07 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

मेरी माटी मेरा देश जागरूकता कार्यक्रम लोगों में देश प्रेम कर रहा है जागृत

अरवल : नेहरू युवा केंद्र के अंबेडकर युवा क्लब परमपुरा के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

इसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नीतीश कुमार और सूरज कुमार के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सह भारतीय जनता युवा मोर्चा के रमन सिंह के द्वारा कलश में मिट्टी देकर किया गया। अमृत कलश यात्रा जी ए हाई स्कूल पटना औरंगाबाद रोड से होते हुए वासिलपुर थाना होते हुए प्रखंड कार्यालय से होकर शहीद भगत सिंह चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में युवाओं समेत जी ए हाई स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए।

swatva

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश एक जागरूकता कार्यक्रम है जो कि राष्ट्र प्रेम जागृत करने के उद्देश्य से पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला प्रवक्ता छोटी नीतीश, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, वाणिज्य प्रकोष्ठ जिला संयोजक भाजपा अरुण यादव एवं निशांत कुमार उपस्थित रहे

जिले क्षेत्र से दस अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गॉव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर दस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार छह अक्टूबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी तीन और मद्यनिषेध के मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

• अरवल थाना से तीन (वारंटी दो, मद्यनिषेध के मामले में एक )

• करपी थाना से तीन (मद्यनिषेध के मामले में 03 )

* कुर्था थाना से तीन (मद्यनिषेध के मामले में तीन )

• मानिकपुर ओ०पी० से एक ( वारंटी 01)

* साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत पांच हजार रू0 ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूल की गई है और मद्यनिषेध के तहत 23 ली० देशी शराब जब्त किया गया है साथ ही 500 ली0 देशी मडुआ विनष्ट किया गया है।

बैंकों के नकारात्मक रवैया से उप विकास आयुक्त ने जताई नाराजगी

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त अरवल, रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में उद्योग विभाग एवं बैंकिंग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से केन्द्र एवं राज्य सरकार के कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पाद से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओं के ऋणों के वितरण से संबंधित मामले की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने पाया कि ऋण वितरण के मामले में बैंकों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित की गई है उसमें वे काफी पीछे है।

अधिकांश आवेदन को बिना उपयुक्त कारणों के ही अस्वीकृत कर दिया जा रहा एवं बहुत सारे आवेदन अभी भी लंबित है। सभी बैंकों को निदेशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के डी आर पी से सम्पर्क स्थापित कर एक सप्ताह के अन्दर शीघ्र ही आवेदन को स्वीकृत करें तथा अपना दायित्व का निर्वहन करें, नहीं करने वालों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी उप विकास आयुक्त के द्वारा अत्यंत रोष प्रकट करते हुए सभी बैंकिंग प्रतिनिधियों को सख्त चेतावनी दी गई।

उनके द्वारा बताया गया कि अरवल के वासियों एवं अरवल का विकास सभी की जिम्मेवारी है, किसी भी तरह के विकास प्रगति में आर्थिक नीतियों का सबसे बड़ा योगदान होता है जिसको बैंकिंग क्षेत्रों की सहायता से पूरा किया जा सकता है, जो कि अपेक्षानुरूप बहुत ही दयनीय स्थिति में है। सरकार ने बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है, आपको केवल उसे क्रियान्वित करने की जरूरत है। सभी बैंकों को निदेशित किया गया कि अभी तक 68 आवेदन पेंडिंग है, उसे शीघ्र स्वीकृत करें सभी बैंकों को निदेशित किया गया कि के सी सी परिपूर्णता अभियान 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2023 तक घर-घर अभियान पर जारी एस ओ पी के अनुसार चलाया जा रहा है। साथ ही इस अभियान में कैम्प का आयोजन कर शीघ्र ही डाटा उपलब्ध करायें।

बैठक में जो भी बैंक प्रबंधक अनुपस्थित पाये गये उनपर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि पी एम एफ एम इ एवं पी एम ई जीपी जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों के बीच प्रचारित करने की जरूरत है, योजना प्रतिनिधियों को लाभुकों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि लाभुकों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिले के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक नाबार्ड के पदाधिकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विजली की स्पर्शाघात से एक बच्ची की हई मौत

अरवल : जिले क्षेत्र के मेहंदीया थाना क्षेत्र के नारायण विगहा झरहा गांव में बिजली करंट के चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार झरहा गांव के उमेश महतो की 14 वर्षीय बच्ची घर में पंखा चालू कर रही थी जैसे ही वह पंखा छुई तभी बिजली करंट से उसका हाथ पंखे में सट गया।हाथ खींचना चाहा तभी पंखा उसके शरीर पर गिर गया।

जिस समय घटना घटी उस समय वह घर में अकेली थी। पंखे में पहले से ही लाइन प्रवाहित हो रहा था जिससे यह बड़ी दुर्घटना घटित हो गई। कुछ देर बाद घर वाले बच्चों के छटपटाहट सुन आए तब तक पूरा शरीर में करंट प्रवाहित होने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।

परिजनों के चित्कार सुन सभी का कलेजा फट गया। घटना की सूचना मेहंदिया थाना को दिया गया जहां से पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु अरवल भेज दिया। जैसे ही इस प्रकार की दुखद घटना की सूचना स्थानीय विधायक महानंद सिंह को मिली तत्काल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया एवं लोगों को सुझाव दिया की घर के बिजली लाइन को हमेशा दुरुस्त रखें। समय-समय पर बिजली मिस्त्री से प्रवाहित बिजली तार का निरीक्षण अवश्य करवाते रहे।

अहीर रेजिमेंट हमारा हक है हम इसे लेकर रहेंगे: गगन यादव

कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में शनिवार को अहीर रेजिमेंट जन जागृति महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के रहने वाले अहीर रेजिमेंट जन जागृति सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने शिरकत की । इस मौके पर गगन यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द अहीर रेजिमेंट का गठन करें ताकि अहीर समाज का सम्मान बढ़ सके। देश की सुरक्षा और अखंडता बनाए रखने में यादव समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। देश की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर यादव समाज के वीरों ने शहादत दी है और यादव समाज ने हर जगह अपना शौर्य दिखाया है।

जनसभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि हिन्दुस्तान में कई जातियों के नाम पर सेना में रेजिमेंट है। ऐसे में भारत में यादवों की वीरता स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। देश की रक्षा के लिए चाहे चीन के साथ रेजांगला का युद्ध या फिर पाकिस्तान के साथ कारगिल का युद्ध रहा हो हर मोर्चे पर यादव समाज के वीरों ने शहादत दी है। लेकिन अबतक उनकी मांगो को अनसुना किया जाता रहा है । वहीं उन्होंने कहा कि सिख रेजिमेंट गोरखा रेजीमेंट राजपूत रेजीमेंट बन सकता है तो अहीर रेजिमेंट क्यों नहीं उन्होंने कहा कि अहीरों को सामान दिलाने के लिए अहीर रेजिमेंट का जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए क्योंकि यह रेजिमेंट हमारा हक है और हम इसे लेकर रहेंगे।

उन्होंने सामाज के लोगों से एकजुट होने का आहवान करते हुए साथ देने की अपील की। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अहीर रेजिमेंट गठन को लेकर आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि भारतीय सेना में एक अलग रेजिमेंट बनाई जाए यादव समाज भारतीय आर्मी में अहीर रेजिमेंट की मांग करता है जब तक यह रेजिमेंट नहीं बनेगी हम पीछे नहीं हटेंगे। मैनपुरी उतर प्रदेश से साइकिल लेकर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर यादव समाज मे अलख जगाने को लेकर भारत साइकिल यात्रा पर निकले अभिषेक यादव ने 16 राज्य का दौरा करते हुए कुर्था पहुंचे जिन्हें आयोजकों ने उन्हें भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक इंजीनियर रमेश यादव समेत कार्यक्रम आयोजन समिति सदस्य मुकेश यादव रविंद्र कनौजिया रमेश यादव मुन्ना यादव विकास यादव चंदन यादव रंजन यादव रामजी यादव गुड्डू यादव रामजी यादव ने आये अतिथि गगन यादव एवं अन्य लोगों को माला पहनाकर एव्व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन एवं अध्यक्षता इंजीनियर रमेश कुमार यादव ने की वहीं संचालन मुन्ना यादव ने की। इस मौके पर एक हजार की संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद रहें।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here