Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

02 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल में दो अक्टूबर पर किया गया कार्यक्रम

अरवल : असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल ऑफ़ एजूकेशन सकरी अरवल में 2 अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक कर्मी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल कायम था। छात्र-छात्राओं ने भी दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच दोनों महापुरुषों के जीवन चरित्र पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प भी दिलाई गई वाद विवाद के दौरान छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र से जुड़े क्रियाकलापों का विस्तार पूर्वक वर्णन भी किया इस दौरान महात्मा गांधी के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में निर्वहन किए गए भूमिका की चर्चा के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद नीति के खिलाफ चलाए गए आंदोलन की व्याख्यान किया गया।

वही देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा कह गए कथन “आजादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नहीं है पूरे देश के लोगों को मजबूती के साथ खड़ा होना होगा” देश के तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाय गरीबी बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा” इत्यादि वक्तव्य को आत्मसात करने के लिए संकल्प लिया गया इस दौरान स्वच्छता पर भी छात्र-छात्राओं द्वारा होने वाले लाभ और हानि पर प्रकाश डालते हुए अपने घर और आसपास के लोगों को इससे अवगत कराने के लिए संकल्प भी लिया गया।

विद्यालय परिसर की साफ सफाई कर बापू को दी गई स्वच्छांजली, महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की धूम-धाम से मनाई गयी जयंती

अरवल : यूथ क्लब के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई अरवल के प्रांगण में व्यापक पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी की गरिमामयी उपस्थिति में नोडल शिक्षक(यूथ क्लब) डाॅ०ज्योति कुमार एवं क्लब के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में परिसर एवं आस-पास की झारु लगाकर सफाई किया तथा श्रमदान के जरिए कचड़ा उठाव कर स्वच्छता का संदेश दिया। इससे पहले डाॅ०कुमार द्वारा परिसर में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।कहा स्च्छता जीवन का आधार है, स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है।

दूसरी ओर राष्ट्र के दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के पावन मौके पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कृतज्ञतापूर्वक नमन किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री दोनों महान व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं। उनके जीवन से हमें सादगी, त्याग, परोपकार व नैतिकता की राह पर चलने की सीख मिलती है। वरीय शिक्षक डॉ०अम्बुज कुमार भूषण एवं नागेन्द्र कुमार ने भी उक्त दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने बापू के प्रसिद्ध भजन रघुपति राघव राजा राम का समवेत स्वर में गायन कर कार्यक्रम में चार चांद लगाने काम किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० ज्योति कुमार ने किया। मौके पर शिक्षक उपेन्द्र कुमार, विपिन पंडा, संतोष कुमार, विकास कुमार (रात्रि-प्रहरी) मुस्कान,प्रिती, ममता, चांदनी,मधु, स्मृति, सोनू अमरजीत, लाल बाबू,संतन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जनता दल यु कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

अरवल : अहिंसा के पुजारी भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके जन्मदिन पर जनता दल यूनाइटेड कार्यालय अरवल में जयंती समारोह मनाया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए, और दोनों महापुरुषों के जयंती पर नमन किया।

इस अवसर पर जद यू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने देश के दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे प्रधानमंत्री हुए, जिन्होंने मात्र दो साल के कार्यकाल में देश को बहुत कुछ दे गए जिसे हमेशा याद करते हुए आत्मसात करने की जरूरत है, उनका मृत्यु देश से बाहर ताशकंद समझौता के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब होने के करण मौत हो गई। दूसरी ओर आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हम सब बड़ी श्रद्धा के साथ याद कर रहे हैं। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिए, आज हम सभी भारतीयों को गांधी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है, गांधी जी का नारा सत्य और अहिंसा पर आधारित था।

गांधी सभी धर्म को समान आदर के साथ देखते थे उनके नज़रों में सभी धर्म सामान्य थे, इतना कुछ होने के बावजूद भी राष्ट्र विरोधी ताकतें इस देश में गांधी को जीवित रहना उचित नहीं समझा, जिस हत्यारा नाथूराम गोडसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्या किया, आज उस हत्यारे को एक वर्ग महिमा मंडित कर रहा है, और उसे भी अपना राष्ट्र नायक मान रहा है, ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है, राष्ट्र के रखवाला होने का नाटक कर रहे हैं।

आज गांधी जिंदा होते तो राष्ट्र विरोधी ताकते चूहे के बिल में होते, आज इस देश की हालत ऐसी हो गई है, चोर मचाए शोर वाली कहावत सच लगने लगा है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नितेश पटेल जी पार्टी के उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा बृजभूषण कुशवाहा राज नारायण चौधरी जी सुजीत रंजन मौर्य जी श्री भगवान वर्मा लक्ष्मण सिंह देव मुनि देवी राम जन्म वर्मा देव प्रकाश वर्मा शहाबुद्दीन सिद्दीकी सचिन वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

जिला स्तर पर हर्षोल्लास के साथ स्वच्छता दिवस का किया गया आयोजन जिला पदाधिकारी ने लिया कई कार्यक्रम में भाग

अरवल : स्वच्छता ही सेवा अभियान का संचालन 02 अक्टूबर 2023 तक जिले के सभी (ग्राम पंचायतों में किया गया इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा – 2023 का विषय कचड़ा मुक्त भारत है, जिसके अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम सार्वजनिक स्थलों का सफाई अभियान, गाँवों को कचरा मुक्त बनाया जाना, ‘हर दिन एक गाँव अभियान, मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी, भारतीय स्वच्छता लीग 20 स्कूल आधारित गतिविधियों, जीविका आधारित सामुदायिक उत्प्रेरण, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिवाल-चित्रण, स्वच्छता चौपाल इत्यादि गतिविधियों का संचालन किया गया। इस अभियान के तहत समुदाय को अपने गाँव को ओ डी एफ बनाने के लिए जन-भागीदारी, अपशिष्ट का सही तरीके से प्रबंधन एवं उपयोगिता शुल्क संग्रहण के प्रति विशेष रूप से प्रेरित किया गया। साथ ही खुले में शौच वाले स्थल पर सुबह शाम निगरानी छुटे हुए परिवारों को शौचालय की सुलभता, समुदाय को अपशिष्ट प्रबंधन में भागीदारी हेतु उत्प्रेरण गतिविधियों तथा संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन समारोह पर जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम जिला स्तर पर साईकल रैली का आयोजन बालिका उच्च विद्यालय, अरवल से इंडोर स्टेडियम तक किया गया। जिसमें जिला स्तरीय समी पदाधिकारी एवं बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा महात्मा गाँधी के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया।

श्रमदान महादान अभियान अंतर्गत जिला पदाधिकारी द्वारा समारणालय परिसर में श्रमदान किया गया। इन्डोर स्टेडियम में जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा के थिम पर मानव श्रंखला का निर्माण किया गया, जिसमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, जिविका की दीदी, स्कूली बच्चें, ए एन एम और जी एन एम के छत्राओं ने भाग लिया। मानव श्रंखला में शामिल सभी लोगों के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया।

स्वच्छाता ही सेवा अभियान अंतर्गत दिनांक 29.10.2023 को आयोजित चित्रकला पेन्टींग प्रतियोगिता के प्रदर्शनी का आवलोकन जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया। साथ ही स्वच्छता के थिम पर रंगोली का आयोजन किया गया। स्वच्छता संवाद के तहत ए एन एम और जी एन एम के छत्राओ के द्वारा माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के संबध में जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत किये गये कार्यों के बारे मे सभी को अवगत कराया गया।

सभी से आहवान किया गया कि स्वच्छता के प्रति सबो की भागीदारी जरूरी है तभी हमारा गाँव, जिला एवं राज्य स्वच्छ बनेगा महाबारी स्वास्थ्य प्रबंधन के संबंध में बताया गया कि सभी महिलाए इस विषय पर खुल कर बाते करें, क्योंकि इसका सही तरीके से प्रबंधन नहीं करने पर विभिन्न बिमारियों हो सकती है। इस लिए सब लोग आये चुपि तोड़ो चर्चा करे एवं स्वस्थ्य रहों के संवाद के अपनाना है। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कपड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय।

जिसके फलस्वरूप कचड़े का प्रबंधन अधिक से अधिक किया जा सकता है स्वच्छता हम सब जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है हम सभी लोगों को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एक सुंदर बनाने में भूमिका अदा करना है। स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत महाबारी स्वस्थ्य प्रबंधन के जागरूकता हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा बीस महिलाओं छात्राओं को संकेतिक तौर पर सनेटरी नेप्कीन का वितरण किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अबल रहने

वाले विद्यार्थी (सुहानी कुमारी, जानवी प्रिया, निसा कुमारी एवं जिया कुमारी) को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा स्वच्छता के थिम पर निर्मित सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लिया गया। इस कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त, अपर समाहता, सिविल सर्जन एवं अन्य जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे।

जिला में गाँधी और शास्त्री जयंती धूम धाम से मनाया गया

अरवल : गांधी जयंती के अवसर पर जिला में कई कार्यक्रम हुआ जिसमें राजनीती समाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के शुरुआत जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक मो कासिम, अपर समाहर्ता, संजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित गांधी जी के प्रतिमा और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजलि समर्पित कर किया गया।

सभी राजनीतिक दलों ने मनाया गांधी जयंती

राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई जिसमे राजद के कई नेताओं द्वारा महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद वर्मा, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार, अर्जुन सिंह, रामेश्वर चौधरी, सहित कई लोग उपस्थित थे।कांग्रेस जिला कार्यालय मेंराष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव भारत के दुसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मजयंती श्रीकृष्ण आश्रम में संयुक्त रूप से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने की उपस्थित नेताओं ने कहा स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसात्मक आंदोलन के जरिए देश को आजाद कराने का काम किया

दोनों महापुरुषों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन दोनों को श्रद्धांजलि दिया गया।कार्यक्रम में प्रो मदन यादव, अरूण कुमार, संजय कुमार सिंहा, अरुण कुमार भारती, लालमणी भारती उपस्थित थे। लोजपा रा ने डॉभीमराव अम्बेडकर वाचनालय भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंति उनकी तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया।

जयंति समारोह मे युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज, ज़िला उपाध्यक्ष नवीन रंजन, ज़िला के मुख्य प्रवक्ता बिरेन्द्र कुमार सिंह, ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया, ज़िला सचिव नीतीश कुमार उपस्थित थे।होटल व्यवसायी संघ ने उमैराबाद में महात्मा गांधी कि जयंती के अवसर पर बापू के तैलचित्र पर पूष्प अर्पित किया। पूष्प अर्पित करने वालों में होटल वेबसाइट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव टूटू शर्मा, कोषाध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार एवं होटल व्यवसायिक संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर किया गया विवाह उपयोगी सामग्री का वितरण

अरवल : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज उन्मूलन के दिशा में चलाया जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए एक समाज सेवक संस्थान कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी अपने नियंत्रण कार्यालय पानी टंकी निखिल इंटरप्राइजेज के सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से सात सामग्री वितरण किया गया।

अरवल कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी के सौजन्य से अरवल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री धर्मेंद्र कुमार अरवल नगर परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि शाह फराज एवं संस्थान के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद खान के द्वारा 07 कुमारी कन्याओं को शादी सामग्री वितरण किया।

जैसे लालसा कुमारी पिता बिगन राम पोस्ट थाना जिला अरवल प्रीति कुमारी पिता विनय साह ग्राम मलिक चौक थाना परसा बीघा जिला जहानाबाद कुंवारी गुंजन पिता श्री प्रसिद्ध चौधरी ग्राम पोस्ट पुरनी थाना किंजर जिला अरवल रूबी कुमारी नंदकिशोर ठाकुर ग्राम कुबरी पोस्ट पोस्ट करपी थाना करपी जिला अरवल पूजा कुमारी रामबाबू पासवान ग्राम अरवल सिपाह थाना जिला अरवल विनीता कुमारी रामनाथ पासवान ग्राम अरवल सिपाह थाना जिला अरवल जैसे टक तोसक तकिया रजाई बेडशीट वर वधू का सिंगर बॉक्स सिंगर सामान लेडीज बैग मच्छरदानी टेबल कुर्सी चुनरी एवं एवं अन्य विवाह उपयोगी सामग्री वितरण किया गया।

उपरोक्त अवसर पर अरवल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार एवं अरवल नगर परिषद के उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि शाह फराज एवं संस्थान के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद खान जी के द्वारा कुंवारी कन्याओं को सामग्री वितरण किया गया।

गांधी जयंती मनायी गई

करपी,अरवल: एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में गांधी जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के भी तेल चित्र पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रोहाई पंचायत भवन पर मुखिया अभिषेक रंजन ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी महापुरुषों श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा गांधी जी के सपनों में ही पंचायत सरकार था। गांधी जी के सपनों को सरकार करना है तो पंचायत को मजबूत बनाना होगा।

उधर बंसी प्रखंड के बलौरा पंचायत में मुखिया जिम्मेदार सिंह ने बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रामेश्वर उच्च विद्यालय बंभई समेत सभी विद्यालयों में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भी गांधी जयंती मनाई गई। इस दौरान दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

भाजपा के भीष्म पितामह कैलाशपति मिश्र के जनशताब्दी समारोह के लिए किया गया जनसंपर्क

करपी,अरवल : भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले एवं पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र का आगामी 5 अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में जन्म शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, पूर्व किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, वेंकटेश शर्मा विकास कुमार, आशुतोष कुमार समेत अन्य लोगों ने करपी समेत अन्य गांवों में जाकर लोगों को इस कार्यक्रम शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की जनशताब्दी समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता के सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव में कार्यकर्ता जा रहे हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दिया जा रहा है। उनके कार्यकलापों को आम जनों तक पहुंचा जा रहा है। सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिए आह्वान किया जा रहा है। शताब्दी समारोह में 2024 में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ जीताने के लिए संकल्प लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता शामिल होंगे।

करपी बाजार में भटकी हुई बच्ची मिली

करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में एक चार वर्षीय भटकी हुई बच्ची मिली है। यह बच्ची बाजार में अपने परिवार जनों से बिछुड गई थी तथा रो रही थी। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना करपी थाना को दी गई। इसके उपरांत पुलिस के द्वारा इस बच्ची को करपी थाने में लायी गयी है। थानाध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि लड़की को थाने में सुरक्षित रखा गया है तथा विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची की तस्वीर पोस्ट की गई है। जिससे कि जहां कहीं भी इसके माता-पिता को पता लगे वह थाने में आकर इस बच्ची को ले जा सकते हैं।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट