25 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

शराब के खेप के साथ दो तस्कर को किया गया गिरफ्तार

अरवल : पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एनएच 139 से बोलेरो से भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०नि० संजीत सिंह थानाध्यक्ष कलेर, पु०अ०नि० शमशेर आलम एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा दिलावरपुर मोड़ के समीप एनएच 139 पर तत्काल सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।

जाँच के कम में एक बोलेरो निबंधन सं0-BR2948183 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा इशारा देते हुए रोका गया। तत्पश्चात् उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो गाड़ी से 259 बोतल में कुल 156.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

swatva

साथ ही बोलेरो के चालक- गोलु जयसवाल पे०-हरेराम जयसवाल सा०-वसंतपुर थाना वसंतपुर जिला सिवान एवं सह-चालक- अंकित राजपूत पे० विरेन सिंह सा०-ठिकैया थाना हरपालपुर जिला हरदोई(यू०पी०) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-147/2023, 24 सितंबर धारा-30 (2) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधिo 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा

दैनिक वेतन भोगी अतिथि शिक्षक को छह माह से वेतन लंबित से हो रही परेशानी

अरवल : जिला में उचतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक का 6 माह से वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है अतिथि शिक्षक अपने वेतन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय का चक्कर काटते हैं लेकिन ना तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और ना तो जिला शिक्षा पदाधिकारी अतिथि शिक्षकों के वेतन के लिए तत्पर है।

अतिथि शिक्षक का वेतन जनवरी 2023 फरवरी 2023 (वित्तीय वर्ष 2022-2023) वर्तमान वित्तीय वर्ष जून 2023 से आज तक अतिथि शिक्षक का वेतन लंबित रखा गया है जिला शिक्षा पदाधिकारी पर प्रश्न खड़ा होता है क्या अतिथि शिक्षकों को वेतन की जरूरत नहीं है विभाग का उदासीन रवैया सिर्फ अतिथि शिक्षक के साथ ही ऐसा क्यों उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने कहा वेतन नहीं मिलने से शिक्षक आर्थिक तंगी से परेशान है ना तो समय पर बच्चों का फीस दे रहे हैं और नहीं अपने परिवार का सही ढंग से इलाज कर रहे हैं सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा यदि अतिथि शिक्षक को समय से वेतन नहीं मिलेगा तो हम सभी शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएंगे अतिथि शिक्षक के साथ हमेशा विभाग सौतेला व्यवहार क्यों करती है। यह हम सभी शिक्षकों को समझ में नहीं आता है।

अतिथि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं लेकिन उन्हें समय पर वेतन ही नहीं दिया जाता है। अतिथि शिक्षक का सिस्ट मंडल बहुत जल्दी वेतन संबंधी मामला पर माध्यमिक निदेशक कन्हैया श्रीवास्तव से मुलाकात करेंगे और वेतन के लिए गुहार लगाएंगे जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने कहा हिंदू का महान पर्व दशहरा नजदीक में है अगर दशहरा के समय में भी वेतन नहीं मिलेगा तो अतिथि शिक्षक का दुर्भाग्य माना जाएगा अब तो आने वाला समय ही बताएगा अतिथि शिक्षक को वेतन दुर्गा पूजा पूर्व मिल जाता है तो उसे सोने पर सुहागा माना जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारी पूरी – धर्मेन्द्र तिवारी

अरवल : आगामी 27 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अरवल आगमन पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हैं । 27 सितम्बर को पूरा जिला भगवामय होकर प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए उत्सुक हैं।

उक्त बातों की जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने प्रेस ध्यान जारी कर बताया उन्होंने बताया कि उनके स्वागत के लिए सैकड़ों तोरण द्वार बनाये गये हैं, जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल माला व अंगवस्त्र से स्वागत किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सम्राट चौधरी जिले के इंडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं व उपस्थित जनसमूहों से संवाद स्थापित करेंगे। पूरा अरवल जिला प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर उत्साहित होकर स्वागत करने के लिए तैयार है।

वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता रात दिन मेहनत कर रहे हैं। आम जनों में उनके आगमन से खुशी है। उनके आगमन को अरवल वासी एक परिवर्तन के रूप में देख रहे हैं। निश्चित रूप से उनका यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री चंदन कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार उपस्थित थे।

ज्ञान सागर जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड अरवल ने किया दूसरा आमसभा

अरवल : जिला के कलेर प्रखंड में अवस्थित ज्ञान सागर जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड, अरवल का दूसरी वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जीविका जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी, कलेर प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी टिपु कुमार ,टी एल सी कि अध्यक्ष अनिता देवी, कोषाध्यक्ष प्रियंका देवी के द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रशिक्षण प्रबंधक मो. इमरान हुसैन के द्वारा किया गया | कार्यक्रम में ज्ञान सागर जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड ,अरवल का पूरे वित्तीय वर्ष 2022-2023 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं अगले वित्तीय वर्ष का कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में ज्ञान सागर जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड, अरवल के प्रवर्तक सदस्य ,प्रखंडों कि संकुल संघो कि जीविका दीदियों ने अपने अपने उपलब्धियों एवं अनुभवों को साझा किया। जीविका दीदियों के द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जीविका जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी द्वारा सभी दीदियों को अपने अपने संगठनों में लेखा-जोखा सही रखने और नियमित बैठक कराने के लिए कहा गया । टी एल सी में अच्छा कार्य करने वाले कैडरों एवं संकुल संघों को पुरुस्कार भी दिया गया।

इस कार्यक्रम में अरवल मुख्यालय के सहकारिता पदाधिकारी कुनाल कुमार, अरवल सदर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार ने भी भाग लिया और जीविका दीदियों के कार्यों को सराहा । इस अवसर पर जिला से राजेश कुमार, गौरव कुमार, निशा कुमारी ,पुजा कुमारी, संगीता कुंज, प्रशिक्षण पदाधिकारी अमरेन्द्र रंजन, और प्रखंड परियोजना प्रबंधक कलेर -संजय कुमार के अलावा दर्जनों जीविका दीदीयां उपस्थित रहीं |

बीस हजार रुपए अर्थदंड के साथ सुनाई गई सात वर्ष की सजा

अरवल : व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कुमार की अदालत ने एक आरोपित को सात साल की कारावास एवं बीस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाया है।अभियोजन पदाधिकारी सुरज प्रसाद ने बताया कि रामपुर चौरम थाना काण्ड सं41/ 22 में सरवाॅ निवासी धर्मेन्द्र सिंह ऊर्फ कलेक्टर ने आवेदन देकर आरोप लगाया था कि 30 मार्च 22को सरवाॅ निवासी अभियुक्त मनोरंजन कुमार पिता दशई सिंह ने ऊसके पुत्र सुरज कुमार को हसुआ घोपकर आँख निकाल लिया जिसे हल्ला करने पर वह भाग गया।

न्यायालय ने सुनवाई पश्चात अभियुक्त को धारा 326भादवी के तहत दोषी पाया तथा सजा के बिंदु पर सुनवाई पश्चात धारा 326 भादवि के अन्तर्गत सात साल का कारावास तथा बीस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा अभियुक्त मनोरंजन कुमार को सुनाया एवं अर्थदण्ड की राशि नही जमा करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाया।

अखिल भारतीय किसान महासभा के दूसरा सम्मेलन में त्रिभुवन शर्मा अध्यक्ष राजेश्वरी यादव सचिव के साथ 21 सदस्य का हुआ चुनाव

अरवल : केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश की खेती को चौपट करने में लगी हुई है। सरकार एमएसपी को कानूनी दर्जा देने में आनाकानी कर रही है। जबकि मोदी सरकार से किसान आंदोलन के दौरान किसान नेताओं से हुई वार्ता में इसे लागू करने का आश्वासन दिया गया था। अभी तक इसे लागू नहीं किया जाना सरकार की असली मंशा पर सवाल उठता है।

उन्होंने आगे कहा कि इस बार किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। मोदी सरकार कारपोरेट घरानों के लिए किसानों की खेती चौपट करने पर आमदा है। सरकार कॉरपोरेट को हर हाल में किसानों की जमीन सौंपने की चाल चल रही है। सरकार के इस चाल को हमें नाकाम करना है। वर्ष 24 के चुनाव में जब भाजपा के लोग आए तो उनसे सवाल करना होगा की किसानों के साथ हुई वार्ता में सरकार क्या कर रही है। जिन किसानों का आंदोलन खत्म हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा किसानों की कुर्बानी को याद करके भाजपा के साथ सलूक करना है। सरकार किसानों से अनाज खरीदने की परिपाटी बंद करने जा रही है। चुनाव तक केवल इसे लागू कर रही है। चुनाव तक ही महज गरीबों को अनाज देने की योजना चलेगी।

भाकपा माले राज्य स्थाई कमेटी के सदस्य एवं अरवल के विधायक महानंद सिंह ने कहा कि किसानों के समस्या को लेकर विधानसभा में हमेशा सवाल उठाते रहे हैं। एक बार फिर सरकार को इस मामले में आगाह किया जाएगा। नहर एवं किसानों के लिए बिजली का क्या हुआ ? अभी भी नहर दुरुस्त नहीं हुए हैं। जब तक नहर दुरुस्त नहीं होगा कदवन जलाशय का निर्माण नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। सदन से लेकर सड़क तक इस आंदोलन को तेज किया जाएगा।

उन्होंने किसानों के लिए उठाए गए कई महत्वपूर्ण सवालों का जिक्र करते हुए बताया कि अरवल के विकास के लिए लगातार सरकार एवं जिला प्रशासन पर दबाव बनाए हुए हैं। अखिल भारतीय किसान महासभा के सम्मेलन को संचालित करने के लिए तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल का चुनाव हुआ, जिसमें कामरेड रामकुमार सिन्हा, कामरेड राजेश्वरी यादव और कामरेड त्रिभुवन शर्मा प्रमुख हैं। सम्मेलन के पर्यवेक्षक किसान महासभा के राज्य सचिव कॉमरेड उमेश सिंह के देखरेख में कमेटी का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया। 21 सदस्यीय जिला परिषद ने कामरेड त्रिभुवन शर्मा को अध्यक्ष जबकि राजेश्वरी यादव को सचिव चुना। इसके अलावा जिला पार्षद महेश यादव, देव मंदिर सिंह एवं गणेश यादव को सहसचिव तथा उपाध्यक्ष चुना गया ।

सम्मेलन से जिला में किसानों के जमीन के सर्वे में धांधली, मोटेशन करने के मामले में सीओ द्वारा टालमटोल करने, सारे कागजात के बावजूद दखिलखरीज रद्द करने, किसानों के कृषि के लिए मुफ्त में बिजली देने, नहरे में नियमित पानी की गारंटी करने तथा अन्य तरह के किसानों के ज्वलंत सवाल को लेकर अक्टूबर माह में विशाल प्रदर्शन करने का प्रस्ताव लिया गया।

सम्मेलन की शुरुआत बाबासाहेब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यर्पण के बाद किसान आंदोलन के दौरान कुर्बानी देने वाले शहीदों के सम्मान में मौन श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद शहीद बेदी पर सभी नेताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।

विधिक प्राधिकार के द्वारा कानून की दी गई जानकारी

कुर्था,अरवल:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के अध्यक्ष व सचिव के निर्देश पर सोमवार को वंशी प्रखंड के सोनभद्र पंचायत में सरपंच दुलारी देवी की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ता दिनानाथ रजक एवं पारा विधिक स्वयंसेवक संजय कुमार के द्वारा सूचना के अधिकार एवं नागरिकों के मौलिक कर्तब्य की जानकारी दी गई पैनल अधिवक्ता पुष्पांजली,ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, किस तरह एक आम नागरिक के लिए सशक्त हथियार है, उपस्थित लोगों को इस पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रजातांत्रिक देश में नागरिकों को सूचना का अधिकार होना चाहिये। इस अधिकार से लोग सरकार के विभिन्न विभागों से कुछ विषयों को छोड़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सूचना का अधिकार का सीधा अर्थ हमारे अधिकारों व कानून अव्यवस्था से जुड़े जानकारी प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त है। सूचना का अधिकार नियम की जानकारी भारत के हर वर्ग के नागरिकों को होनी चाहिये। नागरिकों को अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए विधिक रूप से जागरूक होना जरूरी है। विधिक अज्ञानता के कारण लोग अपने अधिकारों से वंचित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब व्यक्ति धनाभाव के चलते अपने मुकदमे की पैरवी नहीं कर पा रहा है या उसे वकील नियुक्त करने में परेशानी आ रही है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकता है। वहीं पारा विधिक स्वयंसेवक संजय कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि भारतीय संविधान के द्वारा देश के हर नागरिक को कुछ मौलिक अधिकार दिए गए हैं। जिसका वर्णन संविधान के भाग तीन में किया गया है। जिसके तहत प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता, वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध अधिकार, समानता का अधिकार आदि शामिल है।

भारतीय संविधान ने अनुच्छेक 51 (क) के तहत अपने नागरिकों के लिए कुछ मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में यदि हमें मौलिक अधिकार देता है तो हमारे लिए कुछ कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं।जागरुकता शिविर में उपस्थित लोगों को समझाया गया कि एक नागरिक के रुप में उनके क्या अधिकार और क्या कर्तव्य है, अपने नागरिक के प्रति राज्य का क्या दायित्व है, संविधान और मौलिक कर्तव्य और मौलिक अधिकारों को लेकर किन अनुच्छेद में क्या चर्चा है। इन सब बातों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच के अलावे पंच,वार्ड सदस्य,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका,आशा कार्यकर्ता एवं आमलोग मौजूद रहें।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 107 वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें किया याद

कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी 107 वीं जयंती मनाई व उनके विचारों व आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उनको याद करते हुए उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानव जाति को सर्वश्रेष्ठ माना और सभी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने छात्र जीवन से ही पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था आगे उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसी राजनीतिक विचारधारा के सूत्रधार एवं समर्थक थे जिसमें राष्ट्रभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी थी। राजनीति में कथनी और करनी में अन्तर न रखने वाले इस महापुरुष ने भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी गहरी आस्था बनाये रखी। हिन्दुत्ववादी चेतना को वे भारतीयता का प्राण समझते थे। भारतीय राजनीति के इतिहास में प्रमुख संवादों में से एक पंडित दीनदयाल की जयंती को हर साल विशेष तौर पर अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

पंडित जी एकात्म मानववाद के समर्थक एवं गरीबों के सच्चे शुभचिंतक थे। गरीबों के लिए उनके हृदय में अमृत भरा था वे देश के अंतिम व्यक्ति की उन्नति में भारत की उन्नति देखते थे प्रारंभ से भारत उनके सिद्धांतों पर चलता तो भारत की गिनती एक विकसित देश में होती। आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने की दिशा में देश को आगे बढ़ा रहे हैं।

पंडित दीनदयाल जैसे लोग सदियों में कभी कभी पैदा होते हैं। भारत पंडित जी के अंत्योदय के सिद्धांतों पर चलते हुए आज आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा,जिला महामंत्री रामाशीष दास,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराजुद्दीन,खालिक अंसारी,बिमलेश पंडित,उमेश यादव,सत्यनारायण साव उपस्थित थे।

दहेज लोभियों ने की विवाहिता की हत्या

कुर्था,अरवल:- वंशी थानाक्षेत्र के मोगलापुर गांव में दहेज की खातिर विवाहित महिला की हत्या कर शव छुपाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर अपनी पुत्री की हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाते हुए वंशी थाने में लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गया जिले के आंती थानाक्षेत्र स्थित काबर गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी ने थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं अपनी पुत्री रीता कुमारी उम्र 23 वर्ष की विवाह वंशी थानाक्षेत्र के मोगलापुर गांव निवासी विजय चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के साथ 2020 मे हिन्दू रीति रिवाज से किया था। लेकिन मेरी पुत्री रीता कुमारी ने 24 सितंबर को 9 बजे सुबह फोन की कि मेरे ससुर और सास दहेज के बाकी तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

इसके बाद पुत्री से संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो सका और अन्य परिवार का भी मोबाइल बंद बताने लगा जिसके बाद मुझे अनहोनी की आशंका होने लगा उसके बाद हमलोग संध्या 4 बजे मोगलापुर गांव पहुंचे तो गांव वालों ने बताया कि आपकी पुत्री को चंदन कुमार,अशोक चौधरी, विजय चौधरी, लखिया देवी,मंजू देवी एवं अशोक चौधरी की पत्नी जिसका नाम नहीं मालूम ने पुत्री को मार दिया तथा शव को गायब कर दिया है जब उसके घर पर पहुंचे तो सब घर बंद था।

मोबाईल छीनकर भाग रहे लुटेरे को स्थानीय युवक ने धर दबोचा, एक युवक फरार पुलिस ने की मोबाईल बरामद

कुर्था,अरवल:- मोबाईल छीनकर भागने की कोशिश करते एक लुटेरा को युवक ने धर दबोचा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोतेपुर गांव निवासी दीनानाथ केवट के पुत्र सूरज कुमार पैदल बाजार में मोबाईल से बात करते हुए चल रहा था इसी दरम्यान दो लोग बाईक से कुर्था की ओर से आया और मोतेपुर यूनियन बैंक के निकट बात कर रहे युवक का मोबाईल छीन कर भागना चाहा कि युवक सूरज कुमार ने तुरंत हीं बाईक पर पीछे बैठे लुटेरे को धर दबोचा हालांकि मोबाईल छिनने वाला लुटेरा चकमा देकर बाईक सहित फरार हो गया।

इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बाईक पर पीछे बैठे लुटेरे से काफी पूछताछ की तो अपना नाम दिलीप कुमार पिता का नाम सोहन सिंह तथा पता जहानाबाद जिले के शकुराबाद थानाक्षेत्र के कंसुआ गांव बताया लेकिन भागने वाले लड़के से संबंध होने को लेकर वह अंजान बना रहा तत्पश्चात ग्रामीणों ने कुर्था पुलिस को सूचना दी सूचना के आलोक में तुरंत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कुर्था उमाशंकर सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली मौके पर पहुंचे और उक्त लुटेरे को कुर्था थाना लाया।

जिसके बाद लुटेरे ने पूछताछ करने पर साथी युवक को पहचानने से इंकार कर दिया उसके बाद पुलिस पुनः मोतेपुर जाकर सीसीटीवी का अवलोकन की तो पाया कि दोनों अच्छे से जानते पहचानते हैं तब जाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मोबाईल लेकर भागने वाले युवक के साथ अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इसके बाद थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह द्वारा मोबाईल लेकर फरार युवक नवनीत कुमार के घर शकुराबाद थानाक्षेत्र के शंकरबिगहा गांव में छापेमारी की गई तो लूटी गई मोबाइल बरामद हो गई लेकिन युवक नवनीत कुमार भागने में सफल रहा।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here