Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

सुरक्षित तैराकी का किया गया शुभारंभ

अरवल : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत,आज करपी प्रखंड के पाठक बिगहा में सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 6 से 18 वर्ष के बच्चों को सुरक्षित रूप से तैराकी सीखाने हेतु जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा करवाया जा रहा है।

यह कार्यक्रम लगभग 2 महीने तक चलेगा जिसमें पांच बैच में बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक बैच में 60 बच्चे होंगे और ऐसे पांच बैच होंगे कुल मिलाकर 300 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए राज्य से मास्टर ट्रेनर्स उपलब्ध कराए गए हैं जो बच्चों को सुरक्षित तैराकी सीखाने का कार्य करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण का किया शुभारंभ, निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण

अरवल : समाहरणालय के सभा कक्ष में निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा किया गया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद सभी प्रतिभागियों को निर्वाचन संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गई। उनके द्वारा सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान निर्वाचन के दिन शुरुआत से लेकर पोलिंग के अंत तक की जाने वाली गतिविधियों एवं विभिन्न पदाधिकारियों के कर्तव्य से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा प्रायः की जाने वाली गलतियों पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया एवं उसका निदान भी बताया गया।

बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पेट इन सभी उपकरणों के बारे में विशेष चर्चा की गई एवं इनका किस प्रकार कनेक्शन करना है इससे भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। मतदाता की गोपनीयता से संबंधित जानकारी भी प्रतिभागियों के बीच साझा की गई। इस प्रकार जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रतिभागियों के बीच दी गई।

लक्ष्य से कम ओपीडी करने वाले चिकित्सकों से स्पष्टीकरण हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय में आयोजित की गई। जिसमें महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों, योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को 180 आयरन की गोली तथा 369 कैल्शियम की गोली शत प्रतिशत उपलब्ध करवाने का निदेश दिया।

साथ ही संस्थागत प्रसव के लिए संस्थान में आने वाली लाभार्थी को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने तथा उनका पोषण एवं परिवार नियोजन के लिए काउंसलिंग करने के लिए कहा गया। सभी स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। बैठक में ओपीडी सेवा, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, प्रसव पूर्व जाँच, परिवार नियोजन कार्यक्रम, सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा संस्थागत प्रसव में अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त नहीं करने पर प्रथमिक स्वस्थ्य केन्द्र के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सोनभद्र बंशी सूर्यपुर से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अगली समीक्षात्मक बैठक तक आवश्यक सुधार हेतु निदेश दी गई। सभी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला स्तर पर प्रतिदिन वीसी के माध्यम से समीक्षा करने हेतु निदेश दिया गया।

अरवल जिला अंतर्गत कार्यरत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ए एन एम और आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु आवश्यक सुझाव जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। जिला समुदायिक उत्प्रेरक का गैर संचारी रोग कार्यक्रमों के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रखंड स्वस्थ्य उत्प्रेरक एवं आशा के कार्यों का सही ढंग से मॉनिटरिंग करने हेतु निदेश दी गई। महिला एवं पुरुष बंध्याकरण ऑपरेशन का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरवल द्वारा बताया गया की महिला बंध्याकरण ऑपरेशन करने में डॉक्टर प्रियका सिहा द्वारा बहानेबाजी एवं उपेक्षा की जाती है इस पर सिविल सर्जन को डॉक्टर प्रियंका से स्पष्टीकरण पूछने हेतु निदेशित किया गया। बाइस डॉक्टरों के ओ पी डी की समीक्षा के क्रम में लक्ष्य से कम ओपीडी करने वाले चिकित्सकों को स्पष्टीकरण करने हेतु सिविल सर्जन को निदेशित किया गया। समुदायिक, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से रेफर किये गये मरीजों का विवरण प्रस्तुत करने हेतु अस्पताल प्रबंधक को निदेशित किया गया।

विकास कार्य एवं जनता से जुड़ी समस्या को मीडिया कर्मियों ने किया उजागर

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में मीडिया कर्मियों के साथ सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों से जिले के विकास कार्यों एवं जनता से जुड़ी परेशानियों के बारे में पृच्छा की गई। इस संदर्भ में बहुत सारे मामले जिला पदाधिकारी के समक्ष मीडिया कर्मियों ने रखी। जो इस दौरान नगर परिषद में कुछ जगहों पर एक भी नल जल योजना चालू नहीं है। हीटबेव के कारण चापाकल का काम मिशन मोड में कराया जा रहा है।

साथ ही यह भी बताया गया कि रजवाहा से मोथा के आगे पानी नहीं पहुँच रहा है। विद्युत से जुड़े मामलों में बताया गया कि किसानों को सिंचाई हेतु 12 घंटा बिजली उपलब्ध नहीं कराई जा रही है तथा किसानों के मीटर की रिडिंग भी खेत में जाकर नहीं किया जाता है एवं बिजली बिल अधिक दिया जा रहा है। मीटर के लिए आवेदन के बाद भी कनेक्शन नहीं दिया जाता है।साठ प्रतिशत कनेक्शन बॉस एवं तार से जुड़ा हुआ है। जिले के प्रत्येक पंचायत में सुरक्षित बिजली उपयोग से जुड़े कार्यक्रमों का कैंप कराया जाना आवश्यक है।

पथ निर्माण के संबंध में बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में सड़कों का हाल खराब है, अपरिहार्य घटना कभी भी घटित हो सकती है। सड़कों के मरम्मती की सख्त जरूरत है। राशन कार्ड के संबंध में बताया गया कि लाभुकों का राशन कार्ड निर्गत नहीं हो पा रहा है. इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ तकनीकी समस्याओं के वजह से कार्ड निर्गत होने में कठिनाइयाँ आ रही थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है। आगे बताया गया कि बालू का अवैध खनन जारी है एवं संपर्क पथ को भी काट दिया गया है। चलान भी शेष बचा हुआ है।

सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड अभी भी बंद है जिससे की लोगों को बाहर से काफी पैसे खर्च कर अल्ट्रासाउण्ड कराया जा रहा है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चिकित्सा पदाधिकारी से विमर्श कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। कुछ पंचायतों में डंपिंग स्थल से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। जिस कारण उक्त स्थलों पर काफी गंदगी देखने को मिल रही है। इस पर पदाधिकारी महोदया द्वारा बताया गया कि उपभोक्ता शूल्क प्रतिमाह 30 रूपये है, जिसका भुगतान लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिससे की स्वच्छता पर्यवेक्षक को लगातार पैसा नहीं मिल पा रहा है।

इस कारण कठिनाई उत्पन्न हो रही है। स्वच्छता कर्मियों एवं लोगों से संपर्क स्थापित कर इस समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा। अन्य उपरोक्त मामलों को जिला पदाधिकारी द्वारा ध्यान पूर्वक सुना गया एवं मीडिया कर्मियों को बताया गया कि प्रत्येक मामले को संबंधित पदाधिकारी से विमर्श कर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की जाएगी।

हमको जो आरक्षण देगा उसी के साथ में रहूंगा : मुकेश साहनी

अरवल : विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सोमवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में अरवल पहुंचे। उन्होंने लोगों के हाथों में गंगाजल देकर संघर्ष करने का संकल्प दिलाया। कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को वोट चाहिए और हमें आरक्षण चाहिए। मुकेश सहनी ने समाज को मंत्र देते हुए कहा कि जो हमारी सुनेगा, उसकी हम भी सुनेंगे, जो नहीं सुनेगा हम भी उसकी नहीं सुनेंगे। बता दें कि मुकेश सहनी पिछले करीब 50 दिनों से संकल्प यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान वे लोगों को निषाद आरक्षण को लेकर संघर्ष करने के लिए जागरूक कर रहे हैं तथा संघर्ष और लड़ाई लड़ने के लिए संकल्प करवा रहे हैं।

इसी क्रम में वे आज अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में अरवल जिला पहुंचे। मुकेश सहनी ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमलोगों के पास सबसे बड़ा हथियार वोट का अधिकार है। आज सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सबको प्रधानमंत्री बनने के लिए वोट चाहिए, जबकि हमें आरक्षण चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हमारी सुनेगा, उसकी हम सुनेंगे जो हमारी नहीं सुनेगा उसकी हम नहीं सुनेंगे। मुकेश सहनी ने लोगों के बेहतर भविष्य के लिए, अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के लिए हाथों में गंगा जल देकर संकल्प भी करवाया। उन्होंने कहा कि कई अन्य राज्यों में यह आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन आज बिहार, यूपी और झारखंड में इस आरक्षण को लेकर हमलोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है।

आज की यात्रा बभना मोड़ से शुरू हुई उसके बाद यह यात्रा फरीदपुर, सिकरिया मोड़, जगदेव कॉलेज होते हुए महुआ बाग पहुंची। मुकेश सहनी ने कहा कि निषादों को आरक्षण की लड़ाई वे मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर निषादों को आरक्षण पहले मिल गया होता तो आज निषाद के बच्चों को नदी में मछली नही मारना पड़ता। सहनी ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे बड़ी है, जिसके पास वोट है वह पीएम और सीएम बन सकता है।

हत्या में संलिप्त अपराधियों को अखल पुलिस के द्वारा 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार

अरवल : हत्या में संयुक्त अपराधियों को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा देते हुए बताया गया कि 17 सितंबर को समय आठ बजे सूचना प्राप्त हुआ कि मेहन्दिया थाना के अंतर्गत वलीदाद में आपसी विवाद में लाठी-डंडा से मार कर एक 60 वर्षीय महिला सुभागो देवी पति स्व० शिव गोविन्द तांती की हत्या कर दी गई है।

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशनुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पु०अ०नि० अमीत कुमार, थानाध्यक्ष मेहन्दिया थाना, पु०अ०नि० रविरंजन कुमार, प्र०पु०अ०नि० धीरज कुमार, पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार एवं सशस्त्र बल मेहन्दिया थाना के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और वादनी बिसमती देवी उम्र करीब 35 वर्ष पति अनिल तांती सा० बलिदाद वार्ड न0-04 थाना मेहन्दिया जिला अरवल के फर्दव्यान पर मेहदिया थाना काण्ड सं0-221/ 23 धारा-341/323/302/504/34 मा0द0वि0 में दो अभियुक्त रंजन चौधरी उम्र करीब 35 वर्ष रंजीत चौधरी उम्र करीब 20 वर्ष दोनों के पे० राजमोहन चौधरी सा० वलिदाद वार्ड न0-4 थाना मेहन्दिया जिला अरवल के विरुद्ध काण्ड दर्ज किया गया एवं उन दोनों को 24 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें किया गया गिरफ्तार रंजन चौधरी उम्र करीब 35 वर्ष रंजीत चौधरी उम्र करीब 20 वर्ष दोनों के पे० राजमोहन चौधरी सा० बलिदाद वार्ड न0-4 थाना मेहन्दिया जिला अरवल।

नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में युवक पर पोस्को एक्ट का प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल:- स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार थाने में दिए गए आवेदन में नाबालिग लड़की की पिता ने उल्लेख किया है कि मेरी बेटी घर से पढ़ने के लिए स्कूल गई थी लेकिन जब वह घर नहीं लौटी तो सभी जगह सगे संबंधी के यहां पता किया लेकिन पता नहीं चल सका अंततः खोजबीन में पता चला कि गांव के ही एक युवक शादी के नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है तो इस मामले में लड़की के पिता ने कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया। हालांकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है।

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करे – सत्येन्द्र रंजन

कुर्था,अरवल:- आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संगठन मजबूती के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कुर्था प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक कुर्था प्रखंड के डाक बंगला भवन में की गई। बैठक की अध्यक्षता कुर्था प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर संगठन मजबूती के लिए सक्रिय रूप से काम करे ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में बेहतर परिणाम आये साथ ही सांसद चिराग पासवान के हांथो को मजबूत करने के लिए आप सभी जी जान से लग जाय।

आगे उन्होंने कहा कि विकसित बिहार सुन्दर बिहार बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करे । बैठक में लोजपा रामविलास के वरिष्ठ नेता रामाज्ञा यादव,ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक, ज़िला उपाध्यक्ष रामबचन पासवान,वंशी प्रखंड अध्यक्ष महावीर पासवान, करपी प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव, अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, अजय कुमार, राम देवन पासवान, नूतन पासवान, गौरी पासवान, गोरख यादव, रामानंद चौधरी सहित सभी पंचायत अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल हुए ।

सत्ता और विपक्ष को वोट चाहिए, हमें आरक्षण:- मुकेश साहनी

कुर्था,अरवल:- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान वे सोमवार को कुर्था के शहीद जगदेव प्रसाद स्मारक महाविद्यालय के खेल मैदान पहुंचे।इस दौरान कई स्थानों पर बड़ी संख्या में युवाओं ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर सहनी की अगुवानी की।

मुकेश सहनी का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मंच पर कलाकार पिंटू यादव द्वारा गाने गाकर भीड़ जुटाने की कोशिश की गई। निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर सन ऑफ मल्लाह के नाम से विख्यात मुकेश सहनी को मंच पर पहुँचते ही अरवल जिलाध्यक्ष संजय पासवान द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा चांदी की मुकुट एवं बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि आपलोग एक रोटी कम खाइए लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइये जब आप शिक्षित होंगे तो अपना ताकत खुद समझेंगे निषाद ने पहले भी अपनी ताकत दिखाई है। वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सहनी ने कहा कि रोजगार देने का वादा कहा गया मुझे नौकरी चाहिए भरोसा औऱ दिलासा नहीं लिहाजा सरकार 10 फीसदी आरक्षण तय करे, तब जाकर कोई बात होगी उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को वोट चाहिए और हमें आरक्षण चाहिए। मुकेश सहनी ने समाज को मंत्र देते हुए कहा कि जो हमारी सुनेगा, उसकी हम भी सुनेंगे, जो नहीं सुनेगा हम भी उसकी नहीं सुनेंगे। बता दें कि मुकेश सहनी पिछले करीब 50 दिनों से संकल्प यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान वे लोगों को निषाद आरक्षण को लेकर संघर्ष करने के लिए जागरूक कर रहे हैं तथा संघर्ष और लड़ाई लड़ने के लिए संकल्प करवा रहे हैं। इसी क्रम में वे आज अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में अरवल जिला पहुंचे।

मुकेश सहनी ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमलोगों के पास सबसे बड़ा हथियार वोट का अधिकार है। आज सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सबको प्रधानमंत्री बनने के लिए वोट चाहिए, जबकि हमें आरक्षण चाहिए।उन्होंने कहा कि जो हमारी सुनेगा, उसकी हम सुनेंगे जो हमारी नहीं सुनेगा उसकी हम नहीं सुनेंगे। मुकेश सहनी ने लोगों के बेहतर भविष्य के लिए, अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के लिए हाथों में गंगा जल देकर संकल्प भी करवाया।

उन्होंने कहा कि कई अन्य राज्यों में यह आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन आज बिहार, यूपी और झारखंड में इस आरक्षण को लेकर हमलोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है। मुकेश सहनी ने कहा कि निषादों को आरक्षण की लड़ाई वे मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर निषादों को आरक्षण पहले मिल गया होता तो आज निषाद के बच्चों को नदी में मछली नही मारना पड़ता। सहनी ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे बड़ी है, जिसके पास वोट है वह पीएम और सीएम बन सकता है।

इस दौरान मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछले कई चुनावों में निषाद के बेटों ने अपनी ताकत का एहसास करा दिया है।उन्होंने कहा कि जो हमारी बात नहीं सुनेगा उसकी बात हम भी नहीं सुनेंगे। सहनी ने निषाद आरक्षण के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करने का वादा करते हुए कहा कि मेरी इच्छा सिर्फ बस इतनी है कि गरीब और निषाद का बेटा भी सिर उठाकर जिंदगी जिए।

इस मौके पर मौजूद लोगों को हाथ में गंगाजल देकर वीआईपी पार्टी को साथ देने और निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए संकल्प करवाया। इस मौके पर अरवल जिलाध्यक्ष संजय पासवान सलाहकार चंदेश्वर बिंद, सुषमा पासवान,जिला प्रवक्ता दिलीप साहनी,युवा जिलाध्यक्ष शुभाष कुमार उर्फ भूषण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जाफर इमाम,बैजनाथ साहनी,वंशी प्रखंड अध्यक्ष दुधेश्वर कुमार,कुर्था प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ चौधरी,करपी प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार बिंद,निषाद विकास मंच अरवल जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी सहित हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही।

केंद्र में इंडिया गठबंधन का सरकार बना लगभग तय : भोला यादव

कुर्था,अरवल : केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय जिस तरीके से देश का मिजाज बन रहा है उसे स्पष्ट होता है कि आने वाले दिनों में केंद्र की सत्ता पर इंडिया गठबंधन सत्ता सीन होगी उक्त बातें शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सुकूल बीघा गांव में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रमेश यादव उर्फ रमेश पहलवान के नाती गोलू राज के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने आए संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष सह राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने कही! उन्होंने कहा कि केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने में लगे हैं जबकि देश में लगातार लोग महंगाई से जूझ रहे हैं हालांकि उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जब समय आएगा तो देखा जाएगा कि इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा।

हालांकि, राजद नेता के नाती के जन्मोत्सव समारोह के मौके पर भोजपुरी के मशहूर अदाकारा निशा उपाध्याय भोजपुरी कलाकार गोलू राजा के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित की गए हालांकि कलाकारों द्वारा रात भर एक से बढ़कर एक भोजपुरी संगीत प्रस्तुत किए गए जिसे दर्शकों ने खूब सराहा वहीं दर्शन रात भर भोजपुरी गीत संगीत का आनंद लेते दिखे इस मौके पर प्रखंड से लेकर जिले के कई अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे हालांकि देर शाम से ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सांसदों व विधायकों का आवागमन लगा रहा वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही।

पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने किया हरितालिका व्रत

कुर्था,अरवल : पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने हरितालिका व्रत रखकर लंबी उम्र की कामना की। मान्यताओं के अनुसार इसे सबसे पहले गिरिराज हिमालय की पुत्री पार्वती ने किया था। जिसके फलस्वरूप भगवान शंकर उन्हें पति के रूप में प्राप्त हुए। कुंवारी लड़कियां भी मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखकर माता पार्वती की पूजा करती हैं। हरियाली तीज के दिन भगवान शिव ने देवी पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था। महिलाएं शिव-पार्वती का विशेष पूजन करती हैं। यह व्रत को करवा चौथ से भी कठिन व्रत बताया जाता है। इस दिन महिलाएं पूरा दिन बिना भोजन-जल के दिन व्यतीत करती हैं तथा दूसरे दिन सुबह स्नान और पूजा के बाद व्रत पूरा करके भोजन ग्रहण करती हैं।

स्त्रियों के मायके से श्रृंगार का सामान और मिठाइयां उनके ससुराल भेजी जाती है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं सुबह घर के काम और स्नान करने के बाद सोलह श्रृंगार करके निर्जला व्रत रखती हैं। इसके बाद मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा होती है। पूजा के अंत में तीज की कथा सुनी जाती है। कथा के समापन पर महिलाएं मां गौरी से पति की लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बाद घर में उत्सव मनाया जाता है और भजन व लोक नृत्य किए जाते है।

इस दिन हरे वस्त्र, हरी चुनरी, हरा लहरिया, हरा श्रृंगार, मेहंदी, झूला-झूलने का भी रिवाज है। जगह-जगह झूले पड़ते हैं। इस त्योहार में स्त्रियां हरी लहरिया न हो तो लाल, गुलाबी चुनरी में भी सजती हैं, गीत गाती हैं, मेंहदी लगाती हैं,श्रृंगार करती हैं, नाचती हैं। हरियाली तीज के दिन अनेक स्थानों पर मेले लगते हैं और माता पार्वती की सवारी बड़े धूमधाम से निकाली जाती है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट