24 सितंबर : अरवल की मुख्य ख़बरें

0

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

करपी/अरवल: सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के अनुवा पंचायत अंतर्गत भगवतीपुर गांव में नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वाधान में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सचिन कुमार एवं नीरज कुमार के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ भगवतीपुर गांव के सभी घरों में जाकर कलश में उस घर की मिट्टी एवं चावल लिया गया। युवा स्वयंसेवक ने बताया कि भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन के आदेश पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस अभियान के तहत सभी लोगों में देशभक्ति की भावना प्रबल करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

इसके पीछे यह उद्देश्य है कि सभी भारतवासी एक हैं। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा इस अभियान को जोर-जोर से चलाया जा रहा है ।इसके तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों में कलश लेकर युवा स्वयंसेवक जाएंगे तथा उनके घरों से मिट्टी एवं चावल का संग्रह कर इस कलश को प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौप जाएगा। इसके उपरांत कलश जिला मुख्यालय भेजा जाएगा ।जहां से पूरे देश की कलश दिल्ली पहुंचेगी।

swatva

स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया

करपी/अरवल : करपी एवं बंसी प्रखंडों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने श्रमदान किया। करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अंजली कुमारी ,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक जावेद अख्तर समेत प्रखंड कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग में तैनाद कर्मी बस स्टैंड पहुंचे जहां श्रमदान से सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर बीडीओ ने सभी लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को इन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति सबों को जागरूक रहना चाहिए।

स्वच्छ रहने से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। सभी लोगों का कर्तव्य है कि जहां गंदगी देखें उसकी सफाई के लिए अपने स्तर से प्रयास करें। उधर सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र गांव में स्वच्छता संदेश देने के लिए श्रमदान किया गया। बीडीओ अमरनाथ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आकांक्षा चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा समेत प्रखंड एवं स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मियों ने श्रमदान में हिस्सा लिया। इसके उपरांत सभी कर्मियों को बीडीओ के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

गणपति की प्रतिमा की गई विसर्जित

करपी/अरवल : इमामगंज बाजार में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के मौके पर आकर्षक झांकी निकाली गई। गणपति की प्रतिमा को रथ पर रखकर विसर्जन जुलूस निकाली गई ।इस क्रम में समाजसेवी डॉक्टर ज्योति के नेतृत्व में विभिन्न देवी देवताओं की वेशभूषा में झांकी भी निकाली गई। विसर्जन जुलूस आकर्षक था ।भक्ति गीतों पर श्रोता झूमते नजर आए।

विसर्जन मार्ग के दोनों तरफ लोगों की काफी भीड़ रही तथा श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश के जयकारे लगाए ।भगवान शंकर, श्री गणेश, माता पार्वती और बजरंगबली की वेशभूषा में शामिल श्रद्धालु लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे ।बैंड बाजे के साथ निकाली गई विसर्जन जुलूस काफी आकर्षक थी। इस मौके पर पूजा समिति के सदस्य प्रीतम कुमार ,रोशन कुमार, अभिषेक कुमार ,बजरंगी कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार, शिवम कुमार ,पीयूष कुमार ,साहिल कुमार, समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

जिला सम्मेलन के सफलता के लिए किया गया बैठक

करपी/अरवल: इमामगंज बाजार के एक निजी हाल में रविवार को आगामी 10 अक्टूबर को अरवल इनडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला सम्मेलन को सफलता को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविंद्र राम ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव पप्पू वर्मा ने कहा कि जिला सम्मेलन के सफलता को लेकर सभी कार्यकर्ता कमर कमर कस लें। जिला सम्मेलन में भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा समेत राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेता भाग लेंगे।

इसलिए सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पार्टी के नीतियों को बारे में लोगों को बताएं और अधिक से अधिक जिला सम्मेलन में शामिल होने की अपील करें। उन्होंने कहा कि हमारे नेता बिहार को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बिहार जंगल राज की ओर बढ़ रहा है। बिहार को बचाने के लिए उनके हाथों को मजबूत करें और उनके लड़ाई में हम लोग साथ दें। प्रदेश महासचिव परमानंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनता दल का निर्माण गरीब, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अकलियत की लड़ाई लड़ने के लिए हुई है। इसलिए सभी लोग आपसी भेदभाव बुलाकर उपेंद्र कुशवाहा के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जिला सम्मेलन में हजारों लोग शामिल होंगे। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इसकी तैयारी में लग जाने को कहा। बैठक में सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष सदन कुशवाहा, करपी प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, अरवल प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुमार, कलेर प्रखंड अध्यक्ष वकील ठाकुर, छात्र प्रकोष्ठ के सुजीत कुमार, प्रदेश सचिव केदार सिंह, प्रदेश सचिव रॉबिन कुशवाहा, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, रामप्रवेश यादव, विजय कुमार, दीपक कुमार, गौतम कुमार, सुधीर कुशवाहा, कमलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

स्वच्छता कर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच

करपी/अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों सहित सैकड़ों आम जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकांक्षा चौधरी ने लोगों को स्वास्थ्य रहने के गुर सिखाए।

इस दौरान लोगों को चिकित्सीय परामर्श के साथ दवाएं भी दी गई।स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने बताया की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में लगे स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य जांच की गई। पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया।

स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया की सोनभद्र पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर नाथ के नेतृत्व में स्वच्छता हेतु श्रमदान में स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई कर्मी भाग लिए। जहां प्रखंड के कई अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच स्वच्छता के लिए श्रमदान का संकल्प लिया गया।

मोदी हुकूमत के खिलाफ व्यापक जनता को एकजुट कर रही माले– कॉमरेड कुणाल

अरवल : फासीवाद मिटाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ व मोदी सरकार के खिलाफ विराट छात्र–युवा आंदोलन खड़ा करने के आह्वान के साथ छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा का दो दिवसीय राज्यस्तरीय पार्टी कार्यशाला का रविवार देर शाम समापन हो गया।

इस राज्यस्तरीय पार्टी कार्यशाला के अध्ययन सत्र में रविवार को भाकपा माले बिहार राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल भी शामिल रहे। इस दौरान छात्र युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमारा देश आज एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। आज़ादी के बाद इस देश ने जो कुछ भी हासिल किया, भाजपा और आरएसएस उसको बर्बाद करने और जनता को हासिल अधिकारों को कुचलने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा की पूरा देश भाजपा राज में तबाही झेल रहा है, नई शिक्षा नीति में शिक्षा जबरदस्त महंगी और आम आदमी से दूर हो रही है। भयानक बेरोजगारी पसरी हुई है। उन्होंने कार्यशाला में आए छात्र युवाओं से मोदी सरकार की शिक्षा और रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूत आंदोलन में जाने की बात कही।

उन्होंने कहा की अपनी नाकामी छिपाने के लिए मोदी सरकार देश में नफरत का माहौल बनाए रखती है। भाकपा माले महिलाओं, छात्र युवाओं, ग्रामीण मजदूरों को एकजुट करने काम कर रही है। महिला और ग्रामीण मजदूर सभा का सम्मेलन होने जा रहा है। कर्नाटक और अभी संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है।

इस मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आइसा-आरवाईए राज्य प्रभारी अभ्युदय, पार्टी के अरवल विधायक कॉमरेड महानंद सिंह, पार्टी राज्य कमेटी सदस्य कमलेश शर्मा, आइसा राज्य सचिव शबीर कुमार, आरवाईए राज्य सचिव शिव प्रकाश शामिल थे।भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग पर निकाला गया मार्च कार्यशाला के समापन पर आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग पर अरवल में मार्च निकाला।

कार्यक्रम स्थल शिव शक्ति मैरेज हॉल से उमैराबाद-सहार मोड़ तक मार्च में शामिल लोग भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द करो, मोदी-शाह के दौर में धार्मिक नफरत की भाषा नए संसद भवन की भाषा बनाने की कोशिश नहीं चलेगी, मुसलमानों को अपमानित करना बंद करो, संसद की गरिमा से खिलवाड़ नहीं चलेगा, नफरत फैलाने वाले रमेश बिधूड़ी पर मुकदमा दर्ज करो के नारे लगा रहे थे।

उमैराबाद-सहार मोड़ पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी विधायक महानंद सिंह ने कहा की मोदी सरकार ने नई संसद में विशेष सत्र का आयोजन किया। मगर पूरे देश ने देखा की की किस तरह संसद की गरिमा को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने तार तार कर दिया। खुलेआम बसपा सांसद दानिश अली को गाली देते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। दूसरी तरफ कारवाई के नाम पर भाजपा और लोकसभा स्पीकर खानापूर्ति कर रहे हैं।

किसी लोकतांत्रिक देश में संसद की अपनी गरिमा होती है। मगर मोदी सरकार देश में तानशाही और फासीवादी शासन थोपना चाहती है। संसद में भाजपा सांसद गुंडागर्दी कर रही है और बगल में बैठे उनके सहयोगी साथ में हंस रहे हैं, यह बेशर्मी है। यही भाजपा का असली चेहरा है। हमलोग इसको बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।

सभा का संचालन शिव प्रकाश रंजन ने किया। मार्च में भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, रविन्द्र यादव, शाह शाद, रमाकांत, शोएब आलम, तारिक अनवर, जितेंद्र पासवान, मनीषा कुमारी, रीता, कुमार दिव्यम, वतन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

राजद नेता पर व्यवसायी को धमकी देने का आरोप, कुर्था थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

कुर्था,अरवल:- स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्था बाजार निवासी एक व्यवसाई पर राजद नेता द्वारा धमकी दिए जाने को लेकर सर्वजन सनातन पार्टी के प्रदेश मंत्री सह प्रवक्ता विनय कुमार दरोगा ने कुर्था थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि 21/09/2023 को 9431482391 मोबाइल नंबर से मेरे मोबाइल पर 12-04 बजे दिन में मुझे और संजय कुमार पिता स्वं सत्यनारायण प्रसाद को वंशी थानाक्षेत्र के मंगा बिघा टोला मंगर बिघा गांव निवासी नवलेश यादव मिडिया ने पूर्व प्रमुख सह बर्तमान राजद प्रखण्ड अध्यक्ष वंशी दयानन्द यादव के सहयोग से धमकी दिया जिसे लिखित सुचना कुर्था थाना को दे दिया हूं एवं श्रीमान जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधिक्षक अरवल से मांग करता हूं की अशांति माहौल को विधी ब्यवस्था एवं शान्ति कायम करने का कृपा की जाय।

इस संबंध में कुर्था बाजार निवासी संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुर्था बजार स्थित संजय कुमार गुप्ता पिता स्व सत्यनारायण प्रसाद को सब जज वन जहानावाद, गया बटवारा वाद सं 433/73 1976 के सभी पक्ष के सहमति के आधार पर डिग्री के आलोक में तीन पक्षकार के बिच 9.66 डिस्मील बाटा गया पक्षकार 1 गांगु साव अपने हिस्से के जमीन को बिक्री कर दीया पक्षकार 2 शुखलाल साव के वंशज डोमन साव से क्रेता सावित्रीं देवीं पति रामचंदर साव खेमकरण सराय कुर्था से क्रेता दयानन्द यादव पिता रामस्वरूप सिंह ग्राम शादिपुर वंशी थाना एवं शुखलाल के वंशज सुरश कुमार, नरेश कुमार को 9.66 डिस्मील को बढ़ाकर लगभग 16 डिस्मील दिया गया जो मौजा मुबारकपुर खाता सं 41,42 पलौट सं 239,240 एराजी 29 डिस्मिल को फरिकानो के नाम जमाबन्दी कायम किये बिना बिक्री जमीन को फर्जी तरिके से पूर्व अंचला अधिकारी मनोज कुमार बर्तमान अंचला अधिकारी अलका कुमारी के द्वारा दाखिल खारीज किया गया इससे प्रतीत होता है की उक्त ब्यक्ति से अंचला अधिकारी प्रभावीत थी इसी मामले को लेकर लगातार धमकाया जा रहा है।

कागजों में फर्जीवाड़ा करने पर अमीन पर प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल:- सर्वेक्षण कार्यो में फर्जीवाड़ा करने पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अरवल ने कुर्था में तैनात एक सर्वेक्षण अमीन पर आवेदन देकर कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि संजीव कुमार सिन्हा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अरवल पत्रांक 739 के अनुपालन में कुर्था अंचल के राजस्व ग्राम सिकरिया थाना नंबर 130 में भू सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय में तैनात सर्वेक्षण अमीन विकास कुमार द्वारा राजस्व ग्राम का प्रपत्र 6 की एंट्री के बाद खाना पूरी पर्चा का वितरण किया गया तथा प्रपत्र 7 वितरण के उपरांत अधिकतर रैयतों का खाना पूरी पर्चा गलत पाया गया तथा रैयतों द्वारा पैसा लेकर कार्य करने का आरोप लगाया गया जिसकी जांच राजस्व अधिकारी सह कानूनगो श्रीमती मोनिका आनंद एवं शिविर प्रभारी कुर्था दीपू गुप्ता शिविर संख्या दो एवं तीन के द्वारा कराया गया जिनके द्वारा जांच में काफी गड़बड़ियां पाई गई तथा संबंधित राजस्व ग्राम में जाकर पैसे लेने की सत्यता की जांच की गई तो रैयतों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज दिया गया कि पैसे लेकर विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया गया है एवं पैसे नहीं देने के कारण खानपुरी पर्चा गलत निर्माण किया गया जो सही पाया गया पुनः इसकी जांच है।

दूसरी बार सत्येंद्र प्रसाद सिंह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह अंचल नोडल एवं श्री संजीव कुमार सिन्हा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय द्वारा उनके कार्यों का जांच किया गया तो उनके कार्यों में काफी गड़बडी पाई गई रैयतों से पैसे लेने स्थल जांच एवं सत्यापन करने के बाद सही पाया गया उक्त आलोक में भारतीय दंड संहिता के विभिन्न संगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा की जाए एवं इस तरह के व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए।

स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान कर अधिकारियों ने की सफाई

कुर्था,अरवल : रविवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बीडीओ डॉ जियाउल हक,अंचलाधिकारी अलका कुमारी, बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद पासवान सहित कई अधिकारियों ने श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। इसके तहत ब्लॉक प्रवेश द्वार से बस स्टैंड कुर्था एवं शब्जी मार्केट,शकुराबाद मोड़ तक प्रखंड कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया तथा स्वच्छता का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने तमाम लोगों को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। सभी अधिकारियों ने गंदगी को दूर करने, हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने तथा स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने का प्रण लिया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य कचरा मुक्त भारत का निर्माण करना है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाईकर्मियों और सरकारी विभागों की जिम्मेदारी नहीं है। आमलोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने आस पड़ोस में साफ सफाई का खयाल रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। इसके लिए लोगों को आदत परिवर्तन के लिए भी लगातार प्रेरित किया जाएगा। श्रमदान में सभी पंचायतों के स्वस्छता पर्यवेक्षक भी शामिल रहें।

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here