Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 जनवरी : अरवल की मुख्य खबरें

भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर गांव चलो अभियान कार्यशाला का किया शुभारंभ

अरवल- भाजपा जिला कार्यालय में गाँव चलो अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। बैठक का संचालन गांव चलो अभियान के संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने की।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी 04 फरवरी से 12 फरवरी तक गांव चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जिसके अंतर्गत में प्रदेश से लेकर के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में प्रवास करेंगे। जिसमे प्रत्येक गांव में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में 24 घण्टे प्रवास पर रहेगा और केंद्र सरकार की योजना को जन जन तक लेकर जाना उद्देश्य हैं।

देश की नरेंद्र मोदी सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने को हैं जिसके निमित राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देशभर के कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है 7 लाख गावो तक हमको प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रवास करना है जिसका उद्देश्य है कि हम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर गांव गांव लेकर जाये जिससे विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए विकसित भारत के संकल्प की ओर आगे बढे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि विकास की उस यात्रा में हमारे गांव भी अव्वल रहे ऐसा दृष्टि से गांव चलो अभियान का शुरुआत की जा रही है । वही 31 जनवरी से 4 फरवरी तक मण्डल स्तर की कार्यशाला का आयोजन होगा, तो वही कार्यशाला के सम्पन्न होने के बाद प्रवासी कार्यकर्ता नियुक्त करने है। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि गांव चलो अभियान में प्रवासी कार्यकर्ता को गांव क्षेत्र में हर बूथ पर प्रवास हेतु भेजना है जो 24 घण्टे उस गांव में उस बूथ पर रहेंगे जिसमे उनका रात्रि प्रवास उस गांव में ही रहेगा।

प्रवास के दौरान बूथ पर बैठक पन्ना प्रमुख की स्थिति, नमो ऐप डाउनलोड करवाना 2024 चुनाव में 51% के लक्ष्य हासिल करने हेतु चर्चा, विद्यालय मन्दिर दर्शन करना, युवाओं के समूह से भेट करना , प्रभावी मतदाता से सम्पर्क करना, किसानों की बीच जाना, दीवार लेखन कार्य करवाना, लाभार्थियों को सरकार की योजना से मिले लाभ पर चर्चा करना, प्रतिभावान खिलाड़ियों से मुलाकात करना, शाहिद सैनिक परिवार से मुलाकात करना, मतदाता सूची का निरक्षण जैसी अनेको विषय को लेकर प्रवासी कार्यकर्ता करेंगे। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि यह पार्टी की महत्वपूर्ण अभियान है, जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अपना योगदान देना है, जिसके मद्देनजर आज यह जिला कार्यशाला आयोजन हुआ वही इसके निमित आगे मण्डल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन होगा।

जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनाये और 400 पार के लक्ष्य को हासिल करें। पूर्ण विश्वास है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के परिश्रम पर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, जिला मंत्री राहुल वत्स, विधानसभा विस्तारत रवि चंद्रवंशी कार्यक्रम के सह संयोजक गुलशन कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, गौरव कुमार, संजीत सिंह, रिंकू कुमारी, गुड्डू चंद्रवंशी सहित मंडल के संयोजक और संयोजक उपस्थित रहे।

डब्लूपीयू का जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने किया उद्घाटन

करपी,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित पोखड़ा पर बने डब्लूपीयू का उद्घाटन जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित स्वच्छता कर्मियों समेत स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है।

स्वच्छता के अभाव में हम लोग चिकित्सकों के यहां जाकर स्वस्थ रहने के लिए पैसा देते हैं। यदि हम लोग स्वच्छता को अपना लें तो इसकी जरूरत नहीं के बराबर पड़ेगी ।सभी स्वच्छताकर्मी घर-घर जाकर कूड़ा का उठाव कर रहे हैं। इनके द्वारा किया गया कार्य अत्यंत ही सराहनीय है । उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किया कि इतने अच्छे कार्य के लिए गांव के लोग एक रुपए प्रतिदिन के हिसाब से माह में 30 रुपए का योगदान निश्चित रूप से करें। प्रत्येक घर के द्वारा दिए जा रहे इस प्रोत्साहन राशि से स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों का वेतन मिलेगा।

प्रत्येक घरों में दो डस्टबिन दिए गए हैं। एक में गीला कचरा तथा एक में सूखा कचरा डालना है। सभी लोग अलग-अलग डस्टबिन में सुखा एवं गीला कचरा डालें। स्वच्छताकर्मी इस कचरा को लेकर डब्लूपीयू में जमा करेंगे। उपस्थित गांव को स्वच्छ रखने के लिए उन्होंने सभी लोगों से अपील की। उपस्थित स्वक्षता कर्मियों ने डीएम से पारिश्रमिक नही मिलने की बात के कहे जाने पर डीएम ने पारिश्रमिक देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर जिलाधिकारी के ओ एस डी राघवेंद्र प्रताप सिंह, वीडियो राजीव कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य पशुराम कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर मिश्रा, जिला समन्वयक निलेश कुमार सिंह, जिला सलाहकार अविनाश सिंह, प्रखंड समन्वयक जावेद, स्वक्षता पर्यवेक्षक सोनू आलम, संभू साह समेत कई लोग उपस्थित थे। डीएम के द्वारा स्वक्षता कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

जलाशय को सुखाकर मछली मारने का लगाया आरोप

करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र केयाल गांव निवासी रमाशंकर सिंह ने केयाल गांव में स्थित जलचर को सुखाकर मछली मारने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिला मत्स्य पदाधिकारी से की है। इन्होंने मत्स्य पदाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि केयाल गांव में जलाशय की नीलामी नंदू पासवान एवं उनके सहयोगियों के द्वारा लिया गया है। इसके उपरांत जलाशय की पूरे पानी को सुखाकर मछली मारने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे पशु पक्षियों एवं जानवरों को पानी की समस्या तो होगी ही इसके साथ-साथ जलस्तर नीचे जाने का भी खतरा बना हुआ है। इस संबंध में अति शीघ्र कार्रवाई करने की मांग जिला मत्स्य पदाधिकारी से किया गया है।

सामाजिक न्याय, लोकतंत्र एवं संविधान के साथ विश्वासघात का जवाब बिहार की जनता जरूर देगी –महानंद

अरवल -भाकपा माले के द्वारा आयोजित पदयात्रा के बाद कलर में सभा को संबोधित करते हुए विधायक महानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार सामाजिक न्याय, लोकतंत्र एवं संविधान के साथ विश्वास घात किया है।

उन्होंने कहा कि यह जो गठबंधन बना था, देश की संविधान, देश का इतिहास, देश के लोकतंत्र बचाने के लिए बना था। ऐसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम लोगों की महागठबंधन की बैठकों में बताया था। लेकिन देश और संविधान से बड़ा कौन सा ऐसा मुद्दा आ गया, जिससे गठबंधन तोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की संविधान लोकतंत्र और इतिहास बचाने की एकता है तो दूसरे तरफ इसको बर्बाद करने वाला मुहिम चल रहा है। बर्बाद करने वाले मुहिम में नीतीश कुमार को शामिल होना यह देश की और खासकर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात है । बिहार की जनता इसका जरूर जवाब देगी।

मालूम हो कि आज सरवरपुर से लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ अभियान के तहत पदयात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, कलेर प्रखंड के सचिव उमेश पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, मधेश्वर प्रसाद, देवमंदिर सिंह, मिथिलेश यादव समेत कई नेताओं के नेतृत्व में यात्रा निकाली थी। यह यात्रा बेलसर चौकी, नरक बीघा, अमिर बीघा, दिलावरपुर होते हुए कलेर में एक सभा की गई।

भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने 30 जनवरी को अरवल में गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में गांधी पुस्तकालय पहुंचने की अपील की है । उन्होंने भाजपा जदयू के गठबंधन के खिलाफ व्यापक गरीबों की एकता के लिए अपील की है। कार्यक्रम में नीतीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार अमित कुमार समेत कई नेता शामिल हुए।

सफाई कर्मियों के साथ मिलजुल कर गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाने में करें सहयोग- जिला पदाधिकारी

अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा 29 जनवरी को करपी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत चौहर, करपी एवं प्रखंठ कलेर के ग्राम पंचायत जयपुर में नय निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत चौहर करपी एवं जयपुर उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, ग्रामिणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओडीएफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया, साथ ही प्रति माह 30 रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया।

ग्राम पंचायत चौहर, करपी एवं जयपुर के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबों जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदंर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।

ग्राम पंचायत चौहर, करपी एवं जयपुर के वार्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय स्वच्छता कर्मी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर आगामी 10 दिनों में शत्-प्रतिशत घरों से उपयोगिता शुल्क संग्रहित किया जाय साथ ही जैविक कचड़ा से नाडेप टैंक के माध्यम से जैविक खाद बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाय। इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत एवं वार्ड को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने हेतु पंचायत/वार्डस्तर पर कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्र एवं शॉल देकर जिला पदाधिकारी, अस्वल द्वारा सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, करपी एवं फलेर सहायक / कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, करपी एवं कलेर मुखिया वार्ड सदस्य एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने भाग लिया।

समाजवादी चिंतक जॉर्ज फर्नांडीस की मनाई गई पुण्यतिथि

अरवल -समाजवादी चिंतक गरीबों दलितों शोषितों पीड़ितों के मसीहा भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री पद्मविभूषण जार्ज फर्नांडिस की पांचवीं पुण्यतिथि पर जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष टूटू शर्मा के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि जार्ज फर्नांडिस साहब आजीवन गरीबों दलितों शोषितों पीड़ितों की लड़ाई लड़ते रहे वे एक राजनेता के साथ-साथ पत्रकार एवं श्रमिकों के नेता थे उनके एक आवाज पर पूरे देश का रेल थम जाता था।

वे अपने जीवन में सादगी पसंद करते थे पटेल ने कहा कि उनके विचारों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर जदयू नेता गुड्डू पटेल नीतीश पटेल संगम कुमार अभय पटेल सहित अनेकों लोग शामिल थे।

उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान कई अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल : 29 जनवरी को उत्पाद विभाग द्वारा जिले क्षेत्र के अनेक स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया इस दौरान उत्पाद थाना अरवल में चार अभीयोग पांच सनहा दर्ज किया गया शराब सेवन के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि चार बेचने वाले के विरोध कार्रवाई के साथ-साथ काफी मात्रा में देसी शराब जप्त किया गया है वही एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि 5175 किलोग्राम जावा महुआ के साथ तीन भट्टी को जप्त किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 एवं 22 के तहत कार्रवाई की जा रही है में निरीक्षक मध्य निषेध सुनील कुमार अवर निरीक्षक मध्य निषेध राजित कुमारी धर्मेंद्र कुमार इरशाद अंसारी सहायक और निरीक्षक मध्य निषेध विवेक कुमार अजीत कुमार सिंह सरोज सिंह के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

भाजपा नेताओं ने विजय जुलूस निकाल किया खुशी का इजहार

अरवल -बिहार में पुनः एनडीए गठबंधन के सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में विजय जूलुस भगत सिंह चौक से प्रखंड मुख्यालय अरवल तक निकाला गया।विजय जुलुस को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के बाद रामराज का सपना साकार होगा।

साथ ही उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिंहा को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए कहा कि इन दोनों के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एन डी ए गठबंधन की सरकार में बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं का और आम जनता के आवाज सही ढंग से उठा पाएगी और बिहार का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। सम्राट चौधरी और विजय सिंह एक कुशल संगठनकर्ता और कुशल प्रशासक के रूप में पूरे बिहार में ख्याति प्राप्त हैं। इन दोनों के पदभार ग्रहण करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नवीन उत्साह का संचार हुआ है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, आनंद चंद्रवंशी, जिला महामंत्री रामाशीष दास,जिला मंत्री राहुल वत्स, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार,प्रवक्ता नितिश पासवान, वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण यादव,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल जयसवाल, कोषाध्यक्ष रौशन जयसवाल, अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह, वंशी मंडल अध्यक्ष रिंकू कुमारी, कलेर गौरव कुमार, कुर्था सुधीर शर्मा सहित अन्य ने भाग लिया।

कुर्था प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रियाओं से लोगों को कराया गया अवगत

कुर्था,अरवल। कुर्था मुख्यालय स्थित नगर पंचायत कुर्था एवं बारा पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के तहत ईवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रियाओं को बताया गया।मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 232,233,234,235 पर बीडीओ डॉ जियाउल हक ने स्वयं उपस्थित होकर मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोटिंग की प्रक्रियाओं को बताया।

बीडीओ ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा की ईवीएम से वीवीपेट मशीन जुड़ा हुआ है जिसमे आप अपने दिए गए वोट को देख सकते है।वीवीपीएटी में सात सेकेंड तक पर्ची दिखाई देगी। मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार ने बताया की दोनो पंचायतों के दर्जन भर मतदान केंद्रों में मुबारकपुर, मध्य विद्यालय कुर्था, उच्च विद्यालय कुर्था, प्रखंड कार्यालय कुर्था, बारा, बेनीपुर सहित दर्जन भर गांवों में मतदाताओं को वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए ईवीएम से मतदान का डेमो कराया गया। जागरूकता कार्यक्रम में डेटा ऑपरेटर मों एजाज अहमद उपस्थित रहे।

अनिवार्य शिक्षा अधिनियम को धता बताकर कार्य कर रहे हैं कई निजी विद्यालय के संचालक

कुर्था,अरवल। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा देने का प्रवधान किया गया था जिससे गरीब परिवार में रहने वाले बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके परंतु हकीकत यह है कि कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कई निजी विद्यालयों में सरकार द्वारा बनाए गए इस शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है।

इस अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में गरीब परिवार के बच्चों का 25 फिशदी स्थान आरक्षित होता है। इसके तहत गरीब परिवार के लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए शुल्क नहीं देना पड़ता है विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाने का शुल्क सरकार द्वारा जमा की जाती है। सच मायने में शिक्षा में समानता लाने के उद्देश्य यह नियम लागू किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को भी निजी विद्यालय में शिक्षा उपलब्ध कराना था।

इसके लिए किसी भी प्रकार का इंटरव्यू एवं परीक्षा का प्रवधान नहीं है परंतु हकीकत यह है कि गरीब परिवार के बच्चों के अभिभावकों को यह अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के विस्तृत जानकारी ना रहने के कारण इसका फायदा बच्चे नहीं उठा पा रहे हैं। परिणाम स्वरूप प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे निजी विद्यालय हैं। जिसमें इस तरह के नियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट