Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

जिले के थाना क्षेत्र से दस अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर दस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार दो अक्टूबर को वी सी एन बी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी 08, और मद्यनिषेध के मामले -02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इन थाना से किया गया गिरफ्तार

• कुर्था थाना से दो ( 02 )

• अरवल थाना से दो (वारंटी -02)

• परासी थाना से दो (वारंटी 01, मद्यनिषेध के मामले में 01)

• किंजर थाना से दो (वारंटी 01, मद्यनिषेध के मामले में 01)

• मेहंदिया थाना से एक ( वारंटी -01)

• रामपुर चौरम थाना से एक ( वारंटी 01)

साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत तीन हजार रू० जुर्माना वसूल की गयी है और मधनिषेध के तहत 125 ली० देशी शराब जब्त किया गया है इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।

भाजपा के भीष्म पितामह स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के सौवी वर्षगांठ पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित – डॉ मनोज कुमार

अरवल : भजापा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के अध्यक्षता में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि भाजपा संस्थापक सदस्य,भाजपा के भीष्मपितामह रहें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गुजरात के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के 100वीं वर्षगांठ के मौके पर बिहार प्रदेश भाजपा आगामी 5 अक्टूबर से एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को स्मरण करेगी।

पांच अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक माह तक चलने वाले सभी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना के बापू सभागार में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम में बिहार भर के सक्रिय कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। भाजपा के संस्थापक स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र का 100 वां जन्म जयंती की वर्षगांठ 5 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा। गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तीन नवंबर को इस कार्यक्रम का समापन स्व. मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर होगा।

भाजपा के पुराने कार्यकताओं को भी बुलाया जायगा जितनी ज्यादा संख्या में पुराने कार्यकताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। पटना के बापू सभागार में अयोजित इस समारोह में प्रदेश के सभी शक्ति केन्द्र प्रमुख, मण्डल अध्यक्ष और सदस्य तथा प्रदेश के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे । सभी जिलों के जनसंघ और पुराने कार्यकताओं को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम विनय शर्मा,जिला प्रवक्ता नितीश पासवान,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार,जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन मौजूद थे।

अखिल भारतीय किसान महासभा ने लखनपुर खीरी हत्याकांड के बरसी पर निकाला प्रतिरोध मार्च

अरवल : अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा लखनपुर खीरी किसान हत्याकांड के पहली बरसी पर प्रतिरोध मार्च निकाला गया।मार्च शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए प्रखंड मुख्यालय गेट पर प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गया जिसकी अध्यक्षता सुएब आलम किए।

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव राजेश्वरी यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा तीन कृषि कानून बनाया गया था यह कृषि कानून किसानों को गरीबों को गुलाम बनाने वाली थी जिसे लेकर के पूरे देश के किसानों ने एक साल तक दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन चला।

पूरी दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन किसान आंदोलन था, लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन कर रहे थे तभी केंद्र के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने जीप से किसानों को रौंद दिया था जिसमें आठ किसानों की मौत हो गई थी।इस तरह के पूरे विश्व में घटना नहीं घटी है लेकिन आरएसएस बीजेपी के नेता इस पर एक शब्द भी नहीं बोले और अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया।

मोदी सरकार के द्वारा बोला गया था कि 2022 तक किसानों को आय दुगना कर दिया जाएगा लेकिन आज तक किसानों के आय की बात तो छोड़े दे खाद एवं कीटनाशक दवा और बीज की दाम दुगनी कर दी गई ताकि किसान की खेती घाटे में चले और किसान मजबूरन पूंजीपतियों के हवाले अपने खेत कर सके।

भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य रविंद्र यादव जिला सचिव जितेंद्र यादव प्रतिरोध मार्च को संबोधित करते हुए बोले की देश की जनता है बेहाल अडानी अंबानी मालोमाल जिस देश को आजाद करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी किसानों को एकजुट कर आंदोलन चलाकर अंग्रेजो को भारत से खदेड़ा आज मोदी सरकार किसान मजदूर नौजवान एवं वृद्ध लोगों को योजनाओं से वंचित कर रही है। खेती करने वाले किसान फसल के उच्चतम मूल्य नहीं मिलने से कर्ज में चले जा रहे हैं और आत्महत्या करने पर मजबूर है लेकिन भारत के पूंजीपति अडानी अंबानी का कर्ज माफ कर दिया जा रहा है। दस बीस हजार रुपए बैंक से कर्ज लिए हुए किसानों को बैंकरों के द्वारा परेशान किया जा रहा है देश के पैसा लेकर के भागने वाले उद्योगपतियों पर यह सरकार कुछ नहीं कर रहा है लेकिन किसानों की चौखट कबाड़ना शुरू कर दिया है।

दिल्ली में 6 पत्रकारों के यहां छापेमारी किया जा रहा है अघोषित इमरजेंसी लागू किया है देश के अंदर मोदी सरकार विरोधियों को मुंह बंद करने की कोशिश कर रही है। मौके पर सुदामा सिंह,मिथलेश यादव,सूर्यनाथ वर्मा,सिद्धनाथ मेहता,रामविनेश यादव उर्फ त्यागी जी,गणेश यादव,त्रिभुवन शर्मा, रामजी यादव,अखिल भारतीय किसान महासभा कार्यकता मौजूद थे।

डेंगू एवं चिकनगुनिया के बचाव के लिए अरवल प्रशासन द्वारा जनहित में जारी

अरवल : डेंगू एवं चिकनगुनिया बारिश के दिनो मे जमा होने वाले जलजमाव से उत्पन्न मच्छरों की एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है।इसकी एक सबसे भयानक स्थिति ये है कि इस बीमारी के वाहक मच्छर जमे हुए साफ पानी में भी उत्तपन्न होते हैं। पूरे बिहार में अभी डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है।

अरवल जिले में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब तक कुल 11 मरीज 01 वंशी प्रखंड, 03 करपी प्रखंड, 03 कलेर प्रखंड एवं 04 अरवल प्रखंड से पाए गए है। जिनका अरवल सदर अस्पताल एवं संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में जांच तथा इलाज कर होम आइसोलेशन में रखा गया है और अभी भी उनका इलाज चल रहा है। यह बीमारी बहुत ही खतरनाक एवं जानलेवा है। इसलिए अरवल वासियों को इससे सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है। ताकि और ज्यादा लोग इसके प्रकोप में आने से बच सकें।

इससे बचाव के जो कुछ जरूरी निर्देश स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए हैं वे इस प्रकार हैं, दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छर भगाने वाले तेल एवं क्रीम का उपयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने एवं आसपास जहां भी जल जमाव हो वहां कीटनाशी दवाओं या केमिकल का छिड़काव करें, घर को साफ सुथरा एवं हवादार बनाए रखें। वर्तमान में इससे बचाव एवं सुरक्षा के लिए जिले के सदर अस्पताल एवं स्वास्थ केंद्रों पर 245 जांच किट, 01 फॉगिंग मशीन तथा 26 बेड मच्छरदानी सहित आरक्षित है।

मानक अनुरूप रख-रखाव से ही मिलेगा बीमा का लाभ-संतोष कुमार

अरवल : कृष्ण भारत गैस ग्रामीण वितरक सोनभद्र के संचालक ने सब्सिडी का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को बताया कि मोबाइल का रजिस्टर्ड होना जरूरी है। साथ ही साथ आपको गैस ग्राहक बीमा का लाभ तभी मिलेगा जब आप उसके मानक के अनुरूप खरे उतरते हैं। इसके लिए कंपनी ने जांच के लिए मैकेनिक रखा है। जो आपके स्थल पर जाकर उसकी जांच करेगा। उपभोक्ता जांच करना चाहते हैं तो कार्यालय में आकर अपना कंजूमर नंबर दर्ज कराए। जांच के एजेंसी के द्वारा सुरक्षा जांच प्रारंभ की गई है, जिसके द्वारा कंपनी के अधिकृत मैकेनिक से ही जांच करने पर बीमा का लाभ मिलेगा।

मैकेनिक जो सलाह देंगे उसके अनुरूप उपभोक्ता अपने गैस का इस्तेमाल करें साथ ही साथ रखरखाव का भी ख्याल रखें। बीमा का लाभ लेने के लिए प्रत्येक दो वर्षो पर एक बार इसकी जांच आवश्यक है। गैस कंपनी ने सोनभद्र में इसकी शुरुआत पहले ग्राहक भोला शर्मा के घर से की। साथ ही साथ दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों में जाकर इसकी जांच की गई। कंपनी के द्वारा एलपीजी गैस का मैंडेटरी इंस्पेक्शन क्या होता है और क्यों जरूरी है, इसके बारे में कृष्ण भारत गैस के संचालक संतोष कुमार ने विस्तार पूर्वक बताया।

उन्होंने कहा कि बीमा का लाभ लेने के लिए तकनीकी जांच कंपनी द्वारा दिए गए मैंडेटरी इंस्पेक्शन टीम से करना आवश्यक है। प्रत्येक दो वर्षों पर इसकी जांच आवश्यक है, तभी उपभोक्ता इसका लाभ ले पाएंगे। कंपनी ने तकनीकी टीम में धीरेंद्र कुमार, राजकुमार राय, मनिंदर कुमार, राजेंद्र कुमार राय को अधिकृत किया है। कंपनी के द्वारा अपने पूरे क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।

इस जागरूकता से ग्राहकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों का कहना है कि हमें यह जानकारी भी नहीं थी कि हम गैस उपभोक्ता का बीमा भी होता है। किसी तरह के दुर्घटना पर हम लोग आज तक इसका लाभ नहीं ले सके हैं। कंपनी के द्वारा इस तरह के जागरूकता से उपभोक्ता बीमा का लाभ ले पाएंगे। अब उन्हें इस बात की खुशी है कि किसी तरह के दुर्घटना होने पर कंपनी हमारे साथ है गैस एजेंसी हमें विकट समय में बीमा का लाभ दिलाएगा। संचालक संतोष कुमार के साथ पूरी टीम अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर इसका प्रचार प्रसार कर रही है। साथ ही साथ उपभोक्ताओं के गैस की जांच भी कर रही है एवं उन्हें खराब सामान को बदलने एवं उसके रखरखाव की जानकारी दे रही है।

जिले के टॉप 20 मोस्ट वांटेड रितेश कुमार को कुर्था पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल:- वांछित एवं कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए अरवल पुलिस अभियान चला रही है इसी आलोक में मंगलवार को जिले की कुर्था पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जब अरवल जिले के टॉप 20 एवं कुर्था थाना के टॉप टेन लिस्ट में शामिल अपराधी रितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के फुलसाथर गांव निवासी रितेश कुमार पिता शम्भू सिंह के खिलाफ 2022 में पुलिस पर हमला करने का मामले दर्ज था।

जिसपर न्यायालय द्वारा इश्तेहार एवं कुर्की वारंट भी निर्गत किया गया था जो एक साल से फरार चल रहा था हालांकि मंगलवार को केस के अनुसंधानकर्ता मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त अभ्युक्त को कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। जो कि पुलिस टीम पर हमला केस के अनुसंधान कर्ता भी थे।

मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली को सूचना मिली कि फुलसाथर गांव निवासी रितेश कुमार सिकरिया मोड़ के आस पास देखा गया है इसी सूचना के आलोक में त्वरित कारवाई करते हुए अन्य अधिकारियों एवं सशस्त्र बलों के साथ उक्त जगह पर पहुंचकर उसे दबोच लिया गया। जो कि कुर्था पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

नाबालिग लड़की के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार

कुर्था,अरवल:- कुर्था थाना की पुलिस को नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में मंगलवार को सफलता हाथ लगी है पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर एक युवक भगा ले गया था। जिसमें पीड़िता के परिवार की ओर से थाने में युवक को नामजद आरोपी बनाते हुए नाबालिक लड़की को अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया था।

इसी आलोक में अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक सह मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली नाबालिग लड़की और आरोपी युवक की तलाश में जुटे हुए थे तभी अनुसंधानकर्ता को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी युवक नाबालिग लड़की के साथ कुर्था शकुराबाद रोड में पोलादपुर के आस पास दिखाई दिया है जो कहीं भागने के फिराक में है।

तुरंत अनुसंधानकर्ता अनवर अली महिला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अभियुक्त को नाबालिग लड़की के साथ धर दबोचा। हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है पूर्व में भी नाबालिग लड़की को दिल्ली से बरामद कर पुलिस द्वारा कुर्था थाना लाया गया था और माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था उसके बाद फिर दूसरी बार युवक द्वारा उसे भगा ले जाया गया। तत्पश्चात फिर कुर्था थाने में परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया था।

दो वारंटी को कुर्था पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल:- कुर्था पुलिस ने सोमवार देर रात्रि दो एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के घमौल गांव निवासी देवानंद यादव के पुत्र रमेन्द्र कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार पर माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था इसी के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर कुर्था पुलिस ने उसे घर से सोमवार देर रात्रि दबोच लिया जिसे कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

क्रॉस कंट्री पुरूष प्रतियोगिता में गया कॉलेज गया कि टीम बनी विजेता

कुर्था,अरवल : कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित एसबीएएन कॉलेज दरहेटा लारी में मंगलवार को मगध विश्विद्यालय बोधगया के अंगीभूत महाविद्यालयों का अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री पुरुष प्रतियोगिता 2023- 2024 का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ सत्येन्द्र प्रजापति के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसका उन्होंने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया।

इस प्रतियोगिता में गया कॉलेज गया कि टीम ने विजेता का खिताब जीता जबकि एसबीएएन कॉलेज दरहेटा लारी की टीम उपविजेता रही। वहीं ब्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद के ब्रजेश कुमार यादव रहें,द्वितीय स्थान पर गया कॉलेज गया के विकास कुमार रहे जबकि तृतीय स्थान पर गया कॉलेज गया के हीं अमरजीत कुमार रहें।

इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत प्रधानाचार्य डॉ सत्येन्द्र प्रजापति और डॉ सुदर्शन राय ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं आगंतुक अतिथियों को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय डिहुरा से प्रारंभ होकर करीब 12 किलोमीटर की दौड़ पूरा करते हुए सभी प्रतिभागी एसबीएएन कॉलेज दरहेटा लारी के प्रांगण में प्रवेश किया।

इस प्रतियोगिता में गया कॉलेज गया, जगजीवन कॉलेज गया,ए एम कॉलेज गया,तथा हॉस्ट कॉलेज एसबीएएन महाविद्यालय दरहेटा लारी(अरवल) के 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आयोजन का सभी गतिविधियों का संचालन एवं देखरेख महाविद्यालय के खेल कूद प्रभारी डॉ सुनील कुमार सिंह वितेक्षक डॉ अम्बुज भूषण गौतम,अमरेन्द्र कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने की।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट