Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

भाकपा माले ने पत्रकारों के गिरफ्तारी के विरुद्ध में आक्रोश मार्च निकाल जाताया विरोध

अरवल – न्यूज क्लिक व जनपक्षधर पत्रकारों पर छापे और गिरफ्तारी के खिलाफ अरवल में विरोध मार्च पूरे शहर में निकाला गया। जिसका नेतृत्व भाजपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने किया मार्च के बाद एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शोएब आलम ने की इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विगत 3 अक्टूबर को मीडिया संस्थान न्यूजक्लिक के दफ्तर सहित उससे जुड़े कई प्रतिष्ठित पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस ने अचानक छापा मारा तथा संस्थान के संस्थापक प्रवीर पुरकायस्था, प्रशासनिक अधिकारी अमित चक्रवर्ती; पत्रकार उर्मिलेश, भाषा सिंह, अभिसार शर्मा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया बाकि लोगों को तो पूछताछ के बाद देर शाम छोड़ दिया गया लेकिन प्रवीर पुरकायस्था और अमित चक्रवर्ती को जेल भेज दिया गया।

‘द न्यूयाॅर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के आधार पर छापा मारा गया, जिसमें पुलिस ने न्यूजक्लिक पर चीन से पैसा लेने का आरोप लगाया है पत्रकारों पर कई प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगाते हुए यूएपीए तक की धारा लगा दी गई है । मोदी शासन में भारत में प्रेस की आजादी का ग्राफ लगातार नीचे ही गिरता जा रहा है। 180 देशों की सूची में भारत आज 161 वें स्थान पर है।

इतनी शर्मनाक हालत आजाद भारत ने कभी नहीं देखी थी मोदी सरकार अब सोशल मीडिया की आजादी को भी नियंत्रित करने के प्रयास में है. मेनस्ट्रीम यानि ‘गोदी मीडिया’ तो पूरी तरह से उसके चंगुल में है ही, जिसपर वह करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाती है. बावजूद, सरकार अंदर से बेहद भयभीत रहती है। इसलिए अब वह सोशल मीडिया को निशाना बना रही है, जहां मोदी सरकार और भाजपा के झूठ की पोल खोलने की संभावना अब भी मौजूद है. सोशल मीडिया पर सक्रिय जनपक्षधर मीडिया ग्रुपों व पत्रकारों पर इसी कारण कई बहाने बनाकर हमला किया गया है।

इस तरह के हमले के खिलाफ पूरे देश में प्रेस की आजादी की पुनर्बहाली की मांग पर बड़े बड़े कार्यक्रम चल रहा है। इस अवसर पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य और येपवा नेत्री कॉम लीला वर्मा,कॉम सुरेंद्र प्रसाद,कॉम शुएब आलम,नगर सचिव नंदकिशोर कुमार, युवा नेता नीतीश कुमार, सहित दर्जनों नेता शामिल थे। सभा को भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉम रविंद्र यादव ने संबोधित किया।

तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अरवल- उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब सेवन एवं निर्माण करने वाले के विरुद्ध में छापेमारी अभियान चलाई गई इस दौरान तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त बातों की जानकारी उत्पाद विभाग द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर बलिदाद निवासी जीतू कुमार को गिरफ्तार किया गया है वही इंजोर निवासी पिंटू कुमार आदित्य दास को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

20 अक्टूबर को इंडोर स्टेडियम में दिव्यांग जन संवाद का किया जाएगा आयोजन

अरवल – 20 अक्टूबर को स्थानीय इनडोर स्टेडियम में दिव्यांग जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला और जिले से बाहर के दिव्यांग कार्यक्रम में भाग लेंगे।परिसदन में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव हृदय यादव ने इसकी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को दिव्यांग लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा है।साथ ही कहा की कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर प्रेरित किया जाएगा।

देश की कुल आबादी के 15 प्रतिशत दिव्यांग की आबादी है फिर भी दिव्यांग को लोग असहाय और लाचार समझते हैं जबकि दिव्यांग अगर एकजुट होकर मतदान करें तो किसी भी राज्य में तख्ता पलट करने की हैसियत रखते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह, श्याम रजक, एवं वर्तमान मंत्री समीर महासेठ भाग लेंगे।साथ ही पार्टी के दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कवि जी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

शारदीय नवरात्र को लेकर हो रही है दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजायमान

अरवल – शारदीय नवरात्र शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्र का आरंभ होने से जिले के सभी देवी मंदिरों,पूजा पंडाल के साथ अधिकांश घरों में कलश स्थापना के साथ ही सप्तशती के मंत्र गुंजायमान हो रहे हैं।जिले में नव दुर्गा के आराधना की तैयारियां पूजा समिति द्वारा देर रात तक चल रही है। श्रद्धालु अपने-अपने घरों और पूजा पंडाल में कलश स्थापना कर नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री पूजन अर्चन किया और अपने परिवार के लिए खुशहाली का वरदान मांगा। वहीं देवी मंदिर में सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भिड़ देखी गई।पंडालों में भी मां दुर्गा के पाठ और पूजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के पूजा पूरे जिले में भक्ति भाव से होगी।

बाजारों में बढ़ी चहल-पहल 

नवरात्र शुरू होते ही बाजारों में भीड़ देखी जा रही है खासकर नवरात्र में लोग फलाहार रहते हैं इसलिए फल की दुकान पर ज्यादा भीड़ देखी। दशहरा नजदीक आने से लोग शहर से गांव लौट रहे हैं। जिसके कारण छोटे छोटे बाजारों में भी रौनक बढ़ रही है।

प्रशासन भी कर रही तैयारी

दुर्गा पूजा को लेकर जिले के सभी थाना में शांति समिति की बैठक हो चुकी है। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी पूजा पंडाल में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की जाती है जिसकी तैयारी की जा रही है।प्रशासन की ओर से भी शारदीय नवरात्र पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पूजा कमिटी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

अरवल जिले की कुर्था पुलिस ने चार अभ्युक्तों को किया गिरफ्तार, 35 लीटर देशी शराब भी की बरामद

कुर्था,अरवल:- दुर्गा पूजा के अवसर पर एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर चलाये जा रहे महासमकालीन अभियान के तहत अरवल जिले की कुर्था पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाकर चार अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया है एवं 35 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने कुर्था थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया दुर्गा पूजा के अवसर पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं।

महासमकालीन अभियान के क्रम में पूर्व से फरार अभियुक्त नगीना मांझी पिता रघुनी मांझी, देवलाल मांझी पिता नन्हक मांझी दोनों गौहरा टोला चिरारी बीघा का रहने वाला है साथ ही कुर्था थाना एवं एएलटीएफ के सहयोग से एक अभियुक्त राम ध्यान मांझी पिता महेश्वर मांझी को कुर्था थाना के मानेपाकड़ से 35 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है वहीं एक अन्य अभियुक्त वीरेंद्र कुमार मांझी पिता स्वर्गीय बेचन मांझी जो कुर्था बाला पर का रहने वाला है शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।

वहीं उन्होंने बताया कुर्था थाना क्षेत्र के गौहरा टोला चिरारी बीघा गांव निवासी नगीना मांझी के ऊपर 2002 में कुर्था थाने में पूर्व में भी नक्सली गतिविधि में लिफ्ट होने एवं 2020 में शराब बेचने के मामले में आरोप पत्रित थे। वहीं उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर अरवल पुलिस सजग है तथा पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह,थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार भी मौजूद थे।

आहर में डूबने से एक सात वर्षीय बालक की मौत

कुर्था,अरवल:- कुर्था थाना अंतर्गत मानिकपुर ओपीक्षेत्र के नसिरना गांव में ब्रह्मदेव स्थान के पास आहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नसिरना गांव निवासी दीपक मांझी के 7 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार गांव में ही ब्रह्देव स्थान के पास आहर के पानी से कपड़ा साफ कर रही माँ के पीछे पीछे चला गया हालांकि माँ को कुछ पता नहीं चला की बच्चा कब उसके पीछे पीछे चला आया तथा वह कपड़ा धोने में मशगूल थी जब वह पानी मे डूबने लगा और छोटे छोटे बच्चे चिल्लाने लगे तो उनकी नजर अपने बच्चे पर पड़ी तो आसपास के लोगों को माँ ने हो हल्ला कर बुलाया जबतक उस बच्चे को ग्रामीण बाहर निकालते तबतक उसकी जान जा चुकी थी।

हालांकि परिजनों एवं ग्रामीणो ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दी। उसके बाद शव को परिजनों द्वारा घर ले जाया गया तब जाकर परिजनों ने मानिकपुर पुलिस को सूचना दी जिसके आलोक में अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार उसके घर जाकर परिजनों से पूछताछ एवं जांच पड़ताल कर यूड़ी केस दर्ज करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया।

स्थानीय ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार मृत बालक के पिता दीपक मांझी बहुत निर्धन है इसका एक मात्र पुत्र था तथा तीन पुत्री है । माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है वहीं बहनों के चीत्कार से आसपास खड़े लोगों के भी आँखों मे आंसू टपक रहा था हालांकि कई जनप्रतिनिधियों ने उसके घर पर जाकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए सांत्वना दी।

पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ माँ शैलपुत्री की कि गई पूजा अर्चना

कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में शुभ मुहूर्त में रविवार को शारदीय नवरात्र माँ दुर्गा की कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया। जहां पूजा पंडालो,मंदिरों के अलावे घरों में लोगों ने विधि विधान से कलश स्थापित की।

कुर्था बाजार स्थित बड़ी दुर्गा पूजा पंडाल, वीरेन्द्र विद्रोही चौक पर स्थित पूजा पंडाल, बजरंग बली मोड़ स्थित पूजा पंडाल, शकुराबाद मोड़ पर स्थित पूजा पंडाल, मानिकपुर, मोतेपुर सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में स्थित पूजा पंडालों में विधिवत कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। नवरात्रा के पहले दिन पहले दिन माँ शैलपुत्री की आराधना कर लोगों ने सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की।कुर्था,मानिकपुर व मोतेपुर बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र का उत्साह देखते बन रहा है जहां माँ दुर्गा के मंत्रोच्चार से पूरा इलाका गूंज रहा है।

दुर्गा सप्तशति का पाठ शुरू

कलश स्थापना के साथ हीं पूजा पंडालो,घरों आदि में दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू हो गया और माता शैलपुत्री की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा तथा आरती की गई। कलश स्थापना को लेकर रविवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की चहल पहल तेज दिखाई दी।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट