20 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

लोगों की समस्याओं का निराकरण करने की सरकार खुद पहुंच रही आपके द्वार- जिला पदाधिकारी

अरवल : कलेर प्रखंड के कामता पंचायत में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरवल द्वारा मध्य विद्यालय कामता में पौधारोपण करके बच्चों एवं आम नागरिकों के बीच पर्यावरण को स्वस्थ रखने हेतु संदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में लोगों को सुचित किया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को आम नागरिक के बीच पहुंचाना है। ऐसे कई व्यक्ति होते हैं जो अपनी समस्याओं का निराकरण कराने हेतु पदाधिकारी के जनता दरबार में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं।

swatva

अतः इस कार्यक्रम के माध्यम से अब सरकार उन व्यक्तियों के पास स्वयं पहुंच रही है। उनके द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम लोगों की समस्याओं के निराकरण करने एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से आम नागरिकों को अवगत कराने हेतु कराया जा रहा है ।

जिला पदाधिकारी ने शिशुओं को कराया अन्नप्राशन

अरवल : कलेर प्रखंड के कामता पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना विभाग का स्टॉल संस्थापित किया गया। ज्ञातव्य हो कि आईसीडीएस द्वारा अरवल जिले में पोषण माह मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज आईसीडीएस के टीम द्वारा मोटे अनाज के प्रदर्शनी स्टाॅल में लगाई गई। उनके द्वारा संस्थापित पोषण शपथ पत्र पर जिला पदाधिकारी, वर्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक,मोहम्मद कासिम एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया गया। इसी प्रक्रिया में जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद शिशु को अन्नप्राशन कराया गया।

अपने अपने विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी विकास योजनाओं से लोगों को कराए अवगत

अरवल : प्रशासन  आपके द्वार कार्यक्रम में आज विभिन्न विभागों द्वारा कुल 27 स्टॉल संस्थापित किए गए। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आवेदन की संख्या की मांग की गई एवं कृत कार्रवाई की पृच्छा भी संबंधित पदाधिकारियों से की गई।

उनके द्वारा स्टॉल पर मौजूद पदाधिकारी व कर्मियों को निदेशित किया गया कि वे अपने विभाग से जुड़े सभी सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराएँ ताकि जो लोग इन योजनाओं से अभी तक वंचित हैं वह उन योजनाओं का समुचित लाभ उठा पाएँ। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि *प्रशासन आपके द्वार* कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों से उनकी शिकायतें प्राप्त करना एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जनों को जागरूक करना है जिससे पूरी जनता सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ उठा पाएँ।

इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा का अरवल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन – शाह शाद

अरवल : इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अरवल शाह शाद ने कहा कि 23 ~24 सितंबर 2023 को अरवल के उमैराबाद शिव शक्ति मैरिज हॉल में भाकपा माले युवा मोर्चा इंकलाबी नौजवान सभा और भाकपा माले छात्र मोर्चा आइसा का राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अरवल जिला के उमैराबाद शिव शक्ति मैरिज हॉल में किया जाएगा जिसमें एक सौ डेलिगेट्स के भाग लेने की संभावना है प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाकपा माले राज्य सचिव कामरेड कुणाल और केंद्रीय कमेटी मेंबर कामरेड अभ्युदय शिक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे।

मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव रामाकांत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से यह कह कर वोट लिया था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. लेकिन, रोजगार देना तो दूर, देश में बेरोजगारी का रिकार्ड बना दिया. रेलवे, बैंक, स्कूल, काॅलेजों, विश्वविद्यालयों, अस्पताल सहित सभी सरकारी संस्थाओं में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं। उन्हें भरने के बजाय खत्म किया जा रहा है। सरकार देश की तमाम सरकारी संस्थाओं व उद्योगों को निजी हाथों में बेच रही है।

उन्होंने कहा की देशभर में रोजगार के अवसरों को खत्म किया जा रहा है नौजवानों से रोजगार छीन कर नौजवानों को रोजगार से वंचित रखकर यह सरकार रोजगार मेला लगा रही है जो साफ तौर पर जुमलेबाजी है आज देश में 90 लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं और सरकार कुछ लोगों को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांट के अपने मीडिया तंत्र के जरिये अफवाह फैलाना चाहते हैं कि नौजवानों को रोजगार मिल रहा हैं जो नौजवानों के साथ बड़ा धोख़ा है अब देश के छात्र-युवा जाग चुके हैं।

वे मोदी सरकार की धोखे में नहीं आएंगे.राज्य कमेटी सदस्य नीतीश कुमार ने कहा की आज देश के नौजवानों को रोजगार चाहिए उन्हें बेहतर भविष्य चाहिए जिसके लिए वह संघर्ष कर रहे हैं लेकिन वैसे नौजवानों के हाथ में भाजपा सरकार तलवार थमा कर उन्हें नफ़रती उन्मादी और दंगाई बना रहे हैं।

इसके खिलाफ हम भगत सिंह और अंबेडकर को अपना आईकॉन मानने वाले नौजवानों को संगठित कर देशभर में इस नफरत के कारोबार और देश में चल रहे इस तबाही और बर्बादी के खिलाफ हम एक बड़े निर्णायक आंदोलन में जाएंगे। और आने वाले चुनाव में इस देश का नौजवान नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाकर ही दम लेगा।

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 1342 आवेदन में 750 का किया गया निष्पादन

अरवल : कलेर प्रखंड के कामता पंचायत में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में आम लोगों द्वारा भारी मात्रा में आवेदन दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा कुल 1342 आवेदन प्राप्त किया गया जिसमें 750 आवेदन निष्पादित कर दिए गए एवं लंबित आवेदनों पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

80 व्यक्तियों द्वारा जॉब कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया गया जिसको स्थल पर ही निष्पादित कर दिया गया। 22 व्यक्तियों का राशन कार्ड निर्गत किया गया एवं 36 व्यक्तियों के पेंशन आवेदन को निष्पादित किया गया। 10 लोगों का विकलांग प्रमाण पत्र निर्यात किया गया तथा 40 व्यक्तियों द्वारा आधार कार्ड सुधरवाने हेतु आवेदन दिया गया जिसको स्थल पर ही निष्पादित कर दिया गया। कुल 368 व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य चेकअप कराया गया जबकि 148 व्यक्तियों को परिवार नियोजन हेतु परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 92 लोगों को कैंसर जैसी बीमारियों पर भी परामर्श दिया गया।

प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध बैठक कर जन आंदोलन की तैयार की गई रूपरेखा

अरवल : सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर की बैठक बुधवार को समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गई।बैठक में समिति के सभी पदाधिकारीयों के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक की शुरुआत अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा से की गई। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की अंचलाधिकारी द्वारा कोई न कोई कारण बताकर दाखिल खारिज के आवेदन को रद्द किया जा रहा है।दाखिल खारिज के लिए खुलेआम नजराना राशि मांगा जा रहा है। अंचल कार्यालय में जमीन नापी के लिए सैकड़ो आवेदन लंबित है। अंचलाधिकारी के गलत नीति के कारण नापी की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही है। वहीं प्रखंड कार्यालय में आवास सहायक द्वारा सर्वे सूची में नाम जोड़ने के लिए नजराना राशि वसूलने का शिकायत लगातार मिल रहा है।

उपरोक्त सभी समस्याओं के निराकरण के लिए सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए व्यापक रूप से जन आंदोलन चलाया जाएगा। इसके लिए बैठक में जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक को उपसंयोजक वशिष्ठ पासवान, जयनाथ यादव, मुलायम यादव मुखिया मंटू पटेल, दीनानाथ पासवान, अवधेश यादव, राकेश यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया।

काला पट्टी बांध जदयू कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड के मोतीपुर बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित गणना रोकने की साजिश एवं अन्य जन विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए पोल खोल अभियान के तहत बुधवार को काला झंडा एवं काला गमछा एवं काला बिल्ला लगाकर प्रतिकार दिवस मनाते हुए विरोध जताया।

मोतेपुर बाजार में जदयू जिला महासचिव चांद मलिक के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्तायों ने संकल्प दोहराया कि भाजपा को जब तक देश से भगाएंगे नहीं तब तक हम सब कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र सरकार से विदाई तय करने के लिए देश की जनता मन बना चुकी है।

इस अवसर पर जदयू के पिंजरावां पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद जदयू नेता सोनू मलिक जदयू नेता मदर मलिक जाहिर अंसारी वार्षिक इमाम हैदर अली आफताब आलम जावेद मलिक एजाज मलिक उर्फ़ छोटू,समीम उल हक साजिद मलिक उर्फ़ नाथो हसनैन मलिक जहांगीर आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here