Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

14 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

नगर परिषद के स्थाई सशक्त समिति के द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगाई गई मुहर

अरवल – नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में नगर परिषद सशक्त स्थायी समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में किया गया। इस दौरान कोई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद आवश्यक निर्णय लिया गया बैठक के दौरान ई ई एस एल कंपनी के द्वारा संतोषजनक काम नहीं करने से नगर परिषद क्षेत्र में लाइट से जगमग नहीं रहने के कारण और कंपनी की लापरवाही को देखते हुए सशक्त स्थाई समिति द्वारा निर्णय लिया गया की टेंडर को रद्द करते हुए तीन हजार नए लाइट मंगा कर नगर परिषद के 25 वार्ड में सभी पोलो पर लाइट लगाकर उजाला किया जाएगा।

दशहरा त्योहार को देखते हुए सफाई के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा और नगर परिषद के सभी वार्डों में सफाई कर्मी और बढा करके सफाई कराई जाएगी। अभी तक सभी 25 वार्ड में 2365 घरों में नल जल का पानी सप्लाई चालू कर दी गई है और कुछ वार्ड बाकी पड़े हैं उस वार्ड में भी जोर से काम चल रहा है और जल्दी पूरा करते हुए सभी वार्डों में नल जल की पानी पहुंचा दिया जाएगा।

मूर्ति विसर्जन के समय सभी रूटों पर वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था की जाएगी क्योंकि आने-जाने वाले लोग को परेशानी ना हो। नगर परिषद क्षेत्र के जितने भी नहर घाट सोन घाट इत्यादि सभी को जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी उपाध्याय जमीला खातून कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी सशक्त स्थाई समिति सदस्य रवि रंजन कुमार नेहा कुमार प्रवीण कमला देवी एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

रवि महा अभियान के तहत किसानों को जैविक खेती एवं नई तकनीक को अपनाने की दी गई सलाह

अरवल – कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) अरवल द्वारा रवी महा अभियान के तहत जिला स्तरीय रवी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कृषि भवन अरवल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रविन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, अरवल, प्रभात कुमार झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरवल एवं जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, अरवल विजय कुमार द्विवेदी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच का संचालन शिव कुमार गोस्वामी, कृषि समन्वयक के द्वारा किया गया।

उप विकास आयुक्त अरवल द्वारा अपने संबोधन में किसानों को जैविक खेती एवं खेती के नई तकनीकों को अपनाने की सलाह दी गई साथ ही उप विकास आयुक्त, अरवल एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा रवी महाभियान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं उद्यान विभाग द्वारा केले के पौधे का वितरण किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रसार कर्मियों को रबी फसल के बीज का पंचायतवार लक्ष्य उर्वरक का लक्ष्य एवं कृषि यांत्रिकरण योजना से अवगत कराया गया तथा शत् प्रतिशत बीज का उठाव ससमय कराने का निदेश दिया गया। साथ ही बताया गया कि प्रखण्ड स्तरीय रवी कर्मशाला का आयोजन 16 से 29 अक्टूबर के बीच जिले के सभी 05 प्रखण्डों में किया जाना है।

कृषक बंधु बीज प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर आवश्यकतानुसार बीज प्रतिष्ठान अथवा होम डिलेवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) अरवल सुधीर कुमार के द्वारा बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत किसानों को आधुनिक कृषि पद्धति से खेती करने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर कृषि यंत्र रोटावेटर, पावर टिलर रीपर, मिनी ट्रैक्टर, थ्रेसर, पम्पसेट, राईस मील, आटा मील, पावर स्प्रेयर सिंचाई पाईप, जीरोटीलेज मशीन सहीत 108 तरह के कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक अनुदान राशि देने का प्रावधान है। साथ हीं यदि किसान राज्य में निर्मित कृषि यंत्र खरीदते हैं तो किसान को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राशि दी जाएगी। अमित कुमार उप परियोजना निदेशक, आत्मा सह सहयक निदेशक उद्यान, अरदल के द्वारा बताया गया कि किसान बंधु मिनी स्त्रीकलर मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, मशाला की खेती एवं आम, अमरूद, पपीता, केला इत्यादि का पौधा प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन का योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही किसान बंधु आत्मा योजना के तहत आवश्यकतानुसर विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं अरविन्द कुमार, उप निदेशक (कृषि अभि) भूमि संरक्षण, अरवल द्वारा भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। अनिता कुमारी, वरीय वैज्ञानिक सह-प्रधान के०वि०के० अरवल के द्वारा बीजोपचार एवं मोटे अनाज की खेती पर चर्चा किया गया। उक्त कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में कार्यरत सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकरी प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं सभी अधिकृत बीज विक्रेता ने भाग लिया।

कार्यक्रम में श्री मनीष कुमार अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी श्री अजय कुमार झा, सहायक निदेशक (कृषि अभि०), श्री उपेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य कृषि कर्मी तथा गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।

जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

अरवल – जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के सभी प्राथमिक, सामुदायिक केन्द्र पर शनिवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेला में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण स्वास्थ्य जाँच कराने पहुंचे।

स्वास्थ्य सेवाएँ सामान्य ओ०पी०डी की संख्या 801, बाल हृदय योजना के तहत बच्चों की स्क्रीनींग 217. चिन्हित की गई बाल हृदय बच्चों की संख्या 02. गम्भीर कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जाँच 50 चिन्हित की गई गम्भीर कुपोषित बच्चों की संख्या 11 एन०सी०डी० स्क्रीनींग की संख्या 262, विकलांगता जाँच की संख्या 01, नेत्र जाँच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु मरीजों को चिन्हित की गई संख्या 56, मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम संबंधित सेवाएँ की संख्या 306 किया गया। साथ ही डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उत्सव के रूप में इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक सभी एम बी बी एस एवं आयुष चिकित्सक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की पूरी टीम इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर अपने दायित्त्वों का निर्वहन करते नजर आए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सलीम जावेद ने बताया की प्रतिदिन औसत रोगियों की संख्या प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगे इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में लगभग दुगनी हो जाएगी। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में सभी जरूरतमंदों की पैथोलॉजिकल जांच की गई एवं सभी लाभार्थियों को जरूरी स्वास्थ्य जाच के बाद निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी।

न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर अंचल पदाधिकारी कलेर पर लगाया गया जुर्माना

अरवल – अपर समाहर्ता संजय कुमार के न्यायालय ने कलेर अंचलाधिकारी पर न्यायालय के आदेश अनुपालन नही करने के कारण पाॅच सौ रुपए जुर्माना लगाए तथा यह राशि उनके वेतन से भुगतान करने का आदेश दिए। विनोद कुमार सिंह ने न्यायालय में अतिक्रमण अपील दायर किए थे। जिसमे ग्रहण के बिन्दु पर सुनवाई के दौरान अंचलाधिकारी कलेर से प्रतिवेदन की मांग की गई थी।

लगातार तीन बार मांग के वाबजूद कोई प्रतिवेदन प्राप्त नही हुआ और न ही कोई जवाब दाखिल किया गया जिसके पश्चात न्यायालय कार्य मे बाधा उत्पन्न हुई तब न्यायालय द्वारा कार्यवाई करते हुए अंचलाधिकारी कलेर पर पाँच सौ रुपये अर्थदण्ड लगाते हुए उनके वेतन से काटने का आदेश पारित किए।

तेरह अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार देसी और विदेशी शराब भी किया गया जब्त

अरवल – जिले की पुलिस पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल तेरह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार तेरह अक्टूबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर लूट के कांड में तीन, मद्यनिषेध के मामले में दस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

किंजर थाना से पांच (मद्यनिषेध के मामले में )

रामपुर चौरम थाना से तीन (लूट के कांड में)

शहर तेलपा ओ०पी० से तीन (मद्यनिषेव के मामले में )

करपी थाना से एक (मद्यनिषेध के मामले में )

अरवल थाना से एक (मद्यनिषेध के मामले में )

साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत सात हजार पांच सौ रू० जुर्माना वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 12.05 ली0 देशी शराब और 112.05 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है।

अरवल पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया जब्त

अरवल – अरवल पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया कि 13 अक्टूबर को संध्या में अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक टेम्पू में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाया जा रहा है।

प्राप्त गुप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०ज०नि० उमेश राम, थाना अध्यक्ष करपी , पु०अ०नि० पियुष कुमार जयसवाल, पु०अ०नि० प्रमोद कुमार एवं कलेर थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा करपी-वंशी पक्की रोड पर करपी मतखान के समीप जांच किया जा रहा था। इसी क्रम में एक बिना नम्बर प्लेट के टेम्पू को पुलिस द्वारा रोका गया पुलिस को देखते ही वाहन चालक वाहन को कुछ दूर पहले ही रोककर भागने लगे। तत्काल पुलिस द्वारा उन सभी का पीछा किया गया जिसमें एक व्यक्ति चंदन कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पे० ननपत साव ग्राम सरावली थाना करपी जिला अरवल को पकड़ लिया गया।

उक्त टेम्पु का विधिवत जांच किया गया तो जांच के क्रम में टेम्पू से कुल 112.500 ली विदेशी शराब बरामद हुआ। इस संबंध में करपी थाना कांड सं0-876/2023, धारा-30 (2) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि 2018 अंकित किया गया है एवं गिरफ्तार अभियुक्त चंदन कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पे० मनपत साव ग्राम सरावली थाना करपी जिला अरवल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस की तत्परता से मोटरसाइकिल लुटेरे को किया गया गिरफ्तार

अरवल – पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कर भाग रहे लुटेरों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। मालूम हो की 13 अक्टूबर को रात्रि करीब 08:30 बजे मंतोष कुमार, पे० नागेन्द्र यादव, ग्रा०-हैबतपुर, थाना रामपुर चौरम, जिला-अरवल अपने पिता जी के साथ होन्डा मोटरसाईकिल BR-56L-9810 से अरवल से रामपुर चौरम अपने घर जा रहे थे ताजन बिगहा मुर्गी फार्म के पास चार अपराधकर्मियों द्वारा मोटरसाईकिल रोककर पिस्टल का भय दिखाकर उनका मोटरसाइकिल छिन लिया तथा दो अपराधकर्मी बलिदाद लख के तरफ एवं दो अपराधकर्मी अरवल के तरफ भागने लगे।

उसी समय बलिदाद लख के तरफ से रामपुरचौरम थाना की गश्ती गाड़ी जाते हुए दिखाई दिया, जिसे रोककर मंतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि मेरा मोटरसाईकिल अपराधकर्मी छिनकर बलिदाद लख के तरफ ही भाग रहे हैं। रामपुरचौरम थाना के गस्ती गाड़ी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं बल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए। अपराधियों का पीछा किया गया तथा बलिदाद लख के पास एक अपराधकर्मी सुमित कुमार पिता रामचन्द्र ग्राम वासिलपुर थाना अरवल, जिला अरवल को उक्त मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया गया तथा अन्य अपराधकर्मी का पीछ किया गया, परन्तु अंधेरे एवं जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे।

सूचना प्राप्त होते ही फिरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु राजीव रंजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में तत्काल एक चैन का गठन किया। जिसमें पु०नि० अवधेश कुमार थानाध्यक्ष अरवल, पु०अ०नि० संजय सिंह, प्रभारी बै०ओ०पी० वैदराबाद, पु०अ०नि० मनोज कुमार रामपुरचौरम थाना अध्यक्ष, पु०अ०नि० जयकिशोर पासवान, प्रभारी प्रहार टीम, पु०अ०नि० रविरंजन, मेहन्दिया थाना, पु०अ नि० सुमित कुमार, अरवल थाना, पु०अ०नि० युगेश कुमार राय, रामपुर चौरं थाना को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा अपराधकर्मी सुमित कुमार के निशानदेही के आधार पर अन्य अपराधकर्मियों में से श्रवण कुमार, पिता स्व० पासवान, सा०-वासिलपुर थाना + जिला- अरवल को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इस संबंध में रामपुर चौरं थाना काण्ड सं0-94/2023, धारा-392 भादवि दर्ज किया गया है।

दुर्गा पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर:-अनवर अली

कुर्था,अरवल:- दुर्गापूजा को लेकर मानिकपुर ओपी परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक राजस्व अधिकारी रंजीत कुमार उपाध्याय एवं ओपीध्यक्ष अनवर अली की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न कराने को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा की गई.इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने पूजा कमेटियों को लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेने, पूजा पंडालों में विद्युत कनेक्शन लेने, अग्नि से बचाव से संबंधित उपकरण रखने, सीसीटीवी कैमरा लगवाने व पूजा के दौरान शांति बनाये रखने,वोलेंटियर के रूप में समझदार युवक को रखने तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की वहीं उन्होंने हेट स्पीच से बचने को कहा और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हेट स्पीच की किसी तरह शिकायत होगी तो कानूनी कारवाई की जाएगी.वहीं ओपीअध्यक्ष अनवर अली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह पूर्व में दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से करते आए हैं उसी तरह इस बार भी त्यौहार को आपसी सद्भाव के साथ संपन्न करेंगे।

सभी पूजा समिति अपने अपने पंडालो में सीसीटीवी लगाने, अग्नियंत्र रखने या बालू,पानी की व्यवस्था रखने एवं सभी पदाधिकारियों के नंबर पंडालो के पास साटने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मनचले स्पीट आवाज वाली बाइक चलाएंगे तो उनकी खैर नहीं होगी वैसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। दुर्गा पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी वैसे तत्वों पर पुलिस सख्ती से कारवाई करेगी। वहीं राजस्व अधिकारी रंजीत कुमार उपाध्याय ने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मनाएं ऐसे किसी भी गलत शब्दों का प्रयोग न करें कि किसी भी समुदाय या जाति को ठेस पहुंचे। फेसबुक पर गलत पोस्ट करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपसी भाईचारा और विधि व्यवस्था को बनाए रखे व कहीं भी कोई अप्रिय घटना होती है तो कानून अपने हाथ में ना लें फौरन पुलिस को सूचना करें वहीं लोगों ने भी स्थानीय प्रशासन को दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने हेतु प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिया एवं आवश्यक सुझाव दिया। बैठक का संचालन चौकीदार संघ के अध्यक्ष मिथलेश कुमार उर्फ दारा सिंह ने की।

इस मौके पर विधुत विभाग के कनीय अभियंता सूरज कुमार,अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह,भाजपा नेता खालिक अंसारी,निघवां पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश,प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान,उपप्रमुख अखिलेश यादव,जिला परिषद सदस्य महेश यादव,मानिकपुर मुखिया अशोक कुमार चौधरी,पूर्व मुखिया मनोज कुमार अकेला,राजद नेता रामदीप यादव,पंचायत समिति सदस्य महेश यादव,सरपंच चितरंजन पासवान,इकबाल अंसारी,नरेन्द्र सिंह,बबलू कुमार,वीरेंद्र कुमार एवं अन्य राजनीतिक, सामाजिक एवं दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों सहित सभी पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहें।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट