पुलिस की सक्रियता से जिले क्षेत्र से लगातार हो रही है अभियुक्त की गिरफ्तारी
अरवल : जिले की पुलिस के द्वारा वीसीएनबी के द्वारा चयनित गांव में लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसके तहत साइको अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभी तक की जा चुकी है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान चाइनीस गांव में विशेष समकालीन अभियान चलाकर नव अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार 4 अक्टूबर को वीसीएनबी के अनुसार चयनित गांव में विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गए निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना आप अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित किया गांव में जाकर छापेमारी अभियान चलाई गई इसके तहत तीन वारंटी चोरी के कांड में एक बलात्कार कांड में एक और मध्य निषेध के मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थानों से किया गया गिरफ्तार
अरवल थाना से दो (वारंटी)
करपी थाना से दो ( मध् निषेध से संबंधित)
किंजर थाना से एक (चोरी के कांड में)
कलेर थाना से एक (बलात्कार के कांड में)
मेहंदिया थाना से एक (वारंटी)
किया गया जब्त
मध् निषेध के तहत 13 लीटर देसी शराब जप्त किया गया है जबकि तीन सौ लीटर जावा महुआ को विनिष्ट किया गया है
उप विकाश आयुक्त द्वारा पंचायत सचिवों को पंचायत भ्रमण करने का दिया गया निर्देश
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त, अरवल रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई बैठक में जिले के सभी पंचायत सचिवों से उप विकास आयुक्त एवं पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायतों का ब्यौरा लिया गया। बैठक में सर्वप्रथम सभी पंचायत सचिवों को निदेशित किया गया कि अपने-अपने पंचायत को टैन, जीएसटी इन पोर्टल पर एक सप्ताह के भीतर रजिस्टर कराना सुनिश्चित करेंगे।
उसके आगे बताया गया कि कोई भी खरीदारी अब जेम पोर्टल के जरिये किया जायेगा। इसके लिए जेम पोर्टल पर प्राइमरी यूजर एवं सेकेन्डरी यूजर के तहत पंजीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायत सचिवों को निदेशित किया गया कि पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल पर सभी विभागों से समन्वय कर डाटा 31 अक्टूबर 2023 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। पेयजल से संबंधित नल जल योजना को पी एच ई डी विभाग को शीघ्र ही हस्तांतरित करने का निदेश दिया गया करपी पंचायत को अंकेक्षण से संबंधित लंबित मामले को अति शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया।
सभी पंचायत सचिवों को उप विकास आयुक्त द्वारा पंचायत भ्रमण करने का निदेश दिया गया। जिससे कि वे पंचायत के जरूरतों से भली भाँती परीचित हो सके। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा सभी पंचायत सचिवों को निदेशित किया गया कि जितने भी नवनिर्मित नलकूप है, उन्हें जल्द से जल्द चालू कराया जाय। जिले में कुल नलकूपों की संख्या 72 है जिसमे चालू नलकूप 41 एवं बंद 31 है। बंद पड़े नलकूपों को जल्द से जल्द चालू कराने का निदेश दिया गया।
पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा सभी सचिवों को सलाह दी गई कि वंशावली से संबंधित मामले को प्रमाणित करने का मामला अभी अनिर्णित है, इसलिए कोई भी पंचायत सचिव वंशावली प्रपत्र को प्रमाणित नहीं करेंगे। इस तरह से पंचायतों से संबंधित अनेक मामलों की समीक्षा की गई एवं सक्षम पदाधिकारी द्वारा पंचायत सचिवों को जरूरी निदेश दिये गए। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं जिले के सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
लोजपा रामविलास के एससी एसटी प्रकोष्ठ की कि गई समीक्षा बैठक
कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में गुरुवार को लोजपा रामविलास पार्टी के एससी एसटी प्रकोष्ठ का विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने कहा कि एससी एसटी प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष बूथ लेवल कमिटी की सूची 20 अक्टूबर तक बना कर भेजें वहीं 8 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक एवं दलितों के मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाएं।
वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से अरवल में 2 नवंबर को निर्धारित संकल्प यात्रा में जिला के लोजपा पदाधिकारियों सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को भाग लेंने का निर्देश दिया। और दलित विरोधी, अत्याचारी,लूट खसोट, दलित महादलित के हत्यारे इस राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए 2025 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठाने का संकल्प लेंने का आह्वाहन किया। ताकि लोकप्रिय सांसद चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का मिशन साकार हो सके। वहीं बैठक का संचालन लोजपा मेन विंग के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने की।
इस मौके पर लोजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामाज्ञा यादव, एससी एसटी जिला महासचिव विपिन बिहारी, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस रविदास, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष सुधीर रविदास,कलेर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद पासवान, करपी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान,अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुरज रंजन प्रसाद, वंशी प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान, यमुना यादव, उदय पासवान, अखिलेश पासवान सहित एससी एसटी प्रकोष्ठ के सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे।
बाढ़ से कटाव रोकने को लेकर सीओ ने सैंड बैग लगाने का दिया निर्देश
कुर्था,अरवल:-सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों पुनपुन नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण कई ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। कुछ गांव का आवागमन अवरुद्ध होने के आसार बने हुए है। हालांकि आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव के निर्देश पर बुधवार को जिलाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा किंजर, पंचतीर्थ, अनुआ, शेरपुर, सोनभद्र, शादीपुर सहित अन्य घाटों का दौरा कर जायजा लिया गया।
पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में है इसी के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी वर्षा सिंह के दिए गए निर्देश के आलोक में वंशी अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह ,आपदा प्रबंधन के कनीय अभियंता मृत्युंजय कुमार, सहायक कनीय अभियंता राजीव रंजन तुर्क तेलपा गांव पहुंचकर बाढ़ के स्थिति का जायजा लेते हुए जिला कार्यालय को रिपोर्ट भेजा।
वहीं अंचलाधिकारी द्वारा कनीय अभियंता को 1250 फीट सैंडवैग यथाशीघ्र लगाने का निर्देश दिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुनपुन नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण वंशी प्रखंड क्षेत्र खासा प्रभावित होता है।इस बार पुनपुन नदी में बढ़ रही जलस्तर से नदी किनारे बने कई घर को नदी में समाने का खतरा बना हुआ।
इसको देखते हुए तत्काल 1250 फीट सैंड बैग लगाया जा रहा है ताकि फिलहाल कुछ हद तक कटाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल चार पांच गांव ऐसे हैं जहां आवागमन अवरुद्ध होने के आसार है उसके लिए नाव की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल पुनपुन नदी का पानी धीमी गति से बढ़ रहा है। फिर भी जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक दिख रहा है।
कुर्था के कई गांवों में बाढ़ के पानी घुसने का खतरा
कुर्था,अरवल:- बीते तीन दिनों से रिमझिम बारिश होने से मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन इसी के साथ कुर्था, वंशी एवं करपी प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का भय भी पैदा हो गया है। गुरुवार को पुनपुन नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। जिस कारण नदी के किनारे बसे गांव मेरोगंज, घमौल, दनियाला, डकरा, कमरिया, हेलारपुर, कोदमरई, शादीपुर, तुर्क तेलपा, शेरपुर, अनुआ आदि गांव के लोगों को बाढ़ की आशंका को लेकर चिंता सताने लगी है।
नदी के किनारे बसे गांव के पिन्टू यादव,दयानंद यादव, अरविंद कुमार, अमरेश यादव,असलम अंसारी,आनंद कुमार,अनिल सिंह, शिवपूजन सिंह आदि ने बताया कि पुनपुन नदी के जल स्तर में गुरुवार को सुबह से लगातार वृद्धि हो रही हैं। जिस कारण नदी के किनारे बसे गांव के लोगो में बाढ़ की आशंका बढ़ गयी हैं।
नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से इब्राहिमपुर पुल से डकरा, कामरिया जाने वाली सड़क, कुर्था वंशी मुख्य सड़क से शादीपुर गांव जाने वाली सड़क, करपी से वंशी जाने वाली मुख्य सड़क पर शेरपुर पुल के पास, वंशी से माली जाने वाली सड़क में बीच मे कई जगह कटाव का खतरा मंडरा रहा हैं। शादीपुर गांव, वंशी से माली जाने वाली सड़क एवं इब्राहिमपुर से डकरा जानेवाली सड़क को पानी क्रॉस कर गांव की ओर बढ़ने लगी है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट
करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट