Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 20 सितंबर को कामता पंचायत में किया जाएगा आयोजन

अरवल : आम जनता के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याण एवं जनोपयोगी योजनाओं का समुचित ढंग से प्रचार प्रसार तथा लोगों के समस्याओं को उनके पास जाकर निष्पादन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरेक प्रखण्ड में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में 20 सितंबर (बुधवार) को समय 11:00 बजे पूर्वाह्न में कलेर प्रखंड अंतर्गत कामता पंचायत में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में सभी विभागों के पदाधिकारी एवं प्रखण्ड , पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहेंगे, जो अपने-अपने विभागों से जुड़ी हुई जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम लोगों को विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के द्वारा अपना स्टॉल लगाया जाएगा एवं साथ-साथ संबंधित विभागों द्वारा जनता की समस्याओं को उक्त स्थल पर ही निष्पादित करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास शाखा, राजस्व शाखा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, बिजली विभाग, आपूर्ति शाखा, सामाजिक सुरक्षा शाखा, निर्वाचन शाखा, आई सी डी एस, वन स्टॉप सेन्टर, जिला स्वच्छता विभाग, जिला कल्याण शाखा, बैंकिंग शाखा, पशुपालन विभाग, गव्य विकास शाखा एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहेंगे।

मुख्यालय शहर के गांधी मैदान में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अरवल : जिला मुख्यालय के गाँधी मैदान परिसर में पायस मिशन स्कूल द्वारा खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को खेलो इंडिया, सीबीएससी, स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा स्पॉट्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले इसका आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मो० अरबाज अंसारी, अंतर्राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी (गोल्ड मेडल विजेता) एवं मुख्य अतिथि सतनजीव झा, प्रशिक्षक, खेलो इंडिया, बिहार , झारखण्ड तथा विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वल के साथ किया गया। मेहमानों का स्वागत विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया।

आज के खेल में कबड्डी, दौड़, बॉलीबॉल, खो-खो इत्यादि खेलों की एक प्रतियोगिता रखी गयी, जिसमें उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन अतिथियों के द्वारा किया गया।आगामी होने वाले प्रतियोगिता साई के द्वारा 29 सितंबर को गया में किया जाएगा। खेलो इंडिया के द्वारा 12 अक्टूबर को कबड्डी, रांची में, खो-खो खेल डी ए वी हजारीबाग में, बास्केट बॉल डीपीएस गया में तथा बैडमिंटन डीपीएस पटना में आयोजित होगी।

इन सभी प्रतियोगिताओं में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, खेल शिक्षक नीरज कुमार एवं संगीत शिक्षक द्विवेश मिश्रा कोमल कुमारी उपस्थित हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का लिया गया निर्णय

अरवल : सदर प्रखंड के बैदराबाद स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के अध्यक्षता में भाजपा की आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही आगामी 27 सितम्बर को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अरवल आगमन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा एवं क्षेत्रीय सह प्रभारी पंकज सिंह उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी कार्ययोजना के बारे में बताते हुए प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना और आयुष्मान भवः योजना के अभियान की शुरुआत से होने जा रही है, जिससे 30 लाख लोग लाभान्वित होंगे । भाजपा की ओर से 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।

इस अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण, रक्तदान और स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई करना है। 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर अरवल सदर अस्पताल में गरीबों के बीच फल का वितरण किया जाएगा, इसके साथ ही अगले दिन 18 सितंबर को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमें 300 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें जिला के सार्वजनिक स्थानों पर, मंदिर, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, महापुरुषों की प्रतिमा आदि स्थानों पर पहुंचकर साफ-सफाई करने का भी काम करेंगे।

25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाई जाएगी। वहीं क्षेत्रीय सह प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता की सेवा कर रहे हैं। इसके लिए पूरे बिहार से उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उपहार स्वरूप सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है और हमें आवश्यकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और मजबूत करें। 26 सितंबर से एक अक्तूबर तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा।

इसमें बूथ कमेटियों के नए सदस्यों की नियुक्ति के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की तैयारी की जाएगी। इसी अवधि में गांव में संपर्क अभियान चलाकर पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रत्येक गांव तक पहुंचेंगे। गांवो में मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी। 2 अक्तूबर को सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शंकर सिंह, संजीव कुमार, सविता शर्मा, शशि भूषण भट्ट, अलकनंदा , जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, रामशीष दास, माधव शर्मा, जहानाबाद लोकसभा विस्तारक दुर्गेश चौबे, पूर्व जिला अध्यक्ष रामविनय शर्मा, अजय पासवान, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार, नगर अध्यक्ष चंदन खत्री, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजित कुमार, जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मनोज यादव, अतिपिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास कुमार, जिला मंत्री राहुल वत्स, टोनू मिश्रा, अखिलेश पासवान, गायत्री देवी सहित कई पदाधिकारी एवं सभी मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे ।

अरवल जिले के तीन प्रखंडों में सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

अरवल : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अरवल जिले के कुल तीन प्रखण्डों अरवल, करपी एवं कुर्था में “सुरक्षित तैराकी” कार्यक्रम के तहत 06 से 18 आयु वर्ग के बालकों के लिए मास्टर्स ट्रेनर के द्वारा 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम उपरोक्त तीनों प्रखण्ड में सामुदाय स्तर पर निम्नलिखित चिन्हित स्थलों पर दो-दो बैच बनाकर किया जायेगा। प्रत्येक बैच में लगभग 30 प्रतिभागी को प्रशिक्षण के लिए शामिल किया जाएगा।

इस संदर्भ में अरवल प्रखण्ड में वार्ड न0 09 प्यारेचक तालाब, करपी में पाठक बिगहा तालाब एवं कुर्था में सती मंदिर तालाब दरहेटा लारी को प्रशिक्षण स्थल चिन्हित किया गया है। प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर 05 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच चरणों में आयोजित की जाएगी, इसके तहत प्रथम चरण 15 सितम्बर से 26 सितम्बर 23. द्वितीय चरण 27 सितम्बर 2 से 08 अक्टूबर 23 तृतीय चरण 09 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 23, चतुर्थ चरण 21 अक्टूबर से 01 नवम्बर 23 एवं पाँचवा चरण 02 नवम्बर से 13 नवम्बर 23 तक निर्धारित किया गया है।

प्रत्येक चरण में प्रत्येक दिन दो बैचों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो प्रात 07बजे से 09:30 बजे एवं 10 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित की गई है। वैसे इच्छुक बालक जो इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हों या वे अभिभावक जो अपने बच्चों को तैराकी प्रशिक्षण दिलवाना चाहते हो संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी के पास आवेदन करेंगे या संपर्क स्थापित करेंगे।

प्रशिक्षण स्थल पर बच्चों को उर्जावान रखने के लिए नास्ता, बिस्किट, जूस लस्सी अथवा फल प्रदान किया जाएगा। जिससे की वे प्रशिक्षण सही ढंग से पूरा कर सके। इसके साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर प्रतिभागियों के देखभाल के लिए एक मेडिकल टीम भी उपस्थित रहेगी। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता भी कराया जाएगा एवं विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

जिला परिषद कार्यालय का किया गया निरीक्षण संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण के लिए जिला पदाधिकारी ने दिया निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जिला परिषद कार्यालय अरवल का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास कुमार अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, सहायक कोषागार पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.परिषद कार्यालय एवं शौचालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया. निरीक्षण के समय जिला परिषद कार्यालय में अनाधिकृत रूप से बाहरी व्यक्तियों को पाया गया।

इस पर खेद व्यक्त करते हुए सभी जिला परिषद कर्मियों एवं सहायक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद को कड़े निर्देश दिए गए की बाहरी व्यक्तियों का कार्यालय परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा.निरीक्षण के समय पाया गया कि जिला परिषद कार्यालय में दस्तावेजों का संधारण बेहद असंतोष जनक है. कई संचिकाएं, पंजी इत्यादि अपूर्ण रुक से संधारित है. रोकड पंजी पूर्ण नहीं की हुई पाई गई. कार्यालय में कर्मियों के बीच कार्य आवंटन आदेश 2017 के पश्चात अनुपलब्ध पाया गया।

जिला परिषद द्वारा क्रियांवित योजना संबंधी संचिका में कई अनियमितता पाए गई. यह देखा गया कि बिना पर्याप्त जांच एवं गुणवत्ता नियंत्रण के राशि विमुक्त की जा रही है. पाया गया कि कुछ जिला परिषद सदस्य द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत ना ही कार्यों का पर्यवेक्षन किया जा रहा है ना ही पूर्णता प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किया जा रहा है. कार्यालय में भंडार पंजी अपूर्ण रुप से संधारित एवं बिना सक्षम प्राधिकारी के हस्ताक्षर के संधारित की हुई पाई गई।

संचिका अवलोकन से पाया गया कि वित्तीय वर्ष 23-24 में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद द्वारा एक भी योजना की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी गई है. चाहे वह 15 वी वित्त आयोग हो अथवा 6वा राज्य वित्त आयोग का यह भी पाया गया कि जिला परिषद में मनरेगा के अंतर्गत क्रियांवित की जाने वाली योजनाएं, विशेष रुप से आंगनवाडी केंद्रों की निर्माण में अनावश्यक रुप से विलंब किया जा रहा है एवं प्रशासनिक स्वीकृति लंबित है. स्पष्ट है कि सीईओ जिला परिषद सह डीडीसी द्वारा जिला परिषद में क्रियांवित होने वाली योजनाओं में अभिरुचि नहीं ली जा रही है ए सी ए ओ जे पी को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए ।

यह भी पाया गया की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद में नियमित रुप से नहीं जाया जा रहा है ना ही वहां हो रहे कार्यों का पर्यवेक्षन ही किया जा रहा है ,ना ही इनके द्वारा पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली हो रही योजनाओं पर भी कोई निगरानी की जा रही है ,स्पष्ट है कि दोनों पदाधिकारियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत हो रही, की गई एवं प्रस्तावित योजनाओं के संदर्भ में पर्याप्त कार्य, अनुश्रवण आदि नहीं किया जा रहा है.

यह भी पाया गया की 3 करोड़ से अधिक राशि उपलब्ध होने के बावजूद ना ही जिला परिषद कार्यालय में मरम्मत, सुंदरीकरण, एक्सटेंशन का कार्य कराया जा रहा है ना ही कार्यालय में दस्तावेजकरण को बढ़ावा देने, कंप्यूटराईजैशन, आधुनिकीकरण के संदर्भ में कोई कारवाई की जा रही है. सभी मद में राशि उपलब्ध होने के बावजूद जनहित की योजनाएं नहीं की जा रही है।

पाया गया कि जिला परिषद के अंतर्गत संचालित कई दुकानों के द्वारा कही वर्षों से रेंट जमा नहीं किया गया है एवं ऐसी दुकानों को जिला परिषद द्वारा रद्द भी नहीं किया गया है, जिससे अनावश्यक राजस्व की छति हो रही है. रेंट रसीद पंजी अपूर्ण पाए गए. रेंट वसूली में लापरवाही बरतने वाले कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग कर मानदेय रोकने का आदेश दिया गया।

निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह ddc एवं अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सभी संबंधित से स्पष्टीकरण की मांग कर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी।

सीएमआर जामा में कई पैक्स पीछडे होनी चाहिए जांच

अरवल : जिले के पैक्स के द्वारा अभी तक सीएमआर खरीद के अनुकूल नहीं जमा करना कहीं ना कहीं संदेह के घेरे को प्रमाणित कर रहा है इस संदर्भ में जिला सहकारिता पदाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता के दौरान बताया गया की जिले के कुछ पैक्सों द्वारा निर्धारित खरीद के अनुकूल सीएमआर नहीं जमा किया गया है लेकिन विभाग द्वारा 30 सितंबर 23 तक का समय निर्धारित किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई मिलर और पैक्स के गोदाम में ना तो चावल और ना धान ही उपलब्ध है लेकिन यह कितना सत्य है उसकी जांच की आवश्यकता है जबकि 15 फरवरी तक धान क्रय करने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय निर्धारित की गई थी जो धान का क्रय 15 फरवरी तक किया गया उसका सीएमआर अभी तक गोदाम तक क्यों नहीं पहुंचा यह जांच का विषय है।

प्रखंड अध्यक्ष के साथ राजद जिला अध्यक्ष ने किया बैठक

अरवल : राजद जिला कार्यालय मैं जिला अध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में जिले के प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक किया गया इस दौरान वर्ष 24 के लोकसभा चुनाव को लेकर सांगठनिक मजबूती के लिए चर्चा किया गया जिला अध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को राजद की नीतियो पर चर्चा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार के दबे कुचले लोगों के लिए संघर्ष किया गया।

जिसके कारण दबे कुचले लो लोग आज अपने हक अधिकार के लिए मुखर होकर आवाज बुलंद कर रहे हैं इन्होंने लालू प्रसाद यादव के द्वारा किए गए। अभूतपूर्व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष को आह्वान किया जिला अध्यक्ष के सभी प्रखंड अध्यक्ष को गांव-गांव में जाकर लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराने का आह्वान किया गया ईश्वर सरकार सदर प्रखंड अध्यक्ष अभय सिंह यादव कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू बिंद कलेर प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव बंसी प्रखंड अध्यक्ष महाराणा यादव को को राष्ट्रीय जनता दल का झंडा प्रदान किया गया।

विधुत चोरी को लेकर 5 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल:- सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के चमंडी एवं गुलरिया चक गांव में अवैध रूप से चोरी-छिपे विद्युत चोरी को लेकर 5 लोगों पर जुर्माना लगाते हुए विधुत विभाग ने कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के चमंडी गांव में छोटे नारायण सिंह के यहां छापेमारी करने के उपरांत 24665 रुपये, लालचंद प्रसाद पर 17888 रुपये, कपिल सिंह पर 9184 रुपये एवं ग्राम गुलरिया चक निवासी धर्मदेव सिंह पर 16871 रुपये,अच्युतानंद सिंह पर 17888 रुपये का फाइन लगाया गया है।

कनीय अभियंता वंशी पंकज प्रसून ने बताया कि पांचों लोग बिना कनेक्शन के टोका फंसाकर बिजली का उपयोग कर रहे थे इनसभी पर मामला दर्ज करने को लेकर कुर्था थाना में आवेदन दिया गया है। इस मौके पर कनीय अभियंता पंकज प्रसून के अलावे मनावबल के रूप में संजय प्रसाद,गणेश प्रसाद विद्यार्थी, नवलीन कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

शिक्षक के मौत पर घर जाकर जिलापरिषद सदस्य ने परिजनों को दी सांत्वना

कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कोठियां मानिकपुर गांव निवासी सह उत्क्रमित मध्यविद्यालय गंगेया के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार की ब्लड कैंसर बीमारी के उपरान्त शनिवार को मृत्यु हो गई। इनकी मृत्यु के सूचना मिलते हीं कुर्था उतरी भाग एक जिला परिषद सदस्य रंजन यादव उनकी अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे एवं शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी एवं ढाँढस बढ़ाया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि विजय कुमार की मृत्यु से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। वे एक नेकदिल इंसान थे वे एक वर्ष से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे अंततः वे शनिवार को बीमारी से लड़ते हुए जीवन की जंग हार गए वहीं उन्होंने उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्राथना की।

बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया

कुर्था,अरवल:-बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज वंशी प्रखंड के सुकुल बिघा गांव निवासी राजद कार्यकर्ता रमेश पहलवान के यहाँ बर्थड़े पार्टी में जाने के क्रम में कुर्था पहुंचे। कुर्था पहुंचने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद माननीय मंत्री ने प्रखंड परिसर स्थित शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत स्थल पर जाकर जगदेव प्रसाद एवं छात्र लक्ष्मण चौधरी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद कार्यकर्ताओं से कुशलक्षेम पूछकर सुकुल बिघा की ओर रवाना हो गए।

इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा,पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार,पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,जदयू प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास, जदयू कार्यकर्ता निहोरा राय,नीरज कुशवाहा, सोनू रजक, राजनाथ महतो, केशव सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट