Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों को देश के माटी से जोड़ना है – डाक उपाधीक्षक

अरवल : पायस मिशन स्कूल में “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत अरवल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार एवं डाक अधीक्षक बी० के० दूबे ने भाग लिया। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया। वही विद्यालय के छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।कार्यक्रम का उद्घाटन करते विद्यालय के निदेशक के साथ मुख्य अतिथि

“मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम का मकसद अपने देश की मिट्टी के महत्व को समझना एवं देश के वीरों के लिए इस माटी का क्या महत्व है, इसके बारे में लोगों को जागरूक करना था। भारत को शुरू से ही किसानों का देश कहा जाता है। इसके पीछे का कारण यही है कि हमारे देश के किसान अपनी माटी को अपनी माँ के समान ही सम्मान देते हैं तथा उसकी रक्षा करते हैं।

वर्त्तमान परिवेश में हम अपने देश की माटी के महत्व को भूलते जा रहे हैं, साथ ही कहीं ना कही हम अपनी संस्कृति को भी भूल गये हैं। इसी कारण से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने देश के बलिदानी, वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए इस अभियान की शुरूआत की है। इसके तहत देश के प्रत्येक व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, समंवयक प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की टीचर कविता शर्मा, संगीत शिक्षक द्विवेश मिश्रा, खेल शिक्षक नीरज कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित हुए।

नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा कलश यात्रा का किया गया आयोजन

अरवल : नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय कलश यात्रा मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा एवं न्यू ज्योति ग्रामीण सेवा संस्थान दोर्रा के सदस्यों के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दोर्रा पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य जवाहिर सिंह यादव शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व वार्ड सदस्य जवाहिर सिंह यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे देश में कलश यात्रा निकाला जा रहा है यह कलश यात्रा आजादी के अमृत काल में एक ऐतिहासिक काल माना जाएगा। उन्होंने कहा कि कलश हमारे जीवन के हर क्षण में काम आता है। जन्म के समय भी कलश स्थापना की जाती है और मरने के समय भी शरीर के साथ कलश विसर्जित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि कलश के उपर नारियल रखा जाता है। यह नारियल मनुष्य को इस बात की शिक्षा देता है कि परिवार के मुखिया को उपर से सख्त और अंदर से मुलायम होना चाहिए। इससे जीवन की गाड़ी बेहतर चलती है। कलश के उपर जो माला रखी जाती है उसका अलग महत्व है। जिस प्रकार माला में लगा हुआ फूल महकता है उसी प्रकार मनुष्य का जीवन भी दूसरों को सुगंध देने वाला होना चाहिए। इस कलश यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अरवल : राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय बम्भई, अरवल की यूथ ईको क्लब सोसायटी द्वारा मंगलवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी के संरक्षण में इस साल के निर्धारित मेंटल हेल्थ इश्यू थीम(2023) “मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार”विषय पर स्लोगन राइटिंग इंवेट का आयोजन किया गया।

जिसका संयोजन डॉ० ज्योति कुमार एवं मनीष कुमार, नोडल शिक्षक क्रमशः यूथ एवं ईको क्लब ने किया। इसमें क्लब के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षक डॉ०कुमार ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर साल 10अक्टूबर को मनाया जाता है जिसका मूल उद्देश्य दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य और मुद्दों पर जागरूक फैलाना तथा मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में सार्थक प्रयास करना है।

जाहिर है कि इस काॅम्पिटशन में चांदनी कुमारी, खुशी कुमारी एवं मुस्कान कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रहीं। प्रतियोगिता में ममता कुमारी,पंचम कुमार, प्रीति, मधु, स्मृति, संतन, लाल बाबू की भी प्रशंसनीय भूमिका रही। निर्णायक मंडल के सदस्यों में शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार, मनीष कुमार, राकेश रंजन ने भूमिका निभाई। प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी ने सभी विजेता व प्रतिभागियों के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने किया।

राधा स्वामी संगठन के द्वारा कन्यादान योजना के तहत दिया गया चेक

अरवल : राधा स्वामी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम कन्यादान योजना का चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजनाओं का लाभ आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्ति को राधास्वामी संगठन के समाजसेवीयो द्वारा एकावन हजार से एक लाख रुपये का चेक के रुप में दी जाती है। राधास्वामी संगठन के द्वारा समाज में समाजिक न्याय और सहायता का एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

इस प्रकार के सामाजिक योगदान से समाज में समृद्धि और आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हर व्यक्ति की जीवन में बदलाव ला रहा है। आज कन्यादान योजना अन्तर्गत एकावन हजार का चेक पाकर उसरी पंचायत एवं सिहुली गोरया के सभी लाभार्थी के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रजनी मोहन मुखिया अपने कार्यकाल में हम सबो को आने जाने का रोड निर्माण कराया औऱ आज आपके ही माध्यम से बेटियों को चेक उपलब्ध कराया गया यह बहुत बड़ा उपकार किया है आप हर दुःख सुख में साथ देते आये है।

इस अवसर पर रजनी मोहन मुखिया ने राधास्वामी संगठन के हर कार्यकर्ता को साधुवाद देते हुए भावुक शब्दो मे बोले कि यहां जितनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई बहुत ही कल्याणकारी योजना है। इसका लाभ सभी लोगों को उठाना चाहिए। कन्यादान योजना चेक वितरण के समय उपस्थित जिला प्रभारी छोटु पासवान,पूर्व मुखिया रजनी मोहन ,आनन्द मुखिया ,विनय कुमार ,सोनू कुमार शर्मा जी,चंदन जी, के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

पंकज कुमार सुमन के नेतृत्व में अतिथि शिक्षकों ने पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह को सौंपा ज्ञापन

अरवल : उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन अपने सिस्टमंडल के साथ पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया को अपना मांग पत्र सौपा अतिथि शिक्षक ने अपने मांग पत्र के माध्यम से पूर्व विधान पार्षद को बताया की जब बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षक हमारे सीट पर आएंगे तब हमारा सेवा समाप्त हो जाएगा ,चुकी अतिथि शिक्षक सभी विद्यालय में लगभग 5 वर्षों से अधिक समय से प्लस टू विद्यालय में सेवा दे रहे हैं।

इस मौके पर संजीव श्याम सिंह ने कहा मैं आपके मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करूंगा और विभागीय एक पत्र निकाला जाएगा जिसमें यह जिक्र होगा की जहां अतिथि शिक्षक कार्यरत है।वहां नई शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जाए पूर्व में भी माध्यमिक निदेशक गिरिवर दयाल के द्वारा पत्र निकाला गया था जिसमें यह कहा गया था जहां अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं वहां नया शिक्षक की बहाली नहीं किया जाए संजीव श्याम सिंह की बातों ने अतिथि शिक्षक में उत्साह बढ़ाया है।

अतिथि शिक्षक के शिष्टमंडल ने बताया की हम में से अधिकांश शिक्षक दूसरी सेवा में भी नहीं जा सकते हैं क्योंकि उनका उम्र सीमा समाप्त हो गया है यदि सरकार सेवा समाप्त कर देती है तो हमारा घर परिवार तवाह हो जाएगा इस मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रमोद कुमार संगठन सचिव मृत्युंजय कुमार, जिला प्रवक्ता ईश्वर दयाल अन्य शिक्षक मौजूद थे।

जन संवाद के माध्यम से आपकी समस्याओं से रूबरू होने आई हूं, अपनी समस्याओं से हमें अवगत कराए – जिला पदाधिकारी

अरवल : जन संवाद के माध्यम से आपकी समस्याओं से रूबरू होने आई हूँ। सरकार की योजनाओं का लाभ आप लोग ले रहे हैं या नहीं उस दिशा में आपके सहयोग से सार्थक पहल की जाएगी। पंचायत में सरकार की जो योजनाएं आप तक पहुंचानी है वह पहुंच रही है कि नहीं उससे भी अवगत होने आई हूँ।

दीप प्रज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी
दीप प्रज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी

उक्त बातें जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के बेलसार एवं बलिदाद पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आज सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी यहां उपस्थित हैं, किसी भी विभाग से आप जो जानना चाहते हैं, संबंधित पदाधिकारी उसके बारे में आपको बताएंगे।

पिछले तीन जन संवाद में पदाधिकारी पहले बोलते थे, बीच-बीच में जनता पूछती थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि आप लोगों से ज्यादा पूछना चाहिए।आप लोगों की क्या मांग है,आप किस योजना के बारे में जानना चाहते हैं उसे विभाग के पदाधिकारी आपको सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

इसके पूर्व जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित मंचासीन पदाधिकारीयों को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन विनोद कुमार द्वारा किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने बारी- बारी से अपनी समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। समस्याओं के बारे में बेलसार के रंजीत कुमार ने बताया कि 13-14 में हम सबों के का जमीन एन एच 139 के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है किंतु अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है।वही बेलसार के मोहम्मद जफर इमाम ने बताया कि सर्वे का ऑफिस मैनपुरा में बनाया गया है जहां आवागमन का कोई साधन नहीं है। सोहसा से बेलसार सड़क की हालत काफी जर्जर है।ऐसे में हम सबों को वहां आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है।

इस विपरीत परिस्थिति में सर्वे का ऑफिस प्रखंड मुख्यालय कलेर में करने की मांग रखी गई। कार्यक्रम में बेलसार के मिथिलेश सिंह ने पंचायत में पंचायत सरकार भवन एवं पुस्तकालय बनाने की मांग की। दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी समस्या जिलाधिकारी के पास रखी। संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। वही जिला द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विभाग के अधिकारियों ने लोगों को विस्तार से बताया एवं योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को उत्साहित किया।

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यदि योजना के लाभ मिलने में कठिनाई हो रही है तो आप सब संबंधित अधिकारियों से मिलकर बताएं इसका निराकरण किया जाएगा। वही वलिदाद पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बलिदाद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कला जत्था के कलाकारों ने स्वच्छता एवं दहेज विरोधी गीतों की प्रस्तुति देकर जन समुदाय को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

उनके द्वारा गाए गए सफाई गीत-साफ सफाई के मंत्र बताई, पहले जरूरी है साफ सफाई-नात बीमारी हम सब के सताई जैसे गीत गाकर लोगों से शौचालय अपनाने का संदेश दिया। वही दहेजिया के कईसन चलनियाँ ए माई, कैसे बनी बेटी दुल्हनिया हे माई जैसे दहेज विरोधी गीत गाकर लोगों को दहेज जैसे कुप्रथा को भगाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पदाधिकारी ने कला जत्था के कलाकारों को धन्यवाद देते हुए लोगों से स्वच्छता अपनाने की पुरजोर अपील की। देर शाम तक कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम में दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

नीतीश कुमार की पहचान बिहार में सुशासन बाबू के रूप में होती थी आज कुशासन की गोद में जाकर बैठ गए – उपेंद्र कुशवाहा

अरवल : इनडोर स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस नीतीश कुमार की पहचान बिहार के सुशासन बाबू के रूप में होती थी वहीं नीतीश कुमार आज कुशासन की गोद में जाकर बैठ गए और तेजस्वी को उप मुख्यमंत्री बनाकर फिर से बिहार को बर्बाद के करने के दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहां की जदयू का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है जल्द ही राजद में विलय हो जाएगा।बिहार की जनता नीतीश कुमार से ऊब चुकी है और जदयू के विकल्प के रूप में आशा भरी नजर से रालोजद को देख रही है। हाल में बिहार सरकार द्वारा जो जातीय जनगणना का आंकड़ा बिहार की जनता के बीच रखा गया है वह पूरी तरह से फर्जी है।क्योंकि बहुत सारे ऐसे गांव है जहां जातीय जनगणना करने वाले कोई अधिकारी गय ही नहीं तो आंकड़े पर विश्वास करना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से जानना चाहता हूं की सरकार द्वारा साल 15 व16 में कुछ खास जातियों का जातीय जनगणना कराया गया था जिसका आधिकारिक तौर पर जो सूची सरकार को प्राप्त हुई थी। उसके अनुसार बहेलिया जाति के जनसंख्या 67 हजार 535 था लेकिन इस बार की जाति के जनगणना में उनकी आंकड़ा 8 हजार328 बताया गया है वैसे ही चंद्रवंशी समाज के लोगों को सर्वे के अनुसार जातियों की संख्या 30 लाख 32हजार 823 बताया गया था।

जिसे इस बार के जातीय जनगणना के सूची में 21 लाख 5 हजार 144 बताया गया नीतीश कुमार जवाब दे की 15 16 में जब जातियों की संख्या अधिक थी इस बार काम कैसे हो गया।उन्होंने कहा कि मैं मंच से एलान करता हु की आने वाले समय में बिहार कि जनता नीतीश कुमार को सता से वेदखाल कर देगी।उन्होंने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं से यह कहने आया हू आगामी 2014 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को पुनः पीएम बनाकर गादी पर बैठना है।

इसके लिए सारे कार्यकर्ता पार्टी के साथ खड़े रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राम द्वारा किया गया जबकि मंच का संचालन पार्टी के कुर्था के पूर्व प्रत्याशी पप्पू वर्मा द्वारा किया गया। जबकि इस अवसर पर जबकि कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, शंकर झा आजाद, राष्ट्रीय महासचिव बैजनाथ मेहता, अरवल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष चंद्र यादव, जिला के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रीभा वर्मा, सहित कई लोग शामिल थे।

अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस के अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की होगी संगीतमय प्रस्तुति

पटना : ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला-संस्कृति प्रकोष्ठ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन 11 अक्टूबर के अवसर पर वर्चुअल संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच विशिष्ट पहचान बनायी है।

अमिताभ बच्चन ने पांच दशक से अधिक अपने सिने करियर में सैकड़ों सुपरहिट फिल्में दी है। अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा जगत के सर्वाच्च सम्मान दादा साहब फाल्के, पद्श्री, पदभूषण, पद्मविभूषण समेत कई सम्मान से सम्मानित किया गया है।अमिताभ बच्चन की शानदार अभिनय प्रतिभा का हर कोई मुरीद है। अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार आवाज और शानदार अभिनय से लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है।

जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्टीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर वर्चुअल संगीमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।वर्चुअल संगीत कार्यक्रम का आयोजन संध्या आठ बजे से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को जीकेसी कला- संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष पवन सक्सेना और राष्ट्रीय महासचिव सचिव शिवानी गौर भाग लेंगी।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उठाएं – जिला पदाधिकारी

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में कलेर प्रखण्ड के बेलसार पंचायत के बेलसार गाँव एवं वलीदाद पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वलीदाद में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत जिले के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने शाखाओं द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया।

इस क्रम में मत्स्य पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी, शिक्षा विभाग एवं सहायक कृषि पदाधिकारी के पदाधिकारी द्वारा लोगों को संबोधित किया गया। मत्स्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मछुआरों के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है। जैसे कि मछुआरें के लिए राहत योजना, समेकित कृषि प्रणाली (मत्स्य) इत्यादि। उनके द्वारा बताया गया कि पहले से मछलियों के घनत्व में बहुत ही कमी पाई गई है।

इस मुख्य कारण यह है कि जून से अगस्त माह के बीच मछलियों का प्रजनन काल होता है और इसी समय मछुआरों के द्वारा मछलियों के साथ साथ उनके बीजों को भी पकड़ लिया जाता है, जिससे कि मछली की वृद्धि दर कम हो जाती है। इसके लिए सरकार द्वारा मछुआरों के लिए 1500-1500 के तीन किस्त जून से अगस्त माह का राहत योजना के तहत दिया जाता है। उनके द्वारा आगे बताया गया कि मछुआरों के लिए निःशूल्क बीमा योजना भी चलाई जा रही है। जिसमें बीमित मछुआरों की अपरिहार्य मृत्यु होती है तो उसके लिए 05 लाख की सहायता एवं अपंगता के लिए 2.5 लाख की सहायता प्रदान की जाती है।

उन्होंने अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत से जनता को बताया और इसका लाभ उठाने के लिए निवेदन किया।पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया कि वर्तमान में लपी वायरस बहुत तेजी से पशुओं में फैल रही है। इसके बचाव के लिए उन्होंने बीमारी से ग्रसित पशुओं को अलग रखने एवं नजदीकी पशु चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में समेकित मूर्गी विकास योजना कार्यक्रम एवं दुग्ध उत्पाद से संबंधित योजनाएँ चलाई जा रही है।

योजना पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सरकार की योजनाओं के तहत सहायता प्रदान की जाएगी, जिसमें उन्होंने यह बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी आई टी आई में नामांकण लेते है तो उनको 2. 9 लाख एवं बी ऐड में अगर नामांकन लेते है तो उनके तीन लाख की राशि सहायत के रूप में प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अधिकतम चार लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि छात्र एवं छात्राओं के लिए बहुत प्रकार की छात्रवृति योजनाएँ चलाई जा रही है। जिससे कि प्रत्येक विद्यार्थी इससे लाभांवित होकर अपनी शिक्षा में मदद प्राप्त कर सकते है। सहायक कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान को प्रत्येक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने लोगों को दस्ताबेज संबंधित जानकारियाँ दी।

चिरारी बिघा गांव में पुनपुन नदी में डूबने से एक ब्यक्ति की मौत

कुर्था,एकसंवाददाता : कुर्था थाना क्षेत्र स्थित गौहरा टोला चिरारी बिघा गांव में मंगलवार को पुनपुन नदी में डूबने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के गौहरा टोला चिरारी बिघा गांव निवासी महेश मांझी पिता स्व.रघु मांझी उम्र 46 वर्ष सुबह 10 बजे शौच के लिए नदी किनारे गए हुए थे।

इसी दरम्यान पानी से हाथ मुंह धोने के दौरान उनका पैर फिसल गया और नदी के गहराई में डूबने लगे जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तबतक उनकी मृत्यु हो चुकी थी उसके बाद ग्रामीणों ने कुर्था थाने को सूचना दिया तत्पश्चात मौके पर अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एएसआई अर्जुन सिंह थाना के अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को जांच पड़ताल कर अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। इस मौके पर घमौल पैक्स अध्यक्ष अरशद करीम, पंचायत समिति प्रतिनिधि मुनन आलम, वार्ड सदस्य तपेश्वर चौधरी एवं स्थानीय चौकीदार मौजूद थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट