22 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

छात्रों एवं शिक्षकों को दिलाई गई स्वच्छता का शपथ

कुर्था,अरवल:- स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुर्था में प्रधानाध्यापक रामजी ठाकुर के द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वहीं सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। शिक्षक रामावतार सिंह,बिनोद कुमार ने विद्यालय के बच्चों को विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने, मध्याह्न भोजन से पहले हाथ धोने, शौच के बाद हाथ धोने, वृक्षारोपण करने, अपने गांव घरों में साफ सफाई रखने व गांव घरों में लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान प्रधानाचार्य रामजी ठाकुर ने कहा की गंदगी सभी बीमारियों की जड़ है। जब हम गंदगी को दूर करेंगे तो बीमारी हमसे दूर हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि समाज स्वच्छ होगा तो देश शक्तिशाली और निरोगी बनेगा। इस मौके पर शिक्षक राकेश कुमार,बिनोद कुमार, उदय चौधरी, नसीम अंसारी, बिंदेश्वर सिंह शिक्षिका शोभा कुमारी, छाया कुमारी, मंजू कुमारी, रेणु कुमारी, रुमिला कुमारी संजू कुमारी सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

swatva

चोरों के आतंक से किसान परेशान, चार किसानों की समरसेबल मोटर की चोरी

कुर्था,अरवल : मानिकपुर ओपी क्षेत्र के शाहोपुर, लोदीपुर, हरणा मठिया एवं नसिरना गांव में चोरों का आतंक बढ़ गया है। रात्रि में चोर किसानों की बधार में की गई बोरिंग से समरसेबल एवं स्टार्टर को चुरा कर ले भाग जा रहे हैं गुरुवार को शाहोपुर एवं बभना लोदीपुर,नसिरना गांव के चार किसानों के तीन समरसेबल एवं एक स्टार्टर तथा हरणा मठिया गांव से 16 केवीए का एक ट्रांसफार्मर की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में नसिरना गांव निवासी किसान कृष्ण मोहन कुमार ने मानिकपुर ओपी में मोटर चोरी का मामला दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार शाहोपुर गांव निवासी जितेन्द्र शर्मा, बभना लोदीपुर गांव निवासी दीपू शर्मा, नसिरना गांव निवासी कृष्णमोहन कुमार की समरसेबल, बभना लोदीपुर गांव निवासी सुदामा शर्मा के स्टार्टर एवं हरणा मठिया से 16 केवीए का ट्रांसफार्मर एक ही रात्रि में चोरों ने चोरी कर ली जिससे किसानों में भय का माहौल कायम है। कई किसानों ने बताया कि एक तरफ किसान वर्षा नहीं होने से परेशान हैं तो दूसरी तरफ चोरों के आतंक से परेशान हैं।

उनीस अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल : पुलिस के द्वारा पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनवी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार 21 सितंबर को वीसीएनवी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी आठ हत्या के प्रयास में दो ऑर्म्स एक्ट में एक और मद्यनिषेध के मामले में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है

इन थानों से किया गया गिरफ्तार

• किंजर थाना से 06 (वारंटी 04, हत्या के प्रयास में 02 )

• परासी थाना से पांच (मद्यनिषेध के मामले में 05 )

• रामपुर चौरम बाना 08 ( वारंटी -03)

• करपी थाना – 02 (मद्यनिषेध के मामले में 02 )

कुर्था थाना से एक (ऑॉर्म्स एक्ट में 01)

• मेहंदिया थाना से एक (वारंटी 01)

* मानिकपुर ओ०पी०से एक (मयनिषेध के मामले में 01 )

साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत पांच हजार रू० वाहन फाईन वसूल की गयी है।

टॉप 10 अपराधी को किया गया गिरफ्तार

अरवल : पुलिस द्वारा काफी दिनों से फरार चल रहे अरवल जिला के एक टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अरवल जिला के टॉप-10 अपराधी बिन्दु यादव उर्फ बौना यादव, उम्र 26 वर्ष, पे० स्व० चनारिक यादव, सा०-संगतपर थाना+जिला-जहानाबाद अपने घर पर आया हुआ है।

प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम, मा०पु०से० के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अरवल के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०अ०नि० सिंदु कुमार (प्रभारी जिला आसूचना इकाई), पु०अ०नि० संजीव कुमार (अपर-थानाध्यक्ष, अरवल ), पु०अ०नि० राहुल अभिषेक (अरवल थाना ), सि0/357 रितेश कुमार (तकनीकी शाखा) एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रिन कार्रवाई करने हेतु उक्त टीम द्वारा अभियुक्त के घर पर छापामारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

ध्यातव्य हो कि गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक 25.02.2023 को आलू व्यवसायी से पांच लाख दस हजार रू० लूट के मामले में अंकित कुर्था थाना कांड सं0-55/2023, दिनांक- 25. 02.2023, धारा 395 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम में फरार था। इसके पूर्व कांड में संलिप्त अन्य पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

1. बिन्दु यादव उर्फ बौना यादव, उम्र 25 वर्ष, पे० ख० चचारिक यादव, सा० संगतपर, बना, धाना+जिला-जहानाबाद

अपराधिक इतिहास परसबिगहा (जहानाबाद थाना कांड सं0-132/2016 दिनांक 22.06.2016, धारा-395

भाव०वि० में आरोप पत्रित अभियुक्त

2. कुर्था थाना (अरवल) कांड सं0-08/2016 दिनांक-19.01.2016 धारा-328/894

मा०वि० में आरोप पत्रित अभियुक्त

3. दुल्हिन बाजार थाना (पटना) कांड सं0-165/2016 दिनांक 01.01.2016, धारा-399/- 402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बीए/26/35 तख अधिनियम में आरोप पत्रित अभियुक्त

4. अरवल थाना कांड सं0-60/2016 दिनांक 30.03.2016, धारा 395 भा०य०वि० में आरोप पत्रित अभियुक्त ।

5. परसबिगहा (जहानाबाद) थाना कांड सं0-12/16

08.02.2016 धारा 394 भादवि0 में आरोप पत्रित अभियुक्त

जनता दरबार में आए परिवादी के साथ जिला पदाधिकारी ने किया संवाद

अरवल : जिला पदाधिकारी, अरवल के जनता दरबार में आये परिवादी के साथ स्वच्छता पर चर्चा, संवाद किया गया। “स्वच्छता ही सेवा- 2023” कार्यक्रम का संचालन 15 सितंबर, 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इस वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा 2023 का विषय कचड़ा मुक्त भारत हैं।

जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार दिनांक 22.सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंर्तगत जिला पदाधिकारी, अरवल के जनता दरबार में आये परिवादियों के साथ स्वच्छता पर चर्चा सवाद का आयोजन किया गया स्वच्छता पर चर्चा के दौरान जिला स्तरीय स्वच्छता टीम द्वारा शौचालय की उपयोगिता एवं कचड़ा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी।

कचड़ा प्रबंध के संबंध में बताया गया कि सभी लोग अधिक से अधिक कचड़ों का निष्पादन यथा संभव व्यक्तिगत स्तर पर करें एवं कचड़ों का अलगाव सही तरीके से किया जाय, जिसके फलस्वरूप घरों एवं समुदाय से निकलने वाले कपड़ों का उपयोग किया जा सके उपस्थित परिवादियों के द्वारा स्वच्छता के प्रति दायित्वों के निर्वहन हेतु स्वच्छता शपथ लिया गया।

जिला पदाधिकारी ने जनता दरबार में आए तीस परिवादियों की फरियाद सुन दिया निष्पादन का निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 30 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मानदेय भुगतान, दाखिल खारिज, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।

परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। अरवल प्रखण्ड के फेकू बिगहा ग्राम निवासी कामता सिंह द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मुझे आवास योजना की सख्त जरूरत है। आवास योजना के तहत आवास मुहैया करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

वंशी थाना स्थित ग्राम ओड बिगहा निवासी शुभम कुमार द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरी माता जी राजकीय मध्य विद्यालय ओडबिगहा में कार्यरत थी, जिनकी मृत्यु कोविड-19 के वजह से हो गई हैं। परिवार का भरण पोषण ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम बारा निवासी दुधेशर पासवान ने अपने फरियाद में बताया कि मेरी पुतोह शारधा कुमारी की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था में पहला प्रसव 07 अप्रैल 2023 को हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था द्वारा संबंधित योजना की राशि अबतक प्राप्त नहीं हुई है। राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here