा। आप लोगों को भाजपा को सबक सिखा कर और सत्ता से बेदखल करना होगा नहीं तो देश में कुछ नहीं बचेगा।

विश्व पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मानवाधिकार पूंजीवादी देश इसे समाप्त करने में लगा है। इजरायल द्वारा गाजा पर बमबारी किए जा रहा है 20वीं शताब्दी में दुनिया मानवाधिकार कानून बनाकर जो देश मानवाधिकार का उल्लंघन करेगा उसे पर पूरे विश्व का प्रतिबंध लगेगा लेकिन अब सभी नियम को तक पर रख दिया जा रहा है।

आवेदनों को अस्वीकृत करने के पूर्व अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही निर्णय लें – जिला पदाधिकारी

अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता मे समाहरणालय के सभा कक्षा में निर्वाचन से संबंधित बैठक आयोजित की गई बैठक में बताया गया कि इस बार लोक सभा चुनाव में कुल बुथों की संख्या 558 रहेगी। जिसमें अरवल में 274 तथा कुर्था में 284 स्थान पर बुध संस्थापित किये जायेंगे 50 बुथ शहरी क्षेत्रों में चिन्हित किये गये है।

कुल मतदाताओं की संख्या 05 लाख 18 हजार बताया गया जिसमें 2.69 लाख पुरुष मतदाता 248 लाख महिला मतदाता एवं 11 ट्रांसजेन्डर मतदाता है। जिला पदाधिकारी द्वारा महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु डी पी ओ आई सी डी एस. जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग (आशा कार्यकर्ता) को निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जीविका दीदियां जिनकी उम्र 18 वर्ष से उपर है उनका नाम मतदाता सूची में प्रविष्ट कराना सुनिश्चित करें एवं उनके परिवार में जिस किसी भी व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से उपर हो उसका नाम भी मतदाता सूची में अवश्य रूप से जोड़ा जाय जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निदेशित किया गया।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या अरवल जिले में मात्र 0.47 प्रतिशत है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया गया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि +2 उच्च विद्यालयों में स्पेशल ड्राइव चलाकर बच्चों के नामों की प्रविष्टी मतदाता सूची में कराया जाय जिला पदाधिकारी द्वारा सभी ए ई आर ओ को निदेशित किया गया कि किसी भी आवेदन को अस्वीकार करने से पहले पूर्णत जाँच लें एवं सभी तरीकों से आश्वस्त होने पर ही आवेदक के आवेदन को अस्वीकार किया जाय।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अगर किसी व्यक्ति का नाम गलती से मतदाता सूची से विलुप्त कर दिया गया है तो वैसे मतदाता को चिन्हित करते हुए उनका नाम पुनः सूची में जोड़ा जाय जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के नामो की प्रविष्टी की प्रतिशत मतदाता सूची में काफी कम है इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा विकास मित्र जीविका तथा टोला सेवकों के द्वारा स्पेशल ड्राइव चलवाकर मतदाता सूची में नामों की प्रविष्टि कराने हेतु निदेशित किया गया।

निरीक्षण के क्रम में दिव्यांगजनों की प्रविष्टि का प्रतिशत मतदाता सूची में काफी कम पाया गया जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर नामो की प्रविष्टि बढ़ाने हेतु निदेशित किया गया। ट्रांसजेन्डर के लिए विशेष कैम्प रखकर नामों की प्रविष्टि कराने हेतु निदेशित किया गया। आशा कार्यकर्ताओं को नई शादी सुदा लड़कियों के नामो के प्रविष्टि अरवल जिले में कराने हेतु निदेशित किया गया। शहरी क्षेत्रों में वोटर ट्रेन आउट प्रतिशत कम रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम कराने हेतु निदेशित किया गया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग डी पी ओ आईसीडीएस, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

जिले के विभिन्न पथों को निर्माण के स्वीकृति के लिए भेजा गया सूची – जिला पदाधिकारी

अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेशानुसार ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल अरवल द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजनान्तर्गत विभिन्न पथों को चयनित कर सर्वे कार्य करा लिया गया है, जिसकी स्वीकृति हेतु सूची विभाग को भेज दी गई है। स्वीकृति प्राप्त होते ही सड़कों का कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।

इसके तहत अरवल प्रखण्ड के अरवल बस स्टैण्ड एवं कैनाल ब्रीज से डॉ० नासीर अहमद के घर तक ( 1400 कि0मी0). महुआबाग सहार पुल से वैदराबाद तक (1.800 कि०मी०), पटना औरंगाबाद रोड से अमरा तक (0.950 कि0मी0) L050 बहादुरपुर से मखदुमपुर तक (1.320 कि0मी0) एन एच 110 से 09 नम्बर कैनाल थरौली सुलिस तक (1.150 कि०मी०). पटना औरंगाबाद से अहियापुर तक (0.880 कि०मी०) पुलिस केन्द्र अरवल जहानाबाद रोड़ से बृजलाल बिगहा तक (0.510 कि0मी0), पसरामपुर नहर पुल से राम लगन बिगहा रोड तक (2150 कि०मी०) एवं पटना औरंगाबाद से दुना छपरा तक (1.340 कि०मी०)। कलेर प्रखण्ड के एल ओ 45- सोहसा रोड़ एल ओ 37 से मसदपुर ( ट्रैक 16 ) तक (2.650 कि0मी0). मेहन्दिया एन एच 139 से निरंजनपुर तक (3590 कि०मी०) एवं मरम्मती कार्य जयपुर से सेम्भुआ भया सवजपुरा तक ( 3,000 कि०मी०)।

सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड के माली से एकरौंजा भया तुर्क तेलपा (4.200 कि०मी०), एल ओ 71- मानिकपुर मझिआवाँ से कुरमावाँ (ट्रैक 4) तक (1.000 कि०मी०) एलओ 56- माली से कुर्मी बिगहा (ट्रैक 26 ) तक (2.000 कि०मी०) एवं एल ओ 34 खड़ासीन से बेलॉरा (ट्रैक 16 ) तक ( 4500 कि०मी०) करपी प्रखण्ड के जयपुर उसरी रोड से बम्बई रोड तक (1300 कि०मी०), शहर तेलपा देवकुंड रोड से पिरो तक (5.220 कि०मी०) एवं मरम्मती कार्य इमामगंज तेलपा से आँकोपुर भाया कुदरासी पथ तक (7.100 कि०मी०)। कुर्था प्रखण्ड के बारा से पोन्दिल रोड तक (4.703 कि०मी०). एल ओ 43 मिर्जापुर से डकरा ( ट्रैक 28) तक – (5.167 कि0मी0). एल ओ 39 कमदारचक से कुबड़ी ( ट्रैक 23 ) तक ( 3.260 कि०मी०) एवं एलओ46 कुर्था लारी पथ से सुरा (ट्रैक 30) तक (1,660 कि०म,तक कराया जाएगा।

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों को कराया गया अवगत

अरवल – 26 अक्टूबर को अहर्ता तिथि एक जनवरी 24 पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि शामिल हुए।

27 अक्टूबर को मत प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा और दिनांक 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक सभी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा एवं मृत व्यक्तियों का नाम हटाया जाएगा। सभी राजनीतिक दल को अवगत किया गया कि अरवल विधान सभा क्षेत्र में युक्तिकरण के क्रम में तीन नये मतदान केन्द्र साथ ही यह भी बताया गया कि दिनांक 07 नवंबर से 12 दिसंबर तक ईवीएम का एफ एल किया जाएगा।

शोकसभा का किया गया आयोजन

अरवल -जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को राजद के वरिष्ठ नेता लाल बहादुर शास्त्री के आसामायिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ललित कुमार ने किया। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि स्व शास्त्री एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ राजद के वरिष्ठ नेता थे।

उन्होंने गरीबों, पिछड़ों, अकलियत की लड़ाई हमेशा लड़ी। किसानों के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनके निधन से क्षेत्र के ने लोकप्रिय नेता को खो दिया। समाज को अपूरणीय छती हुई है। इनकी भरपाई भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर महाविद्यालय के कर्मी रामस्वरूप सिंह, परशुराम सिंह, राजेश कुमार, उमेश प्रसाद यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मृतक राजद नेता के परिजनों से मिलकर दिया सांत्वना

अरवल – बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मृत राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री एवं उनके भतीजे उदय यादव के परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत छती है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि श्री शास्त्री राजद के एक समर्पित कार्यकर्ता थे। उन्होंने जीवन पर्यंत पार्टी के लिए कार्य किया। वे पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य किया। वर्तमान में भी वे पार्टी में बने हुए थे। वे हमेशा गरीब, दलित, शोषित के हक की लड़ाई लड़ते रहे है। वे एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसको भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है। मंत्री के साथ बड़ी संख्या में राजद के स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल थे।

स्कूल में चापाकल खराब पानी के लिए भटक रहे बच्चे, विभाग कर रहा अनदेखी

कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय दरहेटा के छात्र एवं छात्राओं को पानी पीने व मध्यान भोजन के बाद थाली धोने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। विद्यालय में एकमात्र हथिया चापाकल है जो करीब एक वर्ष से खराब पड़े हैं। सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा भले ही तरह-तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हो, मगर कुछ अधिकारियों की लापरवाही तथा उदासीनता से यह फलीभूत नहीं हो रहा है। इस विद्यालय में कक्षा पहली से पांच वीं तक करीब 58 बच्चे नामांकित है। तथा दो शिक्षिका एवं एक शिक्षक कार्यरत हैं। जलस्रोत की बात करें तो इस विद्यालय नल जल की पाइप लगा हुआ है जो कि बिजली रहने पर ही चलता है।

यदि बिजली कट जाती है तो ऐसी स्थिति में विद्यालय के नामांकित बच्चे आस-पड़ोस के घरों से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं।बच्चों का कहना है कि गांव के चापाकल पर जाने से गांव वाले डांटते भी हैं। दूसरी ओर पेयजल के अभाव में एमडीएम का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। दरअसल पानी के लिए रसोइया को बार-बार आस पड़ोस के गांव घरों पर जाना पड़ रहा है। इस दौरान वे निजी चापाकल मालिकों के उलाहना का पात्र भी बन रही हैं। हालांकि, इस मामले में विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनेक बार लिखित तौर पीएचईडी विभाग एवं शिक्षा विभाग तथा प्रखंड कार्यालय में भी लेटर देकर चापाकल मरम्मती के लिए कहा गया है मगर विभागीय उदासीनता के कारण बच्चों की परेशानी का कारण बना हुआ है।

इस संदर्भ में विद्यालय प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी का कहना है कि इस पंचायत में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव के पूर्व से ही चापाकल खराब है तब से चापाकल खराब होने की सूचना शिक्षा विभाग और पीएचइडी को दी जा चुकी है। लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी है। चापाकल खराब होने के कारण बच्चों को पानी पीने के लिए स्कूल से गांव में जाना पड़ता है। विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक समय-समय पर आते हैं लेकिन चापाकल बनवाने की दिशा में काम नहीं करते हैं। मैं आवेदन देते देते थक गई हूँ लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला है।

पूर्व विधायक ने दी सड़क हादसे के पीड़ित परिजनों को सांत्वना

कुर्था,अरवल:-कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित मखदुमपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव के 21 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण कुमार उर्फ लकी कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की सूचना मिलने पर जहानाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक मुन्नीलाल यादव एवं कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक शिववचन यादव ने मखदुमपुर गाँव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की एवं अफसोस जाहिर करते हुए सांत्वना दी।

इस मौके पर मृतक के पिता अशोक यादव को ढांढस बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। वहीं उन्होंने जल्द से जल्द जिले में ट्रिब्यूनल की गठन करने की मांग जिला प्रशासन से की है। ताकि सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवार को मुआवजे की भुगतान हो सके।

जदयू कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी सम्मेलन के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान

कुर्था,अरवल :- आगामी 28 अक्टूबर को समय 11 बजे दिन में कुर्था ब्लॉक प्रांगण में जदयू विधानसभा स्तरीय जननायक कर्पूरी चर्चा सम्मेलन सफल बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने इब्राहिमपुर पंचायत पिंजरावा पंचायत धमौल पंचायत एवं मानिकपुर पंचायत में घूम-घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाया।

कर्पूरी चर्चा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनता से अपील करते हुए भारी संख्या में कुर्था ब्लॉक के प्रांगण में उपस्थित होकर कर्पूरी चर्चा सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पहुंचने के लिए अपील किया इस मौके पर कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह जिला महासचिव चांद मलिक जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा जदयू किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रवि शंकर कुशवाहा जदयू पिंजरावा पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद जदयू मानिकपुर पंचायत अध्यक्ष विशेष कुशवाहा जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी जदयू नेता अंबिका सिंह जदयू नेता गिरिजेश चंद्रवंशी जदयू वरिष्ठ नेता राजनाथ महतो एवं लल्लू मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

सड़क हादसे में मृत हुए युवक के याद में शुभचिंतकों ने कैंडिल जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर दी श्रदांजली

कुर्था,अरवल:- कुर्था थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव के 21 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण कुमार उर्फ लकी के बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण,सहपाठी तथा शुभचिंतकों ने कैंडिल जलाकर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी। इस कार्यक्रम का आयोजन सुधांशु कुमार ने किया।

इस मौके पर कैंडिल सभा का संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव ने कहा कि मृतक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है वह लड़का बहुत संघर्षशील था और पढ़ने में बहुत तेज था उसके विचार से सभी साथी प्रभावित थे इसीलिए सैकड़ों की संख्या में युवा महिला एवं बुजुर्ग इस श्रदांजलि में उपस्थित हुए हैं।

इस मौके पर मखदुमपुर गांव निवासी मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह ने उक्त युवक के ब्याख्यान देते हुए रो पड़े और उक्त युवक के बारे में कहा कि जितनी प्रशंशा की जाए वह कम होगा मेरे पास शब्द नहीं है कितना अच्छा लड़का था उसके जाने से समाज को क्षति पहुँची है इस मौके पर कुर्था जन्माष्टमी समिति के अध्यक्ष इंजीनियर रमेश कुमार, कांग्रेस नेता हारून राशिद, युवा राजद नेता रंजन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना यादव सहित सैकड़ों की संख्या में उनके मित्र, गांव की पुरूष एवं महिलाएं तथा शुभचिंतक उपस्थित थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट