विधि विधान पूर्वक किया गया मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, शहर से लेकर गांव तक गूंज रही है मंत्रोचार की गूंज
अरवल – नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव से किया। सुबह होते ही शहर से लेकर गांव तक सभी देवी मंदिरों में पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालु की भीड़ देखी गई। पूजा पंडाल और घरों में कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू है। घर-घर में नवरात्र को लेकर पूजा पाठ के दौर शुरू होने से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा से कठिनतम परिस्थितियों में भी भक्तों का मन कभी कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होता है साथ ही तप, साधना, वैराग्य, सदाचार, संयम की भी वृद्धि होती है और सर्व सिद्धि के साथ विजय प्राप्त होती है। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से माता को अक्षत, पुष्प, फल, दीप और विभिन्न प्रकार के भोग अर्पण किया। आज श्रद्धालु मां चंद्रघंटा की पूजा करेंगे।
देर रात तक चल रहा है पंडाल का निर्माण
पूजा समिति के द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण देर रात तक चल रहा है पंडाल और उसके आसपास के रास्तों में आकर्षक लाइट लगाया जा रहा हैं उसके साथ ही तोरण द्वार का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। मूर्ति बनाने वाले कलाकार माता की मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। साथ ही विभिन्न पूजा पंडाल और मंदिरों में बज रहे देवी गीत से पूरा माहौल भक्ति रस में डूबा हुआ है।
आसमान छूने लगे फलों के दाम
नवरात्रि के चलते फलों के दाम आसमान पर है बाजारों में फल खरीदने वाले की भीड़ है। क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इन दिनों नवरात्र व्रत में है। जिसके कारण बाजार में फल, दूध और फलाहारी मिठाई की मांग बढ़ गई है। बाजार में उन्नत किस्म के केला 60 रुपए प्रति दर्जन, सेब 120 से 150 रुपए प्रति किलो, अनार 200 रुपए किलो, सिंघाड़ा के आटा 250 रुपए किलो, अमरुद 100 रुपए किलो वही संतरा डेढ़ सौ से 200 रुपए किलो बिक रहा है।
पूजा पंडाल के लिए जारी किया गया आवश्यक दिशा निर्देश, गड़बड़ी फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
अरवल -जिलान्तर्गत दुर्गापूजा एवं दशहरा पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संचारण हेतु पूजा कमिटी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है साथ ही पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक हिदायत की गई है। जिलान्तर्गत कुल 100 प्रतिमा स्थापित होनी है। असामाजिक उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए कुल तीन हजार व्यक्तियों के विरुद्ध बाउण्ड डाउन की कार्रवाई की गई है। सभी प्रतिमा स्थल पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
की जायेगी। सभी जुलूसों का विडियोग्राफी की जायेगी तथा ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी। सभी संवेदनशील मार्गों का सत्यापन कर लिया गया है। सोशल मीडिया या फेसबुक, ट्वीटर तथा व्हाट्सऐप के माध्यम से धार्मिक उन्माद और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जूलूस मार्गों के आस-पास के भवनों के छत पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सभी जगह पलैग मार्च किया जायेगा। सभी क्षेत्रों में वरीय पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे।
सभी आयोजक अनुज्ञप्ति प्राप्त कर ही पंडाल का निर्माण करायेंगें।आयोजक पंडाल का निर्माण आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप करायेंगें। ऐसी कोई हॉकी अथवा दृश्य (व्यंग्य चित्र सहित) जूलूसों पंडालों में नहीं होगा जिससे किसी सम्प्रदाय, जाति, वर्ग अथवा समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचे। आयोजक अपने-अपने पंडाल में प्रसाद वितरण एवं सुरक्षा हेतु वोलेंटियर को रखेंगें। पूजा समिति के वोलेंटियर रात्री में भी पंडाल की निगरानी करेंगे।
पूजा समिति, समिति के सभी सदस्यों की पहचान पत्र उपलब्ध करायेंगें। पंडाल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवायेंगें।जूलूस में किसी प्रकार का शस्त्र का प्रदर्शन एवं हर्ष फायरिंग नहीं करेंगे। डी.जे. का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
पंडाल में अग्निशमक यंत्र लगायेंगे। पंडाल में लगने वाले वायर खुला नहीं रखेंगें।पंडाल का निर्माण बिजली के पोल/तार के पास नहीं करेंगे।पंडाल में महिला/पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश/निकास द्वार बनवायेंगे। आयोजक जूलूस का रुट नहीं बदलेंगें एवं भड़काऊ गाने नहीं बजायेंगें। आयोजक पूजा समिति के सभी सदस्यों का नाम, पता, मोबाईल नंबर आधार नंबर एक पंजी में संचारित करेंगे तथा संबंधित थानाध्यक्ष को भी उपलब्ध करायेंगे।
अरवल पुलिस ने किया भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब वरामद , चालक और उपचालक को किया गया गिरफ्तार
अरवल – पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अरवल जिलांतर्गत दुर्गा पूजा त्योहार के अवसर पर शराब की बरामदगी हेतु प्रत्येक दिन समकालिन अभियान चलाया जा रहा है तथा वाहन जांच किया जा रहा है। इसी क्रम में 16 अक्टूबर को मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार राजीव रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में फुलचन्द्र यादव, थानाध्यक्ष कलेर, पु०अ०नि० समशेर आलम एवं कलेर थाना द्वारा एन०एच० 139 पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
समय करीब 09:30 बजे पूर्वाह्न ठाकुर बिगहा के पास औरंगाबाद के तरफ से एक छ चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन DLILAU 5406 आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रोक कर जांच किया गया तो पाया गया कि इसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब है। उक्त ट्रक को विधिवत तलसी ली गयी तो 240 कार्टुन में 11520 पैकेट में कुल 2073.6 ली० विदेशी शराब है। वाहन को जब्त किया गया है एवं चालक मंजीत कुमार, उम्र 25 वर्ष पे० नरेश ग्राम रोहा, थाना-खारखोता, जिला सोनीपत (हरियाणा) एवं उपचालक अक्षय उम्र 24 वर्ष, पिता-ईश्वर, ग्राम-येड़ा, थाना खरखोता, जिला सोनीपत (हरियाणा) दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके अतिरिक्त दुर्गा पूजा के अवसर पर चलाये जा रहे महा समकालिन अभियान के तहत कलेर थाना एवं ए०एल०टी०एफ० अरवल के सहयोग से 94 ली० देशी महुआ शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी –
एक चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन न0-0LILAI5406, विदेशी शराब की कुल मात्रा 2073.6 ली०, 9.4 लीटर देशी महुआ शराब, एक किपैड सैमसंग का मोबाईल।
अरवल पुलिस ने चौदह आरोपियों को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में किया गया जावा महुआ नष्ट
अरवल – पुलिस की बड़ी कार्रवाई पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर चौदह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार 15 अक्टूबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी दो, मारपीट में एक, और मद्यनिषेध के मामले में ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार
किंजर थाना से छह (मद्यनिषेध के मामले में ), कुर्था थाना से तीन (मद्यनिषेध के मामले में ), अरवल थाना से दो (वारंटी एक मद्दनिषेध के मामले में एक), मेहंदिया थाना से एक (वारंटी ), परासी थाना से एक (मारपीट में ), शहर तेलपा ओ0पी0 से एक (मद्यनिषेध के मामले )
साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत चार हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 56.05 ली० देशी शराब और 2500 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया है।
बैठक में नित्यानंद राय के हाथों को मजबूत करने का लिया गया निर्णय
अरवल – भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई अरवल के जुड़े यादव समाज के लोगो की बैठक अरवल स्तिथ एक निजी होटल में भाजपा जिला प्रवक्ता रौशन कुमार यादव के अध्यक्षता में किया गया । बैठक में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानाद राय के हाथो को मजबूत करने का निर्णय लिया गया तथा जिला में भाजपा से जुड़े यादव कार्यकर्ता 25- 25 यादव समाज को लोगो को जोड़ेंगे।
रौशन कुमार यादव ने कहा कि हमलोग अपने समाज के लोगो के बीच जाकर के नित्यानद राय तथा रामकृपाल यादव के बारे में लोगो से बताएंगे भाजपा में जितना यादव लोग जुड़ेंगे उतना हक हमलोग भाजपा से लेंगे तथा आगामी कार्यक्रम को लेकर के भी चर्चा किया गया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव पूर्व सैनिक जितेंद्र यादव अरवल ग्रामीण मंडल महामंत्री शिवशंकर यादव करपी मंडल महामंत्री भरत यादव अरवल नगर उपाध्यक्ष उमाकांत यादव वाणिच्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण यादव भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल यादव उपस्थित थे
उत्पाद विभाग ने जिले क्षेत्र में चलाया सघन जांच अभियान
अरवल : जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा दुर्गा पूजा और दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए शराब के निर्माण और बिक्री सेवन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है 16 अक्टूबर को एलटीएफ के साथ संयुक्त छापेमारी में उत्पाद विभाग द्वारा मेहंदिया थाना अंतर्गत पहलेजा नट विगहा मेहंदीया नट विगहा कलेर थाना अंतर्गत अग्नूर में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान कई भट्टी को ध्वस्त किया गया साथ ही जावा महुआ को विनिस्ट किया गया हालांकि पुलिस की भनक लगते हैं इस धंधा में संलिप्त कई लोग भागने में सफल हो गए विभिन्न स्थानों से तीन आरोपित को गिरफ्तार किया गया
रावण वध के आयोजन स्थल का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा दशहरा उत्सव विधि व्यवस्था को लेकर माध्यमिक विद्यालय बैदराबाद के सामने पुरानी पुल के पास रावण वध के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पुल पुराना होने के कारण कमजोर है अतः जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नहर पुल पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा एवं आयोजक इस बात को सुनिश्चित करेंगे की पुल पर किसी प्रकार का भीड़भाड़ अथवा भगदड़ की स्थिति ना मचे।
उक्त स्थल नहर किनारे होने के कारण आयोजक को निदेशित किया गया कि नहर किनारे मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो। यह भी निर्देशित किया गया कि आयोजन स्थल के आसपास पटाखे की दुकान नहीं लगाई जाएगी एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण सत्र को विकसित किए जाने का दिया गया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति अरवल के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा के बाद आवश्यक निर्देश दिया गया इसके तहत प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने हेतु सभी एम ओ आई सी बी एच एम/बी ओ एम को निदेश दिया गया।
जितने भी गर्भवती महिलाओ का ए एन सी किया जा रहा है, उन सभी महिलाओं का लाइन लिस्टिंग तैयार कर संस्थागत प्रसव कराने हेतु निदेश दिये गये प्रत्येक प्रखण्ड में मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण सत्र को विकसित किये जाने का निदेश दिया गया साथ ही आवश्यक उपकरणों की खरीदी वी एच एस एनसी मद मे उपलब्ध राशि से किये जाने का निदेश दिया गया।
एन सी डी कार्यक्रम के अन्तर्गत समीक्षा में पाया गया कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सी बी ए सी फॉर्म को भरा जा रहा है। किन्तु ए एन एम के द्वारा एन सी डी स्क्रीनिंग नहीं की जा रही है। जिसका संज्ञान लिये जाने एवं एन सी डी स्क्रीनिंग कराने का निदेश दिया गया।
कुर्था प्रखंड क्षेत्र में 550 लोगों पर की गई निरोधात्मक कारवाई
कुर्था,अरवल:- दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुर्था थाना क्षेत्र से 392 एवं मानिकपुर ओपी क्षेत्र से 150 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। दुर्गा पूजा से पहले अलग-अलग गांवों के लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस की कार्रवाई से अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि अलग-अलग गांव में मूर्ति स्थापित कर हो रहे दुर्गा पूजा के त्योहार में कोई अशांति नहीं फैलाए। इसलिए कुर्था थाना क्षेत्र में 392 एवं मानिकपुर ओपीक्षेत्र में 150 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जिसमें कुर्था में 238 लोगों से एवं मानिकपुर में 100 लोगों से बॉन्ड भरवाए गए हैं।
दूसरी ओर त्योहार के दौरान अवैध शराब के धंधा पर पूर्ण रुप से नियंत्रण को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है। इसके लिए सभी रुट में अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस पदाधिकारी को रात्रि गश्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है और मेला का आयोजन किया जाता है। मेला में विधि व्यवस्था और शांतिपूर्ण ढंग से नवरात्र संपन्न हो जाए इसके लिए कुर्था पुलिस चुस्त दुरुस्त है। दुर्गा पूजा को लेकर शांति कायम रखने के लिए स्थानीय प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है।
जमीनी विवाद में मारपीट एक बुजुर्ग घायल
कुर्था,अरवल:- कुर्था थानाक्षेत्र स्थित ढोन्ढ़रा मुसन बिघा गांव में पैतृक संपत्ति की विवाद में मारपीट होने का मामला प्रकाश में आई है। मिली जानकारी के अनुसार मुसन बिघा गांव निवासी 75 वर्षीय सुरेश यादव को अपने ही भाई सुदामा यादव के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा है जिसमे सोमवार को दोनों में तू तू मैं मैं होने लगा उसके बाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गई।
लड़ाई झगड़े में सुरेश यादव का सिर फट गया और सिर से खून निकलने लगी तो आनन फानन में वे कुर्था थाना पहुंचे इस संबंध में घायल सुरेश यादव ने बताया कि पूर्व में संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था उसी को लेकर सोमवार को एकाएक सुदामा यादव, मुकेश यादव एवं रविन्द्र यादव ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की है। उन्होंने कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराकर लौटने के क्रम में कुर्था थाना में आवेदन देने की बात कही।
10 लीटर देशी शराब बरामद
कुर्था,अरवल:- मानिकपुर ओपी अध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में सोमवार शाम को ओपी क्षेत्र के खटांगी गांव में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री को रोकने के लिए मानिकपुर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 10 लीटर देशी शराब बरामद हुई है। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहा।
पूजा पंडालों का अधिकारियों ने लिया जायजा
कुर्था,अरवल:- प्रखंड मुख्यालय स्थित कुर्था बाजार के सभी पूजा पंडालो में सुरक्षा के खास इंतेजाम के मद्देनजर सोमवार रात्रि को पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह, बीडीओ डॉ जियाउल हक, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने घूम घूम कर हर पंडालों का जायजा लिया तथा सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन ब्यवस्था, सीसीटीवी की व्यवस्था, पंडाल का निर्माण में विद्युत तारों की स्थिति, पंडालों की मजबूती, रौशनी की व्यवस्था वगैरह की जांच की।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट