Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

युवा राजद ने डा राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर केंद्र सरकार की नाकामी को उजागर करने का लिया संकल्प

नव नियुक्त पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र देते।
नव नियुक्त पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र देते

अरवल : युवा राजद बिहार द्वारा निर्देशित महान समाजवादी नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथी पर युवा राजद अरवल के बैनर तले राजद जिला कार्यालय में मनायी गई। इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया के तैलचित्र माल्यार्पण कर श्रद्धा ब्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरवल युवा राजद के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कि जबकि संचालन प्रधान महासचिव मो सबा करीम ने किया।

इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के दौरान अरवल युवा राजद के द्वारा दूसरे चरण के आंदोलन का आगाज हुआ। आदरणीय लालू प्रसाद यादव ,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह व राजेश यादव के मार्गदर्शन मे युवा राजद अरवल के गाँव और पंचायत में जनसम्पर्क अभियान कर लोगो को वर्तमान मोदी सरकार के वादा खिलाफी ,केंद्र सरकार से जातीय जनगणना की माँग, केंद्र सरकार के द्वारा लाई गयी नयी शिक्षा नीति के खिलाफ और गरीब, मजदूर, पिछड़ा विरोधी नकाबपोश चेहरा को उजागर करने का काम करेंगे। प्रधान महासचिव मो सबा करीम ने कहा की युवा राजद देशभर मे जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर ग्राम चौपाल लगाएगी।

ग्राम चौपाल के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा लगातार आरक्षण और संविधान पर किये जा रहे हमले पर विस्तार से जन जागरण अभियान चलाया जाएग। जनगणना,बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ युवा राजद गांव में चौपाल कार्यक्रम चलाएगी जो लगातार 25 नवम्बर तक चलेगी और 26नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

नव गठित युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष राकेश मुस्कान,मिथलेश कुमार यादव, प्यारे लाल बिंद, मो नूर आलम ,दीपू रंजन और प्रखण्ड अध्यक्ष अरवल आलोक कुमार, कलेर मो अफसर अली, करपी सोनू निगम, बंशी दयानंद यादव, कुर्था सुनील सक्सेना का मनोयन पत्र जिला अध्यक्ष जगजीवन राम , युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, प्रधान महासचीव सबा करीम के द्वारा दिया गया। इस मौके पर उमेश पासवान,गुड्डू कुमार,धनंजय कुमार,भूषण कुमार,विकाश कुमार,मुलायम कुमार,बबलू कुमार,राकेश कुमार,रामबाबू चौधरी के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणधीर कुमार को विधिक संघ व न्यायालय कर्मियों के द्वारा दी गई भावभीनी विदाई

अरवल : अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणधीर कुमार का विदाई समारोह विधिक संघ भवन एवं व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। विधिक संघ भवन में विदाई समारोह की अध्यक्षता विधिज्ञ संघ अध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने की ।इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने रणधीर कुमार की न्यायप्रिय, सादगी से जीने वाले एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति बताते हुए कहा कि इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। सादगी, विद्वता इनको विरासत में मिली है जो इन्होंने अपने जीवन में मूर्त रूप से अमल में ला रहे हैं।

अधिवक्ताओं ने कहा कि रणधीर कुमार ने बार और बेंच में समन्वय बनाते हुए न्यायिक कार्य किया तथा उन्हें आज तक क्रोध में कभी नहीं देखा गया। वह सभी के लिए समान रूप से सुलभ तरीके से उपलब्ध रहे तथा न्याय हित में लिए गए उनके निर्णय की प्रशंसा अधिवक्ताओं ने की ।इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि हमें इनके साथ करीब तीन माह कार्य करने का मौका मिला है जिसमें इनके कार्य करने की क्षमता के हम कायल हैं। हम दोनों भाई की तरह थे तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इन्हें न्याय क्षेत्र में सर्वोच्च पद पर जाने की शुभकामना देते हैं ।

इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विभूति भूषण ने कहा कि ये हमारे बड़े भाई की तरह हैं तथा हमेशा इनका मार्गदर्शन हमे मिला। स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है,ये जहां भी जाए ,लेकिन हमलोगो का मार्गदर्शन करते रहे। मुंसिफ ईश्वर चंद्र अकेला ने कहा कि रणधीर कुमार के साथ काम के दरम्यान पता ही नहीं चला कि कैसे समय बीत गया। ये बहुत ही मृदु स्वभाव के थे,हमारे न्यायिक व्यवस्था के अभिन्न अंग थे। इनके चले जाने से हम अपने आपको एक क्षती महसूस कर रहे हैं। अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि रणधीर सर हमारे न्यायिक साथी के साथ साथ पड़ोसी भी हैं।

इनके यहां से जाना हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व में समानता है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इसी तरह क्षेत्र में गौरव प्राप्त करने की कामना करता हूं ।इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी उर्मिला आर्य ने कही कि ये हमारे बड़े भाई के समान थे। मैंने यहां पहली बार अपना योगदान दिया था तब से इनके सानिध्य में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है तथा वे मेरा उचित मार्गदर्शन हमेशा देते रहे हैं ।इनके तबादला होने के बाद यहां से चले जाना सेवाकाल का एक सामान्य बात है लेकिन मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति है। यह जहां भी रहे खुशी पूर्वक परिवार के साथ जीवन व्यतीत करें एवं इनका स्नेह हम पर बराबर बना रहे।

इस अवसर पर महासचिव सुभाष चंद्र बसु , अधिवक्ता सियाराम शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, राधाकांत शर्मा ,राम ऊदय उपाध्याय, अरुण कुमार, संतोष कुमार, कमलेश कुमार ,कामेश्वर सिंह ,पशुपतिनाथ, अरविंद कुमार, शैलेश कुमार, वशिष्ठ नारायण,रंजय कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे। वही न्यायालय कर्मियों के द्वारा ब्यवहार न्यायालय परिसर में उनकी भावभीनी विदाई दी गई जिसमें न्यायालय कर्मी गणेश चौधरी, छोटे नारायण सिंह, अभिमन्यु शर्मा, मुकेश कुमार, राजन कुमार, अरविंद कुमार,ऋषि ,शशीरंजन, राॅबीन कुमार, विमलेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य न्यायालय कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणधीर कुमार अपने आपको गमगीन होने से रोक नहीं सके।

पर्यावरण को संतुलित करने में वृक्षों का रहता है महत्वपूर्ण योगदान – जिला पदाधिकारी

वृक्षारोपण करती जिला पदाधिकारी पदाधिकारी।
वृक्षारोपण करती जिला पदाधिकारी पदाधिकारी।

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अरवल के विद्यालयों के बालिकाओं के साथ पौधा रोपण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण में वृक्षों की भूमिका के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वृक्ष धरती के लिए फेफड़े का कार्य करते है, जो प्रदूषण ग्रहण कर स्वच्छ वातावरण प्रदान करते है। इसी लिए वृक्षों को तरु मित्र भी कहा जाता है पर्यावरण को को संतुलित करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। अतः इसका संरक्षण अत्यावश्यक है।

वृक्ष लगाने के बाद जब तक तैयार नहीं हो जाते हैं तब तक इनकी रखवाली एक परिवार के सदस्य के रूप में करना चाहिए उन्होंने बालिकाओं को भी पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण से संबंधित बातें बताई। साथ ही बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा परिसर में पौधा रोपण किया गया।

जनता दल यु कार्यालय में मनाई गई जयंती

अरवल : जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय अरवल में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की 54 वां पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता मे मनाया गया।इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा की डॉ राम मनोहर लोहिया एक उमच्च कोटि का समाजवादी चिंतक थें।

उन्होंने अपने जीवन से मृत्यु तक गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहे। वह अपने जीवन में अपने सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं किया। राममनोहर लोहिया जी ने अपने जीवन में जो आदर्श, अनुशासन, आम लोगो के प्रति सवेदनशीलता का पालन किया था, उनके आदर्शों पर चलकर ही बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकसित राज्य के श्रेणी में पहुंचने का काम निरंतर दिन रात करने में लगे हुए है।

सूबे के ग्रामीण इलाकों में जो विकाश की किरणे पहुची है, वह नीतीश कुमार की कर्मठता को दर्शाता है।इनके नेतृत्व में सभी वर्गों का समान रूप से विकास हुआ है, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के अलावे लक्ष्मण सिंह भगवान वर्मा राम जन्म सिंह विद्या किशोर के अलावा कई लोगो ने इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ,और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

न्यायिक दंडाधिकारी को विदाई विदाई देते हैं न्याय कर्मी।
न्यायिक दंडाधिकारी को विदाई विदाई देते हैं न्याय कर्मी।

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में दूर्गापूजा पर्व के आलोक में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई जिला पदाधिकारी द्वारा सभा में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के सुझाव को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं जरूरी निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि बगैर अनुमति के जुलूस नहीं निकाला जायेगा साथ ही जुलूस में डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

जुलूस की अनुमति के लिए जो भी आवेदन करेंगे वो समय एवं रूट चार्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रूटचार्ट एवं समय का उल्लंघन कदाचार माना जाएगा एवं कार्रवाई की जाएगी जो नी पंडाल आयोजक लाईसेंस के लिए आवेदन करेंगे, उनके साथ 15-20 स्वयं सेवी लोगों का फोटो एवं आधार कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बिजली विभाग की निदेश दिया गया कि जितने भी पंडाल के लिए बिजली का आवेदन प्राप्त हो उसका अच्छे तरह से बिजली व्यवस्था का जायजा लेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।

इसके बाद सभी अधिकारियों को निदेशित किया गया कि मूर्ति विसर्जन को शाम ढलने के पहले ही विसर्जन कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि नदी एवं तालाबों से संबंधित किसी भी प्रकार की संभावित घटना कि स्थिति ना हो सके। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को भी क्षेत्रिय स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निदेश दिया गया। पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग को शराब से संबंधित जाँच एवं रेड को सख्त एवं तेज करने के निदेश दिये गये। साथ ही बताया गया कि दूर्गापूजा के अवसर पर ब्रेथ एनालाईजर से जाँच एवं ट्रैफिक बैरिकेड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों पर भी दृष्टि बनायें रखेंगे एवं उसकी सत्यता की जाँच करते हुए खडन करना भी सुनिश्चित करेंगे जिससे कि किसी भी तरह के अप्रत्याशित माहौल को बनने से रोका जा सके। उनके द्वारा आगे बताया गया कि जहाँ तक हो सके पर्यावरण अनुकूल नर्ति का निर्माण एवं प्रतिस्थापन हो एवं विसर्जन भी पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए किया जाय।

बैठक में माननीय सदस्य विधान परिषद श्री रामबली सिंह, माननीय नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती साधना कुमारी पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी दल के राजनीतिक प्रतिनिधि के साथ शांति समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

पुलिस 5 शराबी सहित 30 लीटर देशी शराब की बरामद

कुर्था,अरवल:- कुर्था थाने की पुलिस ने बुधवार रात्रि को गश्ती के दौरान तीन तो मानिकपुर ओपी की पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो शराबी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचई गांव निवासी संदीप कुमार रानानगर गांव निवासी सन्नी कुमार चमंडी गांव निवासी भगवान मिस्त्री जो बाजार में शराब के नशे में धुत था उसे थाने की गश्ती दल ने पकड़कर कुर्था थाना लाया।

जहां तीनों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि दर्ज की गई वहीं मानिकपुर ओपी की पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से केन्दारचक, नसिरना सहित पाँच गांव में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें केन्दारचक गांव से दो लोगों धनजी कुमार एवं रणवीर कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया वहीं नसिरना सहित अन्य गांव से कुल 30 लीटर शराब बरामद की।हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ न्यायालय द्वारा जुर्माना लेकर सभी को सशर्त रिहा किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 14 वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

कुर्था,अरवल:- बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने बाल विकास परियोजना कार्यालय कुर्था पर 14 वें दिन भी धरना दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गौरतलब हो कि विगत 29 सितम्बर से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका हड़ताल पर हैं जिससे सभी केंद्र बंद हैं इस संबंध में संघ के अध्यक्ष फ़रजानो बानो एवं सचिव रिंकू कुमारी ने कहा कि हमलोगों से काम तो सरकारी कर्मी के तरह लिया जाता है पर मजदूरी एक मजदूर के जैसा भी नही। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी हमे नहीं मिल रही है। वर्षो से वही घिसा पीटा मानदेय।

जिससे एक परिवार क्या एक व्यक्ति का भी खर्च नहीं चलाया जा सकता है ।सरकार सेविकाओं को 25 हजार तथा सेविका को 18 हजार वेतन दे साथ ही सरकारी कर्मी का दर्जा दे । पिछले दिनों के सभी बकाया राशि को सरकार भुगतान करे अन्यथा हमलोग अपने आंदोलन को और धारदार बनाएंगे । वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 अक्टूबर तक काम पर लौटने को कहा है नहीं तो विधिक कारवाई की चेतावनी दी है ।

जनसंवाद कार्यक्रम स्थगित होने से लोगों में मायूसी

कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड के इब्राहिमपुर पंचायत में शुक्रवार को जिलापदाधिकारी द्वारा लगाए जाने वाले जनसंवाद कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दी गई है इस बात की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि सर्वेश कुमार ने दी।

दरअसल इब्राहिमपुर पंचायत में पूर्व में 14 अक्टूबर को जनसंवाद कार्यक्रम निर्धारित किया गया था लेकिन उसे संशोधित करते हुए 13 अक्टूबर को कार्यक्रम निर्धारित किया गया जिसके आलोक में गुरुवार दोपहर तक सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई थी स्थल की साफ सफाई टेंट सामियाना वगैरह तैयार किया जा चुका था लेकिन एकाएक गुरुवार को शाम को मुखिया प्रतिनिधि को बीडीओ डॉ जियाउल हक द्वारा जानकारी दी गई कि अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक जनसंवाद कार्यक्रम इब्राहिमपुर पंचायत में स्थगित कर दिया गया है।

हालांकि जैसे ही पंचायत के लोगों को कार्यक्रम रद्द होने की सूचना प्राप्त हुई सभी के चेहरे पर मायूसी छा गई आमलोग आशा लगाए हुए थे कि इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न पदाधिकारियों से आमने सामने अपनी समस्याओं को लेकर बात करेंगे जिससे समस्या का समाधान निकलेगा लेकिन कार्यक्रम रद्द होने की सूचना पर सभी लोग उदास हो गए। बतातें चलें कि इससे पहले बारिश होने से किंजर पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम स्थगित किया गया था उसके बाद उसके नजदीकी पंचायत इब्राहिमपुर में भी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को लेकर दूसरे दिन भी कार्यक्रमों की मची रही धूम

अरवल : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर लगातार दूसरे दिन भी अरवल जिला अंतर्गत किशोरियों एवं बालिकाओं के प्रति समाज मे जन जागरुकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं प्रखंड स्तर पर किया गया। इस दौरान सबसे पहले सुबह में जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा समाहरणालय परिसर अरवल में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल विकास निगम पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का वृक्षारोपण करते हुए संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा कन्या मध्य विद्यालय बैदराबाद में वेडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया एवं छात्राओं के साथ वार्ता भी की गयी। वहीं अरवल शहर अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच समाज में बेटियों के महत्व को बताया गया। जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में बच्चियों के साथ संबाद किया गया एवं पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता के तहत उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया।

उनके द्वारा समाज मे बेटियों के प्रति हो रहे हिंसा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं के द्वारा समाज में बेटियों के प्रति हो रहे भेद भाव को समाप्त करने को लेकर संदेश दिया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम से आए पदाधिकारी मिशा सिंह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी विशेष कार्य पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला मिशन समन्वय धीरेन्द्र कुमार, सूरज कुमार सहित कई अन्य सहायक शिक्षक एवम छात्राएँ मौजूद थे।

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा से कार्यक्रम की हुई शुरुआत

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में “उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन सह वाद-विवाद भाषण” प्रतियोगिता का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित कर ‬‎ किया गया। वाद-विवाद/अमिमिता भाषण प्रतियोगिता में मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक ( समकक्ष) के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा तालिम की अहमियत, इंटर स्तर के विद्यार्थियों द्वारा उर्दू जुबान की अहमियत एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा उर्दू गजल की लोकप्रियता से संबंधित भाषण एवं वाद-विवाद की प्रस्तुति प्रदान की गई। इस क्रम में सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा के समूह गायन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई एवं मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा तालिम की अहमियत पर भाषण प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम के मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत भाषाओं की विविधताओं से भरा देश है। जिसमें एक उर्दू बहुत ही प्यारी भाषा है। जिसको और सुनने से ही एक अलग माहौल छा जाता है। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित बालिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएँ दी गई एवं बताया गया कि समय मिलते ही वे विद्यालय जाकर बालिकाओं से मुखातिब होंगी। इस बीच एक बालिका आलिया द्वारा एक बेहद ही भाव विभोर कर देने वाला नगमा “रेशम की नर्म सी होता है बेटियाँ” सुनाया गया। जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई।

प्रस्तुत कार्यक्रमों को सुनने के बाद प्रतिभागियों में से विजेताओं का पुरस्कार वितरण के लिए चयन किया गया। मैट्रिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार एस मो जिकरुल्लाह, एल एल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरियापुर इंटर स्तर पर प्रथम पुरस्कार नदीम साकिब, फतेहपुर संडा महाविद्यालय फतेहपुर संडा एवं स्नातक स्तर पर प्रथम पुरस्कार मो० नेयाज शम्सी, फतेहपुर संडा महाविद्यालय फतेहपुर संडा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के उर्दू शिक्षक गण तथा अन्य मौजूद रहे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट