15 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

पैंतालीस परिवादियों को जिलाधिकारी ने फरियाद सुनी दिया त्वरित निस्पददान का निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 45 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, मारपीट, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड, मानदेय भुगतान, आर्थिक लाभ, आयुष्मान कार्ड, स्थानातरण, बिजली विभाग परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

परासी थाना स्थित ग्राम बाथे निवासी पुष्पा देवी द्वारा फरियाद में बताया गया कि मैं भूमिहिन महादलित परिवार की सदस्य हूँ। मेरे पति रोजगार सेवक थे, जिनका मृत्यु मार्च 2023 में हो चुका है। जिस कारण परिवार का भरण पोषण के लिए रोजगार की सख्त जरूरत है. रोजगार दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशक डी आर डी ए अरबल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।अरवल प्रखण्ड के अवगीला ग्राम निवासी सत्येन्द्र नारायण सिंह द्वारा बताया गया कि वार्ड नं0 सात में अभी भी बिजली का बिना कवर का तार लगा हुआ है, जिससे कभी भी हादसा होने की संभावना है। कवर तार लगवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

swatva

करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम कस्बा हैंकार निवासी अशोक कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि मेरी पत्नी बीमारी से काफी ग्रसित है जिसका इलाज कराने में असमर्थ हूँ। मेरा आयुष्मान कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम सुखी बिगहा निवासी हरिहर सिंह ने अपने फरियाद में बताया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण का जिला पदाधिकारी ने दिया निर्देश

अरवल : जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में परामर्श रविकांत अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण संबंधी जांच टीम में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी एवं सहायक कोषागार पदाधिकारी उपस्थित थे । जांच के क्रम में कार्यालय कार्यों में कई त्रुटियां पाई गई।

कार्यालय में दस्तावेजों का संधारण बेहद असंतोष जनक था, सभी प्रकार की पंजी यथा उपस्थिति पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, कैश बुक आदि अपूर्ण रूप से संधारित थे. कार्यालय द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए ।परवरिश योजना की उपलब्धि बेहद संतोषजनक पाई गई। कार्यालय प्रधान द्वारा विभागीय निदेश अनुसार एवं विभिन्न अधिनियमों के तहत किए जाने वाली बैठक, प्रतिवेदन उपस्थापन आदि जिला पदाधिकारी के माध्यम से नहीं कराया जाता है।

कार्यालय में पूरी जांच से यह स्पष्ट हुआ की सहायक निदेशक का अपने कार्यालय पर ना नियंत्रण है ना उनके द्वारा विभागीय निर्देश के अनुरूप ससमय कार्य किया जा रहा है ।ना ही विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक कर बच्चों के हित में कार्य ही किया जा रहा है। यह भी पाया गया की सहायक निदेशक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की सहायक निदेशक, लेखपाल के अनुपस्थित से स्पष्टीकरण की मांग कर अग्रतर अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।

पायस मिशन स्कूल के द्वारा खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कराया जाएगा

अरवल : पायस मिशन स्कूल के प्रांगण में आज प्रेस वार्ता किया गया। इस दौरान सोलह सितंबर को होने वाले खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के पूर्व संध्या पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि पायस मिशन स्कूल अब पढ़ाई के अलावे खेलों में भी अव्वल दर्जे की टीम को बनाने के लिए प्रयत्नशील है। इसके लिए विद्यालय को खेलो इंडिया ने अपना सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस बनाया है।

इस विद्यालय को सेल्फ डिफेंस कैम्प, नोडल ऑफिस ऑफ बिहार झारखण्ड भी बनाया गया है। इस प्रतियोगिता को खेलो इंडिया, सीबीएससी, स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा स्र्पोट्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले इसका आयोजन किया गया है। आगामी होने वाले प्रतियोगिता साई के द्वारा 29 सितंबर को गया में खेलो इंडिया के द्वारा 12 अक्टूबर को कबड्डी, रांची में, खो-खो खेल डी ए वी हजारीबाग में, बास्केट बॉल डीपीएस गया में तथा बैडमिंटन डीपीएस पटना में आयोजित होगी। इन सभी प्रतियोगिताओं में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे।

खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता को अरवल के गाँधी मैदान में आयोजित किया गया है। जिसका समय सुबह 09 बजे से रखा गया है। इसके उद्घाटनकर्त्ता – मो० अरबाज अंसारी, अंतर्राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी (गोल्ड मेडल विजेता) एवं मुख्य अतिथि सतनजीव झा, प्रशिक्षक, खेलो इंडिया, बिहार झारखण्ड होंगे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, खेल शिक्षक नीरज कौशिक उपस्थित हुए।

दैनिक जीवन में बदलाव लाकर डेंगू का करें सामना – जिला पदाधिकारी

अरवल : बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हमारा जिला अरवल भी इसके प्रकोप में आ सकता है, जिसके लिए समय रहते सावधानी बरतने एवं इससे बचाव की जरूरत है। बीमारी के कुछ लक्षण इस प्रकार है:- 104 डिग्री और इससे भी ज्यादा बॉडी का तापमान डेंगू के बुखार की निशानी है। डेंगू बीमारी के मुख्य लक्षण तेज बुखार, बदन दर्द, सर एवं जोड़ों में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द होना, नाक, मसूड़े से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना, त्वचा पर लाल धब्बे, चकते का निशान होना एवं काला पैखाना होना इत्यादि है।

हम अपने दैनिक जीवन में थोड़े बहुत बदलाव कर एवं सावधानियां बरतकर इस जानलेवा बीमारी के प्रकोप में आने से बच सकते है। जैसे दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। मच्छर भगाने चाली दवा क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने, घर एवं सभी कमरों को साफ सुथरा एवं हवादार बनाएं, घर के अंदर एवं आस-पास के जगहों पर पानी ना जमने दें एवं जमे हुए पानी एवं गंदगी पर कीटनाशी दावाओं का छिड़काव करें।

बारिश के मौसम में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। इसके लिए नगर परिषद अरवल द्वारा डेंगू से बचाव हेतु फॉगिंग नियमित रूप से करवाई जा रही है। जिले में डेंगू से ग्रसित अबतक मात्र एक मरीज वंशी प्रखण्ड के पाये गये है जिनका सफल इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले के स्वास्थ्य केन्द्र एवं सदर अस्पताल अरवल में 191 जॉच किट, दो फॉगिंग मशीन, 26 बेड एवं मच्छरदानी इसके रोकथाम के लिए वर्तमान में आरक्षित हैं।

कई पुलिसकर्मियों को मिली प्रोन्नति

कुर्था,अरवल:- कुर्था थाने में पदस्थापित कई पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक सह कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष राज कौशल,पुलिस अवर निरीक्षक सह मानिकपुर ओपीअध्यक्ष दिनेश कुमार को इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति मिली है।

वहीं एएसआई के पद पर पदस्थापित दिनेश मंडल,सुमन कुमार सिंह को एसआई में प्रोन्नति मिली है वहीं पीटीसी चंद्रदेव महतो को एएसआई में प्रोन्नति मिली है प्रोन्नति मिलने से सभी पुलिस कर्मियों में प्रसन्नता व्याप्त है।

कोनी गांव में दो लोगों के बीच हुई मारपीट में दोनों की तरफ से कराई गई प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल : मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कोनी गांव निवासी विपुल कुमार एवं उपेन्द्र कुमार दोनों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट की प्राथमिकी मानिकपुर ओपी में दर्ज कराई है। पहले विपुल कुमार ने दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकला तो मुझे गांव के तीन लोगों ने जातिसूचक अपशब्द बोलने लगे तो मैं इसका विरोध किया तो तीनों लोग मुझे मारने लगे वहीं दूसरे पक्ष के सूचक तारामणि देवी ने भी तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कुर्था पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल : कुर्था पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। कुर्था पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात्रि को लारी मुसहरी में छापेमारी कर फरार चल रहे वारंटी सोरेन मांझी को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

गौरव शर्मा के नेतृत्व में अमृत कलश के लिए इकट्ठा किया मिट्टी

अरवल : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलेर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा अमृत कलश के लिए मिट्टी इकट्ठा किया गया। मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा, जयपुर उसरी गांव में घर-घर के आंगन से मिट्टी लिया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने लोगों को बताया की संग्रह किए गए मिट्टी से दिल्ली में अमृत वन का निर्माण किया जाएगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पीएम मोदी के आह्वान पर बीजेपी के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में हर घर से एक चुटकी मिट्टी लेना है। बड़े ही गौरव का विषय है कि अमृत वाटिका के ईस अभियान में हम सभी देशवासी अपने घरों से मिट्टी देकर इस पल के साक्षी बनेंगे।

भारतीय जनता पार्टी हमारे देश के गुमनाम एवं अमर बलिदानी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हर भारतीयों के दिलों में राष्ट्रीय राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के लिए कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित कर रहा है। इस अभियान में संतोष शर्मा, अजय शर्मा, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, आलोक शर्मा, गोल्डन कुमार,वीरेंद्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

अत्याचार निवारण एक्ट, एस सी एस टी एक्ट में मुसलमानों को शामिल करो : डॉ एजाज अली

अरवल : पुर्व सांसद और पटना के मशहूर सर्जन डॉ एम एजाज अली आज अरवल का दौरा किया और आम लोगों को अत्याचार निवारण एक्ट जिसे एस सी एस टी एक्ट के नाम से भी लोग जानते हैं, उस एक्ट में आम मुसलमानों को शामिल करने की मांग को लेकर आह्वान किया कि अगामी नवम्बर महिने में एक जलसा का प्रोग्राम किया जाएगा ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम एजाज अली ने प्रेस वार्ता में कहा कि जिस तरह से दलितों को अत्याचार निवारण एक्ट में शामिल करने के बाद एक सुरक्षा मिली है।

इस तरह आज के दौर में आज के माहौल में मुसलमान को जब मोबाइल लीचिंग किया जा रहा है, उसे सताया जा रहा है, जहां तहां उनके उपर हमला किया जा रहा है ऐसी स्थिति में अत्याचार निवारण एक्ट जिसे आम भाषा में लोग एससी-एसटी एक्ट कहते हैं मे शामिल करने से मुसलमान को सुरक्षा प्रदान होगी, क्योंकि राजीव गांधी की सरकार ने 1989 में इस एक्ट को लाकर दलितों के साथ होने वाले नस्लीय भेदभाव से बचाने का काम किया है।

इसी मांग को लेकर यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा की ओर से नवंबर महीने में पटना के मिलर हाई स्कूल की मैदान में एक जलसा प्रोग्राम किया जाएगा जिसमें आम लोगों को दावत देने हम आए हैं, मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टीवी डिबेट में आने वाले हाफिज गुलाम सरवर ने कहा कि जितना सर उतना असर इसलिये आप लोग होनेवाले जलसा में जबर्दस्त भीड़ लगायें, ताकि आने वाले नस्ल को हम बचा सके, मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, डॉक्टर प्रमोद कुमार, शाहबाज अहमद, जावेद अख्तर, इस्लाम अंसारी, असलम मंसूरी भी उपस्थित थे।

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here