01 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

ग्राम स्वच्छता अभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

अरवल : नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल के तत्वाधान में प्रखंड करपी में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के सदस्यों के द्वारा ग्राम बस्ती बिगहा में देवी स्थान के प्रांगण में साफ सफाई किया गया एवं स्वच्छता अभियान का शपथ प्रण लिया गया साथ ही न्यू ज्योति ग्रामीण सेवा संस्थान दोर्रा के सदस्यों के द्वारा गांव की साफ सफाई किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दोर्रा पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य जवाहिर सिंह यादव शामिल हुए।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व वार्ड सदस्य जवाहिर सिंह यादव ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। मैं सपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करुंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद देगा।

swatva

साथ ही प्रखंड अरवल के अंबेडकर युवा क्लब ,परमपुरा के द्वारा ग्राम स्वच्छता अभियान स्वयं सेवक नीतीश कुमार के द्वारा चलाया गया तथा प्रखंड कलेर के आदर्श युवा क्लब अल्हनपुर चौकी के द्वारा स्वयं सेवक आलोक कुमार के नेतृत्व में ग्राम असलानपुर सामुदायिक भवन एवं मधुशर्मा घाट की सफाई का कार्यक्रम चलाया गया इस कार्यक्रम में कौशल किशोर कुमार का कार्य सराहनीय रहा।

भाजपा नगर इकाई ने चलाया शहर में स्वच्छता अभियान

अरवल : भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई अरवल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष चंदन खत्री के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर अरवल नगर परिषद के वार्ड नंबर चार में स्वच्छता अभियान एवं समाहरणालय परिसर स्थित गांधी प्रतिमा का साफ सफाई किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी रहे स्वच्छता अभियान के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को धर्मेंद्र तिवारी ने स्वच्छता परमो धर्म मूल मंत्र के साथ यह संदेश दिया कि हम अपने आस-पड़ोस गली मोहल्ला जितनी भी सार्वजनिक स्थल है उसके सफाई का संकल्प ले तभी जाकर के हम स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ भारत की कल्पना कर सकते हैं। उन्होने कहा की स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाएं। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता वार्ड पार्षद छोटी नितीश, भाजपा नेता अरुण यादव सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।

वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर बोले अनुमंडल पदाधिकारी वरिस्ठ नागरिको को दिलाई जाएगी कानूनी मदद

अरवल : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह एवं सचिव रंजीत कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय अरवल कर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को विधिक जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन,पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र,पारा विधिक स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार जिला फुटपेथी संघ के अध्यक्ष भोला नाथ गोश्वामी एवं अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष तापसी राम,जयप्रकाश नारायण सिंह सहित काफी संख्या में बुजुर्ग जन उपस्थित रहे।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वरिष्ठ जनों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। किसी भी तरह की समस्या होने पर अनुमंडल कार्यालय में जो ट्रिब्यूनल बना हुआ है, आप उसमें शिकायत कर सकते हैं हर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में पराविधिक स्वयंसेवक एवं पैनल अधिवक्ता के द्वारा क्लीनिक का आयोजन होता है। जिसमें आप लोग अपनी शिकायत रख सकते हैं। पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र के द्वारा बुजुर्ग जनों को अपने कानून के प्रति जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया की हर बुजुर्ग को अपने पुत्र से खर्च पाने का अधिकार है, अगर कोई भी बेटा या बेटी अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं तो उनको कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पारा विधिक स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार के द्वारा समाज में बुजुर्ग जनों के साथ हो रहे घटनाओं और उससे संबंधित समाधान के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर देवानंद राम, राम देनीराम, कुलदीप सिंह, शिवनाथ सिंह, तपेश्वर दास, डोमन चौधरी, राधा देवी, रामदुलारी देवी, पार्वती देवी के साथ दर्जनों वरिष्ट नागरिको ने अपनी बात रखी।

सामाजिक कार्यकर्ता भोला शर्मा के 5वीं पुण्यतिथि सह प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में कई माननीय ने लिया भाग

अरवल : जिले के करपी प्रखंड के शहरतेलपा ओपी अंतर्गत रामपुर चाय गांव निवासी सामजिक व राजनैतिक चेहरा रहे स्व भोला शर्मा की 5वीं पुण्यतिथि सह प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में कई जाने माने राजनैतिक हस्तियों का जमावङा लगा। स्व भोला शर्मा के पूण्यतिथि व आदमकद प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर पंचायती राज मंत्री (बिहार सरकार) मुरारी गौतम, कांग्रेस से राज्यसभा सांसद सह बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ,नीतू सिंह (विधायक, हिसुआ) अरवल के पूर्व विधायक सह वरिष्ठ भाजपा नेता चितरंजन कुमार, जिप अध्यक्ष अरवल संध्या देवी ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष जहानाबाद गोपाल शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरवल धनंजय शर्मा ,मुखिया संघ अध्यक्ष अरवल अभिषेक रंजन, अरविंद शर्मा, भाजपा नेता पियूष कांत, सामाजिक कार्यकर्ता व जिप अध्यक्ष अरवल प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, माले नेता त्रिभुवन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आसपास के गांवो के सामाजिक व राजनैतिक पहचान रखने वाले एंव सैकङों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे! कार्यक्रम में सर्वप्रथम बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के द्वारा स्वर्गीय भोला शर्मा के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

स्वर्गीय भोला शर्मा के 5वीं पुण्यतिथि पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने कहा कि समाज से अच्छे लोगों चले जाने के बाद उनकी कमी का भरपाई करना तो बड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन हम लोगों को यह चाहिए कि उस अच्छे व्यक्ति की पद चिन्ह पर चलते हुए उनके द्वारा छोड़े हुए कार्यों को हम पूर्ण रूप दें !कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सह बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश शर्मा ने स्वर्गीय भोला शर्मा के साथ अपने पारिवारिक सामाजिक एवं राजनैतिक संबंधों की चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जब कभी भी स्वर्गीय भोला शर्मा जी से हमारी बात होती थी तो वे समाज की भलाई के बारे में ही हमें अवगत कराते रहते थे। उनके चले जाने के बाद से हमें व्यक्तिगत रूप से काफी क्षति पहुंची है। डॉक्टर सिंह के द्वारा वर्तमान में चल रहे पूरे देश में राजनीतिक परिदृश्य के बारे में भी लोगों से चर्चा की गयी।

इस अवसर पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों एवं वक्ताओं के द्वारा स्वर्गीय भोला शर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में टुन्नु शर्मा भूवनेश्वर शर्मा नवनीत पांडे अनिल कुमार सहित सभी पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता अरवल जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा के द्वारा किया गया !कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत राजू यादव मुखिया प्रतिनिधि रामपुर चाय के द्वारा किया गया।

कैलाशपति मिश्र जनशताब्दी महोत्सव की सफलता के लिए किया गया बैठक

अरवल : भाजपा प्रदेश इकाई द्वारा 5 अक्टूबर को बापू सभागार पटना में आयोजित कैलाशपति मिश्र के जन्म शताब्दी महोत्सव के सफलता को लेकर रविवार को भाजपा कलेर मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मेहंदीया संस्कृत विद्यालय में आयोजित इस बैठक में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया की भाजपा के संस्थापक सदस्य और बिहार बीजेपी के भीष्म पितामह माने जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती को जन्म शताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है।

इसके तहत लगातार 1 महीने तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में कलेर मंडल से अधिक से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हो,इसके लिए बूथ स्तर पर जनसंपर्क चलाया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख संजय शर्मा ने कहा की कलेर मंडल के हर बूथ से कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर-घर संपर्क कर लोगों को पटना चलने के लिए आमंत्रित करेंगे। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद पीयूष, टोनु मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, कुंदन पाठक, संतोष शर्मा, संतोष सिंह, बजिंदर सिंह,नंदलाल यादव, वकील पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कुर्था एवं मानिकपुर में नए थानाध्यक्ष ने दिया योगदान

कुर्था,अरवल:- कुर्था थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपी के नवपदस्थापित ओपीअध्यक्ष अनवर अली ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान दोनों थानाध्यक्षों ने थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया।

इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष एवं ओपीअध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना, शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

वहीं दोनों थानाध्यक्षों ने चार्ज लेते ही लोगों से सीधा संवाद भी किया और उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सूचना दें तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के कई बुद्धजीवी, राजनीतिक,जनप्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें। विदित हो कि कुर्था एवं मानिकपुर दोनों थानाध्यक्षों का इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति मिली है इसलिए दोनों थानों में थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here