बच्चों में शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक ज्ञान से लैस करने का कार्य कर रही है स्काउट गाइड- साधना कुमारी
अरवल : स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड हेतु स्काउट गाइड के जिला शाखा द्वारा प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के अध्यक्ष साधना कुमारी ने भाग लिया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष को शाखा के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्ष के द्वारा बच्चों के बीच में झंडा तोलन करके बच्चों को उत्साहित करने का काम किया गया अपने संबोधन में नगर परिषद अध्यक्ष ने कहीं कि बच्चों के अंदर मानसिक शारीरिक एवं आध्यात्मिक के साथ-साथ नैतिकता का ज्ञान भी जरूरी है उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले हम भी आपके जगह पर अपने स्कूल में आए अतिथियों का सम्मान किया करते थे और नृत्य और गीत से से अतिथियों का स्वागत करने का काम किया करते थे आज आप लोगों के अंदर भी एक सच्चे राष्ट्रभक्त एवं देश के भविष्य दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि आप अपनी लगन और मेहनत से एक दिन हमारे जगह पर बैठेंगे और उस दिन आप लोग जैसा बच्चा आपका स्वागत करें इसके लिए आपको संकल्पित होकर यह संकल्प लेना होगा की पढ़ लिखकर अपने माता पिता के साथ साथ देश का नाम रोशन करने का काम करूगा अध्यक्ष के द्वारा बच्चों के बीच रहने सहने और कार्यक्रम को लेकर उसे आवश्यकता को पूरी करने का आश्वासन दिया गया। भारत स्काउट और गाइडजिला शाखा अरवल द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड में भाग लेने हेतु एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्लस टू जी ए उच्च विद्यालय अरवल में आयोजित किया गयाl
मंच का संचालन अरवल जिला के जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में बच्चों को मार्च फास्ट, ड्रिल, पीटी, परेड, पिरामिड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l जिसका प्रदर्शन गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बच्चे अपना प्रदर्शन करेंगे।
शिविर के सफल संचालन में अरवल जिला के अभिषेक कुमार वर्मा, डॉक्टर शिव शंकर कुमार,भूपेंद्र कुमार, पूनम कुमारी, अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी ,सूरज कुमार, बॉबी कुमार, सतीश कुमार ,मुकेश कुमार सचिन कुमार ,नीतीश कुमार का योगदान सराहनीय हैl इस मौके पर प्लस टू जि ए उच्च विद्यालय अरवल के वरीय शिक्षक यमुना प्रसाद, राम बिहारी शर्मा, गौतम पासवान, सरवर शर्मा ,संजय मांझी, शिव शंकर मिश्रा, संजीव यादव, सुनील पासवान के साथ-साथ अन्य शिक्षक शिक्षिका आदि उपस्थित थेl धन्यवाद ज्ञापन प्लस टू जि ए उच्च विद्यालय अरवल के प्राचार्य सह उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड अरवल भीखर रविदास ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ किया गया।
जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए किया गया आह्वान
अरवल : जिला मुख्यालय में डाक विभाग के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसका नेतृत्व सहायक डाक अधीक्षक विजय कुमार दुबे के द्वारा किया गया रैली की शुभारंभ मुक्तक घर अरवल से किया गया जो मुख्यालय थाना महिला थाना अनुसूचित जनजाति परिसर होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंची इस दौरान अनुसूचित जनजाति कल्याण थाना प्रभारी ने उपस्थित होकर घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों से आह्वान किया रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
डाक उपाधीक्षक विनय कुमार दुबे ने बाजार वासियों एवं डाक विभाग के कर्मियों को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से भरपूर प्रयास जारी रखने के लिए आह्वान किया गया इस अवसर पर मुख्य डाकघर पोस्ट मास्टर उमानाथ प्रसाद शाखा डाकपाल जयनाथ कुमार शिवम कुमार कुंदन कुमार सतीश कुमार अमरेंद्र कुमार दीपक कुमार संजय कुमार लाखिया राकेश कुमार रविंद्र कुमार अनिल कुमार अशोक कुमार शशांक कुमार के अलावे अन्य डाक कर्मी ने जागरूकता अभियान में शामिल होकर लोगों को प्रेरित किया।
वीरों को नमन माटी को बंदन कार्यक्रम से भारत के स्वर्णिम इतिहास से युवा होंगे परिचित – चंद्रभूषण शर्मा
कुर्था,अरवल:- अहमदपुर हरना पैक्स प्रांगण में मेरा देश मेरी माटी, वीरो को नमन माटी को वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक चंद्रभूषण शर्मा जी को वृक्ष देकर के सम्मान किया गया एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पुर्व सैनिक चंद्रभूषण शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री राहुल वत्स मुख्य अतिथि रहे। अपने संबोधन में भूतपूर्व सैनिक चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि वीरों को नमन और माटी को वंदन कार्यक्रम भारत के स्वर्णिम इतिहास को युवाओं के बीच में प्रसारित करने का एक कार्यक्रम है।
हमारे पूर्वज भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की बलिदान को दे कर के भारत को आजाद करवाया और आज हमारे देश के जांबाज सैनिक सीमा पर भारतीय आवाम की रक्षा कर रहे हैं इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं। वहीं राहुल वत्स ने कहा कि वीरों को नमन एवं माटी को वंदन कार्यक्रम मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के अंतर्गत 9 अगस्त से लेकर के 15 अगस्त तक पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है।
यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक गांव एवं कस्बा में आयोजित किया जा रहा है यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र अरवल प्रखण्ड कुर्था युवा स्वंयसेवक चंदन वत्स, नितेश कुमार ग्रामीण जीतू सिंह श्रीराम शर्मा एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
रालोजद के प्रदेश महासचिव डॉ परमानंद सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर की शोक संवेदना व्यक्त
कुर्था अरवल : सोनभद्र गांव निवासी प्रमोद रजक समेत तीन लोगों को एक ही दिन हुई ब्रजपात से आकास्मिक मौत की खबर मिलने पर रालोजद पार्टी के टीम ने तीनो के परिजन से मुलाकात कर सांतवना देते हुए सरकार से उचित मुआवजा की मांग किया है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ परमानंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने रविवार को सोनभद्र गांव पहुंचकर प्रमोद रजक के परिजन से मुलाकात कर शोक संवेदना दी।
वही इन्होंने वज्रपात से हुई मौत कुर्था प्रखंड के नदौरा निवासी 25 वर्षीय प्रियंका देवी एवं पिंजरामा टोला पुरवारी बाध गांव निवासी राजेश यादव को आकस्मिक निधन पर परिजन से मुलाकात कर शोक जताया. डॉ परमानंद सिंह ने ब्रजपात से हुई। असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से शीघ्र ही परिजन को सहायता राशि उपलब्ध करवाने को मांग किया है।
वही किंजर निवासी रामप्रवेश पासवान के पत्नी विन्दा देवी के आकास्मिक मौत पर परिजन से मुलाकात कर शोक जताया. इस मौके पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रभाकर जिला सचिव संजीत कुमार प्रखंड अध्यक्ष मनीष चौधरी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम मोहन सिंह समेत अन्य लोगों ने मृतक के घर पहुँच कर गहरी शोक व्यक्त किया।
पार्टी की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को किया गया आह्वान
करपी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के नादी ग्राम में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राज कुमार चंद्रवंशी ने किया। बैठक में पार्टी की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें। पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
हमारी पार्टी गरीब गुरबो की समस्याओं को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 4 सितंबर को पटना के रविंद्र भवन में बूथ स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिसमें जिले से भारी संख्या में महिलाएं जाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ले। बैठक में गांव-गांव तक लोगों को पार्टी के नीतियों को पहुंचाने एवं सितंबर में आयोजित महिला सम्मेलन में भाग लेने की अपील करने का निर्णय लिया।
बैठक में करपी प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार चंद्रवंशी, सोनभद्र वंशी सूरजपुर प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार, अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष महेश चंद्रवंशी, कलेर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला महासचिव सुभाष प्रसाद जिला प्रधान सचिव नरेश ठाकुर, रामजी चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, योगेंद्र चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
भगवान भोलेनाथ की सवारी बसहा बैल को जल अर्पण करने के लिए लोगों की जुटी भीड़
करपी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के नादी गांव में स्थित शिव मंदिर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब शंकर भगवान की पूजा करने गई शिक्षिका सरोज कुमारी कि हाथ से बसहा बैल पानी पीने लगे जो इस मंदिर के मुख्य पुजारी भी हैं। प्रत्येक दिन की तरह जब यह पूजा करने गई तो अंतरात्मा की आवाज पर चम्मच में पानी लेकर बसहा बैल के मुंह के निकट ले गई तो चम्मच का पानी समाप्त हो गया। यह खबर पूरे गांव में फैली। बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मंदिर के पास पहुंच गए। सबो ने भगवान शिव की सवारी बसहा बैल को पानी पिलाई। आसपास के गांव के लोग भी यह खबर सुनकर पहुंचे तो इन लोगों ने भी जब चम्मच में लेकर पानी पिलाई तो चम्मच का पानी समाप्त हो जा रहा था। जीविका की रानी पासवान ने बताई की यह स्थिति देखकर हम लोगों को विश्वास नहीं हुआ।
बसहा बैल को पूरी तरह पोछने के बाद भी जब चम्मच से पानी लेकर उनके मुंह के पास ले जाया जा रहा था तो चम्मच का पानी समाप्त हो जा रहा था। जिन लोगों ने पानी पिलाई उनकी आस्था महादेव के प्रति बढ़ गई ।लेकिन जिन लोगों ने यह स्थिति नहीं देखी उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। लेकिन यह सच है। इस घटना को अंधविश्वास कहें या आस्था यह कहना मुश्किल है। लेकिन जिन लोगों ने अपने हाथों से पानी पिलाई उनकी आस्था महादेव में बढ़ गई ।जिन लोगों ने नहीं पिलाई उनके द्वारा इस संबंध में अपनी तरह से व्याख्या की जा रही है।
गांव के पुजारी चंदन मिश्रा ने बताया कि यह महादेव का चमत्कार है।इस गांव में राजद के वरिष्ठ नेता अलख पासवान की गाय की बाछी अचानक दूध देने लगी थी। उस वक्त भी लोगों की भीड़ से देखने के लिए जुटी थी। एक किलो तक दूध बाछी के द्वारा दी जा रही थी। जिसे महादेव पर अर्पित किया जाता था। अंततः इस बाछी को इन्होंने दान कर दिया। इस वैज्ञानिक युग में भी इस प्रकार की घटनाएं घट रही है जिससे लोगों की आस्था ईश्वर के प्रति बढ़ती जा रही है।
बाबा मधेश्वर नाथ के जलाभिषेक करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अरवल : अरवल क्षेत्र के मधुश्रवा में लगने वाले मलमास मेंले मैं रविवार को श्रद्धालु भक्तों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी जिसके कारण मुख्य पथ से मधुश्रवा मेला जाने वाली पथ पर अनेकों बार घंटों जाम की स्थिति बनी रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा मालूम हो मलमास मेले का आयोजन का समय ज्यो ज्यो नजदीक होता जा रहा है आस्थावान लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है इस दौरान जिले क्षेत्र के लोगों के साथ साथ बिहार के कोने कोने से लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं।
हालांकि दूर-दूर से आने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस बल के साथ-साथ 14 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है फिर भी स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर आवश्यकता अनुसार अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। सोमवार को बाबा मधेश्वरा नाथ के जलाभिषेक करने के लिए अधिक लोगों की पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि रविवार को एक पुल पार करने के दौरान भगदड़ होने की भी सूचना प्राप्त हुई है। लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं दी गई है।
तीन प्रजाति के मछलियों के पालन बिक्री पर लगाई गई रोक इसके लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक – थाना अध्यक्ष
कुर्था,अरवल:- उच्च न्यायालय कर्नाटक,आंध्रप्रदेश,केरल एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा थाई मांगुर बिग हेड एवं पाकु (रूपचंदा) के पालन उत्पादन तथा बिक्री पर पूर्णतः रोक लगा दी है जिसके आलोक में बिहार मत्स्य विभाग ने भी ये तीनों मछलियों को पालने बेचने एवं उत्पादन करने को दंडनीय अपराध मानते हुए पूर्णतः प्रतिबंध लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि इन तीनों मछलियों का पालन व उत्पादन तथा संवर्धन पर रोक लगाने का आदेश बिहार सरकार के मत्स्य विभाग से दिया गया है उन्होंने थानाक्षेत्र के मछुआरों एवं मछली विक्रेताओं तथा मत्स्य पालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे लोग इन तीन प्रजाति की मछलियों का पालन व उत्पादन नहीं करें।
वहीं उन्होंने कहा कि थानाक्षेत्र में माइकिंग से प्रचार प्रसार कर जागरूकता अभियान चलाकर सबों को जानकारी दी जाएगी कि इन तीन प्रजाति की मछलियों का पालन आप पोखरे आदि में कर रहे हैं तो देशी मछलियों की प्रजातियां खतरे में पड़ जाएगी क्योंकि ये तीनों प्रजाति विदेशी नस्ल की हिंसक मांसाहारी मछलियां है जिनका भारत मे अवैध तरीके से प्रवेश हुआ है इनके पालन से खुले जलस्त्रोतों में जाने की पूर्ण आशंका है जिससे स्थानीय प्रजाति की मछलियां एवं अन्य जीवों के लिए विनाशकारी साबित हो सकती है जिससे स्थानीय प्रजातियां विलुप्त हो सकती है।
हालांकि जानकारों के मुताबिक मांगुर मछली खाना इंसानों के लिए जहर के समान है। यह तेजी से वजन बढ़ाने के साथ यह शरीर के लिए स्लो पाइजन की तरह काम करती है। बताया जाता है कि यह मछली अन्य छोटी मछलियों का भक्षण कर लेती है। इसलिए इसका पालन करना काफी पहले प्रतिबंधित कर दिया गया था।इसके मांस का सेवन मानव शरीर के लिए हानिकारक पाए जाने की पुष्टि शोध के दौरान होने पर देश में इस पर सन 2000 से पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद अभी भी चोरी-छिपे इसका कारोबार जारी है।
करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट