17 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

दुर्गा पूजा का महोत्सव मिलजुल कर हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाए- जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव के विधि व्यवस्था को लेकर रोहाई पंचायत के रोहाई ग्राम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आम जनों से अपील की गई कि किसी प्रकार का सांप्रदायिक दंगा ना फैलाएं एवं इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ शांति से मनाएँ। पंडाल जाने वाले रास्ते की संकीर्णता को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि ट्रैफिक का परिचालन सुचारू रूप से हो ताकि राहगीरों को किसी प्रकार का दिक्कत का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान लोगों से वार्ता करते जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक।

पंडाल के आसपास नंगी तारों को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि नंगी तारों के जगह कवर्ड तार लगाएँ एवं तारों की ऊंचाई मानक मापदंडों के अनुसार कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अरवल, अनुमंडल पदाधिकारी अरवल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल, प्रखंड विकास पदाधिकारी करपी, अंचल अधिकारी करपी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

swatva

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना किया गया विधि विधान पूर्वक

अरवल -दुर्गा पूजा महोत्सव का उत्साह इस वर्ष चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया है।शहर से लेकर गांव तक देवी मंदिरों को लाइटिंग के सहार भव्यता प्रदान किया जा रहा है। कई पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। नवरात्र के शुरुआत के साथ ही आरती पूजन को लेकर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों की सुबह शाम भीड़ उमड़ने लगी है।

इस वर्ष लाइटिंग को लेकर पुरानी अरवल, महावीर चौक, सब्जी मंडी के पंडाल की चर्चा किया जा रहा है। जबकि बासिलपुर, उमेराबाद, भदासी, फखरपुर आदि जगह पर ही पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।बैदराबाद में भी पंडालों में सजावट और लाइटिंग इस बार अद्भुत किया जा रहा है।पंडाल की लाइटिंग देश भर के विभिन्न मंदिर की तर्ज पर कराई गई है। जिस पर लाखो रुपए खर्च करने की चर्चा है। आयोजन समिति के लोगों के अनुसार इस साल दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पंडाल और लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रहेगा

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की हुई पूजा

जिले में देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों व घरों में नव शक्तियों का तीसरा स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा की गई। भगवती चंद्रघंटा की पूजा कर भक्तो ने माता को अक्षत, चंदन जल, फुल,फल चढ़कर पुजा किया इनके पूजन यम नियम के बंधन से मुक्ति मिलती है।नवरात्र शुरू होते ही पूरा इलाका दुर्गा की भक्ति में तल्लीन हो गया। सुबह से मंदिरों में मां की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लग रही है।भक्तो काफी उत्साह दिख रहा है

मंदिरों व घरों में चल रहा दुर्गा सप्तशती का पाठ

नगर परिषद और प्रखंडो के दुर्गा स्थानों में मंगलवार को चंद्रघंटा माता की पूजा की गई आज भक्त मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना करेंगे। पंडाल और मंदिरों के अलावा भक्तों ने अपने घरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया और आरती की। इस बीच दुर्गा पूजा पंडाल में चहल-पहल बढ़ती जा रही है। सजावट कार्यों में वृद्धि हो रही है पंडालों का निर्माण-कार्य तेजी से चल रहा है

रामेश्वर उच्च विद्यालय बम्भई में विशेष स्वच्छता अभियान विषय पर किया गया कार्यशाला

अरवल – दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय औरंगाबाद के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई, अरवल में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत डीबीजीबी शाखा-उसरी के प्रबंधक अमित कुमार ने विद्यालय के बच्चों के बीच पधारकर “विशेष स्वच्छता” विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा स्वच्छता से होनेवाले दिब्य फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उन्होंने बच्चों से अपील की कि अपने विद्यालय प्रांगण के अलावा अपने घर और आसपास की भी साफ-सफाई पर पूरा-पूरा ध्यान दें और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें, तभी स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को भलि-भांति पूरा किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में विधालय के विशेषकर यूथ क्लब के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार, राकेश रंजन एवं नेहरु युवा केंद्र, बम्भई पंचायत के अध्यक्ष रवि कुमार की सक्रियता प्रमुख रही।

किसी भी अप्रिय घटना के लिए आयोजक को जिम्मेदार माना जाएगा होगी कार्रवाई – जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मो० कासिम की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय के समाकक्ष में दुर्गापूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में विचार विमर्श के उद्देश्य से पूजा आयोजकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सरकार के निदेशों को विस्तार पूर्वक दुर्गापूजा के आयोजकों को बताया गया।

आयोजक और पदाधिकारी के साथ बैठक करते जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया कि इस जिला में सभी पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न होते आ रहा है यह पर्व भी आपसी सम्प्रदायिक भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है। सभी पूजा पंडालों में पुरूष एवं महिला वोलंटियर को नियुक्त करना अनिवार्य होगा।

महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार बनाना है, ताकि किसी प्रकार के समस्या उत्पन्न न हो सभी पूजा पंडाल के सुरक्षा कर्मी पुरी तरह से अपने उतरदायित्वों का पालन करेंगे। सभी पंडाल एवं मुख्य स्थलों पर सी सी टी वी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा एवं इससे संबंधित फ्लैक्स का चस्पा करना पंडालों में अनिवार्य होगा। सभी पंडालों में लाईट की व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए अग्नि की सुरक्षा हेतु सभी पंडालों में पर्याप्त मात्रा में अग्निशामक यंत्र एवं पानी बालू वगैरह की व्यवस्था कर लेनी होगी।

मूर्ति विर्सजन एवं रावण बद्ध के समय पूरी तरह से चौकस रहकर भीड़ को नियंत्रित करना है। पूजा आयोजकों को यातायात नियंत्रित करने हेतु भी निदेशित किया गया ताकि आम लोगों को किसी प्रकार का दिक्कत न हो जो भी पूजा समिति के लोग पडाल में मूर्ति स्थापित कर रहे है, उनको लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा वगैर लाईसेंस के इसे गैर कानूनी माना जायेगा एवं आयोजक पर विधि सम्मवत कार्रवाई की जायेगी। आयोजकों को पूजा पंडाल पर लाईसेंस धारी का नाम एवं नम्बर, जिला आपातकालीन केन्द्र का नम्बर अग्निशामक दल का नम्बर थाना का नम्बर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। यदि कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो इससे संबंधित अनुज्ञप्ति अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त करना अनिवार्य होगा एवं कार्यक्रम अच्छे वातावरण में करना है, ताकि इसमें किसी प्रकार का हंगामा उत्पन्न न हो।

पूजा समितियों को निदेशित किया गया कि सभी वालंटियर्स को फोटो युक्त पहचान पत्र एवं विशेष प्रकार के परिधान जारी करेंगे। जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा विसर्जन जुलूस पर लाइसेंस की अनिवार्यता को स्पष्ट किया गया। मूर्ति विसर्जन 25 अक्टूबर 2023 संध्या 6:00 बजे तक निश्चित रूप से करने का निदेश दिया गया। किसी भी अप्रिय घटना के लिए आयोजक को जिम्मेदार माना जायेगा एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं भी दी गई और साथ में अपील भी की गई कि सभी समितिया सुरक्षा को

प्राथमिकता दें। पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पुलिस चौकन्ना रहे एवं पेट्रोलिंग करते रहें। पंडाल लगाने एवं जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस के आवेदन ससमय जमा करा लें समय समाप्ति के बाद लाइसेंस के लिए कोई भी आवेदन थाने में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सभी लोग असमाजिक एवं शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखेंगे यदि ऐसे लोग नजर में आते है तो उनके नामों की सूची उपलब्ध कराया जाय, ताकि इन पर विशेष निगरानी रखी जा सके। उपस्थित पूजा पंडालों के पदचारकों से भी राय लिया गया।

उपस्थित पदधारकों द्वारा आश्वासन दिया गया कि पूर्व की तरह यह पर्व भी शांतिपूर्ण माईचारे के साथ सम्पन्न होगा। बैठक में अपर समाहता उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

अरवल जिले की मानिकपुर पुलिस ने शराब सप्लायर को 10 लीटर देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल:- अरवल जिले की मानिकपुर ओपी की पुलिस ने एक शराब सप्लायर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है इस संबंध में पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने मानिकपुर ओपी में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताया कि अरवल पुलिस को कई दिनों से गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक व्यक्ति नीतीश कुमार पिता बैजू चौधरी जो गया जिला के कोंच थाना अंतर्गत श्रगांव का रहने वाला है वह खटांगी में कई दिनों से आकर शराब बेच रहा है गुप्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु पूर्व में ही अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जो उक्त शराब सप्लायर पर कड़ी निगरानी रख रही थी। जैसे ही सोमवार को पुनः सूचना प्राप्त हुआ वह व्यक्ति खटांगी में शराब बेच रहा है।

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानिकपुर ओपी अध्यक्ष अनवर अली पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार एवं मानिकपुर ओपी के सशस्त्र बलों के साथ खटांगी गांव में छापेमारी की गई परंतु छापेमारी के क्रम में अंधेरे एवं गांव के गली का फायदा उठाकर शराब सप्लायर नीतीश कुमार भागने में सफल रहा पुनः उक्त टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में गया जिले के कोच थाना क्षेत्र स्थित श्रगांव में छापेमारी कर नीतीश कुमार पिता बैजू चौधरी को उसके घर से 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र स्थित भरथुआ गांव निवासी अश्विनी कुमार पिता उमेश यादव जो अपने ससुराल मानिकपुर ससुराल आया हुआ था और शराब पीकर हंगामा कर रहा था जिसे मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेश प्रसाद यादव मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बालक की मौत

कुर्था,अरवल:- स्थानीय थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के पास एसएच 69 पर सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। जिसकी पहचान औरंगाबाद जिले के उसास दउरा निवासी मोहम्मद अनवर के सात वर्षीय पुत्र आरिफ के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपने माँ के साथ मुबारकपुर गांव में किराए के मकान में रहता था।

मंगलवार को वह अपनी मां के साथ कुछ दूरी पर रह रही अपने मौसी के यहां गया हुआ था अचानक आरिफ बाहर निकलकर सड़क किनारे चला गया जिसमें मोतेपुर की तरफ से तेजी से आ रही पीकअप वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह दूर जा गिरा हालांकि वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दी। हालांकि पिकअप वाहन एवं चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को हवाले कर दी। जैसे ही बच्चे की मृत होने की सूचना परिजन को मिली तो स्थानीय लोगों के साथ मुबारकपुर के पास एसएच 69 सड़क को जाम कर दिया। हालांकि कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं बीडीओ डॉ जियाउल हक जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोशिश नाकाम रहा।

फिर मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग गाड़ी मालिक को बुलाने की जिद करते रहे हालांकि करीब तीन घंटे एसएच 69 जाम रहा वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बीडीओ थानाध्यक्ष ओपीअध्यक्ष ने मुआवजे की राशि दिलाने का आश्वासन दिया तब तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया। वहीं मृत बच्चे की माँ एवं मौसी की रो रोकर हालात खराब थी उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कुछ ही पल में उसका चिराग की जान जा चुकी है।

बच्चे की हुई मौत मामले में कुर्था पुलिस ने गाड़ी को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि बच्चे का शव तीन घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में पड़ा रहा वहां भी परिजन शव को एम्बुलेंस से अरवल नहीं ले जाने दे रहे थे पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह,थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने आक्रोशित परिजनों को काफी देर तक समझाया लेकिन वे तत्काल गाड़ी मालिक से मुआवजा की मांग पर अड़े थे उसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सरकार द्वारा मुआवजा की भुगतान का प्रावधान होने की बात समझाई तत्पश्चात बच्चे की माँ शबाना प्रवीण ने चालक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।

माँ के चीत्कार से माहौल गमगीन 

मृत बच्चे की माँ शबाना प्रवीण की चीत्कार से आसपास के सभी महिलाओं के आंखों में आंसू टपक गए। शबाना प्रवीण की एक बच्चा एवं एक बच्ची थी जिसमें बच्चे की मौत पर गोद मे लिए छोटी बच्ची को लेकर वह बार बार बेहोश हो रही थी और बाबू बाबू कहकर बुला रही थी लेकिन उसे क्या पता था कि उसका बाबू इस दुनिया मे नहीं है।

हालांकि शबाना की बहन का और भी हाल बुरा था क्योंकि मौसी के नाते वह बच्चा को बहुत प्यार दुलार देती थी और घटना के दिन भी प्यार दुलार दे रही थी लेकिन मौसी को क्या पता था कि उसका दुलार यही अंतिम प्यार दुलार है कुछ ही मिनटों में बच्चा मौसी के नजर से हटकर दूर हुआ कि पिकअप वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पिता मोहम्मद अनवर पंजाब में मजदूरी कर परिवार का किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे बच्चे को पढ़ाने के लिए ही उसास दउरा घर पर न रहकर कुर्था मुबारकपुर में किराए के मकान में पत्नी एवं बच्चे को रखा था।

पोक्सो एक्ट के मामले में फरार नाबालिग लड़की पहुँची थाना

कुर्था,अरवल:- कुर्था थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को एक युवक द्वारा शादी की नीयत से अपहरण करने के मामले में अपहत नाबालिक लड़की स्वयं थाना पहुंच गई। जिसके बाद कुर्था पुलिस ने उसे महिला पुलिसकर्मी के निगरानी में जहानाबाद न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान दर्ज करवाया। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक लड़की के पिता ने एक माह पहले अपने पुत्री को एक युवक द्वारा शादी की नीयत से बहला फुसलाकर अपहरण करने का आवेदन दिया था जिसमें कुर्था पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिकी युवक नाबालिग लड़की को लेकर दिल्ली चला गया था।

हालांकि एक माह रहने के बाद जब युवक के पास पैसा खत्म हो गया तथा इधर कुर्था पुलिस की दबिश से घबराकर किसी बहाने से लड़की को घर लाने के क्रम में नाबालिग लड़की को पटना जंक्शन पर तबीयत खराब होने का दिलाशा देते हुए दवा लाने के झांसा देकर लड़की को छोड़कर फरार हो गया। जब युवक काफी देर के बाद नहीं लौटा तो नाबालिग लड़की कुर्था थाने पहुंच गई।

गुमशुदगी मामले में गायब नाबालिग लड़की पहुंची कुर्था थाना

कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के ढोन्ढ़रा गांव की एक गुमशुदा नाबालिग लड़की एकाएक मंगलवार को कुर्था थाने पहुंच गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के पिता ने दो दिन पहले अपने लड़की की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें पुलिस उस नाबालिग लड़की को खोजबीन में लगी हुई थी लेकिन मंगलवार को एकाएक नाबालिग लड़की स्वयं थाने पहुंच गई जिसे महिला पुलिस की अभिरक्षा में न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान दर्ज कराया गया।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here