विकाश दिवस पर युवाओ को पढ़ने के लिए किया गया जागरूक
अरवल : प्रखंड करपी में कार्यालय नेहरू युवा केंद्र अरवल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा विकास दिवस के अंतर्गत संगोष्ठी एवं चंद्रयान निबंध लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सह शिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह कोचिंग संचालक रंजीत कुमार सहायक शिक्षक धीरज कुमार युवा क्लब अध्यक्ष सूरज कुमार के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि को युवा क्लब अध्यक्ष के द्वारा वृक्ष देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विषय मुख्य रूप से चंद्रयान निबंध लेखन था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं को पढ़ने के लिए जागरूक किया तथा उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एक मात्र रास्ता शिक्षा है इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा भाग लिए। जिसमें चयन समिति द्वारा प्रथम स्थान आलोक कुमार ग्राम बस्ती बिगहा, द्वितीय स्थान अंजनी कुमारी ग्राम महादेव बिगहा एवं तृतीय स्थान रुपा कुमारी ग्राम कटेसर को चयन किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा चयनित विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के अध्यक्ष सूरज कुमार ने युवाओं को कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत ही लाभदायक है और इस तरह के कार्यक्रम बराबर युवाओं को मार्गदर्शन करने का कार्य करेगा। इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सूरज कुमार, शिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक रंजीत कुमार, सहायक शिक्षक धीरज कुमार तथा अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया।
बेराशी लीटर विदेशी शराब के साथ एक टेम्पू किया गया जब्त
अरवल : पुलिस द्वारा एक ऑटो सहित 82.08 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। उक्त बातो की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया की 17 सितंबर को समय करीब 10 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चैती बिगहा तरफ से एक सी०एन०जी० टेम्पू से कुछ लोग शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। प्राप्त सूचना का सत्यापन करने एवं अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु एक टीम का गठन किया गया जिसमें किजर थाना के थानाध्यक्ष पु०अ०नि० धनन्जय कुमार, पु०अ०नि० पवन कुमार दास, पु०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० विकाश कुमार एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
उक्त टेम्पू का चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर करीब सौ मीटर दूर ही रास्ते में रोककर कुद गया तथा उसमें बैठे तीन अन्य लोग भी गाड़ी से कुछ कर जंगल होते हुए धान के खेत तरफ भाग निकले। पुलिस टीम द्वारा उक्त ऑटो का जांच किया गया तो उसका रजि० नं० बी आर जीरो वन पी क्यु 2676 पाया गया तथा उसमें चार प्लास्टिक के बोरा में रखा हुआ रेडिको 8 पी एम का कुल 180 एम0एल0 का फ्रुटी पाउच का 456 पीस मात्रा करीब 82.08 लीटर पाया गया। इसके संदर्भ में किंजर थाना काण्ड संख्या 129/23 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है। जब्त किया गया एक ऑटो जिसका रजि० नं० BR 01PQ 2676, 82.08 ली० विदेशी शराब।
महिलाओ को वह सम्मान मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं – जिला पदाधिकारी
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में पोषण माह के अंतर्गत ‘कन्या जन्मोत्सव, एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल अरवल में किया गया। इस अवसर पर बच्चियो की माताओ को बेबी किट का वितरण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया एवं उनके नाम संदेश भी किट के साथ प्रेषित किया गया।
मौके पर मौजूद एएनएम छात्राओं द्वारा गर्भावस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में आयरन की कमी हो जाती है जिसके लिए आयरन टेबलेट और फोलिक एसिड का लगातार सेवन करना चाहिए ।ए एन एम के द्वारा बच्चों को स्तनपान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया की 6 महीने तक बच्चों को केवल स्तनपान कराना चाहिए। 6 महीने के बाद ऊपरी आहार एवं 2 वर्ष तक स्तनपान आवश्यक करना चाहिए। प्रायः ऐसा देखा जाता है कि प्रसव के तुरंत बाद का पहला दूध महिलाओं द्वारा फेंक दिया जाता है एवं बच्चों को नहीं पिलाया जाता है। यह दूध बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं वैक्सीन का काम करता है अतः प्रसव के तुरंत बाद का पहला दूध बच्चों को अवश्य पिलाना चाहिए।
असैनिक शल्य चिकित्सक द्वारा बच्चों को स्तनपान कराने का प्रभाव माताओ एवं शिशुओं दोनों के परिपेक्ष्य में बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि स्तनपान कराने से बच्चों का विकास सही रहता है एवं माताएं भी स्वस्थ रहती हैं। स्तनपान कहीं ना कहीं ब्रेस्ट कैंसर से भी माता की रक्षा करता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा गर्भावस्था के दौरान महिला के द्वारा सही हुई पीड़ा को अपने शब्दों में समाहित करके बताया गया ।उनके द्वारा बताया गया कि आज किसी भी क्षेत्र में महिला पुरुष से कम नहीं है अतः महिलाओं को वह सम्मान मिलना चाहिए जिनके वह हकदार हैं। उन्होंने सभा को यह भी सूचित किया की बच्ची का जन्म लेना एक सौभाग्य की बात है जिसका संदेश जन-जन तक सभी को मिलकर पहुंचाना है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान महिला अनेक पीड़ा से गुजरती है अतः यह उसके सभी रिश्तेदारों के जिम्मेदारी है कि उसका भरपूर ख्याल रखा जाए। अंत में ‘पोषण माह’ तथा ‘स्वच्छता ही सेवा’ का प्रण लेते हुए आयोजन को समाप्त किया गया।
बच्चों के बीच किया गया पाठ्य सामग्री का वितरण
अरवल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेताओ ने दलित बच्चों के बीच पठन सामग्री वितरित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के कोरियम आजाद नगर में दलित बच्चों के बीच मिठाई कौपी कलम वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में भजपा प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा महामंत्री चंदन कुशवाहा अरुण साव के अलावे अन्य लोग शामिल थे।
स्वच्छता को लेकर दिलाई गई शपथ
अरवल : सदर अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव अभियान को लेकर दर्जनों लोगों को जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा बेबी जॉनसन किट दिया गया एवं शपथ ग्रहण भी किया गया एवं स्वच्छता ही सेवा के भी कार्यक्रम किया गया साथ ही शपथ ग्रहण एवं फोटोग्राफी सेल्फी प्वाइंट का किया गया आयोजन। इस अवसर पर एडीएम संजय कुमार एवं मृत्युंजय कुमार राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रियंका कुमारी दिलीप कुमार दिपज्योति एवं निलेश कुमार एवं सिविल सर्जन एवं हॉस्पिटल मैनेजर के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।
करपी दौरा के दौरान जिला पदाधिकारी ने खेतों में काम कर रही महिलाओं का लिया हाल-चाल
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा जिले के दोर्रा पंचायत,करपी का क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस दौरान पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया एवं आम लोगों से संवाद भी स्थापित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पृच्छा की गई एवं आवश्यक सलाह दी गई।
डेंगू से बचाव संबंधित आवश्यक निदेश दिया गया साथ ही महिलाओं को अपने बच्चों को स्कूल भेजने की भी सलाह दी गई। ज्ञातव्य हो कि अभी पोखरों, नालों एवं पइनो में अत्यधिक पानी है । इस दिशा में जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों को तालाबों में ना तैरने हेतु भी निदेशित किया गया। दोर्रा पंचायत से लौटने के क्रम में जिला पदाधिकारी खेतों में काम करती हुई महिलाओं को देखकर सहसा रुक गई एवं उनसे उनके कार्यों के बारे में पृच्छा कीं।
इस क्रम में महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सोहनी का कार्य किया जा रहा है एवं मालिक द्वारा सही समय पर पैसा दे दिया जाता है। वहीं बगल में खड़ी एक महिला के पैर को सूजा हुआ देखकर जब इस विषय में जानकारी ली गई तो उस महिला द्वारा फलेरिया होने की बात कही गई।इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा महिला को मेडिकल किट उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया एवं महिला को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने का भी सलाह दिया गया।
छोटे-छोटे बच्चों को जलाशयों में नहाने से रोके, जिला प्रशासन अरवल द्वारा जनहित में जारी
अरवल : जिले में अभी धान की फसल का समय चल रहा है जिसको देखते हुए नालों, नहरों, पइनो एवं तालाबों में पर्याप्त पानी की मात्रा उपलब्ध है। प्रायः ऐसा देखने में आ रहा है कि छोटे बच्चों द्वारा इन जलीय स्रोतों का उपयोग नहाने के लिए किया जा रहा है। तेज धार एवं अत्याधिक गहराई होने के कारण बच्चे अक्सर इसमें तैर नहीं पाते हैं एवं डूब जाते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा यह सलाह दी जाती है कि छोटे बच्चे स्नान करने हेतु इन जलीय स्रोतों का उपयोग न करें, गहरे पानी में न जाएँ, बहाव वाले पानी से दूर रहने का प्रयास करें, अगर आपको कोई व्यक्ति डूबता हुआ दिखाई देता है तो किनारे खड़े रहकर बांस, लकड़ी या कपड़ों की सहायता से डूबते हुए व्यक्ति को बाहर लाने का प्रयास करें। कभी किसी मवेशी पर सवार होकर पानी में न जाए इससे जान माल की क्षति हो सकती है।
क्षतिग्रस्त हुए पौधों की जगह दोबारा लगाए वृक्ष- जिला पदाधिकारी
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह द्वारा दोर्रा पंचायत में चल रहे मनरेगा से पोषित विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पंचायत में चल रहे पौधारोपण के कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें यह बात स्पष्ट हुई की पौधों को सही रूप से पोषित नहीं किया जा रहा है।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी को क्षतिग्रस्त हुए पौधों को बदलने का निदेश दिया गया। साथ ही यह भी निदेशित किया गया कि वनपोषकों के माध्यम से इन पौधों का सही रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। दोर्रा पंचायत के वार्ड नंबर 6 एवं 7 में बने हुए अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सरोवर की साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने हेतु निदेशित किया गया।
दोर्रा पंचायत के 15 नंबर वार्ड में भी अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सरोवर जलकुंभी से आच्छादित पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अविलंब इसके साफ सफाई कराने एवं सौंदर्यीकरण करने हेतु निदेश दिया गया। सरोवर में गहराई मापने हेतु भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। इस संबंध में भी जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में सरोवर के पास बिजली का तार काफी नीचे पाया गया। जिला
पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को इसे शीघ्र अति शीघ्र ठीक करने हेतु निदेशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में वार्ड नंबर 15 में नाली के साफ-सफाई एवं गांव में फैली गंदगी के ऊपर जिला पदाधिकारी द्वारा रोस व्यक्त किया गया एवं पंचायत समिति को उचित कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया।
बेटी जन्मोत्सव अभियान के तहत अंगवस्त्र एवं मिठाई का किया गया वितरण
कुर्था,अरवल : महिला एवं बाल विकास निगम बिहार के बैनर तले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बेहतर तरीके से आमजन तक पहुंचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस केंद्र पर जन्म लेने वाले चार नवजात बच्चियों का कन्या जन्मउत्सव अंग वस्त्र एवं मिठाई देकर मनाया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकिसत्क चितरंजन कुमार सिन्हा एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने नवजात बच्चियों को उपहार देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि यह योजना बिहार सरकार के महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है।
इन आयोजनों से समाज में बालिकाओं के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ाना, साथ ही साथ बच्चियों के प्रति सकारात्मक सोच लोगों में पैदा कराना मकसद है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालक बालिकाओं में अंतर को कम करना एवं सेक्स रेशियो (पुरुष-महिला अनुपात) को बढ़ाना है। इस मौके पर डाटा एंट्री ऑपरेटर शशि कुमार,जीएनएम ज्योति कुमारी एएनएम रेखा कुमारी,संयुक्त कुमारी एवं चंचल कुमारी मौजूद थी।
स्वच्छता ही सेवा- 23 अभियान अंर्तगत भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 कार्यक्रम का किया गया आयोजन
अरवल : जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा- 2023″ कार्यक्रम का संचालन 15 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर, 2023 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इस वर्ष “स्वच्छता ही सेवा 2023 का विषय कचड़ा मुक्त भारत है। जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा 17 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंर्तगत भारतीय स्वच्छता लीग 20 कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल के प्रांगन में उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मी को इस अवसर पर स्वच्छता शपथ दिलवाया गया। इनके द्वारा बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत गाँव में कूड़ा कचड़ा एवं प्लास्टिक अपशिष्ट साफ करने, नालियों की साफ-सफाई, नदी पोखर पईन एवं अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने हेतु सफाई अभियान का संचालन किया जाना है।
साथ ही अभी भी खुले में शौच वाले स्थल को चिन्हित करते हुए सुबह शाम निगरानी छूटे हुए परिवारों को शौचालय की सुलभता, समुदाय को अपशिष्ट प्रबंधन में भागीदारी हेतु उत्प्रेरण गतिविधियां तथा संध्या चौपाल का आयोजन किया जाना है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के अंतगत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के अभिसरण के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच परीक्षण स्वास्थ्य बीमा से इस अभियान के अंतर्गत आच्छादित किया जाना है।
इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने हेतु सभी स्तर पर पदाधिकारी कर्मी, जनप्रतिनिधियों एवं समुदाय की भागीदारी अपेक्षित है जिसके फल स्वरूप हम अपने जिला को स्वच्छ एवं सुंदर बना सके। जिला स्तर पर आयोजित भारतीय स्वच्छता लीग 20 कार्यक्रम में असनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, निदेशक,डी आर डी ए सह सदस्य सचिव, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहें।
डेंगू से बचाव के लिए सभी लोगों को होना पड़ेगा जागरूक- जिला पदाधिकारी
अरवल : डेंगू बारिश के दिनो मे जमा होने वाले जलजमाव से उत्पन्न एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है।इसकी एक सबसे भयानक स्थिति ये है कि इस बीमारी के वाहक मच्छर जमे हुए साफ पानी में भी उत्तपन्न होते हैं। पूरे बिहार में अभी डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है। अरवल जिले में भी दो मरीज एक वंशी प्रखंड से एवं दूसरा अरवल प्रखंड के बैदराबाद में मिले हैं। जिनका अरवल सदर अस्पताल में जांच एवं इलाज कर होम आइसोलेशन में रखा गया है और अभी भी उनका इलाज चल रहा है। यह बीमारी बहुत ही खतरनाक एवं जानलेवा है।
इसलिए अरवल वासियों को इससे सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है।ताकि और ज्यादा लोग इसके प्रकोप में आने से बच सकें। इससे बचाव के जो कुछ जरूरी निर्देश स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। वे इस प्रकार हैं, दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छर भगाने वाले तेल तेल एवं क्रीम का उपयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े का कपड़े पहने, एवं आसपास जहां भी जल जमाव हो वहां कीटनाशी दवाओं या केमिकल का छिड़काव करें, घर को साफ सुथरा एवं हवादार बनाए रखें।
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम जनों तक पहुंचाएं- जिला पदाधिकारी
अरवल : प्रधान सचिव,सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के द्वारा सूचित किया गया है कि 21 सितंबर 23 से अरवल जिले में जन संवाद का कार्यक्रम किया जाएगा। इस जन संवाद का मुख्य उद्देश्य आम जन तक पहुंचाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देना है ताकि आमजन सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ससमय प्राप्त कर सकें।
इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई एवं आगामी आने वाली जन संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न पदाधिकारीयों को यह निदेशित किया गया कि वह अपने विभाग से संबंधित लोकहित योजनाओं का प्रचार-प्रसार आमजन के बीच प्रभावी तरीके से करें ताकि आम नागरिकों को इन योजनाओं के बारे में सूचना मिल पाए जिससे वे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से उठा पाए।
अरवल पुलिस द्वारा प्राथमिकी के चौबीस घण्टे के अंदर गृहभेदन के काण्ड का किया गया उदभेदन
अरवल : सोलह सितंबर को किंजर थाना में रामानन्द कुमार पिता रामप्रवेश सिंह, सा० मखमिलपुर थाना किंजर जिला अरवल निवासी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की घर पर अनुपस्थित रहने के कारण घर खाली पाकर अज्ञात चोरो के द्वारा घर से पितल एवं तांबा का बर्तन, नगदी एवं आभूषण इत्यादि चोरी कर लेने का बात बताया गया था दिये गये आवेदन के आलोक में किंजर थाना काण्ड संख्या 128/23 धारा 457/380 भा०द०वि० (गृहभेदन का मामला) अंकित किया गया।
इस काण्ड को अनुसंधान हेतू किंजर थाना में पदस्थापीत पु०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार को अनुसंधान हेतु सौंपा गया। अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता के द्वारा काण्ड दर्ज होने के 24 घंटा के अन्दर गृह भेदन का सफल उदभेदन करते हुए तीन अप्राथमिकी अभियूक्त नितिश कुमार, धीरेन्द्र कुमार, विकू कुमार, को गिरफ्तार किया गया तथा इनलोगों के निशानदेही पर चोरी किए गये पीतल एवं ताबा के सभी बर्तन को बरामद किया गया।
पुलिस ने किया बरामद
पीतल का थाली एक
पीतल का छोटाप्लेट एक
पीतल का तसला एक
कांसा का थाली एवं बर्तन सात
पीतल का लोटा एक
पीतल का बाल्टी एक
इन्हें किया गया गिरफ्तार
धीरज कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता शगुनी सिंह
नीतीशकुमार, उम्र करीब 19 साल, पिता विक्रम सिंह
विकु कुमार उम्र करीब 20 साल, पिता विमल सिंह
बिकु कुमार का अपराधिक इतिहास
किंजर थाना काण्ड सं0-80/22 दिनांक 26.07.2023 पाय487/880/411/506/34 भादवि आरोप पत्र संख्या-98/12 दिनांक 31.07.2022
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट
करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट