Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

अरवल जिले की अनन्या कुमारी अंतर्राष्ट्रीय सेस्टो बॉल प्रतियोगिता में भारत की तरफ से करेंगी प्रतिनिधित्व, स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने दी बाधाई

अरवल : थाईलैंड और श्रीलंका में आयोजित होने वाली सेस्टो बॉल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे। उक्त बातों की जानकारी सेस्टो बॉल संगठन के सचिव एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार रोशन कुमार ने दी है। इन्होंने बताया कि 6 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें अरवल जिले की अनन्या कुमारी भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी।

इसको लेकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर इन्होंने कहा कि हमारे छोटे से जिले से अनन्या कुमारी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अरवल जिले का मान सम्मान पूरे हिंदुस्तान में बढ़ाने का काम किए हैं। मैं अपने तरफ से उनके माता-पिता को जितना भी प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए कम होगा अरवल जिले की बेटी शिक्षा हो या खेल का क्षेत्र अपना परचम लहराने का काम कर रही है।

यही नहीं पूरे विश्व में अरवल का नाम रोशन करने का काम कर रही है। जिस तरह से अनन्या कुमारी भारतीय टीम में चयनित हुई है मुझे और खुशी होगी कि भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए मैं अरवल की तरफ से सेस्टो बॉल संगठन के महासचिव अखिलेश कुमार मणि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं कि अरवल जैसे छोटे से जिले में अरवल की अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित हुई है मैं बिहार के तमाम पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं पेश करता हूं

नगर परिषद को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए जो भी करना होगा किया जाएगा – साधना कुमारी

अरवल : नगर परिषद अरवल के विकास कार्यों में बढ़ते कदम के साथ आज नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला ख़ातून एवं कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी के द्वारा नगर में साफ़ सफ़ाई के लिए सात टेम्पू टीपर को हरी झंडी दिखाकर कार्यों में शामिल किया गया। उद्धघाटन के बाद सभी कार्यालय कर्मियों एवं नगर वासियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा कहा गया कि नगर में हो रहे लगातार साफ़ सफ़ाई में विशेष साफ़ सफ़ाई जैसे डोर टू डोर कचड़ा उठाव हेतु रूट के मुताबिक़ नगर के मुख्य बाज़ार अरवल, बैदराबाद,जहानाबाद रोड एवं नगर के प्रत्येक वार्ड के मुख्य गलियों तक कचड़े के उठाव के लिए प्रत्येक दिन भेजा जाएगा। एवं नगर के सभी जगहों से कचड़ा का उठाव करते हुए टेम्पू टीपर के माध्यम से डम्पिंग यार्ड में गिराया जाएगा।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी ने कहा कि टेम्पू टीपर के अभाव में हमें नगर में जो साफ़ सफ़ाई चाहिए था उस कार्य में उतना सफलता नहीं मिल रहा था जिसके बाद हमें लगा कि कुछ और टेम्पू टीपर बढ़ाने की आवश्यकता है और हमने सात टेम्पू टीपर क्रय किया ताकि सफ़ाई में किसी प्रकार का कोई रुकावट उत्पादन नहीं हो सके। हम सभी का एक ही सपना है कि स्वच्छ अरवल, सुंदर अरवल।

आजादी के 75 साल में लोकतंत्र और संविधान खतरे में, भाजपा सरकार कर रही है जुमलेबाजी – डॉ. कमलेश शर्मा

अरवल : जिला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर देश के जाने-माने इतिहासकार डॉ राम पुनियानी आईआईटी के द्वारा सेमिनार को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया इस दौरान अरवल, बैदराबाद, प्रसादी इंग्लिश, भादसी सहित सभी बाजारों में ए आई पी एफ संयोजक डॉ कमलेश शर्मा ने नुक्कड़ सभा कर लोगो को आमंत्रण दिया। डॉ. राम पुनियानी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में संविधान एवं लोकतंत्र कैसे खतरे में है उसे विस्तार रूप से बताएंगे मणिपुर जल रहा है प्रधानमंत्री चुप हैं। एनआरसी – सी सी ए एनपीआर देश में नफरत की दीवार कैसे खड़ा किया जा रहा है। प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार देने की वादा करने वाले भाजपा सरकार उसे जुमला बताकर देश के नौजवानों को गुमराह किया।

तीन कृषि कानून लाकर के किसानों को कटघरे में खड़ा कर दिया। लेकिन किसानों ने तीनों कृषि काला कानून को वापस दिलाने के लिए सरकार को बाध्य कर दिया और अंत में सरकार को वापस लेना पड़ा। 150 दिनों से मणिपुर जल रहा है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री अभी तक कुछ नहीं बोल रहे हैं कुकी और मेथाई के बीच में एक दीवार खींचती है। वहां के बुद्धिजीवी सरकार से मांग कर रहे हैं कि यहां शांति बहाल और मानव अधिकार की रक्षा की जाए लेकिन यह सब नहीं कर रहे हैं और अपने चुनावी मिशन में लगे हुए हैं।

जी 20 के बैठक में मानवाधिकार पर बात हुई लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति को भारत में प्रेस कांफ्रेंस करने की आजादी नहीं मिली जिससे पूरे देश में भारत की बदनामी हो रही है। वियतनाम में जो बाइडेन प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और भारत की मानवाधिकार पर बोले और मीडिया की स्वतंत्रता आजादी पर बोले कि भारत की मीडिया कॉर्पोरेट के हवाले हो चुका है और वहां की जनता की मूल समस्या को दरकिनार किया जा रहा है। इस अवसर पर रविंद्र यादव, शाह फराज, सहेंद्र कुमार, सुऐब आलम मौजूद थे।

बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

कुर्था,अरवल:- भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कार्यालय कुर्था में मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा जी के अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठक किया गया। बुथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिर्श नेतृत्व ने यह तय किया है कि बुथ जीतो चुनाव जीतो के मूल मंत्र के साथ बुथसशक्तिकरण का कार्य करेंगे। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मूल मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है।

साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के भ्रष्ट व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहां की घमंडियां गठबंधन के साथी चाचा भतीजा की सरकार बिहार का बेड़ागर्त करने पर पड़ी हुई है और आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने यह संकल्प लिया है की आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की पुनः पुर्ण बहुमत की सरकार एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष,कुर्था विधानसभा संयोजक सह बुथ सशक्तिकरण मंडल प्रवासी सविता शर्मा जिला महामंत्री रामाशीष दास, जिला मंत्री राहुल वत्स मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, रंजन कुमार ,प्रतिमा देवी धर्मेंद्र कुमार, शिवपूजन चंद्रवंशी, संतोष कुमार साव,मंडल महामंत्री आशुतोष कुमार, प्रशांत कुमार रजक मंडल मंत्री बहादुर सिंह, राम भवन शर्मा ,पिंकू कुमार ,अंजू शर्मा, शिवकुमार सिंह, सत्यनारायण साव मंडल कोषाध्यक्ष भगवान प्रसाद अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराजुद्दीन अंसारी वरिष्ठ भाजपा नेता लाल शर्मा, मो.खालिक अंसारी, बंसी मंडल उपाध्यक्ष शिवजन्म शर्मा, वंशी मंडल अति पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हनी चंद्रवंशी सहित सभी शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

सेविका सहायिका ने अपनी मांगो को लेकर दिया अनिश्चितकालीन धरना

कुर्था,अरवल : बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सरकार के द्वारा वादा खिलाफी एवं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मांगों के समर्थन में 29 सितंबर 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। वहीं कुर्था प्रखंड की अध्यक्ष फरजाना बानों एवं अन्य ने मिलकर इसकी लिखित जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था को दिया।

इस मौक़े पर प्रखंड अध्यक्ष फरजाना बानो ने बताया की विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायकों का मानदेय दुगना करने की बात कही थी लेकिन हमलोग पहले भी चरण बद्ध आंदोलन किया था लेकिन माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आश्वासन देना भी मुनासिब नहीं समझा यहां तक कि कोई मिलने तक नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को सरकार मान नहीं लेती हैं तबतक हम सभी सेविका सहायिका विभाग के किसी भी कार्य को नहीं करेंगे। हालांकि इस आंदोलन में सहभागिता निभाते हुए कुर्था उतरी भाग एक जिला परिषद सदस्य रंजन यादव ने समर्थन जताया है। इस मौके पर प्रखंड सचिव रिंकू कुमारी, कोषाध्यक्ष शोभा कुमारी, अमिशा प्रियंका मिंटू बिभा निर्मला ज्ञानती कुमारी सहित अन्य सेविका सहायिका मौजूद रही।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमारी की रिपोर्ट