Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

13 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

जिला प्रशासन द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए जनहित में जारी जानकारी

अरवल : डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर साफ पानी में पनपता है। डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारियों के मुख्य लक्षण तेज बुखार, बदन दर्द, सर एवं जोड़ों में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द होना, नाक, मसूड़े से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना, त्वचा पर लाल धब्बे, चकते का निशान होना एवं काला पैखाना होना इत्यादि है।

डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु निम्न उपाय करें- दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। मच्छर भगाने वाली दवा, क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने,घर एवं सभी कमरों को साफ सुथरा एवं हवादार बनाएं,टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज के पानी का निकासी ट्रे, पानी टंकी एवं घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी ना जमने दें। अपने आसपास के जगह को साफ सुथरा रखें तथा जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशी दावाओं का छिड़काव करें।

उपरोक्त लक्षणों के साथ तेज बुखार से पीड़ित मरीज को अविलंब सदर अस्पताल अथवा सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं। सदर अस्पताल अरवल में डेंगू संबंधित जांच नियमित रूप से की जा रही है जिसका लाभ पीड़ित मरीज उठा सकते हैं। नगर परिषद अरवल व नगर पंचायत कुर्था में डेंगू से बचाव हेतु फॉगिंग नियमित रूप से कराई जा रही है। पानी में पनपने वाले मच्छरों के लारवे को समाप्त करने के लिए एंटी लारवा का इस्तेमाल भी नगर क्षेत्र में किया जा रहा है।

भाकपा का धरना आयोजित

करपी,अरवल :प्रखंड कार्यालय के समक्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद के आह्वान पर करपी अंचल समिति की ओर से एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अंचल सचिव गोपाल मिश्रा ने किया। धरना में उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय स्तर पर महंगाई बेरोजगारी तथा अन्य समस्याओं का समाधान किया जाए।

केंद्र सरकार के द्वारा लगातार किसानों एवं आम जनों के विरोध में कार्य किया जा रहे हैं। आम जनता में इस बात को लेकर काफी रोष व्याप्त है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राम एकबाल सिंह पुण्य देव सिंह, विजय नारायण शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। आम जनता में इस बात को लेकर रोष है तथा आने वाले चुनाव में जनता सरकार को जवाब देगी। धरना के बाद धरनार्थियों ने 27 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा को सौंपा। प्रमुख मांगों में इंद्रपुरी बराज को अत्याधुनिक बाराज बनाया जाए।

सभी छोटी-बड़ी सोन नहरों की क्षमता में विस्तार कर इसका पक्कीकरण किया जाए। वृद्धा पेंशन लाभुकों को जिनकी उम्र 80 वर्ष से ज्यादा हो उनके अंगूठा का निशान के बदले अन्य विकल्प लिया जाए ताकि किसी का पेंशन जीवित रहते बंद नहीं हो। शहर तेलपा में पशु चिकित्सालय को अभिलंब चालू कराया जाए। शहर तेलपा पंचायत में फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी जमीन बेचने वाले भू स्वामी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए क्रेता को पैसा लौटाया जाए ।केयाल पंचायत के बासाटाड गांव को एसएच 68 से निकली ग्रामीण सड़क को अभिलंब मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनवाया जाए।

प्रखंड के सभी पंचायत में नल जल को चालू करवाया जाए। श्रमिक विरोधी श्रम कानून को वापस लिया जाए। सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान दिया जाए। वृद्धा पेंशन की राशि ₹3000 किया जाए। सेवा में अग्नि वीर की बहाली को बंद किया जाए एवं तमाम पैरा मिलिट्री फोर्स को पेंशन योजना लागू किया जाए। इस प्रकार कुल 27 मांगों से संबंधित ज्ञापन नेताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा है।

वर्षा के लिए धार्मिक अनुष्ठान शुरू

करपी,अरवल : सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सरवाली गांव में वर्षा के लिए धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिया गया है ।इस गांव में वर्षा के लिए रुद्राभिषेक एवं रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रामायण पाठ में सरवाली गांव के कई ब्राह्मण पुरोहित उपस्थित हुए। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य नागेंद्र तिवारी ने बताया कि इस क्षेत्र में वर्षा नहीं होने के कारण न सिर्फ क्षेत्र के मानव जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बल्कि धान के फसल भी बर्बाद हो रहे हैं।

वर्षा के अभाव में जिन किसानों ने कड़ी मशक्कत कर बोरिंग पंप सेट से धान की खेती की थी। आज उनके धान के खेतों में दरार पड़ रही है। कई प्रकार की बीमारियां भी धान की फसल में उत्पन्न हो गई है ।जिससे कृषक काफी परेशान है। इस परेशानी को देखते हुए गांव के पुरोहित समाज ने धार्मिक अनुष्ठान करने का निर्णय लिया और इसके तहत रुद्राभिषेक एवं संपूर्ण रामचरित्र मानस का पाठ लगातार किया गया।

पूर्व में कराए गए ईंट सोलिंग को उखाड़ कर बेचने का लगाया गया आरोप

करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित करपी पंचायत के वार्ड संख्या 7 के ग्रामीण चिंता देवी, सिटी कुमार, सुरेश साव, कईल पासवान समेत अन्य ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि मंटू मल्होत्रा पर पूर्व में कराए गए ईंट सोलिंग एवं नाली को उखाड़ कर बेचने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा है कि पूर्व मुखिया राजमणि देवी के द्वारा ईंट सोलिंग एवं नाली का निर्माण कराया गया था।

जिसे वर्तमान प्रतिनिधि के द्वारा उखाड़ कर बेच दिया गया है। तथा उसे स्थान पर पुनः नाली एवं सोलिंग का निर्माण करने की बात की जा रही है। इनके द्वारा पेवर ब्लॉक लगाने की बात की जा रही है। मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया एवं नया निर्माण करने से इनकार कर दिया गया। जिससे यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बेलखरी गांव में एक सप्ताह बाद लगी ट्रांसफार्मर

करपी,अरवल : खजूरी पावर सब स्टेशन के निकट स्थित बेलखरी गांव में एक सप्ताह बाद ट्रांसफर पर लगाया गया। इस गांव का ट्रांसफार्मर का पोल टूट कर गिर गया था जिसके फलस्वरूप ट्रांसफार्मर को भी क्षति पहुंची थी तथा कई पोल के तार भी टूट गए थे।

इस संबंध में गांव निवासी अंजनी कुमार शर्मा एवं आशुतोष शर्मा उर्फ छोटे के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को लगातार आवेदन दिया गया। आवेदन के बाद बिजली विभाग के द्वारा एक सप्ताह बाद गांव को बिजली का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया है। ट्रांसफार्मर आने से गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि इसके पूर्व भीषण गर्मी मैं गांव के लोग कई रात एवं दिन बेचैनी में काटे। अब ट्रांसफार्मर लगने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।

सीपीआई कार्यकर्ताओं ने 15 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

कुर्था,अरवल : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के तत्वाधान में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने सहित 15 सूत्री मांग को लेकर कार्यकर्ताओ ने बुधवार को कुर्था प्रखण्ड प्रांगण के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इसके पूर्व पार्टी के दर्जनों कार्यकर्त्ता ने अपने हाथों में झंडा बैनर लिए और नारा लगाते प्रखड कार्यालय पहुंच कर धरना पर बैठ गये।

धरना को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव कॉमरेड अरुण कुमार ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से किसान, मजदूर, छात्र, एवम नौजवान बेहाल है। गरीब मजदूर विरोधी इस सरकार में आम अवाम त्रस्त है। मंहगाई व बेरोजगारी चरम पड़ है, लेकिन इस सरकार को रति भर भी आम लोगों की चिंता नहीं है। केंद्र सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात करने के साथ संविधान को भी समाप्त करने पर आतुर है। केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है।

वही देश मे नफरत व झूठ फैला रही है। झूठ के बुनियाद पर टिकी इस सरकार को जनता सबक सिखायेगी। धरना में पार्टी के जिलासचिव ने कहाकि आने वाले 2024 के आम चुनाव में झूठ और लुट की सरकार को उखाड़ फेंकना हम तमाम लोगो की दायित्व है। धरना की अध्यक्षता मानिकपुर पँचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार अकेला ने की। इस कार्यक्रम में युगल शर्मा, पूर्व सरपंच लक्ष्मी राम, ताहिर अंसारी, रामप्यारे विश्वकर्मा,राकेश कुमार, सुदामा यादव, इब्राहिम अंसारी,सुगन पासवान सहित कई लोगों ने संबोधित किया। धरनार्थियों ने 15 सूत्री मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा।

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में समस्याओं की लगी झड़ी

कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड के बारा पंचायत के शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के निकट खेल मैदान में जिलाधिकारी अरवल द्वारा आयोजित ‘प्रशासन आपके द्वार ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने जिला प्रशासन के सामने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम वर्षा सिंह एसपी मोहम्मद कासिम एडीएम संजय कुमार सिविल सर्जन डॉ कमलेश्वरनाथ सहाय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आप अपने अधिकार और सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजना की जानकारी प्राप्त कर सके।

उन्होंने कहा कि सामान्य समस्याओं को लेकर लोगों को प्रखंड और जिला मुख्यालय जाना पड़ता था। आज मौका है कि उन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन आपके द्वार पहुंचा है। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए इस दौरान डीएम द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि सरकार की योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है ताकि हर गरीब व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंध में जन जागरूकता को बढ़ावा देना है एवं जन मानस की समस्याओं/शिकायतों को त्वरित निष्पादन करना है जो जिला स्तर/अनुमंडल स्तर/प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों तक नहीं पहुँच पाता है या वैसी समस्याए/शिकायते जो आवेदन के उपरान्त भी ससमय निष्पादन नही हो पाता है एवं लंबित रहता है। बारा पंचायत से सबसे ज्यादा समस्या आ रही थी इसी परिप्रेक्ष्य में सबसे पहले इस पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

डीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लेकिन ग्राम स्तर पर जानकारी नही रहने के कारण इन योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है वहीं उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अब अन्य प्रखंडों के पंचायतों में भी आयोजित किया जाएगा। बारा पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में बैंक, राजस्व विभाग,ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा, जिला निबंधन परामर्श केंद्र, पुलिस थाना, जीविका, आईसीडीएस के स्टॉलों का डीएम वर्षा सिंह ने बारी- बारी से निरीक्षण किया एवं प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली वहीं मिशन इंद्रधनुष के तहत एक छोटे बच्चे को दो बूंद दवा पिलाई।

वहीं समेकित बाल विकास परियोजना स्टॉल पर गोद लिए बच्चे के साथ आई महिला के बच्चे को अन्नप्राशन कराई उसके बाद डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी मोहम्मद कासिम एडीएम संजय कुमार उपविकास आयुक्त रविन्द्र कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण भी किया आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने राशन कार्ड नहीं बनने, लोकशिकायत निवारण के आदेश का पालन नहीं होने, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, बिजली बिल ज्यादा आने, रसीद में खाता प्लॉट सुधार में हो रही देरी, जमाबन्दी नहीं होने, म्युटेशन लंबित, पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने, पेंशन बनाने, भूमिहीन होने, भूमि विवाद समेत कई मामले उठाएं। इस तरह बारा पंचायत में समस्याओं की झड़ी लग गई वहीं दूसरे पंचायत से भी लोग शिकायत लेकर पहुंचे उनसे भी आवेदन ली गई।

इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामविनय सिंह यादव ने कुर्था से वंशी एवं कुर्था से करपी, वंशी प्रखंड के सिद्धरामपुर, सेनारी, कुरवामा,बलौरा मुन्नागंज गुजस्ता से वंशी प्रखंड कार्यालय तक जाने वाली खराब सड़क को बनाने के लिए डीएम को आवेदन दिया। इस दौरान लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए विभिन्न विभागों के अलग-अलग 27 काउंटर लगाए गए थे जिसमें समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा लिए गए। आवेदन पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कारवाई करने का आदेश दिया गया।प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में भीषण गर्मी से आमलोग परेशान रहें ग्रामीणों के लिए बनाए गए पंडाल में सिर्फ एक कूलर लगाया गया था जो कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए वह नाकाफी था।

वहीं कार्यक्रम स्थल पर पीएचईडी का सिर्फ एक टैंकर मौजूद था जिसमें पानी पीने को लेकर लोग परेशान दिखे हालांकि स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर एवं आपूर्ति विभाग के स्टॉल पर अत्यधिक भीड़ देखी गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर 250 से अधिक लोगों की जांच कर दवा दी गई वहीं 60 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया गया था काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे। इसलिए कुर्था पुलिस पहले से ही पुलिसकर्मियों को तैनात कर रखा था।

इस दौरान करीब तीन घंटे तक डीएम मौजूद रही अंत मे जाते समय डीएम ने आईसीडीएस स्टॉल पर जाकर जानकारी ली और कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीडीओ डॉ जियाउल हक एवं उनकी टीम के प्रति खुशी जाहिर की। इस मौके पर एसपी, एडीएम, एसडीओ, भूअर्जन पदाधिकारी, एलडीएम,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी,कुर्था थानाध्यक्ष, बीडीओ, परिक्ष्यमान बीडीओ, वंशी बीडीओ, अंचलाधिकारी, बारा पंचायत के मुखिया, प्रखंड प्रमुख,उपप्रमुख सहित विभिन्न विभाग के कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट