19 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

सदर प्रखंड के मोथा मंदिर तालाब में सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा अरवल अंचल के मोथा मंदिर के समीप सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आए दिन अरवल जिले में जलीय स्रोत में डूबने की घटना होते रहती है अतः यह नितांत आवश्यक है कि आमजन को इसके लिए तैयार किया जाए। उनके द्वारा बच्चों एवं उनके अभिभावकों से अपील की गई कि किसी भी जलीय स्रोत के पास बच्चों को ना ले जाएं ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है। बच्चों को यह निर्देशित किया गया कि जलीय स्रोत में ना जाएं क्योंकि इससे उनके जान की हानि हो सकती है।

सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा अरवल जिले में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम करीब 2 महीने तक चलेगा जिसमें 5 बैच में 6 से 18 वर्ष के बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक बैच में 60 बच्चे होंगे एवं प्रत्येक बैच की अवधि 12 दिन की होगी।

swatva

मौके पर अपर समाहर्ता अरवल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अरवल, आपदा प्रभारी अरवल, अंचल अधिकारी अरवल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरवल, मास्टर ट्रेनर्स एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे। आम लोगों से अपील किया गया है कि वह इस कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए भारी मात्रा में अपना नाम दर्ज कराए एवं प्रशिक्षण प्राप्त करें।

डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों के काटने से बच्चे

अरवल : राज्य में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डेंगू बीमारी भी उन्हीं में से एक है, जो बहुत ही खतरनाक एवं जानलेवा है। यह बहुत ही कम स्थितियों में मरीजों को सँभलने का मौका देता है। ऐसे में हमें खुद को सतर्क, सावधान रखकर इस जानलेवा बीमारी के प्रकोप में आने से बचा जा सकता है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में भी पनपता है। ये मच्छर रात में काटने के बजाय दिन में भी काटते हैं। ऐसे में रात से ज्यादा सुबह इन मच्छरों से बचना आवश्यक है। यह मच्छर ज्यादा पुराने पानी में नहीं बल्कि तीन-चार दिन तक एक स्थान पर रखे पानी में भी पनपता है।

डेंगू बुखार जिसे हड्डी तोड बुखार भी कहा जाता है। इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में अचानक तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आँखों के पीछे दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते शामिल है। इससे बचाव के जो कुछ जरूरी निर्देश स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए हैं वे इस प्रकार हैं, दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छर भगाने वाले तेल तेल एवं क्रीम का उपयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े का कपड़े पहने, एवं आसपास जहां भी जल जमाव हो वहां कीटनाशी दवाओं या कॅमिकल का छिड़काव करें, घर को साफ सुथरा एवं हवादार बनाए रखें।

अभी तक रिपोर्ट के अनुसार जिले में दो व्यक्ति संक्रमित पाया गया है जिसका सफलता पूर्वक इलाज कर डिस्चार्य कर दिया गया। नगर परिषद अरवल व नगर पंचायत कुर्था में डेंगू से बचाव हेतु फॉगिंग नियमित रूप से कराई जा रही है। जिले के स्वास्थ्य केन्द्र एवं सदर अस्पताल अरवल में 168 जाँच कीट एक फॉगिंग मशीन, 26 बेड एवं मच्छरदानी इसके रोकथाम के लिए वर्तमान में मौजूद हैं।

इमामगंज रजवाहा से बेलखरा गांव के किसानों को सिंचाई के लिए विधायक ने किया वार्ता

अरवल : इमामगंज रजवाहा में बेलखारा तक पानी नहीं पहुंचने के कारण किसानों के धान का फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है। किसान पानी के बिना त्राहिमाम कर रहे हैं लेकिन पदाधिकारी नीचे तक पानी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। कनीय अभियंता गलत रिपोर्ट उच्च पदाधिकारी को देकर असली समस्या से अवगत नही कराते है। पदाधिकारी के साथ-साथ किसानों के आंख में धूल झोंकते रहा है। आज अरवल के विधायक महानंद सिंह दाउदनगर डिवीजन के कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता बेलखारा गांव पहुंचे और नहर का जायजा लिया।

बेलखारा गांव में अभी तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों में काफी रोष था। वैसी स्थिति में पुलिस के उच्च पदाधिकारी से बात की गई और नहर बांधने वाले और काटने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात विधायक ने की विदित हो की आगानूर में मछली मारने वाले मुख्य नहर से निकलने वाले इमामगंज रजवाहा के मुहाना को ही बंद कर देता है, ताकि पानी रुक जाए और मछली मार सके। उन्हें तो मछली का फायदा होता है,लेकिन किसान पानी के बिना परेशान रहते हैं। इसलिए कलेर थाना प्रभारी से बात करके वैसे मछली मारने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई।

कार्यपालक अभियंता समेत सहायक अभियंता को हर हालत में दो दिन के अंदर बेलखारा तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। यदि ऐसा नहीं होता है तो किसान फिर उग्र आंदोलन करेंगे। बेलखारा तक पानी नहीं पहुंचने का कारण नहर में पानी के कमी नहीं बल्कि प्रबंधन की कमजोरी है। नहर के प्रबंधन को ठीक करना होगा और इस मामले में यदि जिला प्रशासन को पहल करने की जरूरत हो तो करना चाहिए।

किसानों को निकली छोर तक पानी पहुंच जाए इसके लिए जिलाधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए। विधायक महानंद सिंह ने आगे कहा कि किसानों के हर संकट के साथ वे हमेशा खड़ा हैं। जब कभी भी आवाज देंगे उनके साथ रहेंगे। खबर मिलते ही बेलखारा गांव में भारी संख्या में किसान-मजदूर इकट्ठा हुए। बेलखरा पंचायत के मुखिया सूरजमल सिंह, राजद के जिला के प्रधान महासचिव घनश्याम वर्मा समेत कई नेता व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा में गांव गांव अभियान चलाकर आयुष्यमान कार्ड बनवाएगी भाजपा – अरविन्द सिंह

अरवल : जिला अतिथि गृह में भाजपा के प्रदेश प्रेस पैनलिस्ट अरविन्द सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर केन्द्र सरकार के अहम योजना आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी । बता दूं कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा चला रही है। जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा पखवाड़ा में भाजपा द्वारा गरीब लोगों का आयुषमान कार्ड बनवाया जाएगा जिसे गति पकड़ाने के लिए रणनीति बना ली गई है।

बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 3 लाख 60 हजार आयुष्यमान कार्ड बनाने का लक्ष्य था लेकिन बिहार सरकार में बैठे तानाशाहों ने उस पर जोर नहीं दे रही है । ये निकम्मी सरकार गरीब गुरबों कि हक को मारना चाहती है जिसे केन्द्र में बैठे नरेन्द्र मोदी की सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी । स्वास्थ्य सेवाओं में भाजपा द्वारा आयुष्मान कार्ड से क्रांति लाई गई है। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होता है। इतना ही नहीं भाजपा द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया गया।

उन्होंने बताया कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ओर से तैयार प्लेस्टोर से लाभार्थी द्वारा आयुष्मान एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आधार नंबर देना होगा। इसके बाद संबंधित लाभार्थी से उसके बारे में जो जानकारी मांगी जाएगी, उसे एप पर चरणबद्ध तरीके से दर्ज करना होगा। कार्ड बनने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल पर एक मैसेज भी आएगा।

कार्ड बनाने संबंधी कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 पर ली जा सकती है। साथ ही इससे जुड़ी शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकेगी। एप के मदद से कार्ड बनाने के बाद उसे कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर प्रिंट भी कराया जा सकता है। अब आयुष्मान कार्ड बनाना और आसान हो गया। गांव गांव में भाजपा कार्यकर्त्ता गरीबों को आयुष्यमान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे और जितना हो सकेगा ज्यादा से ज्यादा बनावाएंगे। हमने तय किया है कि इस अवसर पर हम आयुष्मान भव: अभियान चलाएंगे और इसके तहत हम आरोग्य लक्ष्य सेवा का प्रचार-प्रसार करेंगे।

हमने ये भी तय किया है कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत इन सभी सेंटरों पर आयुष्मान मेला लगेगा और इसमें सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का उपचार होगा। हम देश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। 17 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान में आयुष्मान भारत योजना के पात्रहित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान, जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, जिला प्रवक्ता जीतेश सिंह उपस्थित रहे।

नदी में डूबने से युवक की मौत

कुर्था,अरवल:- कुर्था थानाक्षेत्र के डकरा गांव के पास पुनपुन नदी में डूबने से एक 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार डकरा बिघा गांव निवासी सुनील चौधरी सोमवार की करीब सात बजे संध्या गांव के पूर्व पुनपुन नदी तरफ तीज व्रत की पूजा सामग्री विसर्जन करने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर वह नदी में गिर गया। नदी में पानी ज्यादा गहरा एवं तेज बहाव होने के कारण युवक नीचे चला गया और फिर ऊपर नहीं आया। आसपास रहे लोगो ने शोरगुल मचाकर घटना की सूचना परिजनों को दी और युवक को बचाने के लिए कुर्था पुलिस को दूरभाष के द्वारा सूचना दी गई सूचना के आलोक में कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश मंडल तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और खोजबीन में लग गए।

लेकिन, देर रात्रि तक जब युवक का पता नहीं चला तो पुनः कुर्था थाना आ गए वहीं दूसरे दिन मंगलवार को सुबह पुनः खोजबीन करने लगे इसी बीच युवक को डकरा बिघा के थोड़ी दूर शव मिलने की सूचना मिली तो पुलिस द्वारा शव को बाहर निकाला गया एवं शव को पूरी तरह तहकीकात की इसी बीच मंगलवार को सूचना के बाद मौके पर परिक्ष्यमान बीडीओ सुश्री निशा कुमारी एवं अंचलाधिकारी अलका कुमारी पहुँची और परिजनों को मिलने वाला मुआवजा के बारे में जानकारी दी । हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

हादसा कुर्था प्रखंड के कुर्था थाना क्षेत्र के डकरा गांव स्थित पुनपुन नदी में हुआ। मृतक की पहचान स्व सुमेन्द्र चौधरी के 37 वर्षीय पुत्र सुनील चौधरी के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है।

कुर्था पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए भटकी बच्ची को उसके घर पहुंचाकर माता पिता को सौपा

कुर्था,अरवल:- वैसे तो पुलिस के बहुत से ऐसे कारनामे होते हैं जिनमें उन्हें आम जनता को खरी-खोटी सुननी पड़ती है लेकिन कई मर्तबा ऐसा काम भी पुलिस करती है जिसमें जनता तारीफ करते नहीं थकती अब कुर्था पुलिस की खूब तारीफ हो रही है वजह है 15 साल की भटकी बच्ची जो रविवार को कुर्था डीह के पास इधर उधर भटक रही थी इसी बीच स्थानीय लोगों ने उससे पूछताछ की तो नाम पता ठीक से नहीं बता रही थी इसके बाद लोगों ने डायल 112 को फ़ोन किया तो डायल 112 ने भी उसका नाम पता जानने की कोशिश की लेकिन वह अपना नाम पता गड़बड़ बता रही थी और अर्ध पागल की तरह बर्ताव कर रही थी तो उसे डायल 112 की पुलिस कुर्था थाने को सौप दी।

इसके बाद थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने उसे बैठाकर पूछने की कोशिश की लेकिन वह सही से नहीं बोल पा रही थी आखिरकार समझाने बुझाने पर वह अपना नाम गुड़िया कुमारी पिता सतेन्द्र चौधरी,माता का नाम झुमनी देवी पता सिंगोड़ी बता रही थी थानाध्यक्ष ने साईबर सेनानी ग्रुप के जरिए सब जगह मैसेज भेजवाया कि 15 साल का बच्ची थाने में है और भटक गई है और इधर कुर्था पुलिस की टीम भी बच्ची के द्वारा बताये गए गांव में सिंगोड़ी थाना से संपर्क कर उस गांव में पता लगाया लेकिन पता नहीं चल पाया।

हालांकि इस दौरान महिला पुलिसकर्मीयों के साथ बच्ची इतना घुल मिल गई थी कि वह महिला पुलिसकर्मीयों के साथ दीदी दीदी कहकर पुकारते हुए रहने की जिद करने लगी वहीं महिला पुलिसकर्मी भी उसे प्यार दुलार देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी और उस बच्ची को अपने मेस में खाना खिलाई वहीं थानाध्यक्ष ने मां बाप के साथ रहने के लिए समझाया तब जाकर बच्ची शांत हुई।

इसके बाद सोमवार को बच्ची को साथ बैठाते हुए संध्या में परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक रिंकू कुमारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली एवं महिला सिपाहियों के साथ उसके बताये हुए जगह पर लेकर गए जाने के क्रम में महिला पुलिसकर्मीयों ने उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई जिसमें सभी खुश दिखाई दे रही थी हालांकि काफी खोजबीन करने के बाद उसका पता चिकसी गांव के पास मीणा कुढ़ा पाया गया तो उसके घर जाकर परिजनों को सौंप दिया और बच्ची को अच्छे तरह से देखभाल करने की सलाह दी। इस मौके पर खोई बच्ची के माता पिता ने कुर्था पुलिस को धन्यवाद दिया।

किसानों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भाकपा माले ने किसानों के साथ कि बैठक

कुर्था,अरवल:- मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा का बैठक डाक बंगला परिसर में किया गया, जिसमें किसान सभा का 21 सदस्यीय कमिटी गठन का प्रस्ताव लिया गया, इसमें सचिव के रूप में महेश यादव, अध्यक्ष अभय कुमार, सह सचिव उदय यादव सुरेंद्र यादव उपाध्यक्ष गणेश यादव, मुन्ना आलम तथा कोषाध्यक्ष के रूप में अर्जुन विंद को बनाने का प्रस्ताव लिया गया। किसान महासभा का कमेटी गठन के प्रस्ताव के समय उपस्थित भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को ज्वलंत समस्याओं के मुद्दा उठाने के लिए एक कमेटी का गठन होना बहुत जरूरी है और आज के मौजूदा समय में केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों को ठगने और परेशान करने का काम कर रही है।

कुछ ही किसानों को किसान समृद्धि योजना के तहत साल में ₹12000 देकर लॉलीपॉप दे रही है, किसानों को ना तो समय पर खाद -बीज मुहैया कराई जाती है, बल्कि खाद किसानों को बाजार से सरकारी रेट के बजाय ज्यादा पैसा देकर खाद विक्रेता (डिलरो) से खरीदकर फसल उपजाते हैं, यहां तक की किसानों को बहुत मशक्त कर घंटो लाइन में लगकर तथा आधार कार्ड दिखाकर डिलरो से खाद लेना पड़ता है, और स्थानीय पदाधिकारी तथा खाद डिलरो की चांदी कटती है, सरकार द्वारा दूसरी लॉलीपॉप किसानों को मुफ्त में बिजली न देकर डीजल अनुदान दे रही है।

किसानों को संबोधित करते हुए महेश यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है, 2014 में सरकार बनने के पहले मोदी जी ने कहे थे,कि केंद्र में मेरी सरकार बनते हीं किसानों को कर्ज माफी का काम कर देंगे लेकिन आज 10 साल लगभग होने जा रही है, परंतु किसानों को कर्ज माफी न कर पाई तथा ऊपर से और किसानो के उपर और बोझ बन गई जिससे किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं।

आगामी 8 अक्टूबर को किसान महासभा का पूर्ण गठन कर सरकार से मांग किया जाएगा, कि किसानों को कर्ज माफ किया जाए, किसानों को मुफ्त में बिजली मुहैया किया जाए, किसानों को सही समय पर खाद बीज मुहाया किया जाए तथा पंथित में बने-बराज को और ऊंचा किया जाए। किसान के रूप में विशु यादव रामेश्वर यादव, भगवान यादव लखन दास, महावीर पंडित, प्रभात रजक भी उपस्थित थे।

मारपीट मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल : कुर्था थानाक्षेत्र के लारी सालेपुर गांव में दरवाजे पर जमीन खुदाई करने से मना करने पर गांव के हीं चार लोगों द्वारा नाबालिग बच्ची को सर फोड़ने एवं उसके मां बहन से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित महिला प्रमिला देवी पति मनेशर मांझी ने कुर्था थाने में लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि सोमवार संध्या करीब साढ़े पांच बजे मेरी 15 वर्षीय बेटी शांति कुमारी अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी तभी गांव के हीं सुदामा मांझी आया और मेरे दरवाजे के आगे जमीन की खुदाई करने लगा जिसके बाद मेरी बेटी ने मना किया तो वह लोहे की रॉड से मार दिया जिसके बाद एक और बेटी और मैं दौड़कर आने लगे तो इसी बीच नन्हक मांझी,उपेन्द्र मांझी एवं सुमन कुमारी भी पहुँचे और चारों मिलकर हमलोगो को मारने लगे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के आवेदन पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुट गई है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्टर

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here