06 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंताओं को परियोजना समय पर पूर्ण करने का दिया निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में हर खेत को पानी संबंधित योजना पर चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता खगौल प्रमंडल एवं दाउदनगर प्रमंडल को निदेशित किया गया कि वह ससमय अपना प्रतिवेदन कार्यालय में उपस्थित कराएँ।

उन्हें अरवल जिले में सिंचाई की पूर्ण व्यवस्था करने हेतु भी निदेशित किया गया। ज्ञात हो कि हर खेत तक पानी योजना अंतर्गत अरवल जिले में कुल दस नहरों की परियोजना ली जानी है। इन सभी परियोजनाओं का क्षेत्र निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन विभाग में भेजा जाना है ताकि सारी परियोजनाएं ससमय पूर्ण कराई जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंताओं को परियोजना समय पर पूर्ण करने हेतु भी निदेशित किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अरवल, निर्देशक ग्रामीण विकास विभाग, कार्यपालक अभियंता खगौल प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता दाउदनगर प्रमंडल के साथ सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।

swatva

अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता, अरवल, संजय कुमार की अध्यक्षता समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व कार्यों से संबंधित दाखिल खारिज / जमाबंदी / मापी /सैरात/अभियान बसेरा एवं भूमि विवाद विषयों पर अंचल अधिकारी / राजस्व पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के साथ समीक्षा की गई अपर समाहर्त्ता, अरवल ने अंचल अधिकारी को ससमय दाखिल खारिज वादों को निष्पादित करने का निदेश दिया एवं सभी अंचल अधिकारी को आगाह किया की एक ही व्यक्ति के एक ही खाता प्लॉट के दोबारा दाखिल खारिज बाद का संधारण नही करेगे अर्थात डबलिंग के केश नहीं होना चाहिए।

जमाबंदी पर चर्चा के क्रम में अपर समाहर्त्ता, अरवल द्वारा अंचलवार प्रतिवेदन रखते हुए सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि जमाबंदी पंजी का स्कैनिंग के साथ-साथ आधार कार्ड से भी जोड़ने के कार्य में शीघ्रता लाए अभियान वसेरा–2 योजना अंतर्गत चिन्हित सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों / परिवारों को वास स्थल हेतु जमीन उपलब्ध करने हेतु कार्रवाई शीघ्र संपन्न करे आपदा से संबंधित योजना अनुग्रह नारायण अनुदान योजना से संबंधित लंबित मामलों को यथा शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया। साथ ही योजना अंतर्गत नदी किनारे रहने वालों लोगों को संबंधित पोर्टल पर ऑनलाईन रजिस्टर करने का भी निदेश दिया गया।

सभी अचलाधिकारी को वर्तमान में सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए प्रतिदिन भ्रमण के लिए निदेशित किया गया म्यूटेशन से संबंधित मामलों में अधिकतर अंचलों में मामलों लंबित पाये गये, जिसको अपर समाहर्ता के द्वारा यथाशीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया। सरकारी जमीनों को न्यूटेशन नहीं करने के लिए अंचलाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई। परिमार्जन से संबंधित मामलों में भी बहुत सारे लंबित वादों को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया गया आर टी पी एस से संबंधित मामलों में भी लंबित वादों को यथाशीघ्र निष्पादन के लिए राजस्य पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

जनता दरबार में फरियादियों की समस्या को शीघ्र निष्पादन का दिया गया निर्देश

अरवल : अपर समाहर्त्ता अरवल, संजय कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिले क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी फरियाद लिखित आवेदन देकर सुनाए। जनता दरबार में लगभग 20 परिवादियों के फरियाद को सुना गया परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मानदेय भुगतान, दाखिल खारिज स्वास्थ्य विभाग, लोहिया स्वच्छता, वंशावली कृषि विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामलों को सुना गया। परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्त्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

वंशी थाना स्थित ग्राम ब्रहमलाल बिगहा निवासी महेन्द्र सिंह ने अपने फरियाद में बताया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरा परिवार किसी तरह झोपड़ी में रह रहे है, मुझे आवास की सख्त जरूरत है आवास योजना का लाभ दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा उप विकास आयुक्त, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।अरवल नगर परिषद वार्ड नं0 13 एवं 14 के ग्रामीण जनता द्वारा फरियाद में बताया कि मेरे वार्ड के सीमाना के जमीन पर नगर परिषद द्वारा आम रास्ता बनाया गया है, जिसपर दिलीप सिंह द्वारा उस आम रास्ते पर भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कृपा की जाय।

इस संबंध में अपर समाहर्त्ता द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को शीघ्र जाँच कर अतिक्रमण को अबिलम्ब रोक: लगाने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया कलेर प्रखण्ड स्थित पहलेजा पंचायत के स्वच्छता कर्मियों द्वारा बताया गया कि मार्च 2023 से अबतक मानदेय राशि की भुगतान नहीं की गई है, जिससे काफी दिक्कत हो रही है भुगतान करवाने की कृपा की जाय इस संबंध में अपर समाहर्त्ता द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरवल को त्वरित जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।

करपी थाना स्थित ग्राम सिसो बिगहा निवासी लक्ष्मण सिंह ने अपने फरियाद में बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के लिए कई बार आवेदन करने के बावजूद अबतक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में अपर समाहर्त्ता द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी अरवल को त्वरित जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए लोगों को हिदायत बरतने की दी सलाह

अरवल : डेंगू एवं चिकनगुनिया बारिश के दिनो मे जमा होने वाले जलजमाव से उत्पन्न मच्छरों की एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है।इसकी एक सबसे भयानक स्थिति ये है कि इस बीमारी के वाहक मच्छर जमे हुए साफ पानी में भी उत्तपन्न होते हैं। पूरे बिहार में अभी डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है।

अरवल जिले में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब तक कुल 12 मरीज 01 वंशी प्रखंड, 03 करपी प्रखंड, 04 कलेर प्रखंड एवं 04 अरवल प्रखंड से पाए गए है। जिनका अरवल सदर अस्पताल एवं संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में जांच तथा इलाज कर होम आइसोलेशन में रखा गया है और अभी भी उनका इलाज चल रहा है। यह बीमारी बहुत ही खतरनाक एवं जानलेवा है। इसलिए अरवल वासियों को इससे सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है। ताकि और ज्यादा लोग इसके प्रकोप में आने से बच सकें। इससे बचाव के जो कुछ जरूरी निर्देश स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।

वे इस प्रकार हैं, दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छर भगाने वाले तेल एवं क्रीम का उपयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने एवं आसपास जहां भी जल जमाव हो वहां कीटनाशी दवाओं या केमिकल का छिड़काव करें, घर को साफ सुथरा एवं हवादार बनाए रखें। वर्तमान में इससे बचाव एवं सुरक्षा के लिए जिले के सदर अस्पताल एवं स्वास्थ केंद्रों पर 267 जांच किट, 01 फॉगिंग मशीन तथा 26 बेड मच्छरदानी सहित आरक्षित है।

महुआ निर्मित देसी शराब के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार

अरवल: जिले की परासी पुलिस ने 110 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में थाना अध्यक्ष कृष्णानंद 2 ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान तस्कर को संदिग्ध स्थिति मे देखा गया तथा पुलिस गाड़ी को देखते हीं वह संदेहास्पद हरकत करने लगा। जिसे खदेड़ कर मसदपुर सोन दियारा से गिरफ्तार कर लिया गया।

मौके पर छः बोरियों में बंद 110 लीटर देसी शराब को जप्त किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर अमरेंद्र कुमार ग्राम रामपुर कोनी के रूप में चिन्हित किया गया है। जो नाव के सहारे भोजपुर क्षेत्र से शराब लेकर चला था और वह अरवल जिले के कई हिस्सों में इसका डिलीवरी करना था।

शराब तस्कर अमरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि इस धंधे में वह वर्षों से लिप्त है तथा वह इस धंधे से लाखों रुपया का कमाई कर चुका है। इस मामले में थाना अध्यक्ष कृष्णानंद 2 उक्त धंधेबाज को गिरफ्तार कर शराब अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है। इस मामले में उन्होंने बताया कि इस धंधे में लिप्त एक अन्य तस्कर को चिन्हित कर लिया गया है जिससे पुलिस कार्रवाई करने में लगी हुई है।

मृतक के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

अरवल : करपी प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव पहुंचकर लोजपा रामविलास पार्टी के वरिष्ठ नेता रामाज्ञा यादव ने मृतक शिवकुमार यादव के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी ।शिवकुमार यादव की 6 दिन पहले बिजली की करंट से असामयिक निधन हो गया था ।इन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सरकारी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यमुना प्रसाद यादव ,सुरेश यादव, नीतीश कुमार समेत अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित थे।

सर्प दंश से महिला की मौत

अरवल : सर्प दंश के कारण छेयालिस वर्षीय अनिता कुमारी की मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनिता देवी पति रविंद्र दास जिनपुरा निवासी है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था घटना की खबर सुनकर जिला परिषद सदस्य शाह शाद वार्ड पार्षद सोनू कुमार पूर्व वार्ड पार्षद मनोज यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय यादव सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।

टीवी मरीजों को दी गई खाद्य सामग्री

कुर्था,अरवल:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था के प्रांगण में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान निक्षय मित्र पोषण अभियान के अंतर्गत कुल दस टीवी मरीजों को गोद लिया गया । मरीजों को निक्षय मित्र बने स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से टीबी के रोग का इलाज करा रहे 10 मरीजों को पौष्टिक खाद्य सामग्री की किट दिया गया।

निक्षय मित्र बने डॉ प्रमोद कुमार,डॉ रविकांत कुमार,डॉ मोकर्रम अली,स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर,वरीय लिपिक वशिष्ट कुमार,जीएनएम राकेश कुमार यादव,डाटा इंट्री ऑपरेटर शशिकांत कुमार के सौजन्य से एक महीने का राशन देकर उन्हें नियमित दवा लेने और पौष्टिक भोजन लेने का आह्वान किया गया। गौरतलब हो कि टीबी रोगियों को पोषण की दृष्टिकोण से गोद लिया गया है। जिन्हें पिछले पांच माह से प्रत्येक माह का सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है। इसमें एक कैरेट अंडा,गुड़,दाल,चना,आटा आदि जरूरी खाद्य सामग्री शामिल है।

इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंचे मरीजों तथा उनके परिजनों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना भी दी। साथ ही अपील की कि टीबी कार्यक्रम के तहत दिए गए निर्देशों तथा नियमों का अनुपालन करते हुए ससमय दवाई लें तथा जिले को टीबी मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। वहीं यक्ष्मा पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी ने रोगियों को जरूरी बातें बताईं। उन्होंने कहा कि टीबी की दवा नाश्ते के बाद ही लें। मरीज सुबह नाश्ते के बाद ही दवा खायें। गर्म तासीर वाली चीजें जैसे चाय, कॉफी, खट्टी एवं मिर्च मसाले वाली चीजें खाने से बचें।

रोज सुबह हल्का हल्का व्यायाम करें, खाने में फाइबर वाली चीजें जैसे हरी सब्जियां, मौसमी फल, दालें, सोयाबीन ज्यादा से ज्यादा लें। खाने के तुरन्त बाद लेटें नहीं बल्कि थोड़ा टहलें। ध्यान रहे कि किसी भी स्थिति में टीबी की दवा बंद नहीं करनी है। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार के अलावे डॉ मोकर्रम अली,यक्ष्मा पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी,वशिष्ट कुमार,जीएनएम राकेश कुमार यादव,डाटा इंट्री ऑपरेटर शशिकांत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here